#Social_Media : क्या #UPElections2022 में प्रमुख मुद्दों में एक "हिन्दू - मुस्लिम" बनेगा ?


मुस्लिम निकाह एक अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट), यह हिंदू विवाह की तरह संस्कार नहीं: कर्नाटक हाईकोर्ट
उप्र विधानसभा चुनाव 2017 के बाद सीटों की स्थिति (Pic- विकीपीडिया) 
आधुनिक भारत का पहला आतंकवादी कौन ?

तारीख 23 दिसंबर 1926। दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र में दोपहर के समय स्वामी श्रद्धानंद अपने घर में आराम कर रहे थे। वो बेहद बीमार थे। तब वहां पहुंचा एक व्यक्ति। नाम अब्दुल रशीद। उसने स्वामीजी से मिलने का समय मांगा। स्वामी जी ने समय दे दिया। वो उनके पास पहुंचा उन्हें प्रणाम किया और देसी कट्टे से 4 गोलियां स्वामीजी के शरीर में आर-पार कर दीं। स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती ने वहीं दम तोड़ दिया। इस तरह भारत के पहले आतंकवादी अब्दुल रशीद ने इस कांड को अंजाम दिया ।

अब ओवैसी बंधुओं , मिस्टर कमल हासन और सेकुलर गैंग के सदस्यों को जानना होगा कि इस महात्मा (गांधी) से भी पहले एक और महात्मा (स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती) की निर्मम हत्या हुई थी और इस राक्षसी कांड को अंजाम दिया था इस्लाम को मानने वाले अब्दुल रशीद ने।

इस जघन्य कांड को जानने से पहले आपको ये जानना ज़रूरी है कि स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती थे कौन ?
कितना दु:खद है कि आज इस महान व्यक्तिव का परिचय भी करवाना पड़ता है, क्योंकि हम तो अपने इतिहास और अपने अतीत से भागने लगे हैं.... खैर, स्वामी श्रद्धानन्द 1920 के दौर में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक गुरू थे... आर्य समाज के प्रमुख थे और उनकी लोकप्रियता के सामने उस दौर के शंकराचार्य भी उनके सामने कहीं नहीं ठहरते थे... लेकिन वो केवल हिंदुओं के आराध्य ही नहीं थे, महान स्वतन्त्रता सेनानी भी थे...


खैर... अब जानिए... भारत के पहले आतंकवादी मुस्लिम अब्दुल रशीद ने स्वामी श्रद्धानन्द की हत्या क्यों की थी ???
दरअसल स्वामी श्रद्धानन्द ने हिंदू धर्म को इस तरह से जागृत कर दिया था कि पूरी दुनियां हिल गई थी... वो हिंदू धर्म की कुरुतियों को दूर कर रहे थे, नवजागरण फैला रहे थे... और उन्होने चलाया था "शुद्धि आंदोलन" जिसकी वजह से भारत के पहले आतंकवादी अब्दुल रशीद ने उनकी हत्या की।

शुद्धि आंदोलन अर्थात् वो लोग जो किसी वजह से हिंदू धर्म छोड़ कर मुस्लिम या ईसाई बन गए हैं, उन्हे स्वामी श्रद्धानन्द वापस हिंदू धर्म में शामिल कर रहे थे... इसे आज की भाषा में घर वापसी कह सकते हैं... ये आंदोलन इतना आगे बढ़ चुका था कि धर्मांतरण करने वाले लोगों की चूलें हिल गईं... स्वामी जी ने उस समय के यूनाइटेड प्रोविंस (आज के यूपी) में 18 हज़ार मुस्लिमों की हिंदू धर्म में वापसी करवाई... और ये सब कानून के मुताबिक हुआ... कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों को लगा कि तब्लीग में तो धर्मांतरण एक मज़हबी कर्तव्य है लेकिन एक हिंदू संत ऐसा कैसे कर सकता है ??? 
तब कांग्रेस के नेता और बाद में देश के राष्ट्रपति बने डा. राजेंद्र प्रसाद ने अपनी किताब "इंडिया डिवाइडेट" (पृष्ठ संख्या 117) में स्वामी के पक्ष में लिखा-
"यदि मुसलमान अपने धर्म का प्रचार और प्रसार कर सकते हैं तो उन्हे कोई अधिकार नहीं है कि वो स्वामी श्रद्धानंद के गैर हिंदुओ को हिंदू बनाने के आंदोलन का विरोध करें"... लेकिन कुछ कट्टरपंथियों की नफरत इतनी बढ़ चुकी थी कि वो स्वामी जी की जान के प्यासे हो गए... नतीजा एक दिन भारत के पहले आतंकवादी अब्दुल रशीद से स्वामी श्रद्धानन्द की हत्या करवा दी गई।

आज भी कमलेश तिवारी जी की हत्या कर दी जाती है, नरसिंहानंद स्वामी के ऊपर सुपारी ली जा रही है.... कुछ भी बदला नही है ।

अब आगे क्या हुआ...
भारत के पहले आतंकवादी अब्दुल रशीद को जब हत्या के आरोप में फांसी सुना दी गई तो... कांग्रेस के नेता आसफ अली ने उसकी पैरवी की...

30 नवम्बर, 1927 के ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के अंक में छपा था कि स्वामी श्रद्धानंद के हत्यारे अब्दुल रशीद की रूह को जन्नत में स्थान दिलाने के लिए देवबंद में दुआ मांगी गई कि "अल्लाह मरहूम (आतंकी अब्दुल रशीद) को अलाये-इल्ली-ईन (सातवें आसमान की चोटी पर) में स्थान दें।"

आज भी कांग्रेस आतंकियों के केस लड़ रही है और शहाबुद्दीन जैसों की मजारें बनाई जा रही है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली थी महात्मा गांधी की प्रतिक्रिया... स्वामी जी की हत्या के 2 दिन बाद गांधीजी ने गुवाहाटी में कांग्रेस के अधिवेशन के शोक प्रस्ताव में कहा- 
"मैं अब्दुल रशीद को अपना भाई मानता हूं... मैं यहां तक कि उसे स्वामी श्रद्धानंद जी की हत्या का दोषी भी नहीं मानता हूं... वास्तव में दोषी वे लोग हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ घृणा की भावना पैदा की... हमें एक व्यक्ति के अपराध के कारण पूरे समुदाय को अपराधी नहीं मानना चाहिए... मैं अब्दुल रशीद की ओर से वकालत करने की इच्छा रखता हूं"

ये था तुष्टिकरण।
यह लेख पूर्ण तथ्यों पर आधारित है। आज यह पोस्ट इसलिए, क्योंकि कुछ लोग, हिन्दू धर्म को बदनाम करने के लिए, कुछ भी बयानबाजी किये जा रहे हैं, देश की जनता को सच जानना होगा, समझना होगा...  #साभार 
संबंधित लेख का Link-
https://hindi.opindia.com/miscellaneous/indology/swami-shraddhanand-killer-abdul-rashid-was-saved-by-mahatma-gandhi/

https://www.sudarshannews.in/know-somthing-more-about-swami-shraddhanand-ji-on-his-death-anniversary-10476-newsdetails.aspx
------------------------------------------------

Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत हमारा संविधान हमे अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है. इस कॉलम (आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स...) में अधिकांश कमेंट व पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट अक्षरशः सत्य हों, हम यथासम्भव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं, जिस प्रकार हम दैनिक राशिफल / भविष्यफल में होते हैं -सम्पादक 
------------------------------------------------
#UPElections2022 में प्रमुख मुद्दों में एक "#Hindu vs मुस्लिम" बनेगा ?
ऐसा हम #अखिलेश_यादव समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के उक्त मुस्लिम नेता अदनान खान (Pic में अखिलेश के साथ है) के इस बयान पर (हिंदू कितना अपमान लगातार सहेगा, सोचते हुए) लिख रहे है, अदनान खान ने कहा-
‘हिन्दुओ, औकात में रहो ! तुम्हारी महिलाएँ हमारी हरम का हिस्सा थीं, दासी थीं’: यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा सपा नेता अदनान खान, हो रही पूछताछ
"आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। तब योगी घंटी बजाएगा। जय समाजवाद। जय अखिलेश यादव ज़िंदाबाद। 22 में बाइसिकिल। मुलायम ज़िंदाबाद।" वैसे ये शगल बन गया है, मीडिया में अचानक आने का, पार्टी से चुनाव टिकट पक्का करने का
इस बयान के बाद देशभर के, विशेषकर उत्तर प्रदेश के हिंदुओं ने घोर विरोध क्यों नहीं किया ? आप बताएं क्या हिंदू
1- अभी भी डरा है,
2- अभी जागरूक नहीं हुआ,
3- हिन्दू को कमाने और टैक्स भरने से फुरसत नहीं मिल रहा,
4- हिन्दू आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट से देगा जवाब,
5- कुछ नहीं होगा और यूपी विधानसभा चुनाव-2021 में उक्त मुद्दा नहीं बनेगा।     
नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अपना मत बताएं। 
अब पढ़ें पूरा समाचार (#साभार www.hindi.opindia.com)-
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक नेता का आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। उक्त फेसबुक पोस्ट आंबेडकर नगर के टांडा विधानसभा क्षेत्र में सपा यूथ विंग के विधानसभा अध्यक्ष अदनान खान का है, जिसमें हिन्दुओं को धमकी दी गई है। आंबेडकर नगर पुलिस ने जानकारी दी है कि सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
अदनान खान ने 70 लोगों को टैग करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “हिन्दुओं, अपनी औकात में रहो। कल बसखारी में जो भारत-मिलाप में चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो लाउडस्पीकर साउंड लगा कर। आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। तब योगी घंटी बजाएगा। हिन्दू औरतें हमारी हरम का हिस्सा थीं, हमारी दासी थीं। जानवरों को पूजने वाले जानवर ही रहेंगे। जय समाजवाद। जय अखिलेश यादव ज़िंदाबाद। 22 में बाइसिकिल। मुलायम ज़िंदाबाद।”

हालाँकि, इस फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद अदनान खान ने इसे लिखे जाने से इनकार किया है। उसने आंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक को लिखे गए पत्र में कहा, कि 21-22 अक्टूबर, 2021 को उसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी। उसने बताया, कि 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जैसे ही उसे इसका पता चला, उसने पासवर्ड रिसेट कर के इस पोस्ट को डिलीट किया। उसने उलटा आरोप लगाया है कि कुछ लोग उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट फैलाकर माहौल खराब कर सकते हैं।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर  पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) बनने के इक्छुक संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

मुस्लिम निकाह एक अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट), यह हिंदू विवाह की तरह संस्कार नहीं: कर्नाटक हाईकोर्ट
मुस्लिमों से निकाह करने का विचार करने वाली हिन्दू लड़कियां जानें, निकाह आखिर होता क्या है ? वो ऐसा करने वास्तव में क्या कर रही हैं ? 

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने माना है, कि मुस्लिमों का निकाह एक " समझौता " है जिसके कई अर्थ हैं! यह हिंदू विवाह की तरह कोई संस्कार नहीं है। निकाह के टूटने से पैदा कुछ अधिकारों एवं दायित्वों से पीछे नहीं हटा जा सकता है।
◆   यह मामला बेंगलुरु के भुवनेश्वरी नगर में 52 वर्षीय एजाजुर रहमान की एक याचिका से संबंधित है, जिसमें 12 अगस्त, 2011 को बेंगलुरु में एक पारिवारिक अदालत के प्रथम अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश का आदेश रद करने का अनुरोध किया गया था।
◆   रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो को पांच हजार रुपये के 'मेहर' के साथ विवाह करने के कुछ महीने बाद ही 'तलाक' कहकर 25 नवंबर, 1991 को तलाक दे दिया था। इस तलाक के बाद रहमान ने दूसरा निकाह किया, जिससे वह एक बच्चे का पिता बन गया।
◆   बानो ने इसके बाद गुजारा भत्ता लेने के लिए 24 अगस्त, 2002 को एक दीवानी मुकदमा दाखिल किया था। पारिवारिक अदालत ने आदेश दिया था कि वादी (सायरा बानो) वाद की तारीख से अपनी मृत्यु तक या अपना पुनर्विवाह होने तक या प्रतिवादी की मृत्यु तक 3,000 रुपये की दर से मासिक गुजारा भत्ता पाने की हकदार है।
◆   हाई कोर्ट में जस्टिस कृष्णा एस. दीक्षित ने 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ याचिका खारिज करते हुए सात अक्टूबर को अपने आदेश में कहा, 'निकाह एक अनुबंध है जिसके कई अर्थ हैं, यह हिंदू विवाह की तरह एक संस्कार नहीं है। यह बात सत्य है।'
🤷🏻‍♂️सोचिए, एक हिन्दुओं में विवाह को सात-जन्मों का बंधन माना जाता है, वहीं दूसरी ओर "कॉन्ट्रैक्ट", जिसके कई मायने होते हैं...वो कब तक चले पता नहीं ! बाकी कॉन्ट्रैक्ट का क्या उद्देश्य  (मजे लेना, बच्चे पैदा कर अपनी आबादी बढाना...!) 
#साभार- सुदर्शन न्यूज़ चैनल Link-  
https://www.sudarshannews.in/Karnataka-High-Court-comment-on-Muslim-marriage-said-that-Muslim-marriage-is-a-contract-45846-newsdetails.aspx
------------------------------------------------

महाराष्ट्र सरकार किसी जांच को ठीक से नहीं होने देगी ! 
मंत्री जब जेहादी बन कर सरकारी अधिकारियों को धमकी देंगे तो क्या होगा ? 
जब से उद्धव सरकार बनी है, तभी से राज्य में अराजकता का दौर चल रहा है -सुशांत और दिशा की हत्या पर पर्दा डालने का प्रयास हुआ -फिर खुद ही करोड़ों के घोटाले करने के आरोप लगाए सरकार के लोगों ने -

लेकिन याद रहना चाहिए इन लोगों 
को, कि ईश्वर न्याय अपने तरीके से 
करता है और जरूर करेगा - 

अर्नब गोस्वामी को धमकी दी गई कि 
उसे जेल में डाल देंगे और धमकी पूरी 
की गई --हाई कोर्ट तक को संचालित 
कर दिया गया कि किसी तरह पिछली 
दिवाली अर्नब जेल में बिताये -

सुप्रीम कोर्ट से अर्नब को राहत ना 
मिलती तो  हाई कोर्ट के जजों ने तो 
काम  कर दिया था अर्नब को जेल 
में दिवाली काली करने के लिए और
उसकी हत्या करने के लिए भी --

सरकार और बॉम्बे हाई कोर्ट, मुख्य 
आरोपी परमबीर सिंह की गिरफ़्तारी 
पर रोक पर रोक लगाते रहे और 
अंत में उसे देश से भागने का मौका 
दे दिया -

पूरा बॉलीवुड शाहरुख के बेटे को 
बचाने के लिए उतावला हुआ जा रहा 
है जैसे बॉलीवुड में तो ड्रग्स का नाम 
किसी ने सुना ही ना हो और सबके 
घरों में NCB ने ड्रग्स रख दिए हों -

शरद पवार का नेता नवाब मलिक 
तो सच में कोई जेहादी नवाब बन 
गया है जिसने NCB के डायरेक्टर 
समीर वानखेड़े को खुली धमकी दे दी -

"मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी 
देताहूँ कि सालभर में आपकी 
नौकरी जाएगी - आप हमें जेल में
डालने के लिए आगे आए थे - 
अब आपको जेल में देखे बिना 
इस देश की जनता खामोश नहीं
रहेगी"

उधर महाराष्ट्र सरकार ने CBI चीफ 
सुबोध कुमार जायसवाल को अनिल 
देशमुख मामले में आरोपी बनाया 
जा सकता है -

नवाब मलिक के बयान पर सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान नही लेगी क्योंकी जेहादी उनके अपने होते है, हाँ अगर योगीजी होते तो बात अलग थी -

इतना भयानक आतंकी रूप दिखा 
रहा है नवाब मलिक, आखिर किस 
मजबूरी में या किसके कहने से जिस 
पर उद्धव भी चुप है और शरद भाउ 
भी -

कल एक खबर और थी किसी हिंदी 
चैनल पर कि उद्धव सरकार अपना 
असली "सेकुलर" चेहरा दिखाने के 
लिए अध्यादेश के जरिये मुसलमानों 
को सरकारी नौकरी में 5 प्रतिशत 
आरक्षण देने जा रही है --

महाराष्ट्र का हिन्दू अभी से एकजुट 
हो जाये और प्रतिज्ञा करे कि इन 
तीनो दलों को शिव सेना, कांग्रेस 
और NCP को मुस्लिम वोटों से 
ही जीतने दें हिन्दू इनका हर हाल 
में बहिष्कार करें --

नवाब मलिक कैसे सोचते हैं कि 
देश की जनता समीर वानखेड़े को 
जेल में डाल कर खुश होगी --अरे 
मूर्ख, देश की जनता तो आज एक 
मजबूत चट्टान की तरह वानखेड़े 
के पीछे खड़ी है -- तुम खड़े रहो, 
बॉलीवुड के नशेड़ियों के साथ -
#साभार-
-
-
-
- Coloum to be updated soon 
------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020

------------------------------------------------
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप ☟ Link- (टच करें)

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें- 
कार्तिक माह में क्या करें, क्या नहीं ? पढ़ें माह के व्रत, पर्व-त्यौहार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
http://www.dharmnagari.com/2021/10/ulasi-Pujan-se-Dhan-Samriddhi-Kaise-tode-Tulasidal-Tulasi-Pujan-in-Kartik-significance.html
देश-दुनिया । अनोखे शासक राजा रवि वर्मा, जिन्होंने बनाई हिंदू महाकाव्यों व धर्मग्रन्थों पर कालजयी कलाकृतियाँ
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-Special-2-October-www.DharmNagari.com-Dharm-Nagari.html 
-----------------------------------------------

No comments