27 सितंबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में मंत्रिमंडल विस्‍तार 
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
आज (27 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेन्द्र मोदी आज वर्चुअल माध्‍यम से आयुष्‍मान भारत डिजीटल मिशन आरंभ करेंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार वाम उग्रवाद से प्रभावित राज्‍यों के‍ विकास के लिए प्रतिबद्ध।
- महाराष्‍ट्र के सभी जिलों में आज और कल मूसलाधार बारिश का रेडअलर्ट, आंध्रप्रदेशऔर दक्षिण ओडिसा तट से टकराने के बाद चक्रवात गुलाब कमजोर हुआ।
- उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने गन्‍ने की कीमत 25 रु प्रति क्विंटल बढाई। (विस्तार से पढ़ें 
 नीचे)

- गुजरात विधानसभा का दो दिन का मॉनसून सत्र आज से शुरू।
- आज विश्‍व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है। पर्यटन मंत्रालय नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीयआतिथ्‍य सत्‍कार उद्योग समेकित डेटाबेस - निधि के दूसरे चरण का शुभारंभ करेगा और भारत पर्यटन सांख्यिकी- 2021 एकनजर में पुस्तिका जारी की जाएगी।
- जर्मनी के राष्‍ट्रीय चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी - एसपीडी की जीत का अनुमान। वर्ष 2005 के बाद पहली बार सरकार बनाने के लिए स्‍पष्‍टजनादेश का दावा।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (27 सितंबर)- 
उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में मंत्रिमंडल विस्‍तार सभी समाचार पत्रों में प्रमुख रूप से प्रकाशित है। राष्‍ट्रीय सहारा ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुर्खी दी है- डिजिटल लेनदेनसे अर्थव्‍यवस्‍था में आ रही है पारदर्शिता। घर-घर शौचालय निर्माण की योजना ने गरीबोंकी गरीमा बढ़ाई। प्रधानमंत्री बोले- टीकाकरण के सुरक्षाचक्र से कोई छूटे नहीं।

स्‍वास्‍थ्‍य सर्वेक्षणके हवाले से राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- देश में घट रही युवाओं की औसत लंबाई।सिर्फ पांच राज्‍यों नगालैंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में लंबाई बढ़ी। पुरुषों की औसत लंबाई एक दमशलव एक सेंटीमीटर घटी। महिलाओं की लंबाई में भी गिरावट। लोकसत्‍य का शीर्षक है- कनाडा ने भारत से सीधी उड़ान से प्रतिबंध हटाया।दोनों देशों के बीच आज से सीधी उड़ान शुरू हो सकती है।

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु कृपया हमारे ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (रविवार 26 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री ने चक्रवात गुलाब की स्थिति पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
- प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से वर्ष में कम से कम एक बार नदी उत्‍सव मनाने का आह्वान किया। अपने मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा:- आर्थिक पारदर्शिता ने गरीबों के अधिकार सुनिश्‍चित किए हैं और उनका जीवन सुगम बनाया है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा - भारत ने वर्ष 2030 तक दो हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने में बैंकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 23 प्रतिशत तक की कमी आई है। नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। पंजाब में मुख्यमंत्री के नए मंत्रिमंडल में 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहली अक्तूबर से महीने भर का राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने की घोषणा की।

------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

किसानों को 4.5 वर्ष में एक लाख 44,000 करोड़ के गन्ना मूल्य का भुगतान  
उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गन्‍ने के मूल्‍य में 25 रुपये प्रति क्‍विंटल की बढोत्‍तरी करते हुए 325 रुपये प्रति क्विंटल के गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 350 रु कर दिया है। वहीं, 315 रुपये प्रति क्विंटल के सामान्य गन्ने का मूल्य अब 340 रुपयेप्रति क्विंटल होगा। मुख्यमंत्री मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कल लखनऊ में किसान सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा, राज्‍य सरकार किसानों के जीवन में व्‍यापक रचनात्‍मक बदलाव लाने के‍ लिए हर संभव उपाय करने के लिएतैयार है। सरकार ने गन्‍ना किसानों के हित को ध्‍यान में रखकर इसके मूल्‍य में वृद्धि करने का फैसला किया है। योगी ने कहा, कि गन्ना मूल्य में इस वृद्धि से प्रदेश के45 लाख गन्ना किसानों की आय में आठ प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होगी। विगत साढ़े चार वर्षों में किसानों को एक लाख 44 हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया। 30 नवम्बर 2021, तक गन्ना मूल्य के भुगतान एवं चीनी मिलों के संचालनके निर्देश दिए गए हैं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा किवर्तमान सरकार ने, 2017 में सत्‍ता में आने के बाद से किसानों को पिछली सरकारों केसमय से बकाया गन्‍ना राशि का भुगतान किया, जो वर्ष 2009-10 से बकाया थी। उन्‍होंनेकहा कि राज्‍य सरकार ने गन्‍ना किसानों के हित में बंद चीनी मिलों को फिर से चालू करनेका अभियान शुरू किया है।
 ------------------------------------------------

News Head lines (27 Sept) Monday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance-
- PM Narendra Modi to virtually launch Ayushman Bharat Digital Mission at 11 AM today.
- Home Minister Amit Shah says Government under Prime Minister Narendra Modi is committed to the development of states affected by Left Wing Extremism.
- Prime Minister Modi asks people to buy Khadi products to mark Gandhi Jayanti with great fervour; In his Mann Ki Baat Program urges people to follow Covid-appropriate behaviour during this festive season.
- Heavy rain alert issued for all districts of Maharashtra for today and tomorrow; Cyclonic storm Gulab weakens after making landfall over north Andhra Pradesh and South Odisha coast.
- Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath increases the price of sugarcane by Rs 25 per quintal in the state.
- Two day monsoon session of Gujarat state assembly to begin today.
- World Tourism Day is being observed today;Tourism Ministry to launch National Integrated Database of Hospitality Industry, NIDHI 2.0 and India Tourism Statistics - At a Glance, 2021 in New Delhi today.
- Germany’s Social Democrats projected to win national election, claim a clear mandate to lead government for the first time since 2005.
- And, in IPL Cricket, Royal Challengers Bangalore thrash Mumbai Indians by 54 runs at Dubai while Chennai Super Kings defeat Kolkata Knight Riders by two wickets in a last-ball thriller at Abu Dhabi.

Now Headlines in Today's English Daily-     
All newspapers today take note of the new faces at the helm of affairs "Poll-bound Punjab, UP rejig cabinets", writes the Hindustan Times

The other story that hogs the limelight today, is the support of Chief Justice Ramana to the demand for reservation of women in the judiciary. The Statesman headlines reads, "CJI backs 50 pc woman's quota in judicaiary." 

Keeping in view the changing and growing banking requiremants in the post-pandemic world, "India needs 4-5 SBI-size banks, says Sitharaman" is one of the top leads is the Business Standard. Finally, to motivate local youth to pursue stupendous careers in the Indian Air Force, "J&K airshow back after 13 years", writes the Asian Age.

Headlines (till 8:30 PMSunday 26 Septat a glance-  
- Prime Minister discusses cyclone Gulab situation with Chief Ministers of Andhra Pradesh and Odisha and assures all possible help.
- Prime Minister calls upon people to celebrate river festivals at least once a year; says in his Mann Ki Baat programme, economic cleanliness ensures the right of poor and eases their life. He hails whopping 355 crore UPI transactions this August, as a matter of pride.
- PM Narendra Modi extols virtues of river conservation on World River Day today; Calls up on people to celebrate river festivals at least once a year.
- Finance Minister Nirmala Saithraman says, India has an export target of two trillion dollar by 2030 and banks will have to play pivotal part in achieving it.
- Home Minister Amit Shah says incidents of  Left Wing Extremism drops by 23%; chairs review meeting on Left Wing Extremism in New Delhi. He also holds review meeting with Chief Ministers of ten Naxal-hit states in New Delhi.
- Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath expands his Council of Ministers; Fifteen new Ministers take oath in Punjab Chief Minister's new Cabinet.
- Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi expands Cabinet; 15 new ministers to be sworn in this afternoon.  
- Union Minister Anurag Thakur announces month-long nationwide Clean India Drive from 1st October. He reviews construction work of Zojila Pass tunnel in Jammu and Kashmir.

- Indian Air Force conducts air show as a part of Azadi ka Amrit Mahotsav at Dal Lake in Srinagar.
- In IPL Cricket, Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by two wickets at Abu Dhabi. विस्तार से पढ़ें Read in detail - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/09/Indian-Airforce-holds-Airshow-under-Azadi-ka-amrit-mahotsav-at-Srinagars-Dal-Lake.html
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

26 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-26-September-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html 
'Give wings to your dreams' : IAF : डल झील के ऊपर कलाबाजियां करते दिखे वायुसेना के एयरक्राफ्ट, श्रीनगर में... 13 साल बाद श्रीनगर में दिखा भारतीय वायु सेना का एयर शो
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Indian-Airforce-holds-Airshow-under-Azadi-ka-amrit-mahotsav-at-Srinagars-Dal-Lake.html
जब शरीर का संस्कार (अग्निदाह) किया जाता है, तब प्राण मन को लेकर चलता है...
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Sraddh-Paksh-where-does-Soul-Mann-goes-after-the-cremation-Scientific-Aspect.html
PM मोदी ने पाकिस्तान और चीन का बिना नाम लिए साधा निशाना , UN में अपने संबोधन में...
आतंकवाद, अफगानिस्तान, कोरोना वैक्सीन जैसे बिंदुओं पर बोले 

http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Modi-speech-in-United-Nations-comments-Pakistan-China-strength-India-Democracy.html
भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन व भोगवासना है...महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर भगवान गणेश के नाम से 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
आज विशेष : देश-दुनिया ।  

http://www.dharmnagari.com
आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg      
------------------------------------------------

No comments