21 सितंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की संदिग्ध मृत्यु की जांच व अन्य पहलुओं पर दृष्टि 

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव प्रयागराज के भरद्वाजपुरम (अल्लापुर) में
बाघम्बरी गद्दी (मठ) के कमरे में फंदे से लटकता मिला। अखाड़े केउपाध्यक्ष
महंत देवेंद्र सिंह (श्री निर्मल अखाड़ा) ने महंतजी की मृत्यु (हत्या /आत्महत्या) CBI जाँच
की माँग की है (File Photo)
(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 
आज (21 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेन्‍द्र मोदी और सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद की भेंट। दोनों नेताओं ने विभिन्‍न द्विपक्षीय प्रयासों की प्रगति की समीक्षा की।
- पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने विकसित देशों से जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए पैरिस समझौते के अंतर्गत विकासशील देशों को सहयोग का वायदा पूरा करने को  कहा।
- भारत को-वैक्‍स के सदस्‍य देशों को वैक्‍सीन मैत्री के अंतर्गत कोविड टीके का निर्यात फिर शुरू करेगा।
- भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 81 करोड से अधिक टीके लगाये गए।  
- कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन में इस वर्ष जुलाई में लगभग 14 लाख 65 हजार नए सदस्‍य जुड़े।
- वैश्‍विक नवाचार सूचकांक 2021 की रैंकिंग में भारत 46वें स्‍थान पर।
- अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने बढती अनिश्चितताओं को देखते  हुए अफगानिस्‍तान को दी जाने वाले राशि पर रोक लगाई।
- आई पी एल क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को नौ विकेट से ह
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (21 सितंबर)-  
अगले महीने से वैक्सीन मैत्री के अंतर्गत कोविड टीके का फिर से निर्यात शुरू करने का समाचार अधिकांश समाचार पत्रों ने सुर्खियों में दी है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- मांडविया ने कहा- भारत का टीकाकरण अभियान दुनिया के लिए रोल मॉडल, देश के लोगों का टीकाकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।  

पंजाब में सरकार के कामकाज संभालते ही मुख्यमंत्री के वादों की झड़ी लगाने को अखबारों ने अलग-अलग शीर्षकों से दिया है। अमर उजाला ने लिखा है- सीएम बनते ही एलान, बिजली-पानी के बकाया बिल होंगे माफ। कर्मियों को 15% वेतन वृद्धि की खबर के साथ दैनिक भास्कर ने पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन को बड़ी रणनीति का छोटा हिस्सा बताया है। नवभारत टाइम्स ने बड़ी सुर्खी दी है-आई नई सरकार, कायम पुरानी रार। हरिभूमि में समाचार है- पंजाब के बाद ऑपरेशन राजस्थान, अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना। 

जनसत्ता, अमर उजाला, दैनिक ट्रब्यून, दैनिक जागरण, नवभारत टाइम्स और हिंदुस्तान ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का समाचार विस्तार से दिया है। मामले की जांच और अन्य पहलुओं पर भी 
समाचार पत्रों की दृष्टि है।

देश के कई राज्यों में अगले तीन दिन वर्षा की संभावना पर हिंदुस्तान ने लिखा है-दिल्ली में छह दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी, 21 से 26 सितंबर तक मानसून फिर सक्रिय रहेगा। हरिभूमि में 
समाचार है-पहाड़ों की रानी मंसूरी में पर्यटन उ्दयोग पटरी पर लौटा, आने से 72 घंटे पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी, वीकएंड पर 15 हजार पर्यटकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

राजस्थान पत्रिका ने एक रिपोर्ट का संदर्भ देते हुए लिखा है- दुनिया में ऑनलाइन पढ़ाई करने में भारतीय महिलाएं दूसरे स्थान पर हैं, 52 प्रतिशत महिलाएं ऑनलाइन कोर्स के लिए पंजीकृत हैं।
रूस के विश्वविद्यालय में ताबड़तोड़ गोलीबारी और संदिग्ध की गिरफ्तारी का 
समाचार अधिकांश समाचार पत्रों ने पहले पृष्ठ पर दी है।

अमर उजाला ने सुप्रीम कोर्ट की उस सुझाव को मुख-पृष्ठ पर दिया है जहां स्कूल खुलवाने पहुंचे छात्र की याचिका खारिज करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा- पढ़ाई में ध्यान लगाओ, याचिकाओं में नहीं।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo को फॉलो करें- @DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (रविवार 20 सितंबर रात 8:00 तक)- 

- चरणजीत सिंह चन्‍नी ने पंजाब के नए CM के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री ने उन्‍हें बधाई दी। कहा- केंद्र, पंजाब के लोगों की भलाई के लिए राज्‍य के साथ मिलकर काम करता रहेगा।

- देश के कई राज्‍यों में कोविड दिशा-निर्देशों के साथ स्‍कूल फिर खुले।

- सरकार, को-वैक्‍स कार्यक्रम के लिए वैक्‍सीन मैत्री के अंतर्गत कोविड रोधी टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगी।
- राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 81 करोड से अधिक टीके लगाए गए।  
- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्‍कार प्रदान किया।
- सरकार का उद्देश्‍य ब्रांड इंडिया को गुणवत्‍ता, उत्‍पादकता, प्रतिभा और नवाचार का निरूपक बनाना है।
- केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेश के खेल मंत्रियों के साथ खेलों को बढावा देने पर चर्चा की।
संसदीय चुनाव में व्‍लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी ने बहुमत बनाए रखा। रूस के पर्म विश्‍वविद्यालय में गोलीबारी में आठ लोग मारे गए।

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

वैक्‍सीन मैत्री अगले महीने शुरू 
"वैक्‍सीन मैत्री" अगले महीने शुरू की जाएगी। को-वैक्‍स पहल के अंतर्गत  वैक्‍सीन का निर्यात फिर से आरंभ किया जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है, कि हमारी जरूरतों को पूरा करके अभी प्रोडक्‍शन करेंगे। इस प्रोडक्‍शन के तहत हम वैक्‍सीन मैत्री को भी आगे बढाएंगे। फोर्थ क्‍वार्टर में वैक्‍सीन मैत्री के तहत हम दुनिया को भी मदद करेंगे और को-वैक्‍स में भी हमारी जिम्‍मेदारी निभाएंगे।  
को-वैक्‍स कार्यक्रम- महामारी से निपटने की तैयारी के  लिए  नवाचार गठबंधन-गावी और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के संयुक्‍त नेतृत्‍व में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्‍य कोविड- रोधी टीकों के विकास और उत्‍पादन को बढावा देना है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के अथक प्रयासों से भारत में कोविड टीकों का अनुसंधान और उत्‍पादन निरंतर आगे बढ रहा है। उन्‍होंने कहा कि अक्‍टूबर में तीस करोड से अधिक और अगली तिमाही में एक सौ करोड से अधिक टीकों का उत्‍पादन किया जाएगा। 
वैक्‍सीन प्रोडक्‍शन बढ रहा है, वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम तेजी से आगे बढ रहा है। सितम्‍बर महीने में भारत सरकार को भारतीय कम्‍पनियों ने बनाई हुई 26 करोड़ डोज मिलेंगी। अक्‍टूबर में हमें 30 करोड़ से अधिक डोज मिलने की संभावना है।
------------------------------------------------

News Head lines (21 Sept) Tuesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance-
- PM Narendra Modi meets Saudi Arabia Foreign Affairs Minister Prince Faisal bin Farhan Al Saud; Both leaders review progress on various bilateral initiatives.
- Environment Minister Bhupender Yadav calls upon developed countries to fulfill their promise under Paris Agreement to support developing nations.
- India to resume Covid vaccine exports to Covax member countries under Vaccine Maitri.
- Covid coverage crosses 81 crore mark in the country.
- EPFO adds around 14.65 lakh net subscribers during July this year.
- India climbs to 46th spot in Global Innovation Index-2021 rankings.
- The International Monetary Fund (IPF) puts on hold funds to Afghanistan amid rising uncertainty in the country.
- In IPL Cricket, Kolkata Knight Riders defeat Royal Challengers Bangalore by nine wickets.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Recent developments in Punjab Congress continue to dominate the headlines in all dailies today. "Under fire, Congress says will fight polls under both Channi, Sidhu," writes Times of India while Hindustan Times reports, "Channi takes over, but Congress drama continues." 

"Covid vaccine export to resume from October," writes Business Standard while all papers have also covered UK's travel curbs for Indians. "Racist, biased: Indians slam new UK travel curbs." Hindu Business Line writes, "UK's new vax rule sparks anger in India." However, some relief for those traveling to US. The Hindu Business Line says, "US to lift air travel ban by 'early Nov' for fully vaccinated passengers." 

With schools reopening for the first time in the pandemic, The Times of India writes, "When school isn't a screen for first time." The paper carries a picture of kids entering a school campus in Gurgaon.

Headlines (till 8:30 PMMonday 20 Septat a glance-  
- Charanjit Singh Channi sworn-in as new CM of Punjab; Prime Minister congratulates him and says Centre will continue to work with the Punjab Government for the betterment of the people.
- Government to resume Covid vaccine exports to COVAX under Vaccine Maitri.
- National Covid vaccination crosses over 81 crore vaccinations today.
- Schools reopen in several states amid Covid protocol
- President Ram Nath Kovind confers National Florence Nightingale Award 2020.
- Government aims to make Brand India a representative of quality, productivity, talent and innovation.
- Union Minister Anurag Thakur discusses promotion of sports with Sports Ministers of States and Union Territories.
- Vladimir Putin's United Russia Party retains majority in Parliamentary polls.eight persons killed in a shooting at Perm university.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

20 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-20-September-Monday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर भगवान गणेश के नाम से 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
-
आज (21 सितंबर) का मौसम पर
दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तापमान 27 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। श्रीनगर, जम्‍मू, लेह, गिलगित और मुजफ्फराबाद में समान्‍य रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्‍थानों पर वर्षा हो सकती है। इम्‍फाल, शिलांग, कोहिमा, आइजोल, ईटानगर और गंगटोक में सामान्‍य रुप से बादल छाए रहेंगे। एक-दो स्‍थानों पर हल्की या गरज के साथ वर्षा हो सकती है। न्‍यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। पुद्दुचेरी में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। तापमान 22 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। त्रिरुवनंतपुरम, विशाखापत्तनम, पोर्टब्लेयर, भुवनेश्वर और अगरतला में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 

 

No comments