08 सितंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

20 साल बाद फिर तालिबान सरकार, अखुंद को कमान
(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 
आज (8 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेंद्र मोदी ने कहा- देश में आधुनिक शिक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए पढाने और सिखाने की कला को फिर से तैयार करने की आवश्यकता।
- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यों से कृषि अवसंरचना कोष का लाभ उठाने को कहा, जिससे छोटे और सीमांत किसान लाभान्वित हो सकें
- केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पहचान विहीन मूल्‍यांकन प्रक्रिया द्वारा इलैक्‍ट्रोनिक रिकॉर्ड के प्रमाणीकरण को आसान बनाने के लिए आयकर नियमों में संशोधन किया।

- देश ने 70 करोड से अधिक कोविड रोधी टीके लगाकर कल (7 सितंबर) महत्‍वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की। इसमें 54 करोड से अधिक लोगों को पहला और 16 करोड लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। कल शाम सात बजे तक 67 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 70 करोड टीके लगाने के लक्ष्‍य को प्राप्त करने पर देश एवं स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा, केवल 13 दिनों में 10 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए। टीकाकरण का नया चरण इस वर्ष 21 जून से शुरू हुआ था।
- सरकार ने कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्‍पादन का रोडमैप तैयार करने कार्यबल और विशेषज्ञ समिति का गठन किया।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्‍य खरीद के लिए सशस्‍त्र बलों को वित्‍तीय अधिकारों की स्वीकृति दी।
- अफगानिस्‍तान में तालिबान ने नई कार्यवाहक सरकार की घोषणा की। मुल्‍ला हसन अखुंद कार्यवाहक प्रधानमंत्री और मुल्‍ला अब्‍दुल गनी बरादर दो उपप्रधानमंत्रियों में एक होंगे।
- राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अफगानिस्‍तान में उत्‍पन्‍न‍ स्थिति के बारे में रूस के रक्षा सचिव से बातचीत करेंगे।

- अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में कनाडा की लियला फर्नांडीज का मुकाबला बेलारूस की ऐरेना साबालेंका से। पुरुष सिंगल्‍स में डेनियल मेदवेदेव सेमीफाइनल में पहुंचे।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (8 सितंबर)-  

अफगानिस्‍तान में कल अंतरिम सरकार के गठन के समाचार को सभी  समाचार  पत्रों ने  अपने  पहले  पृष्‍ठ पर प्रकाशित किया है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- अफगानिस्‍तान में अखुंद को कमान। नवभारत की सुर्खी है- 20 साल बाद फिर तालिबान सरकार, मोहम्‍मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री की जिम्‍मेदारी। 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शिक्षक पर्व समारोह के दौरान शिक्षकों का सम्‍बोधन भी समाचार पत्रों ने अपनी सुर्खी बनाया है। लोकसत्‍य की सुर्खी है- जन-भागीदारी बन रहा राष्‍ट्रीय चरित्र। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है-  प्रधानमंत्री ने कहा भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानचित्र पर स्‍थापित करेंगे। कोरोना टीकाकरण के 70 करोड़ के पार होने की ख़बर को भी अख़बारों ने मुख्‍य रूप से प्रकाशित किया है। यू.पी ने तोड़ा अपना वैक्‍सीनेशन रिकॉर्ड- लोकसत्‍य ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। 


नवभारत टाइम्‍स ने सुर्खी दी है- मुम्‍बई में आ चुकी तीसरी लहर अब डाकघरों से भी ले सकेंगे होम लोन- दैनिक जागरण में है। पत्र लिखता है- एलआईसी हाउसिंग फाइनेन्‍स से हुआ करार। 650 शाखाओं और एक लाख 36 हजार बैंकिग एक्‍सेस प्‍वाइंट से ग्राहक होम लोन ले सकेंगे। 

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें- @DharmNagari 
 ----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 7 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने निजी क्षेत्र से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने का आह्वान किया।
- प्रधानमंत्री ने कहा - देश में बदलाव के लिए एक समग्र शिक्षा प्रणाली बहुत जरूरी।
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड साढ़े चार करोड़ से अधिक लोगों को आवास ऋण उपलब्ध कराएगा।
- राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 70 करोड से अधिक टीके लगाए गए।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीगुरू ग्रंथ साहेब के 417वें प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी।
- अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज पुरुष और महिला सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020 
------------------------------------------------

News Head lines (8 Sept) day 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance- 
- PM Narendra Modi says India to create modern education system where the learning process is constantly redefined and redesigned to match global best practices.
- States should take advantage of Agriculture Infrastructure Fund for the benefits to reach small and marginal farmers, says Union Agriculture Minister, Narendra Singh Tomar.
- India's Covid vaccination coverage, crosses 70 crore mark.
- CBDT amends Income-tax Rules to ease authentication of electronic records submitted in faceless assessment proceedings.
- Government constitutes a task force and expert committee to prepare a road map for coal based hydrogen production.
- Defence Minister Rajnath Singh approves delegation of Financial powers to Armed Forces for Revenue Procurement.
- Centre launches five food processing projects in Assam, Gujarat and Karnataka.
- Taliban announces caretaker government in Afghanistan; Mullah Hasan Akhund to be the acting Prime Minister, Mullah Abdul Ghani Baradar to be one of the two deputy Prime Ministers.
- National Security Advisor Ajit Doval to hold talks with Russia's Security Council Secretary on evolving situation in Afghanistan.
- In US Open tennis; Canadian teenager Leylah Fernandes sets up semi final clash with second seed Ariana Sabalenka in Women's Singles ; Daniil Medvedev also enters into the last four of Men's Singles.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Most newspapers today lead with latest news of Afghanistan, the Hindustan Times writes, "Taliban name caretaker cabinet under Akhund." With the government likely to file affidavit after consulting officials, "SC agrees to adjourn hearing of pleas for Pegasus case probe", writes the Hindu

The Financial Express under the caption "come 2022", writes "Companies likely to hand out better salary hikes. Following the recent amendments to the retrospective tax law, "Cairn ready to settle India dispute, take $1bn refund" is a lead in Times of India.  

With hope that if the experiment succeeds, other countries may follows suit, "El Salvador makes Bitcoin legal tender" writes Asian Age. And, in a move to revive the population of the extinct big cat "MP's Kuno national park to be home to Cheetahs in 6 months informs the Hindustan Times.

Headlines (till 8:30 PMTuesday 7 Septat a glance-  
- PM Narendra Modi calls upon the private sector to come forward and contribute in the education sector.
- Prime Minister says, holistic education system is vital for national transformation.
- India Post Payments Bank and LIC Housing Finance Limited to provide home loan products to over four crore 50 lakh customers.
- Prime Minister Narendra Modi to chair 13th BRICS Summit on Thursday.
- PM Narendra Modi extends greetings on the occasion of 417th Parkash Purab of Guru Granth Sahib Ji.
- Taliban announce New Government in Afghanistan; Mullah Hasan to lead the Government.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

#अफगानिस्‍तान में अंतरिम सरकार : तालिबान ने अमरीका के 50 लाख डॉलर के ईनामी आतंकी को बनाया गृहमंत्री...   

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Taliban-announced-new-Government-in-Afghanistan-Today-Mullah-Akhund-will-be-new-PM.html

07 सितंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-7-September-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Afganistan : दुनिया की छत कांधे पर संभाले हुए औरत, देश की बुनियाद और मीनार है औरत...
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Women-girls-condition-in-Taliban-ruled-Afganistan-then-and-Now.html
 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments