24 सितंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

प्रधानमंत्री मोदी अमरीका पहुंचे, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले

. PM Narendra Modi and the Vice-President @KamalaHarris meet
in Washington DC. -@PMOIndia (1:16 AM · Sep 24, 2021) .
(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 
आज (24 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन DC में अमरीकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले। दोनों नेताओं ने मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में मुख्य रूप से चर्चा की। विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Narendra-Modi-arrives-in-Washington-DC-on-Four-days-visit-to-the-United-States.html
- प्रधानमंत्री ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। प्रधानमंत्री आज व्हाइट हाउस में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
- भारतीय सेना 7,523 करोड़ रु की लागत से 118 मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन एमके-1 ए खरीदेगी।
- सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण की अनुमति दी; भारत के टीकाकरण अभियान ने 84 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
- पहला हिमालयन फिल्म महोत्सव लद्दाख के लेह में आज से आरम्भ हो रहा है।


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (24 सितंबर)-  
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अमरीका यात्रा से संबंधित समाचार सभी समाचार पत्रों में है। जनसत्‍ता लिखता है- प्रधानमंत्री ने शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों से की मुलाकात, कहा प्रवासियों ने दुनिया में भारत की अलग पहचान बनाई। हिंदुस्‍तान की सुर्खी है- प्रधानमंत्री के साथ दिग्‍गज कंपनियों के सीईओ की बातचीत में तमाम कंपनियां भारत में निवेश को इच्‍छुक 5-जी सौर ऊर्जा पर मोदी से मांगा साथ। राष्‍ट्रीय सहारा सहित सभी समाचार पत्रों ने प्रधानमंत्री के अमरीका पहुंचने पर उनके भव्‍य स्‍वागत का चित्र देते हुए लिखा है- भारत-अमरीका समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का गर्मजोशी से स्‍वागत किया।

केन्‍द्र का राज्‍य सरकारों को यह निर्देश कि दिव्‍यांग या टीकाकरण केन्‍द्र तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के घर जाकर कोविड का टीका लगाया जाए, हिंदुस्‍तान में प्रमुखता से है। अमर उजाला की पहली खबर है- अब हर भारतीय को होगा स्‍वास्‍थ्‍य पहचान कार्ड। जांच रिपोर्ट से मुक्ति, पत्र आगे लिखता है- कि प्रधानमंत्री इस डिजिटल हैल्‍थ मिशन की 27 तारीख को शुरूआत करेंगे। दैनिक जागरण ने केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री की पंजाब और दिल्‍ली सहित पड़ोसी राज्‍यों के साथ वर्चुअल बैठक को प्रमुखता से देते हुए लिखा है- पराली के धुंए से राहत के लिए केन्‍द्र ने संभाला मोर्चा, पत्र ने स्‍वच्‍छ हवा की तैयारी के लिए उठाए जाने वाले कदमों को भी प्रमुखता से दिया है।

राजस्‍थान पत्रिका में पहला समाचार है- कार से आसमान में उड़ने का सपना जल्‍द होगा साकार। चेन्‍नई में किया गया मॉडल तैयार, पत्र ने इसे कल्‍पनाओं की लंबी उड़ान शीर्षक देते हुए लिखा है एशिया की पहली हाईब्रिड कार की तैयारी में जुटी स्‍टार्टअप टीम। मेडिकल इमरजेंसी में मरीजों के लिए भी होगी मद्ददगार। शेयर बाजार में कल आई जोरदार तेजी को नवभारत टाइम्‍स ने पहले पन्‍ने पर लिखा है- नई ऊंचाई पर सेंसेक्‍स, 958 अंकों का उछाल।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें- @DharmNagari 
 ----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (गुरुवार 23 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका की चार दिन की यात्रा पर वाशिंगटन डीसी पहुंचे।
- प्रधानमंत्री आज अमरीकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और वै‍श्विक कंपनियों के शीर्ष मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। श्री मोदी ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
- PM की वाशिंगटन में अमरीका की बडी कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत।
- संयुक्त अरब अमारात के मंत्री डॉक्‍टर सानी बिन अहमद अल जेयुदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के साथ आर्थिक और वाणिज्यिक साझेदारी पर वार्ता की।
- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के बाद के प्रबंधन पर व्‍यापक राष्ट्रीय दिशा-निर्देश जारी किए।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 83 करोड़ 39 लाख से अधिक टीके लगाये गये।
- सरकार ने कहा- कोविड मरीजों की संख्‍या में कमी के बावजूद देश अब भी महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।
- आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आज तीन वर्ष पूरे हुए।
- रक्षा मंत्रालय ने तमिलनाडु में आवडि के आयुध कारखाने से सेना के लिए 118 मुख्‍य युद्धक टैंक अर्जुन खरीदने का आर्डर दिया।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
राजधानी दिल्ली बनेगी कचरा मुक्त !  
दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने अगले छह महीने में राजधानी को कचरा मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा निगम ने विशेष रूप से मच्छर-जनित बीमारियों की रोकथाम, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, सूखा राशन कार्य वितरण, चलो स्कूल कार्यक्रम, कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यापाक स्तर पर अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है।
दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान, उत्तरी निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह और पूर्वी निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कल (23 सितंबर) यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, सेवा ही समर्पण अभियान’ के अंतर्गत दिल्ली के नागरिकों को बेहतर जनसुविधाएं प्रदान करने के लिए तीनों नगर निगम ने यह निर्णय लिया है।
राजधानी में रिवर्स ऑस्मोसिस-आरओ संयंत्र-
दिल्ली सरकार राजधानी में रिवर्स ऑस्मोसिस-आरओ संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है। योजना को उन क्षेत्र में लागू किया जाएगा, जहां भूजल का स्तर अधिक है, लेकिन खारेपन और टीडीएस के कारण उपयोग करने योग्य नहीं है। दिल्ली के जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ परियोजना की तैयारियों का जायजा लेने के बाद यह जानकारी दी।

पहला हिमालयन फिल्म महोत्सव आज से 
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख द्वारा पहला हिमालयन फिल्म महोत्सव आज (24 सितंबर) से आयोजित किया जा रहा है। द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल 2021 (THFF) के पहले संस्करण की मेजबानी लद्दाख की राजधानी लेह करेगा। यह महोत्सव सभी हिमालयी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की फिल्म निर्माण प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर लेह में पहले हिमालयन फिल्‍मोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। 
महोत्सव का शुभारंभ शेरशाह की स्क्रीनिंग के साथ होगी, जबकि द शेफर्डेस ऑफ ग्लेशियर 28 सितंबर को समापन समारोह में दिखाई जाएगी। त्योहार के दौरान चुनिंदा भारतीय पैनोरमा फिल्मों के अलावा हिमालयी राज्यों की लोकप्रिय फिल्मों सिंधु संस्कृति केंद्र में मुख्य स्क्रीन, पिक्चर टाइम मिनी थिएटर और एम्फीथिएटर पर दिखाई जाएगी। महोत्सव का आयोजन फिल्म समारोह निदेशालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। लेह के सिंधु संस्‍कृति केन्‍द्र में पांच दिन के इस फिल्‍मोत्‍सव में 12 हिमालयी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की फिल्‍में प्रदर्शित की जाएंगी।

The first Himalayan Film Festival is being organised by Union Territory of Ladakh. The five-Day Film festival at Leh's Sindhu Sanskriti Kendra will screen movies from twelve Himalayan States and Union Territories. 
 As part of ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’, the festival is to showcase the film making talent from all the Himalayan states and UTs. Festival begins with a screening of Shersha, while The Shepherdess of Glacier will be screened on the closing ceremony on 28th September. Popular films from Himalayan states besides selected Indian Panorama films will be screened Short film competitions and documentaries for spotting talented filmmakers and to encourage fresh talents also a part of the festival.
------------------------------------------------

News Head lines (24 Sept) Friday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance-
- PM Narendra Modi meets US Vice President Kamala Harris in Washington DC; Two leaders call for a free and open Indo-Pacific region.
- Prime Minister also holds bilateral meetings with his Japanese and Australian counterparts. He will hold bilateral meeting with US President Joe Biden and attended the Quad Summit at White House today.
- Indian Army to procure 118 Main Battle Tanks Arjun Mk-1A worth 7,523 crore rupees.
- The Monsoon Session of Telangana Legislature will begin today. The State govt is planning to introduce over half a dozen Bills during the session. The Business Advisory Committee (BAC) of the Assembly will finalise the duration and agenda for the session tomorrow.
- In Bihar, voting is underway for the first phase of Panchayat elections amidst tight security. Polling, which began at 7 am, will end at 5 pm. Polling is being held in 170 Panchayats spread over 10 districts including Gaya, Aurangabad and Munger today.
- Government allows door-to-door Covid vaccination for differently-abled persons; India's vaccination coverage crosses 84 crore mark.
- First Himalayan Film Festival begins

Now Headlines in Today's English Daily-     
All the dailies have mentioned the Prime Minister's visit to Washington for the first in-person QUAD meet."Modi meets top US CEOs as India eyes cutting-edge investments in key sectors" writes The Tribune.

The Pioneer on its front page headline says "Unique digital health ID soon to have your medical records. Modi to launch PM Digital Health Mission on September 27th." Quoting the Supreme court's appreciation on the Centre's decision to pay compensation to families of people who died due to Covid, Hindustan Times writes "India did what no country could."

A top front page headline in The Economic Times reads "Auto, gadgets to pinch pockets more "as electronics may see price hike of up to 8 percent." The Statesman reports "Defence ministry places order for 118 Arjun Tanks for the Indian army."

The Times of India writes " To facilitate jabs ,'At home' vax for disabled, people with special needs gets government nod."

Headlines (till 8:30 PMThursday 23 Septat a glance-  
- PM Narendra Modi interacts with top CEOs of American companies in Washington DC.
- Prime Minister to meet US Vice President Kamala Harris tonight; To also hold bilateral meetings with his Australian and Japanese counterparts.
- UAE Minister Dr. Thani Bin Ahmed Al Zeyoudi meets Finance Minister Nirmala Sitharaman to discuss economic and commercial ties between India and the UAE.
- Health Minister Mansukh Mandaviya releases National Comprehensive Guidelines on post-
Covid management.
- Over 84 crore eight lakh doses of Covid vaccine administered under Nationwide Vaccination Drive so far.
- Government says, country still in midst of second wave of Covid even though number of cases are declining.
- Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana completes three years today.
- Defence Ministry places order with Heavy Vehicles Factory, Avadi for supply of 118 Main Battle Tanks, Arjun Mk-1A for Indian Army.
- In IPL Cricket: Mumbai Indians take on Kolkata Knight Riders in Abu Dhabi.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

PM मोदी चार दिवसीय अमरीकी यात्रा वाशिंगटन डीसी पहुंचे...
न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र के 76वें सत्र को भी करेंगे संबोधित, 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं अमेरीका यात्रा
http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Narendra-Modi-arrives-in-Washington-DC-on-Four-days-visit-to-the-United-States.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर भगवान गणेश के नाम से 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
Mumbai : मरीन ड्राइव से वर्ली तक तटीय सड़क परियोजना का 40% काम पूरा

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Coastal-Road-project-from-Marine-drive-to-Warli-may-complete-by-end-of-2023.html 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 

 

No comments