आज विशेष : देश-दुनिया । 'मूक बधिर दिवस', 'नदी दिवस' व 'बेटी दिवस'... 'आधुनिक नृत्य के जन्मदाता'...


प्रसिद्ध नर्तक, नृत्य निर्देशक, बैले निर्माता उदय शंकर की पुण्यतिथि

-"गोवा के जनक" की है आज पुण्यतिथि

-साइकिल की दुकान से शुरू कर बने 'किर्लोस्कर उद्योग समूह' के संस्थापक लक्ष्मण काशीनाथ
और अंत में पढ़ें...
आज के #Social_Media चुनिंदा पोस्ट, कमेंट्स... जिसमे,
PM मोदी, @AmitShah #BJP से एकबार फिर उठाया-
मंदिरों को सरकार के कब्जे से मुक्त करने की मांग


धर्म नगरी / DN News (वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
-राजेश पाठक अवैतनिक संपादक (9752404020)
'विश्व मूक बधिर' दिवस World Deaf and Dumb Day 
आज विश्व मूक बधिर दिवस है, जो हर वर्ष 26 सितम्बर को मनाया जाता है, लेकिन वर्तमान में यह विश्व मूक बधिर सप्ताह के रूप में अधिक जाना जाता है। यह सितम्बर के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है। विश्व बधिर संघ ने वर्ष 1958 से 'विश्व बधिर दिवस' की शुरुआत की। इस दिन बधिरों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ समाज और देश में उनकी उपयोगिता के बारे में भी बताया जाता है। 
भारत में 2001 के आंकड़ों के अनुसार बधिरों की संख्या 13 लाख के आसपास है। "प्रदूषण के कारण धीरे-धीरे बहरापन महामारी का रूप चुका है। कोई प्रत्यक्ष लक्षण न दिखने के कारण इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. The purpose of Deaf Day, which is now being celebrated as a week, is to strengthen the feelings of a healthy life, self-esteem, dignity among the deaf. Not only that, one of its objectives is to draw attention to the ability, achievement, etc., of the general public and the concerned power to the deaf.

'विश्व नदी' दिवस World River Day 
पूरी दुनिया में आज रविवार, 26 सितंबर को विश्व नदी दिवस 2021 भी मनाया जा रहा है। ये दिवस धरती का सबसे बड़ा पर्यावरणीय समारोहों में से एक बन गया है। दुनिया की कई नदियां खराब स्थिति में हैं और प्रदूषण, औद्योगिक विकास और जलवायु परिवर्तन से जुड़े बढ़ते दबावों का सामना कर रही है। 
नदियों में बढ़ रहा जल प्रदूषण आज सबसे बड़ा उद्देश्य है क्‍योंकि नदिया हमारे जीवन का एक अभिन्‍न अगं है जिस पर मनुष्‍य, जीव-जन्‍तु,पेड़-पौधे निर्भर हैं। Rivers Day aims to remind people about just how important all of the waterways around the globe are to us. 
विश्व नदी दिवस सितम्बर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है इसबार World Rivers Day – 26 सितम्बर 2021 को है. हमारे जीवन में नदियों के महत्व के प्रति जागरूक बनने का दिन है. यह विशेष दिन दुनिया भर में नदियों के बेहतर प्रबंधन को प्रोत्साहित करता है धार्मिक और व्यवसायिक दृष्टि से भारत में नदियों का विशेष महत्व है नदियों को स्वच्छ बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है “विश्व नदी दिवस” पर आप यह प्रण जरूर ले कि नदियों में किसी प्रकार का कचरा नहीं फेकेंगे।

धार्मिक दृष्टि से बात करें तो भारत में नदियों की पूजा और आरती होती है
 नदियों को माँ कहा जाता है, क्योंकि नदियों के किनारे बसने वाले हजारों गाँवों को सिंचाई के लिए जल इन्हीं नदियों से मिलता है गंगा के किनारे पूरे भारत में कई स्थानों पर कुम्भ मेला लगता है. ऐसा माना जाता है कुछ विशेष तिथियों में गंगा स्नान करने से जीवन के सारे पाप कट जाते है परन्तु नदियों के प्रदूषित जल आज भी भारत के लिए एक समस्या है नदियों के सफाई के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और सरकार नये उपकरण और वैज्ञानिक विधि से प्रदूषित नदियों के जल की सफाई करनी चाहिये। विश्व नदी दिवस एक जागरूकता अभियान है

व्यवसायिक दृष्टि से बात करे तो सर्वप्रथम लाभ खेतों की सिंचाई से होता है
 भारत में नदियों के किनारे बड़े मेले लगते है जो वहाँ के मल्लाहों के लिए आमदनी का एक स्त्रोत होता है मल्लाह नाव या स्टीमर में बैठाकर नदी की सैर करवाते है इससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है बहुत से लोग नदियों से मछली पकड़कर उसे बेचकर अपना जीवकोपार्जन करते है नदियों के किनारे रहने वाली आबादी को कुछ इस प्रकार के लाभ मिलते है नदियों का प्रदूषण बढ़ना उनके लिए एक समस्या है
------------------------------------------------
संरक्षक / इन्वेस्टर चाहिए- एक राजनीतिक मैगजीन जो तथ्यों से पूर्ण, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रही है, जिसके लिए इन्वेस्टर या "संरक्षक" की तुरंत आवश्यकता है। जिले स्तर पर पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु इक्छुक संपर्क करें- वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo/इंस्टाग्राम- @DharmNagari
------------------------------------------------
विश्व 'बेटी दिवस' या वर्ल्ड 'डॉटर्स डे' World Dauther Day
आज ही विश्व पुत्री दिवस या विश्व 'बेटी दिवस' या वर्ल्ड 'डॉटर्स डे' भी है। जैसा की नाम से ही स्पष्ट है, यह दिन बेटियों का है। विभिन्न देश डॉटर्स डे अलग-अलग दिन मनाते हैं, लेकिन भारत में इसे सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर की बेटियों के लिए खास दिन होता है। कहावत है कि बेटे वंश को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन घर की रौनक बेटियों की खिलखिलाहट से ही आती है। अपनी बेटियों को किसी से कम न समझें। उनको भी बराबरी का हक दें। 
बेटियां भाग्य हैं, शक्ति हैं, सौभाग्य हैं। 
बेटियां मान हैं, बड़ा सम्मान हैं। 
पिता की आन हैं, घर का स्वाभिमान हैं। 
खुशहाली का गान हैं, सुंदर सपनों की उड़ान हैं। 
बेटियां सदैव खुश रहें; यही संकल्प, मेरे हृदय में गुंजायमान है।

'बेटी दिवस' को मनाने का उद्देश्य लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करना तथा उनके मन से इस भ्रांति को दूर करना कि बेटियां समाज के लिए बोझ हैं। आज यह धारणा टूट रही है कि बेटियां, बेटों से किसी भी मामले में कमतर हैं। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा लड़कियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम है। As the name suggests, Daughters' Day is dedicated to daughters and let them know how special they are. Through this day, people also aim to raise awareness about gender inequality in India.
'आधुनिक नृत्य के जन्मदाता' प्रसिद्ध नर्तक, नृत्य निर्देशक, 
बैले निर्माता उदय शंकर की पुण्यतिथि
आज (26 सितंबर) को भारत के प्रसिद्ध नर्तक, नृत्य निर्देशक और बैले निर्माता उदय शंकर की पुण्यतिथि है। सन 1900 में राजस्थान में जन्मे स्वर्गीय उदय शंकर की मृत्यु- 26 सितम्बर, 1977 ई. में कोलकाता में हुई। उन्हें भारत में 'आधुनिक नृत्य के जन्मदाता' के रूप में भी जाना जाता है। उदय शंकर ने यूरोप और अमेरिका का भारतीय नृत्य और संस्कृति से परिचय करवाया और भारतीय नृत्य को दुनिया के मानचित्र पर प्रभावशाली ढंग से स्थापित किया। 
स्वर्गीय 
उदय शंकर ने ताण्डव नृत्य, शिव-पार्वती, लंका दहन, रिदम ऑफ़ लाइफ़, श्रम और यंत्र, रामलीला और भगवान बुद्ध नाम से नवीन नृत्यों की रचना की। इनमें वेशभूषा, संगीत, संगीत-यंत्र, ताल और लय आदि चीजें उन्हीं के द्वारा आविष्कृत थीं। रामायण पर उन्होंने नृत्य नाटिका की भी रचना की। उन्होंने यूरोप, अमेरिका आदि देशों में अपने नर्तक दल के साथ वर्षों घूमकर भारतीय नृत्यों का प्रदर्शन किया। वर्ष 1971 में भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मविभूषण' और 1975 में विश्व भारती ने 'देशीकोत्तम सम्मान' प्रदान किये थे। Uday Shankar was an Indian dancer and choreographer known for creating a fusion style of dance.
उदय शंकर ने 'भारतीय शास्त्रीय नृत्य' के किसी भी स्वरूप में कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया। उनकी प्रस्तुतियाँ रचनात्मक थीं। यद्यपि कम आयु से ही वे भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य शैलियों के संपर्क में आते रहे थे। यूरोप निवास के दौरान वे बैले नृत्य से इतना अधिक प्रभावित हुए, कि उन्होंने दोनों शैलियों के तत्वों को मिलाकर नृत्य की एक नयी शैली की रचना करने का निर्णय लिया, जिसे 'हाई-डांस' कहा गया। 

Uday Shankar, the father of Indian contemporary dance who made his mark on the global stage, has a beautiful quote which in many ways encapsulates his life’s work. “I take the help of the modern to make others understand the ancient. I take the West to the East. I take the modern art of presentation to show the spirit of India. I am a selector of truth, of beauty. Whatever is beautiful to me is real art,” he once said.
About This Image : Uday Shankar and Amala Shankar in this 1948 classic film, Kalpana. Source: Wikimedia Commons

A Padma Vibhushan and Sangeet Natak Akademi awardee, Uday Shankar, the elder brother of famed sitarist Pandit Ravi Shankar, played a pivotal role in fusing Indian and Western culture with his unique style characterised by Indian non-classical dance forms.

These performances incorporated musical “sound images” for effect from legendary musicians like Vishnu Das Shirali and Alauddin Khan Sahab. This went much beyond the standard relationship between dance and musical accompaniment. Hugely popular in the West through the first half of the 20th century, he was a legendary figure who forged his own path without undergoing any classical training.

On December 8, 2021 we will celebrate his 121th birth anniversary. Born on 8 December 1900 in Udaipur, Rajasthan, Uday’s father, Shyamashankar Choudhury, worked for the erstwhile princely state of Jhalawar. But Uday and his three younger brothers grew up in their maternal home in Nazratpur village near Varanasi.

One of his earliest memories of dancing was thanks to his mother. Speaking to Sombhu Mitra on a Kolkata-based TV network, he recalls, “My mother used to dress me as a girl, as she did not have a daughter — and would ask me to dance. I used to perform any movements that came to me. I did not know how to dance but I did, and I am thankful to my mother for that.”

Influences also came from watching members of the Chamar caste community, who were predominantly leather workers, perform during Holi festivals, besides other folk dances. However, his talents at the time predominantly lay in painting. Such was Uday’s talent that the Maharaja of Jhalawar convinced his father to enroll him into the Sir JJ School of Art.

After finishing his diploma course there, he left for London in August 1920 to enroll into the Royal College of Art for his higher studies. Thanks to his prodigious talent in painting, he finished the five-year course in three. It was his college principal, Sir William Rothstein, who convinced Uday to immerse himself into Indian culture.

It was those innumerable hours spent at the British Museum reading about Indian painting and sculptures that finally brought him back to dancing. He was particularly fascinated by the pictures of sculptures depicting Indian gods and goddesses in a series of dance poses.

“Thus began his fascination with pictures of Indian sculptures—gods and goddesses in various dancing poses. Noting their communicative powers, he began imitating the poses. Although not a trained dancer, he did not hold himself back, as for him the images were inspiration enough to translate them into movements,” notes Ashish Mohan Khokar, a well-known art historian, biographer, art critic and scholar for Sahapedia.

When he was in college, he presented his first dance performance on 20 June 1922 organised by the League of Mercy, a British foundation founded by the Royal Charter of Queen Victoria. Titled ‘Sword Dance’, it even evoked adulation from King George V. More importantly, the legendary Russian ballerina Anna Pavlova was also in the audience.
Uday Shankar and Anna Pavlova in the famous ‘Radha-Krishna’ ballet, 1923. (Image courtesy Wikimedia Commons)


आज "गोवा के जनक" की है पुण्यतिथि
आज गोवा के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी डॉ. टी.बी. कुन्हा की पुण्यतिथि है। ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने अपना सब कुछ न्योछावर करके गोवा को स्वतंत्र कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. कुन्हा और उनके जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपार कष्ट सह कर गोवा को 1961 में स्वतंत्रता दिलाई। आधुनिक भारत के यशस्वी सपूत कुन्हा "गोवा के जनक" को माना जाता हैं। अंग्रेज़ों ने जलियाँवाला बाग़ में घटित हत्याकांड के जो समाचार पश्चिमी देशों से छिपाये, उन्हें पूरे यूरोप के पत्रों में प्रकाशित कराने का श्रेय डॉ. कुन्हा को ही जाता है।
भारत के (तथाकथित) आजादी (15 अगस्त 1947) को मिलने के 14 साल बाद तक गोवा पुर्तगालियों के अधीन रहा और 19 दिसंबर 1961 को भारत में शामिल हुआ। 15 अगस्त सन 1947 को भारत को (कुछ सत्ता के लालची नेताओं के कारण तथाकथित) स्वतंत्रता या "पॉवर ऑफ़ अटोर्नी" के अंतर्गत सत्ता मिल गई, लेकिन गोवा 14 साल बाद भारत का हिस्सा बना 19 दिसंबर, 1961 को। इस दिन था गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया गया, इसलिए 19 दिसंबर को गोवा में "मुक्ति दिवस" मनाया जाता है। वैसे गोवा अपना स्थापना दिवस 30 मई को मनाता है, क्योंकि इसी दिन 30 मई, 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था।

'किर्लोस्कर उद्योग समूह' के संस्थापक लक्ष्मण काशीनाथ
लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर, जो भारत के प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक थे, उनकी आज (26 सितंबर) पुण्य तिथि है। 'किर्लोस्कर उद्योग समूह' के वे संस्थापक थे। वे 'विक्टोरिया जुबली टेक्निकल इंस्टीट्यूट', मुम्बई में अध्यापक भी नियुक्त हुए। अपने आरम्भिक समय में लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर  ने एक साइकिल की दुकान खोलकर जीवन का संघर्ष प्रारम्भ किया। बाद के समय में अपने परिश्रम और कठिन लगन से उन्होंने 'किर्लोस्कर' की कई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की। 
ग्राफ़िक : #साभार social_media 
किर्लोस्कर जी ने पहली बार जब एक व्यक्ति को साइकिल चलाते हुए देखा, तो अपने भाई के साथ मिलकर ‘किर्लोस्कर ब्रदर्स’ नाम से साइकिल की दुकान खोली थी। आज उद्योग जगत में ‘किर्लोस्कर एक बड़ा नाम है
। 
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
आज विशेष : देश-दुनिया । 'पंचायती राज के वास्तुकार' बलवंतराय... जिनकी मृत्यु पाक एयरफोर्स के अटैक से विमान में हुई
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-19-September-Dharm-Nagari.html
------------------------------------------------

ट्वीटर में #FreeTemples के माध्यम से एकबार फिर उठाया, 
मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की उठी मांग 
India is a secular country where temples are implemented to pay the welfare taxes for Churches and Mosques…
#FreeTemples @PMOIndia @BJP4India -@AshwinMithilesh 
-
We demand freedom from the stringent cuffs of the government who have tied the hands of our temples, which can't even use their own money for themselves.
#FreeTemples @PMOIndia #BJP4India #AmitShah -@AshwinMithilesh
-
Tamilnadu Hindu Religious and Charitable Endowments (HR&CE) department has informed the Madras High Court that 11,999 temples cannot afford expenses for performing even one prayer a day. 
Enough of such mismanagement with Sanatan Dharma. Let's reclaim our Temples. -@pranitasubhash
-
HR&CE department informed the Madras High Court in 2020:
1. Over 11,999 temples cannot afford expenses for performing even one puja a day.
2. Over 37,000 temples cannot afford to have more than one staff.
#FreeTemples from govt's control across India.  -@AskAnshul
-
Secular is a pure joke here in India #FreeTemples -@Thejasgatty
-
Why only hindus have to pay taxes in this secular country??! Angry face
Sanatani aawaz buland kro! Triangular flag on post
#FreeTemples #FreeTemples @PMOIndia @AmitShah -@Sanataniyashh
-
secular and equality of constitution die when it have do somthing against so called minorities and rights of hindus
#FreeTemples -@_spiritualgirl_


-
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

26 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-26-September-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
PM मोदी ने पाकिस्तान और चीन का बिना नाम लिए साधा निशाना , UN में अपने संबोधन में...
आतंकवाद, अफगानिस्तान, कोरोना वैक्सीन जैसे बिंदुओं पर बोले 

http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Modi-speech-in-United-Nations-comments-Pakistan-China-strength-India-Democracy.html
भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन और भोगवासना है... महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ दूर होंगे जीवन के सभी कष्ट होंगे  
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html


"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg      
------------------------------------------------



No comments