07 सितंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


पैरालिम्पिक में देश का मान बढ़ाकर लौटे खिलाड़ियों का भव्‍य स्‍वागत

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 

आज (7 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह साढ़े दस बजे शिक्षक पर्व के प्रारंभिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- देश में एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए। अब तक 69 करोड़ 68 लाख लोगों को टीका लगाया गया।
- केरल के कोझीकोड में 11 लोगों में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि।
केन्‍द्र ने केरल सरकार को निपाह वायरस से निपटने के लिए अस्‍पताल और समुदाय आधारित निगरानी मजबूत करने को कहा।
- रेलवे ने कम किराये के साथ नई एसी-3 टीयर इकॉनोमी क्‍लास कोच शुरू। 
विस्तार से पढ़ें- Link - http://www.dharmnagari.com/2021/09/New-AC-3-Tier-Cconomy-Coaches-by-Indian-Railway.html
- प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाला से जुड़े धनशोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 13वीं ब्रिक्स शिखर बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हराया। पांच मैचों की श्रृंखला में भारत दो-एक से आगे।

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (7 सितंबर)-  
पैरालिम्पिक में देश का मान बढ़ाकर लौटे खिलाडि़यों का भव्‍य स्‍वागत, दैनिक जागरण ने सचित्र प्रकाशित किया है। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- देश के सूरमाओं का शानदान स्‍वागत। 

ओवल में क्रिकेट में भारतीय खिलाडि़यों की शानदार जीत की खबर भी सभी अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित की है। अमर उजाला लिखता है- 35 साल के बाद भारत ने इंग्‍लैंड में जीते दो टैस्‍ट। देश की अर्थव्‍यवस्‍था पटरी पर लौटने का समाचार हरिभूमि ने पहले पन्‍ने पर प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है- कोरोना के कहर से उबरी अर्थव्‍यवस्‍था, तेजी से बढ़ी जीडीपी। 

नीट परीक्षा स्‍थगित करने से सुप्रीमकोर्ट का इंकार, जनसत्‍ता की खबर है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- 12 सितम्‍बर को ही होगा नीट एग्‍जाम, तारीख बदलने से कोर्ट का इंकार।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo को फॉलो करें- @DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 6 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- PM नरेंद्र मोदी ने कोविड टीके की पहली खुराक सभी पात्र लोगों को लगाने वाला देश का पहला राज्‍य बनने पर हिमाचल प्रदेश की सराहना की।
- भारत ने राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 69 करोड से अधिक टीके लगाकर एक और उपलब्धि प्राप्त की। 
- प्रधानमंत्री कल सुबह शिक्षक पर्व को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे।
- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी लाने के लिए डिजिटल कृषि पर जोर दिया।
खरीफ फसल (प्रतीकात्मक )
- सरकार ने कहा- वर्तमान खरीफ सीजन में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) पर एक लाख 68 हजार करोड रु की खरीद से एक करोड तीस लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए।
- प्रधानमंत्री गुरुवार को 13वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता वर्चुअल माध्‍यम से करेंगे।
- महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने बच्‍चों को कुपोषण से बचाने के लिए सभी भारतीयों से कम से कम एक बच्‍चा गोद लेने की अपील की।
- रेलवे ने कम किराये वाली नई एसी थ्री टायर इकनॉमी कोच शुरू की।
- टोक्‍यो पैरालंपिक में पदक विजेता बैडमिंटन खिलाडी प्रमोद भगत और सुहास यतिराज सहित कई भारतीय खिलाड़ी आज (6 सितंबर) दिल्‍ली पहुंचे।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020 
------------------------------------------------
कोयला घोटाले में TMC के सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ 

अभिषेक बनर्जी-ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित कोयला घोटाले से जुडे़ धन शोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ किया। बनर्जी कल (6 सितंबर) नई दिल्ली में जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित हुए। एजेंसी ने उनकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन कोविड का हवाला देते हुए उन्होंने कोलकाता में उनके निवास पर पूछताछ करने का अनुरोध किया। ईडी की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दायर FIR पर आधारित है। FIR में पश्चिम बंगाल के कुनूस्तोरिया और कजोरा कोयला खानों में ईस्टर्न कोल्डफील्ड लिमिटेड खदान में कोयले घोटाले का आरोप है। इससे पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत में श्री बनर्जी ने कहा, जांच एजेंसी ने उन्हें बुलाया है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और एक नागरिक के रूप में वे उसके साथ सहयोग करेंगे।

निजी उद्योगों के कामकाज में पहली तिमाही में बढ़ोत्तरी : RBI 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वर्तमान वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान निजी उद्योगों के कामकाज का विवरण जारी किया। विवरण में बताया, कि विनिर्माण कम्‍पनियों ने 75% की वृद्धि दर्ज की। पिछले वित्‍त वर्ष की तिमाही में वृद्धि 41.1% थी। RBI के अनुसार, चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में सभी क्षेत्रों में ऊंची वृद्धि दर्ज की गई। ब्रिकी की मांग पूरी करने के लिए कम्‍पनियों ने कच्‍चे माल पर खर्चा बढ़ाया। ब्रिक्री में बढ़ोतरी से कम्‍पनियों का मुनाफा भी बढ़ा और सूचना प्रौद्योगिकी तथा उससे इतर कम्‍पनियों में ऊंचा लाभ दर्ज किया गया। RBI के विवरण के अनुसार, विनिर्माण और सूचना प्रौदयोगिकी कम्‍पनियों का मुनाफा पहली तिमाही में स्थिर रहा, लेकिन बाकी कम्‍पनियों में इसका स्‍तर मध्‍यम रहा।

------------------------------------------------


News Head lines (7 Sept) Tuesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance-  
- Prime Minister to address the inaugural conclave of Shikshak Parv at 10:30 AM today.
- India administers more than one crore doses of Covid vaccine in a single day; Vaccination coverage crosses 69 crore 68 lakh mark.
- 11 persons in contact list of Kozhikode Nipah virus victim develop symptoms of infection.
- Centre asks Kerala Government to strengthen hospital and community based surveillance to contain outbreak of Nipah Virus.
- Railways introduces new AC-3-tier Economy Class coaches with reduced fare.
- Enforcement Directorate questions Trinamool Congress MP Abhishek Banerjee in money laundering case linked to coal-pilferage scam.
- PM Narendra Modi to chair 13th BRICS Summit on Thursday.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Most newspapers today lead with the story on the Afghanistan front. The Hindustan Times writes "Taliban claim Panjshir has fallen, resistance battles on". The other story that hogs the limelight today is that of the long pending vacancies in key tribunals. Supreme Court directs Centre to "Fill tribunal vacancies by September 13", informs The Hindu

In order to check the enormous powers exercised by creditors, "New code of CoCs to bring in discipline", states Financial ExpressTaking stock of the stock market, "Indices hit new highs, but gains limited", informs Economic Times

With the belief that gains of resuming classes far outweigh risks", Health experts' body calls for reopening all schools", is the lead in Times of India

As India takes a 2-1 lead in the five-match series, The Pioneer carries a picture of the Indian team in jubliant mood. "Bumrah, Jadeja decimate England." Finally, in some good news for conservationists, "Odisha's Manda buffalo gets national recognition", writes The Statesman.

Headlines (till 8:30 PM, Monday 6 Septat a glance-  
- PM lauds Himachal Pradesh for achieving 100% target in administering the first dose of Covid vaccine to its eligible population, first by any State in the country today (6 Sept).
- India administers more than one crore Covid vaccine doses today; Feat achieved thrice in last 11 days.
- PM Narendra Modi to address the inaugural conclave of Shikshak Parv at 11 AM tomorrow through video conferencing.
- Every Indian to adopt at least one child in order to prevent malnourishment among children, urges Minister for Women and Child Development Smriti Irani
- Government says, more than one crore 30 lakh farmers benefited from ongoing Kharif Marketing Season procurement Operations with MSP value of around one lakh 68,000 crore rupees.
- Prime Minister Narendra Modi to chair 13th BRICS Summit on the 9th of this month in virtual format.
- The Government stresses on digital Agriculture to boost the economy.
- Railways introduces new AC-3-tier Economy Class coach with reduced fare from today.
- Several Indian para-athletes, including Gold Medalist in badminton Pramod Bhagat and Silver Medalist Suhas Yathiraj return home today.
- In Afghanistan,Taliban claims to capture Panjshir Valley.

Over one crore 30 lakh farmers benefited
More than one crore 30 lakh farmers have been benefited from the ongoing Kharif Marketing Season procurement Operations with MSP value of around one lakh 68,000 crore rupees. Consumer Affairs Ministry said, the purchase of over 889 lakh tonnes of paddy has been done till 5 September, against the last year corresponding purchase of around 764 lakh tonnes. The Ministry said, paddy procurement has reached an all-time high level, surpassing previous high of 773 lakh tonnes in 2019-20.

Over 433 lakh tonnes of Wheat has been procured during the Rabi Marketing Season 2021-22 against the last year corresponding purchase of around 390 lakh tonnes. The Ministry said, more than 49 lakh farmers have already benefited from the procurement operations with MSP value of 85 thousand 603 crore rupees.

"Agriculture to be linked with digital technology, research & knowledge"
Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has stressed that Agriculture has to be linked with digital technology, scientific research and knowledge. Speaking at the Chief Ministers’ Conference on initiatives and schemes of Ministry of Agriculture through video conferencing yesterday, Mr Tomar emphasized that the Central Government and State Governments must work together for agriculture to give a boost to the economy.

The Minister asked the states to create a database for the state using the federated farmer database prepared by Government of India and allow linkage to state land record database. Mr Tomar said that the Ministry has created database of 5.5 crore farmers and it will be increased to eight crore farmers by December this year.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

06 सितंबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-6-September-Monday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीयों के शानदार प्रदर्शन भी अधिक पैरालिंपिक खेलों में किया प्रदर्शन...

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Tokyo-Paralympics-2020-Best-Performance-in-the-History-of-Paralympics.html 

#Afganistan : दुनिया की छत कांधे पर संभाले हुए औरत, देश की बुनियाद और मीनार है औरत...
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Women-girls-condition-in-Taliban-ruled-Afganistan-then-and-Now.html
"830 करोड़ डालर" वाला का भारत व मोदी का दुश्मन !
#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021704
http://www.dharmnagari.com/2021/07/socialmedia-2021704.html
ओवैसी ब्रदर जिस गोडसे से घृणा करते हैं, ये उसी समाज से है, यानि दोनों चितपावन ब्राह्मण हैं...!
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-2021703.html 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments