02 सितंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


झमाझम बारिश से राजधानी जलमग्‍न
20 राज्‍यों में रुठे बादल, गुजरात में 47% कम, दिल्‍ली में 20%

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना हेतु)
आज (2 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- भारत के योग और आयुर्वेद के ज्ञान से विश्‍व को लाभान्वित होना चाहिए।
- सरकार ने कार्यस्‍थल पर लोगों में तनाव कम करने और काम में रूचि बनाये रखने के लिए योग ब्रेक मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
- देश में कोविड टीकाकरण का आंकडा 66 करोड के पार।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- देश में कोविड के उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भण्‍डार।
- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत तीन करोड तीस लाख से अधिक नामांकन।
- पटना-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाएं बढाने के लिए तेजस रेलगाडी की तरह स्‍लीपर कोच लगाये गए।
- राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज लगातार तीसरे दिन भी तेज बारिश।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की चार दिन की यात्रा पर।
- तालिबान ने मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा को अफगानिस्तान में सरकार के नेतृत्‍व के लिए अपना सर्वोच्च नेता घोषित किया।
- टोक्‍यो पैरालिम्पिक में भारत के सुहाश यथिराज बैडमिन्‍टन मुकाबले के दूसरे दौर में पहुंचे।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (2 सितंबर)-
राजधानी में बुधवार को हुई झमाझम वर्षा की सुर्खी सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दी है। दैनिक भास्‍कर लिखता है- बीस राज्‍यों में रुठे बादल, गुजरात में 47% कम, दिल्‍ली में 20% बीस प्रतिशत ज्‍यादा बरसे। जनसत्‍ता की सुर्खी है- 24 घंटे में हो गई पूरे महीने की बारिश, सितम्‍बर के पहले दिन टूटा बरसों पुराना रिकॉर्ड। हरिभूमि लिखता है- झमाझम बारिश से राजधानी जलमग्‍न, रेल ट्रैक, सड़क, बाज़ार डूबे, पेड़ गिरे, भवनों को नुकसान। अमर उजाला ने बारिश से आफत शीर्षक से राजधानी दिल्‍ली की सड़कों के चित्र प्रकाशित किए हैं। पत्र लिखता है- सितम्‍बर में 19 साल बाद सर्वाधिक बरसात, जलजमाव से भीषण जाम।

काबुल हवाई अड्डा बंद, जिंदगी बचाने के लिए सीमाओं पर जुट रहे अफगान- अमर उजाला की सुर्खी है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- सरकार बनाने को लेकर याकूब और हक्‍कानी गुटों में खींचतान। जनसत्‍ता ने अमरीका के राष्‍ट्रपति जो-बाइडेन के इस बयान को प्रकाशित किया है कि अफगानिस्‍तान से सेना की वापसी अमरीका के लिए सबसे अच्‍छा फैसला है।

गाय को राष्‍ट्रीय पशु घोषित करने का इलाहाबाद हाईकोर्ट का सुझाव राष्‍ट्रीय सहारा सहित सभी अख़बारों की सुर्खी है। प्रदूषण छीन लेगा जीवन के 9 साल- नवभारत टाइम के शब्‍द हैं। पत्र लिखता है- दिल्‍ली मुम्‍बई और कोलकाता के लोगों को ख़राब हवा का ज्‍यादा ख़तरा। राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं-हवा में घुलता ज़हर, 48 करोड़ भारतीयों की कम हो सकती है उम्र।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo को फॉलो करें- @DharmNagari
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 1 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- विश्‍व को भारत के योग और आयुर्वेद के ज्ञान का लाभ लेना चाहिए। श्रील भक्तिवेदांत स्‍वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर 125 रु का स्‍मारक सिक्‍का जारी किया -PM 
- राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक 65 करोड 41 लाख से अधिक टीके लगाये गए। 
- दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, मेघालय, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में स्‍कूल फिर खोले गए।
- अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- अमरीका अफग‍ानिस्‍तान और अन्‍य देशों में आतंकवाद के खिलाफ लडाई जारी रखेगा।
- विदेशमंत्री डॉ.एस जयशंकर स्‍लो‍वेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की चार दिन की यात्रा पर कल रवाना होंगे।
- अटल पेंशन योजना के लिए पंजीकरण तीन करोड 30 लाख से अधिक हुआ।
- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ग्‍वालियर और इंदौर के बीच सीधी हवाई सेवा का उद्घाटन किया। इंदौर और दुबई के बीच एयर इंडिया की हवाई सेवा फिर से शुरू। उन्होंने (उक्त फोटो ट्वीट करते हुए) लिखा- इंदौर से दुबई विमान सेवा की पहली उड़ान के दुबई पहुंचने पर अप्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा किए गए स्वागत के लिए हृदय से आभार। विकास और व्यवसाय के नए द्वार खोलने साथ ही ये विमान सेवा अपनों को अपनों के करीब लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
- देश का सबसे बडा क्विज कार्यक्रम फिट इंडिया क्विज शुरू। ये कार्यक्रम छात्रों के ज्ञान और फिटनेस को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करेगा।
- मौसम विभाग ने कहा - दिल्‍ली में कल भी बारिश जारी रहेगी।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020 
------------------------------------------------

स्‍वामी विवेकानंद स्मारक : आज हुआ था उद्घाटन

देश के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जगत में आज (2 सितंबर) का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। 1970 में आज ही के दिन यानी 2 सितम्बर 1970 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्‍वामी विवेकानंद स्मारक का उद्घाटन हुआ था। तत्कालीन राष्ट्रपति डा.वीवी गिरि ने तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री करुणानिधि की अध्यक्षता में आयोजित एक भव्य समारोह में इस स्मारक का उद्घाटन किया था। 

उद्घाटन समारोह लगभग 2 महीने चला, जिसमें देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी भाग लिया। स्मारक से स्वामी विवेकानंद का गहरा संबध है। स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी आए थे। समुद्र के किनारे से तैर कर वे इस विशाल शिला तक पहुंचे थे। यही वह स्थान है, जहां साधना के बाद उन्हें जीवन का लक्ष्य और लक्ष्य प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था। विवेकानंद के उस दिव्य अनुभव का लाभ, बाद में पूरे विश्व को मिला, क्योंकि अपनी इस दिव्य सिद्धि के कुछ समय बाद ही वे शिकागो धर्म सम्मेलन में भाग लेने अमरीका गए थे। इस सम्मेलन में अपने संबोधन से उन्होंने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का जो रूप प्रस्तुत किया, उसने पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया। स्वामी विवेकानंद के अमर संदेशों को साकार रूप देने के लिए 1970 में उस विशाल शिला पर एक भव्य स्मृति भवन का निर्माण किया गया।


वास्तुशिल्प अजंता एलोरा की गुफाओं जैसा ! 
स्‍वामी जी ने जो देश और समाज को दिया है वो समय और स्‍थान से परे हर पीढ़ी को प्रेरित करने वाला, रास्‍ता दिखाने वाला, आप देखते होंगे कि भारत का शायद ही ऐसा कोई गांव हो, कोई शहर हो, कोई व्‍‍यक्ति हो, जो स्‍वामी जी से स्वयं को अलग अनुभव न करता हो, उसे प्रेरित न करते हो, स्‍वामी जी की प्रेरणा ने आजादी की लड़ाई को भी नई ऊर्जा दी। 
स्मारक भवन का मुख्य द्वार अत्यंत सुंदर है। इसका वास्तुशिल्प अजंता एलोरा की गुफाओं के प्रस्तर शिल्पों से लिया गया लगता है। लाल रंग के पत्थर से निर्मित स्मारक पर 70 फुट ऊंचा गुंबद है। भवन के अंदर चार फुट से ऊंचे प्लेटफॉर्म पर परिव्राजक संत स्वामी विवेकानंद की प्रभावशाली मूर्ति है। यह मूर्ति कांसे की बनी है, जिसकी ऊंचाई साढ़े आठ फुट है। विवेकानन्द स्मारक शिला का निर्माण भूमि तट से लगभग 500 मीटर अन्दर समुद्र में एक चट्टान के ऊपर किया गया है। समुद्र तट से पचास फुट ऊंचाई पर निर्मित यह भव्य और विशाल प्रस्तर कृति विश्व के पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। स्मारक को जीवन्त रूप देने के लिए 7 जनवरी 1972 को एक आध्यात्म प्रेरित संगठन विवेकानन्द केन्द्र की स्थापना की गई। इसके कार्यकर्ता आज भी जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित की कई गतिविधियां संचालित करके स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार कर रहे हैं।
------------------------------------------------

News Head lines (2 September) Thursday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Thursday) at a glance-  
- PM Narendra Modi says the world should benefit from India's knowledge of Yoga and Ayurveda .
- Government launches Yoga Break mobile application to de-stress and refresh individuals at the workplace.
- India's Covid vaccination coverage croses 66 Crore mark.
- Health Minister Mansukh Mandaviya says sufficient stocks of all essential medicines are available for treatment of 
Covid in the country.
- Enrollments under Atal Pension Yojana crosses 3.30 crore mark.
- Patna-New Delhi Rajdhani Express gets new Tejas type sleeper coaches for enhanced passenger safety and comfort.
- Heavy rain lashes the national capital for the third consecutive day today.
- External Affairs Minister S. Jaishankar to embark on a four-day visit to Slovenia, Croatia and Denmark beginning today.
- Taliban announce Mullah Hibatullah Akhundzada as their Supreme Leader to head the Afghan Government.
- India's Suhash L Yathiraj enters the second group stage in Men's Singles Badminton event beating Germany's Jan Niklas Pott at Tokyo Paralympics.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Hindustan Times quotes an Afghan official as saying that Taliban are set to unveil government led by Akhundzada soon. "Taliban parade US military hardware, Biden says era of nation-building over", is Asian Age headline. 

Won't meddle in Kashmir, says Taliban; Biden terms pullout best decision, writes The TribuneGST collections dip in August, but Finance Ministry sees growth,  reports The Hindu.  Revenues crossed Rs. One lakh crore, which shows economy is recovering at a fast pace, says the ministry. 

Back-to-school: on Day-1, it's joy for children, anxiety for parents, writes The Hindu Business LineAmid rain, rules, students, teachers try to find their way back to class, headlines Indian ExpressMonsoon may end at lower end of normal, reports Business Standard. Finally, a report by a US research group reveals that bad air is likely to reduce life expectancy of 40% Indians, reports The Pioneer.

Headlines (till 8:30 PM, Wednesday 1 Septat a glance-  
- World should benefit from our knowledge of Yoga and Ayurveda, says Prime Minister Narendra Modi; Releases a special commemorative coin on 125th birth anniversary of Srila Bhaktivedanta Swami Prabhupada.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 66 crore mark;
- Schools reopen in several States and Union Territories including Delhi, Uttar Pradesh, Meghalaya, Tamil Nadu and Telangana in view of decline in Covid cases.
- US President Joe Biden says, America will continue its fight against terrorism in Afghanistan and other countries.
- External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar to embark on a four-day visit to Slovenia, Croatia and Denmark from tomorrow.
- Total enrollments under Atal Pension Yojana crosses 3 crore 30 lakh mark.
- Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia inaugurates first direct flight between Gwalior and Indore; Air India’s flight between Indore and Dubai also resumes.
- India's biggest quiz event, Fit India Quiz launched providing platform to students to showcase their knowledge and fitness.
- IMD says, heavy rain in Delhi to continue till tomorrow.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

01 सितंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-1-September-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#ISKCON : भगवान कृष्‍ण के महान भक्‍त व जाने-माने देशभक्‍त भी थे स्‍वामी प्रभुपाद : PM
"भारत के लिए आस्था का मतलब है, उमंग, उत्साह, उल्लास और मानवता पर विश्वास"

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Rs-125-commemorative-coin-on-ISKCON-founder-Swami-Prabhupada-released-by-PM.html
#Afganistan : दुनिया की छत कांधे पर संभाले हुए औरत, देश की बुनियाद और मीनार है औरत...
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Women-girls-condition-in-Taliban-ruled-Afganistan-then-and-Now.html
हिन्दुओ, सिखों की लाशों से भरी ट्रेन पाकिस्तान से आती, उस पर लिखा रहता- "ये आज़ादी का नजराना" 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Articles-Viral-Monday-2021705.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
...जब लद्दाख के इस युवा सांसद ने देश सबकी बोलती बंद कर दिया, अपने पहले ही (10 अगस्त, 2019) भाषण में...! फिर कैसा स्थिति बनी संसद में...
https://www.youtube.com/watch?v=qMhejm_hIyY&t=7s

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments