आज विशेष : देश-दुनिया । 'पंचायती राज के वास्तुकार' बलवंतराय... जिनकी मृत्यु पाक एयरफोर्स के अटैक से विमान में हुई


- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 170 km की स्पीड पर कार ड्राइवर से कहा "नियंत्रित करो"  
- जब सेना के बैंड ने गाया- ॐ जय जगदीश हरे... When Indian Army band sung-
- MQM पाकिस्तान के रहनुमा अल्ताफ हुसैन के हिन्दू बनने पर चीखा पाकिस्तानी मीडिया
- विसर्जन से पूर्व गणपति को अर्पित करें उनकी प्रिय वस्तु
#Social_Media चुनिंदा पोस्ट, कमेंट्स...

धर्म नगरी / DN News 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
प्रमुख व्‍यक्तियों की पुण्‍यतिथि व जयंती-   
आज (19 सितंबर) बलवंतराय गोपालजी मेहता भारतीय राजनीतिज्ञ और गुजरात के दूसरे मुख्यमंत्री थे। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले इन देशभक्त को लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की दिशा में उनके योगदान के लिए उन्हें "पंचायती राज का वास्तुकार" माना जाता है। 1 अप्रैल 1958 को संसद ने 'बलवंत राय मेहता समिति' की अनुशंसाओं को पारित कर उन्हें लागू किया। 2 अक्टूबर 1959 को नेहरू ने राजस्थान के नागौर जिले से भारत में पंचायती राज की विधिवत शुरुआत की।

वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भी शामिल हुए 1942 में उन्हें भारत छोड़ो आंदोलन के कारण तीन वर्ष की सजा भी सुनाई गई। 19 सितंबर 1965 को भारत-पाक युद्ध के दौरान वहां मीठापुर से कच्छ जा रहे थे। रास्ते में पाकिस्तानी वायुसेना ने उनके विमान पर हमला कर दिया, जिसमें मेहता जी के साथ उनकी पत्नी, तीन कार्यकर्ता, पत्रकार और विमान चालक की मौत हो गई। इन्हें भारत में 'पंचायती राज का पितामह भी' कहा जाता है। सामुदायिक विकास कार्यक्रम को लेकर बलवंत राय मेहता समिति 1957 में बनाई गई और इस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत का गठन हुआ, जिसमें जिला स्तर पर जिला पंचायत तथा ब्लाक स्तर पर क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत बलवंत राय मेहता समिति ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था को लागू किया। 

मेहता समिति की सिफारिशों को 1 अप्रैल 1958 को लागू किया गया। इस समिति द्वारा सर्वप्रथम राजस्थान की विधानसभा में 2 सितंबर 1958 को पंचायती राज अधिनियम पारित किया। इस अधिनियम के प्रावधानों के के आधार पर ही 2 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के नागौर जिले में नेहरू के द्वारा पंचायती राज का उद्घाटन हुआ। वर्ष 1993 में संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक मान्यता मिली, जिसका उद्देश्य देश के सभी ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक अधिकार देकर उन्हें और मजबूत बनाना था। 
......... 
आज जिन अन्य महापुरुषों पुण्य-तिथियाँ हैं, उनमे चर्चित लेखिका, सुमित्रानंदन पंत की मानस पुत्री एवं समकालीन कवयित्री रश्मि प्रभा की माँ सरस्वती प्रसाद का... सरस्वती प्रसाद के प्रकाशित संग्रह - 'नदी पुकारे सागर' और 'एक थी तरु' एवं प्रकाशित रचनाएँ- कादम्बिनी, साप्ताहिक हिंदुस्तान, नैन्सी हैं। उम्र के 25 वे मोड़ पर आकर इनकी कलम ने लिखा-
"शून्य में भी कौन मुझसे बोलता है, मैं तुम्हारा हूँ, तुम्हारा हूँ
किसकी आँखें मुझको प्रतिपल झांकती हैं, जैसे कि चिरकाल से पहचानती हैं
कौन झंकृत करके मन के तार मुझसे बोलता है, मैं तुम्हारा हूँ, तुम्हारा हूँ..."

------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

"हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत" के विद्वान पं. विष्णु नारायण भातखंडे
आज ही पंडित विष्णुनारायण भातखंडे की पुण्य तिथि है. आप भारत के 'हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत' के विद्वान व्यक्ति थे। शास्त्रीय संगीत के सबसे बड़े आधुनिक आचार्य के रूप में उनका नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है। पूर्णतः नि:स्वार्थ और समर्पित संगीत साधक भातखंडे ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत को वैज्ञानिक पद्धति से व्यवस्थित, वर्गीकृत और मानकीकृत करने का पहला आधुनिक प्रयास किया था। उन्होंने देश भर में घूम-घूमकर उस्तादों से बंदिशें एकत्रित करने, विभिन्न रागों पर उनसे चर्चा करके उनके मानक रूप निर्धारित करने और संगीतशास्त्र के रहस्यों से पर्दा उठाते हुए अनेक विद्वत्तापूर्ण पुस्तकें लिखने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया था।

194 दिन, 18 घंटे रहकर सुनीता ने 
स्थापित किया नया विश्व कीर्तिमान 
अब जयंती या जन्मदिन, जिसमें सबसे पहला नाम है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स का हैं। यह भारत के गुजरात के अहमदाबाद से संबंध रखती है। 

एक महिला अंतरिक्ष यात्री के रुप में सुनीता ने 194 दिन, 18 घंटे रहकर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके पिता दीपक पांड्या अमेरिका में एक डॉक्टर हैं। सुनीता विलियम्स नौसेना पोत चालक, हेलीकाप्टर पायलट, परीक्षण पायलट, पेशेवर नौसैनिक, गोताखोर, तैराक, धर्मार्थ धन जुटाने वाली, पशु-प्रेमी, मैराथन धाविका और अब अंतरिक्ष यात्री एवं विश्व-कीर्तिमान धारक हैं।
माता पिता से काफी कुछ सीखा
अतंरिक्ष की सैर करने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता ने अपने जीवनकाल में अपने माता पिता से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने अपने पिता से सरल जीवन-शैली, आध्यात्मिक संतोष और मां से पारिवारिक संबंधों और प्रकृति के मूल्यों की परख करना सीखा है। इसके अलावा वह महात्मा गांधी को अपना रोल मॉडल मानती हैं। वह उन्हीं के विचारों को आज भी फॉलो करती हैं।सुनीता विलियम्स का परिवार मूल रूप से गुजरात के मेहसाणा जिले के झुलासण के रहने वाला हैं। 9 दिसंबर 2006 को सुनीता विलियम्स पहली बार अंतरिक्ष जाने वाली सुनीता से पहले पैगी व्हिटसन ने स्पेस में 377 दिन बिताए। कहा जाता है, जब सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष गई थीं उस समय वह अपने साथ श्रीमद्भागवत गीता भी ले गई थीं।

क्यों करते है आज (अनंत चतुर्दशी) गणपति का विसर्जन ? 
अनंत चतुर्दशी को भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित क्यों करते हैं ? भविष्य पुराण में भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी होती है। मान्यता है, इस तिथि को गणेश जी की प्रतिमा को जब बाहर ले जाते हैं, तो वे अपने साथ नकारात्मक शक्तियों और बाधाओं को भी ले जाते हैं। आपके जीवन में सुख- समृद्धि का वास होता है। भगवान गणपति का जल में विसर्जन करने से पूर्व विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। 

आस्था है कि जाते-जाते विध्‍नहर्ता गणपति अपने भक्‍तों के सारे दु:ख भी ले जाते हैं। अतः अपने दु:खों से छुटकारा पाने एवं जीवन में आनंद पाने आज (अनंत चतुर्दशी) को कुछ कार्य करें- 
गणपति को विदा करते समय उन्‍हें उनकी प्रिय वस्तु अवश्य अर्पित करें। ऐसा करने से वे प्रसन्‍न होकर सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। अतः आज (अनंत चतुर्दशी) शुभ मुहूर्त में गणपति को विसर्जित करने से पहले पूजा-आरती करें। गणपति को उन्‍हें पीले या लाल रंग के नए वस्‍त्र पहनाएं साथ ही उन्‍हें सिंदूर, दूर्वा घास, मोदक, केला और घी जरूर अर्पित करें।

गणपति बप्‍पा के विसर्जन का शुभ मुहूर्त-
सुबह 9:11 से दोपहर 12:21 बजे तक रहेगा। 
दोपहर 1:56 से 3:32 तक भी गणपति विसर्जन हेतु अच्‍छा मुहूर्त रहेगा। 
वहीं, शाम को 4:30 से शाम को 6 बजे तक राहुकाल रहेगा। अतः राहुकाल में गलती से भी गणेश विसर्जन न करें।
विस्तार से पढ़ें- Link- अनंत चतुर्दशी / चौदस : गणपति की विदाई व भगवान विष्णु की पूजा हेतु विशेष दिन, करें ये उपाय...  
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Anant-Chaturdashi-Anant-Chaudas-do-these-to-get-blessings-of-Bhagwan-Ganapati-and-Vishnu.html
महाभारत से जुड़ी कथा-
पौराणिक कथाओं के अनुसार महाभारत जैसे महान ग्रंथ को गणेशजी ने लिखा था। कहते हैं, जब ऋषि वेदव्यास ने महाभारत को आत्मसात कर लिया, लेकिन वे लिखने में असमर्थ थे। इस ग्रंथ को लिखने के लिए किसी दिव्यआत्मा की आवश्यकता थी, जो बिना रुके इस ग्रंथ को लिख सकें। इस समस्या का निवारण करने के लिए ऋषि वेदव्यास ने ब्रह्माजी से प्रार्थना की। उन्होंने सुझाव दिया कि गणेश जी बुद्धि के देवता हैं। वे अपकी साहयता जरूर करेंगे। 

तब ऋषि वेदव्यास ने गणेश जी से महाभारत लिखने की प्रार्थना की और उन्होंने अपनी स्वीकृती दे दी। ऋषि वेदव्यास ने चतुर्थी के दिन से महाभारत का वृतांत सुनाया और गणेशजी बिना रुके लिखते रहें। 10 वें दिन जब ऋषि वेदव्यास ने अपनी आंखे खोली तो देखा, कि उनके शरीर का तापमान बहुत बढ़ गया है। शरीर के तापमान को कम करने महर्षि वेदव्यास ने उनके शरीर पर मिट्टी का लेप लगाया और सूखने के बाद ठंडक प्रदान करने के लिए नदी में गणेशजी को डुबकी लगवाई। उस दिन अनंत चतुर्दशी का दिन था। इसलिए गणेशजी को चतुर्थी के दिन स्थापित किया जाता है और अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है।

इतिहास में आज (19 सितम्‍बर) की कुछ महत्‍वपूर्ण घटना- 
⦁ 1891 - विलियम शेक्सपीयर के प्रसिद्ध नाटक “मर्चेंट ऑफ वेनिस” का मैनचेस्टर में पहली बार मंचन हुआ।
⦁ 1957 – The United States conducted its first underground nuclear test, in the Nevada desert.
⦁ 1960-Sindhu River water-sharing settement was signed between India and Pakistan.
⦁ 1982 - स्कॉट फाहमैन ऑनलाइन संदेश का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति बने।
⦁ 1988 - इस्राइल ने परीक्षण उपग्रह होरिजोन-आई का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
⦁ 1990 - Planning Commission announces 8th Five-Year Plan proposals with a total outlay of Rs. 610,000 crore.
⦁ 1991-Lok Sabha passes unanimously the Places of Worship Special Provisions Bill for maintaining the status quo of religious places as on 1947.
⦁ 1997-A Delhi court rules that interviewing of the child and parents by school authorities, for admission to primary classes, is illegal and improper.
⦁ 2000-India remains committed to a unilateral moratorium on nuclear tests, but we will not allow this stand to stand in the way of our protecting India's supreme natural interest,'' said Prime Minister Atal Behari Vajpayee on his return from the US.
⦁ 2000-कर्नम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक में भारोत्ताेलन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। वह पहली भारतीय महिला बनी जिसने ओलिंपिक मे पदक जीता.
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
19 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार   
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-19-September-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------
#Social_Media से में प्रतिक्रिया 
Punjab CM Captain Amrinder Singh RESIGN 
#GrapeWine
#CaptAmarinderSingh heading for #BJP ?? He will be a great asset for BJP in Punjab !! 
-@ArunDeshpande20
-
When the former CM of Punjab is publicly accusing Siddhu of posing threat to national security @INCIndia should pay serious heed. If Congress still elects him as CM, the Union Government should intervene being sensitive border state and impose Governor Rule effective immediately. -@spvaid (Ex DGP-J&K 2016-2018; Ex Secretary CIPSA)
-
Missionary mafia behind #captain resignation.
#captainamarindersingh #PunjabConversionMafia #Punjab #congress
#AmarinderSingh -@Namrata9000
-
I have a Journalistic query in mind ? Was new CM's name actually not decided before asking Amrinder Singh to resign ?? Yes, CLP expresses its confidence on some and thus decision is taken but largely an understanding is always supposed to be there...Anywaz, let's see #Punjab -@AshishSinghLIVE
-
Breaking : Captain Amrinder Singh to quit from CM chair and Congress Party
May recommend dissolution of Punjab Assembly 
#Captain #Punjab #AmarinderSingh #congress -@shubhamsaho
Replying to @shubhamsaho
don't spread fake news , he just resigned form CM but he is still in congress and he said this in his press conference just after resign -@SaadduSingh
-
Captain in 1966 -@Remyanair5
-
2017: Captain tells Rahul to leave Punjab to him.
2021: Rahul tells Captain to leave Punjab alone.
2022: Punjabis tell Congress to leave.
#CaptAmarinderSingh #PunjabCongress #Sidhu "Sonia Gandhi" -@shashi_talk
-
I too hope #CaptAmarinderSingh will start his own party and join #NDA @BJP4India and Captain together are likely to be winners.Vital to keep #AAPiyas & #PappuPaglait out of the sensitive, already endangered border state. -@madhukishwar
-
This was the Congress ! -@ManishTewari 

Replying to @ManishTewari
This was the Rajivji era, Congress had great public support as well. PM Rajiv Gandhi had an opportunity for nation-building but we got was only Corruption, Conversions, Terrorism & Naxalism. Besides Bofors, Bhopal, IPKF,1984 genocide, Shahbano +
The public is now anti-Congress!  -@prettypadmaja
.....
Between 1947-1990 , for 38 yrs Nehru, Indira , Rajiv were PMs.All 3 given "Bharatratna" (Nehru & Indira honoured themselves)
1990-91: India had to mortgage  48 tons of Gold to Bank of London .. 
These 3 "Bharataratna"s brought India to Bankruptcy -@YogaVisharada
.....
कांग्रेस ऐसी "थी" ....??
मतलब आप खुद ये मानते है कि अब कांग्रेस ऐसी नही रही ....???? 
तो अब कांग्रेस ऐसी कब होगी ? कौन करेगा ...? -@MonikaSinghSays
.....
This was the Congress ! -@vipinrmishra
-
4.5 Years of CM Yogi Adityanath complete 
RETWEET MAXIMUM IF YOU LOVE YOGI JI #छा_गयी_योगी_सरकार @Modi_Shah_ Yogi_   
मुगलों के बाद सबसे ज्यादा धर्म परिवर्तन #मोदीजी और #योगीजी ने करवाया है।
पूरा विपक्ष घर वापसी करके मंदिर-मंदिर घूम रहा है...! -@AlfaMikes_View 
-
माँ भारती के रक्षा में वीर शिवाजी, महाराणा जैसे कई महापुरुषों ने अपनी सर्वस्व त्याग किया।
आज का भारत मे #मोदीजी & #योगीजी अपनी सर्वस्व माँ भारती का चरणों मे समर्पित किया।
शिष्ट भारत श्रेष्ट भारत 
नमन वीर योद्धाओं को -@gattu_harinath
-
भगवान राम ने बनवास के समय कहा था कि #सन्यासी से अच्छा राजा नहीं हो सकता और #योगीजी ने आज दिखा दिया कि उनसे अच्छा उत्तराधिकारी नहीं हो सकता -GovindBorana15
-
मोदी की रफ्तार
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे पर स्पीड टेस्ट करने पहुचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
रतलाम में गडकरी ने 170 km की स्पीड तक पहुच चुकी कार को कहा- स्पीड नियंत्रित करो 
देखें-

-
भारतीय सेना (Indian Army) के बैंड ने गाया- ॐ जय जगदीश हरे...
When Indian Army band sung-
देश सचमुच बदल रहा है क्या, नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं...
-
MQM पाकिस्तान के रहनुमा अल्ताफ हुसैन के हिन्दू बनने पर चीखा पाकिस्तानी मीडिया
------

 


"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।

No comments