26 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


"आतंक का पालन करने वाले सुधरें"
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
आज (26 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरीका की ऐतिहासिक यात्रा के बाद आज नई दिल्‍ली वापस पहुंच रहे हैं। वह अपने साथ 157 कलाकृतियों और पुरावशेषों को स्वदेश ला रहे हैं। 
- संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- संयुक्त राष्ट्र को यह सुनिश्चित करना होगा, कि अफगानिस्तान की जर्जर स्थिति का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए न हो।
- PM नरेन्द्र मोदी आज सवेरे 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
- देश में अब तक 85 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए।
- उत्तर प्रदेश 10 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बना।
- भारतीय वायुसेना आज सुबह श्रीनगर की डल झील में एयर शो करेगी।
- पंजाब के मुख्यमंत्री आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।
- बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात गुलाब के सघन होकर आज शाम तक ओडिसा और आंध्र प्रदेश तट पार करने की आशंका। दोनों राज्यों में चेतावनी जारी की गई।

ज्योति सुरेखा वेन्नम विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की व्यक्तिगत कपांउड स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (26 सितंबर)-  
आज सभी दैनिक समाचार पत्रों ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए भाषण को प्रमुखता दिया है. जनसत्‍ता ने लिखा है - मोदी ने पाकिस्‍तान और चीन को परोक्ष रूप से घेरा, कहा - अफगानिस्‍तान की जमीन का इस्‍तेमाल आतंक के लिए न हो। हिन्‍दुस्‍तान के शब्‍द हैं - आतंक का पालन करने वाले सुधरें। अमर उजाला की सुर्खी है - नाम लिए बिना पाकिस्‍तान और चीन को सुनाई खरी-खरी। लोकसत्‍य ने लिखा है- विश्‍व शासन की संस्‍था की गिरती साख पर टिप्‍पणी की।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में प्रथम सचिव स्‍नेहा दुबे की इमरान को खरी-खरी सुनाने पर जनसत्‍ता ने लिखा है- इस युवा भारतीय राजनैयिक ने कहा कि झूठ बोलने वालों की सामूहिक निंदा की जानी चाहिए। हरिभूमि ने लिखा है- भारत की बेटी स्‍नेहा दुबे ने पाकिस्‍तान की बखिया उधेड़ी कहा पी ओ के को खाली करो। दैनिक जागरण के शब्‍द हैं- स्‍नेहा ने तीखे जबाव की परंपरा को बढ़ाया।

दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री के अमरीका से लौटते समय एक सौ 57 कलाकृतियों और पुरावशेषों की अमूल्‍य विरासत को अपने साथ लेकर आने का समाचार है, लिखा है- इनमे हिन्‍दू, बौद्ध, जैन, ग्‍यारहवीं शताब्‍दी की ऐसी कलाकृतियां हैं जो तस्‍करी और चोरी से अमरीका ले जायी गई थी। पत्र ने इसे उपलब्धि और बढ़ाया मान शीर्षक से दिया है।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
 ----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शनिवार 25 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया। उन्‍हों
ने यह सुनिश्चित करने की आवश्‍यकता पर बल दिया, कि आतंकवाद फैलाने के लिए अफगानिस्‍तान की धरती का प्रयोग न किया जाए। उन्होंने विश्‍व में आक्रामक सोच और बढते कट्टरवाद के खतरे पर चिंता व्‍यक्‍त की।
- PM ने दुनियाभर के वैक्‍सीन निर्माताओं को भारत में वैक्‍सीन बनाने के लिए आमंत्रित किया।
- नई दिल्‍ली ने पाकिस्‍तान पर भारत के विरूद्ध भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण दुष्‍प्रचार के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र के मंच का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्‍ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सशस्‍त्र बलों में अति सक्रिय तालमेल का आह्वान किया।
- देश में कोविड टीकाकरण का आंकडा 85 करोड पार।  
- सरकार ने बंगाल की खाडी में बन रहे चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। तूफान कल शाम तक आंध्र प्रदेश और ओडिसा तट पार कर सकता है।
- सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने करगिल में विश्‍व के सबसे ऊंचे रेडियो केन्‍द्र पर उच्‍च शक्ति ट्रांसमीटर का शुभारंभ किया।
- राष्‍ट्र पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
- आबूधाबी में आईपीएल क्रिकेट में डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 33 रन से हराया।  

------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

प्रधानमंत्री आज नई दिल्‍ली वापस पहुंचेंगे 
अमरीका की ऐतिहासिक यात्रा के बाद 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (26 सितंबर) नई दिल्‍ली वापस पहुंच रहे हैं। संयुक्तराष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधन के दौरान उन्होंने क्वाड सम्मेलन तथा दि्वपक्षीय और बहुपक्षीय बातचीत में भाग लिया। प्रधानमंत्री अमरीका की पांच शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी मिले और उन्हें भारत में निवेश बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया। स्वदेश रवाना होने से पहले एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अमरीका के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय विषयों पर सार्थक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में भारत-अमरीका संबंध और सुदृढ़ होंगे।

प्रधानमंत्री 157 कलाकृतियों और पुरावशेषों को स्वदेश ला रहे हैं। ये कलाकृतियां अमरीका यात्रा के दौरान उन्हें सौंपी गई। श्री मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने अवैध व्यापार और सांस्कृतिक वस्तुओं की तस्करी से निपटने के प्रयासों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
 
PM  की अमरीका यात्रा व्‍यापक और उपयोगी रही : विदेश सचिव
प्रधानमंत्री की अमरीका यात्रा व्‍यापक और उपयोगी रही, जिसमें उच्‍चस्‍तरीय विचार-विमर्श संपन्‍न हुए। ये बात 
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने संयुक्‍तराष्‍ट्र में प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद न्‍यूयार्क में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने स्‍वतंत्र, मुक्‍त और समावेशी हिन्‍द- प्रशांत क्षेत्र के लिये नियम आधारित अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवस्‍था पर जोर दिया। श्री श्रृंगला ने कहा कि भारत, जापान, जर्मनी और ब्राजील ने संयुक्‍तराष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों और अपने लिए स्‍थायी सदस्‍यता का आग्रह किया है।
 
दुष्‍प्रचार के लिए UN के मंचों का दुरुपयोग करने पाकिस्‍तान की आलोचना
भारत ने भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण दुष्‍प्रचार के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र के मंचों का दुरुपयोग करने के लिए पाकिस्‍तान की आलोचना की। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन में प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने महासभा में कहा कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न तथा अविभाज्य अंग थे, हैं और रहेंगे। इसमें वह क्षेत्र भी शामिल है जो पाकिस्तान के गैर कानूनी कब्जे में है। प्रथम सचिव, कश्‍मीर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी का जवाब दे रही थीं।

Construction work of 22 AIIMS is going on 
The construction work of 22 AIIMS is going on across the country to provide best treatment to the people. Addressing the 66th Foundation Day Celebrations of AIIMS in New Delhi today (25 Sept), Health Minister Mansukh Mandaviya has said, AIIMS has emerged as a light house in the health sector. 
He said, developed India cannot be made if the citizens of the country are not healthy. The Minister said, Modi government has enhanced the health budget so that every people of the country can get the best treatment.
 ------------------------------------------------

News Head lines (26 Sept) Sunday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Sunday) at a glance-
- PM Narendra Modi says UN must ensure that fragile situation in Afghanistan should not be used for terror activities.
Addressing the UN General Assembly, PM says regressive nations are using terror as a political tool.
- Prime Minister Narendra Modi shared his thoughts in 'Mann Ki Baat' programme at 11 AM today.
- Uttar Pradesh becomes first state in the county to administer over 10 crore doses of Corona vaccine.
- Indian Air Force to conduct air show at Dal Lake in Srinagar this morning.
- Punjab Chief Minister to expand his cabinet this afternoon.
- Cyclone Gulab intensifies in Bay of Bengal; Likely to cross Odisha - Andhra Pradesh coast by this evening; Alert issued in the two states.
- Jyothi Surekha Vennam storms into final of Compound Women Individual competition at World Archery Championship.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Prime Minister Narendra Modi's address to the United Nations General Assembly (UNGA) makes for front page news in almost all the dailies this morning. 

The Pioneer quoting Modi says "UN must ensure nations don't exploit Afghanistan". The Hindustan Times quotes the PM as saying "Nations backing terror must know it'll hurt them too". The paper also informs that "Biden supports permanent seat for India at UN Security Council". Financial Express quoting India at UNGA writes "Pak ársonist' disguising itself as 'fire-fighter'". 

"PM to bring home 157 antiquities from US" informs The Pioneer. "Quad pledges to donate 1.2 billion Covid vaccines" notes Asian Age. "Identify and electrify left-out houses under SAUBHAGYA scheme, states told" reports The Statesman.

Finally, "Like grandfather, like father, like son". Well, the Times of India reports that Daniel Maldini continues the Maldini tradition by scoring his first AC Milan goal on first full league debut.  The paper carries a photograph of a jubilant Daniel and under the caption "All in the family" writes this goal comes 13 years, 179 days after the last league goal netted by his father Paolo and 60 years, 22 days after his grandfather Cesare score in 1961. 

Headlines (till 8:30 PMSaturday 25 Septat a glance-  
- PM Narendra Modi addresses 76th Session of United Nations General Assembly in New York; Stresses on the need to ensure that Afghanistan soil is not used to spread terrorism.
- Prime Minister expresses concern over the danger of regressive thinking and rising extremism in the world.
- Vaccine manufacturers across the world should make vaccines in India, says Prime Minister.
- Cooperation Minister Amit Shah says, cooperatives can make important contributions for the development of the country; Government to bring new cooperative policy soon.
- I&B Minister Anurag Thakur inaugurates high power transmitters at one of the world's highest radio stations in Kargil.
- India crosses 85 crore mark for Covid vaccine administration in the country.
- Construction work of 22 AIIMS is going on across the country to provide best treatment to the people, says Health minister Mansukh Mandaviya.
- New Delhi slams Islamabad for misusing UN platforms to spread false and malicious propaganda against India.
- Defence Minister Rajnath Singh calls for proactive synergy among Armed Forces to safeguard the nation’s interests.
- India's vaccination coverage crosses 85 crore mark. 
- Government reviews preparedness for Cyclonic storm developing in the Bay of Bengal; Likely to cross Andhra Pradesh and Odisha coasts by tomorrow evening.
- Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur launches high power transmitters at world’s highest radio station in Kargil.
- Nation pays homage to Pandit Deendayal Upadhyaya on his birth anniversary.

------------------------------------------------


Glimpses from the 1st Himalayan Film Festival
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

25 सितंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
बिना नाम लिए PM ने पाकिस्तान और चीन पर साधा निशाना , UN में अपने संबोधन में...
आतंकवाद, अफगानिस्तान, कोरोना वैक्सीन जैसे बिंदुओं पर बोले 

http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Modi-speech-in-United-Nations-comments-Pakistan-China-strength-India-Democracy.html
भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन और भोगवासना है... महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha.html

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-25-September-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर भगवान गणेश के नाम से 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg      
------------------------------------------------

No comments