25 सितंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


आज शाम UN को सम्‍बोधित करेंगे PM नरेन्‍द्र

PM नरेन्‍द्र संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को सम्‍बोधित करते हुए (फाइल फोटो)
(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 
आज (25 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेन्‍द्र मोदी आज शाम संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को सम्‍बोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- क्वाड संगठन वैश्विक हित के लिए प्रतिबद्ध शक्ति है। क्‍वाड देश मानवता के हित में एकजुट हुए हैं।
- अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने कोविड रोधी वैक्सीन का निर्यात अगले महीने से फिर शुरू करने के भारत सरकार के निर्णय की सराहना की। राष्‍ट्रपति बाइडेन की PM नरेन्‍द्र मोदी के साथ व्‍यापक द्विपक्षीय बातचीत।
- देश को विनिर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की केंद्र की पहल मेक इन इंडिया के आज 7 वर्ष पूरे।
- सहकारिता मंत्री, अमित शाह आज नई दिल्‍ली में पहले विशाल सहकारिता सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करेंगे।
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा-2020 के अंतिम परिणाम घोषित। बिहार के शुभम कुमार शीर्ष पर।
- करगिल में हमब‍ंटिगंला में विश्‍व में सबसे ऊंचाई पर स्थित स्‍टेशन में उच्‍च शक्ति ट्रांसमीटरों का आज शुभारम्‍भ।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (25 सितंबर)-  
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अमरीकी यात्रा से संबंधित समाचार सभी समाचार पत्रों में है। जनसत्‍ता ने अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के इस कथन को पहला समाचार बनाया है, भारत-अमरीका संबंधों में जुड़ा नया अध्‍याय। हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र जलवायु और कोरोना सहित कई मुद्दों पर चर्चा। उधर, दैनिक भास्‍कर ने प्रधानमंत्री मोदी के इन शब्‍दों को प्रमुखता से लिया है - इस दशक में भारत-अमरीका संबंधों में कारोबार की अहम भूमिका। राष्‍ट्रीय सहारा कहता है- क्‍वाड बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, सकारात्‍मक सोच के साथ क्‍वाड में काम करेगा भारत।

पूर्वोत्‍तर के विकास के लिए कई योजनाओं का जिक्र करते हुए लोकसत्‍य ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के इस बयान पर लिखा है- देश को विकास की ओर ले जा रही है पूर्वोत्‍तर की संस्‍कृति। हिन्‍दुस्‍तान ने शेयर बाजार के कल लंबी छलांग को प्रमुखता से देते हुए लिखा है- नया शिखर, सेंसेक्‍स 60 हजार के पार पहुंचा। पत्र लिखता है तीन दिन पहले ही बाजार पूंजीकरण में फ्रांस को पछाड़कर 5वें स्‍थान पर आने वाले भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को कीर्तिमान बनाया। दैनिक जागरण की सुर्खी है- जीएसटी की तरह प्रत्‍यक्ष कर वसुली में भी मजबूत बढ़ोत्‍तरी दिख रही है, प्रत्‍यक्ष कर संग्रह 47% बढ़ा।

अमर उजाला में समाचार  है- 'मेक इन इंडिया' के अंतर्गत केन्‍द्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में एयरबस के साथ 20 हजार करोड़ रु के बड़े सौदे पर मोहर लगााई पत्र लिखता है- वायु सेना के बढ़ी हुई ताकत, तीन का दम- रक्षा, कारोबार और रोजगार की बूस्‍टर डोज़। राजस्‍थान पत्रिका ने 'सेना में नारी शक्ति' शीर्षक से लिखता है- रंग लाई सुप्रीम कोर्ट की सख्‍ती, एनडीए और नौसेना अकादमी की प्रवेश परीक्षा के लिए बेटियों से मांगे आवेदन, इसी साल बैठेंगे परीक्षा में।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
 ----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शुक्रवार 24 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- PM नरेन्‍द्र मोदी अब से कुछ देर बाद अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से पहली आमने-सामने बैठक करेंगे। वे आज ही व्‍हाइट हाउस में क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में भी भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री ने अमरीकी उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस के साथ वाशिंगटन डी सी में बैठक की। दोनों नेताओं ने मुक्‍त और समावेशी हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने जापान और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधान मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।
- प्रधानमंत्री कल संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को सम्‍बोधित करेंगे। कोविड महामारी और आतंकवाद सहित वैश्विक चुनौतियों के बारे में प्रमुखता से चर्चा की संभावना।
- वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा - भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था सुधार के पथ पर।
- केन्‍द्र सरकार ने ऑटोमोबील क्षेत्र के लिए उत्‍पादन से जुडी प्रोत्‍साहन योजना को अधिसूचित किया।
- राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक कोविड के 84 करोड 15 लाख से अधिक टीके लगाए।  
- संघ लोकसेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 के अंतिम परिणाम घोषित किए।
- राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019-20 के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना पुरस्‍कार वर्चुअल माध्‍यम से प्रदान किए।
- कर्नाटक की विधान परिषद ने ऑनलाइन जुआ पोर्टलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक पारित किया।
- पहला हिमालयी फिल्‍म महोत्‍सव लद्दाख के लेह में शुभारंभ।
- सेंसेक्‍स 60 हजार के पार, निफ्टी 17 हजार 853 पर पहुंचा।
 विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/09/Sensex-opens-above-60-thousand-for-the-first-time-on-24-September-Nifty-also-rises.html 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------
#UPElections2022 : BJP करेगी अपना दल से गठबंधन
भाजपा अगले वर्ष होने वाले उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए निषाद पार्टी और अपना दल के साथ गठबंधन करेगी। लखनऊ में मीडिया से बातचीत में वरिष्‍ठ भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि सीटों के बंटवारे की घोषणा बाद में की जाएगी। श्री प्रधान उत्‍तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी भी हैं। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में निषाद पार्टी का एक विधायक है। पार्टी प्रमुख संजय निषाद भी लखनऊ में प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में उपस्थित थे।

ऑनलाइन पोर्टल पर जुआ खेलने पर प्रतिबंध 
कर्नाटक विधान परिषद ने जुआ खेलने के ऑनलाइन पोर्टल पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पारित किया है। विधेयक पर चर्चा के दौरान राज्‍य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेन्‍द्र ने कहा कि कर्नाटक पुलिस संशोधन विधेयक 2021 का उद्देश्‍य जुआ खेलकर सट्टेबाजी को प्रोत्‍साहित करने वाली सभी ऑनलाइन साइट पर प्रतिबंध लगाना है। विधयेक के पारित होने से पुलिस को ऐसी साइटस को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार मिल जाएगा।
 ------------------------------------------------

News Head lines (25 Sept) Saturday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance-
- PM Narendra Modi to address the UN General Assembly in New York this evening.
- QUAD is a force for global good, says Prime Minister Modi; Asserts Quad countries have come together for welfare of humanity.
- US President Joe Biden appreciates India's decision to resume Covid vaccine exports from next month; Holds wide ranging in person discussions with Prime Minister Narendra Modi.
- Make in India initiative completes seven years today.
- Cooperation Minister Amit Shah to address first mega conference of cooperatives in New Delhi this morning.
- Final results of UPSC Civil Services Examination, 2020 announced; Shubham Kumar tops the rankings.
- High power transmitters at one of world's highest radio stations in Kargil to be inaugurated today.
- Sensex roars above the psychological 60,000-mark to create stock market history.
- In IPL Cricket, Chennai Super Kings beat Royal Challengers Bangalore by six wickets in Sharjah last night to top the table.

Now Headlines in Today's English Daily-     
"Whats 

Headlines (till 8:30 PMFriday 24 Septat a glance-  
- PM Narendra Modi to hold his first in person meeting with US President Joe Biden in a short while from now; To also attend Quad Summit at the White House today. PM Modi meets US Vice President Kamala Harris in Washington DC; Both leaders call for a free and open Indo-Pacific region.
- Prime Minister to address at United Nations General Assembly tomorrow; Focus on global challenges including Covid pandemic and terrorism.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman says, Indian economy is on a sustained path of revival.
- Centre notifies Production Linked Incentive Scheme for automobile and auto components.
- Over 84 crore 15 lakh doses of Covic vaccine administered so far.
- Union Public Service Commission announces final result of Civil Services Examination, 2020.
- President Ram Nath Kovind confers National Service Scheme Awards for 2019-20 from Rashtrapati Bhawan virtually.
- Karnataka Legislative Council passes a bill to ban online gambling portals.
- In Bihar, polling held for the First Phase of Panchayat Elections amidst tight security.
- First Himalayan Film Festival begins at Leh in Ladakh.
- Sensex closes above 60,000-mark; Nifty ends at 17,853.
- And, In IPL Cricket: Royal Challengers Bangalore take on Chennai Super Kings in Sharjah.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

जब शरीर का संस्कार (अग्निदाह) किया जाता है, तब प्राण मन को लेकर चलता है...
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Sraddh-Paksh-where-does-Soul-Mann-goes-after-the-cremation-Scientific-Aspect.html
#India : भारत के पराधीन होने का मुख्य कारण धन और भोगवासना है... महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha
24 सितंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-24-September-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर भगवान गणेश के नाम से 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 

 

No comments