#Social_Media : अब रात को मोबाइल की रोशनी में अपनो को जलाया, तब घर में घर के फर्नीचर से अपनों को जलाया...


#किसान_आंदोलन : आज ये कैसी सरकार, तब कैसी थी राजनीति पार्टी ! 
#सोशल_मीडिया : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...20211017 

धर्म नगरी / DN News 
(वाट्सएप 8109107075 -केवल न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन एवं सदस्यता हेतु)

किसानों की हितैसी, दलितों के समर्थक, हिन्दुओं में चिता को रात में नहीं जलाने की बात करने वाले, निर्दोष बेकसूर और असहाय (जैसे शब्द के साथ) की हत्या कर दी... ऐसे शब्दों के साथ बयान देश की कौन-कौन से राजनितिक पार्टी और उसके नेता देते रहे हैं, लखीमपुर खीरी (उप्र) और उससे पहले किसान की मौत पर सभी उस किसान के घर जाने को उतावले, अधीर हमारे देश के नेता एवं नेत्री.... (स्वयं उनका नाम लिखकर पब्लिसिटी नहीं दूंगा).... उनकी वास्तविक मंशा क्या थी ? दोहरी, दोगली, दोमुही राजनीति करने वाले नेताओं एवं पार्टियों को वैसे अब आम जनता ही जवाब देने लगी है, लेकिन ये इतने बड़े बेशर्म नेता और नेत्री हैं, गैंडे की खाल में, कि उनको कोई विशेष अंतर नहीं पड़ता है अब शायद...!

1984 में किसकी मृत्यु पर क्या-क्या हुआ ? कितनी हत्याएं हुई... निर्मम, बेदर्द... जिसे पढ़-सुनकर, घटना के चित्र देखकर एकबार तो एक इंसान की इंसानियत भी काँप जाए ? न्यूज़ चैनल्स मीडिया की पिटी-पिटाई या कहें तकिया-कलाम बन चुके शब्दों में- "इंसानियत शर्मशार हुए", मानवता शर्मशार हुई... जैसे शब्द अब लिखें तो ये शब्द स्वयं शर्मशार होंगे...!  ये हम नहीं लिख रहें, बल्कि दिल्ली में सिंघु बॉर्डर मर बायाँ हाथ और दायाँ काटने के बाद, निर्दयता से लखवीर सिंह की हत्या करने वाले का वीडियो और फिर स्वर्गीय लखवीर सिंह की "धर्म-विरुद्ध रात में (मोबाइल की रोशनी में, डीजल लाकर) अंतिम संस्कार का (जैसा सोशल_मीडिया में viral हो रहा है) दृश्य देखकर दुःखी होकर लिख रहा हूँ... 
 ऐसा करने वाले "लोगों" ने क्या उन गुरुओं के महान, शौर्यपूर्ण, त्यागपूर्ण, सर्वस्व बलिदान करने वाली परंपराओं को, धर्म-राष्ट्र रक्षा हेतुर अपने छोटे-छोटे पुत्रों को जीवित दीवाल पर चुनवा देने वाले, निःसंकोस सपना सर कटवा देने वाले, शरणागत की रक्षा (एक वचन मात्रा देने के बाद) करने वाले उन पूज्य गुरु महाराजों को बदनाम किया ...?  उन महान गुरु महाराज एवं उनके सर्वोच्च बलिदान एवं त्याग को, जिन गुरुओं के नाम लेने भर से अपने शरीर की शक्ति बढ़ जाती है... युद्ध के मैदान में हों तो जोश आ जाता था... आज भी हजारों सिख देश की रक्षा के लिए अपने हाथ में अपनी जान लेकर 24 x 7 तैयार रहते हैं, अपनी जान देने को देश-धर्म को बचने के लिए....  फिर ये कैसे थे जो  "राज करेगा खालसा" के नारे लग रहे थे... एक निर्बल असहाय को यातना देते हुए... ? 

हमने तो किताबों में, लेखों में पढ़ा  है, सुना हैं, कि ऐसी यातना या इससे भी भयानक अमानवीय यातना तो हमारे गुरुओं, उनके शिष्यों ने सही... लगातार कई-कई दिनों तो घोर असहनीय पीड़ा सहन किया, अपने ही शरीर का एक-एक अंग कटते, नुचते देखते-सहते रहे... तब तक, जब तक उनकी दिव्यात्मा गुरुओं की, परमात्मा की दिव्य ज्योति में नहीं मिल गई, जब तक उनके प्राण उनके शरीर से नहीं निकले... लखबीर सिंह जी, हम तो केवल आपके जीवन के उन अंतिम पीड़ादायी समय को देखकर आपकी पीड़ा के बारे में सोचकर रहे हैं, जिसे आपने सहते-सहते इस जीवन से मुक्ति पा लिए... परमात्मा आपकी आत्मा को शान्ति दें, अपने शरण में लें और बाकी उन सबको सद्बुद्धि दें, जिन्होंने आपके साथ जैसा व्यवहार किया, वैसा अब किसी दूसरे के साथ न हो.... ये घटना (link देखें)- (इस सच्ची घटना को पढ़कर आप काँप जाएंगे, आपके जो विचार हों नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें, ताकि हम भी पढ़ सकें उसे) जो 1984 में हुई, पढ़कर शायद आपको लगेगा कि कुछ राजनितिक पार्टी और उनके नेता या उन नेताओं की पीढ़ियाँ "वोट बैंक की राजनीति" के आगे किसी को, कुछ भी नहीं समझते/समझती.... सबसे बड़ा _/\_ -संपादक रा.पाठक 

जब अपने पति और बेटे का शव घर में, घर के फर्नीचर से जलाना पड़ा

http://www.dharmnagari.com/2020/11/1984-me-Jab-Apane-Husband-Bete-ki-Body-ko-Ghar-me-Ghar-ke-Furniture-se-Jalaya.html
------------------------------------------------
Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत हमारा संविधान हमे अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है. इस कॉलम (आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स...) में सभी पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट अक्षरशः सत्य हों, हम यथासम्भव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं, जिस प्रकार हम दैनिक राशिफल / भविष्यफल में होते हैं -सम्पादक 
------------------------------------------------

जब पीट-पीटकर उसकी गर्दन तोड़ दी, वह जिंदा था !
वह पत्नी... जिसने हजारों बार उन्हीं श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर अपने सुहाग की खुशहाली मांगी होगी...

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-20211016.html
 
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... 
सिंघु बॉर्डर पर मारे गए लखबीर सिंह के शव का अंतिम संस्कार आज शाम मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पंजाब के चीमा गांव में हुआ। परिजनों को उसका चेहरा तक नहीं दिखाया। बॉडी एम्बुलेंस से सीधे शमशान घाट पहुंची। तेल डालकर बॉडी को जल्दी जला दिया गया। #SinghuBorder -@sachingupta787
-
किसान आंदोलन के नाम पर राकेश टिकैत गैंग का उपद्रव और अनर्गल बयान बहुत बड़ी साजिश? एक विक्षिप्त बेगुनाह का हाथ पैर काट कर फांसी के फंदे पर लटका देना
विदेशी फंडिंग और क्रूरता का स्पष्ट प्रमाण है ?
कहां है छद्म धर्मनिरपेक्षी और दलितों के नाम पर राजनीति करने वाले? सरकार चूड़ी पहन ले ? -@BimalRjd
-
अब वो गिद्ध कहाँ मर गए-
1) जो #Hathras मे यह कह रहे थे, अंधेरे में अंतिम संस्कार नहीं किया जाता।
2) Dead Body पे diesel भी छिडक दिया, ताकि जल्दी राख हो जाए।
3) परीवार को dead body का आखरी दर्शन का मौका भी ना मिला। -@Mrunal_Kumar_
----------------------------------------------
संबंधित लेख-
जब पीट-पीटकर उसकी गर्दन तोड़ दी, लखबीर जिंदा थे !
वह पत्नी... जिसने हजारों बार उन्हीं श्रीगुरु ग्रंथ महाराज के आगे मत्था टेककर अपने सुहाग की खुशहाली मांगी होगी...

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-20211016.html

------------------------------------------------
आखिर क्या होता है ये 'लव जिहाद' ? जानिए आसान भाषा में
  
https://www.aajtak.in/india/story/simple-word-definition-of-love-jihad-459095-2017-08-18
------------------------------------------------

#SaveHindus
#SaveHindusTemples 
#FreeTemples
-
Height of secularism!!Pouting facePouting face
#SaveHindus
#SaveHindusTemples 
#FreeTemples -@vasundharey
-
So u collect money frm temples and transfer the benifits to mosques and churches -
@MudumbyRavindra
If temples are public properties, let public handle them. Why appoint department to handle temple funds forcefully when the public wants them to be locally managed and worshipped? @CMOKerala Clearly it means you see temples as nothing less than money makers. -@JamesLame11
-
That because hindus are not strong in kerala -@Ajay3606
-
Coz we are bloody tolerant....huh - @my_opinionLOL
-
We demand safety of Bangladeshi Hindus. Raised fist
#StopCommunalAttack
#SaveBangladeshiHindus
#BangladeshiHinduWantSafety
#WeDemandSafety
#WeDemandJustice
#SaveHindus
#SaveHinduTemples
#SaveOurCommunity
#SaveHumanity -@Suman2018nil
-
ये देखिये हैदराबाद वारंगल हाईवे पर भुवनगिरी गांव के पास हाईवे पर बिल्कुल सड़क पर आधा हाइवे घेरकर ही मस्जिद बनाई जा रही है । क्या हाइवे पर हमारे, आपके टैक्स का पैसा नही लगा..??
क्या इस देश में मस्जिदों के लिए कोई गाइडलाइंस नहीं..??
*
माननीय गृहमंत्री जी कृपया शीघ्र संज्ञान लें, -@pradipa56850278
-
This photo has become #History in itself
Till yesterday, those who used to call Lord Ram a fictional, today they are engaged in their glory. 
#dushera #VijayaDashami2021 -@VHP_Pjoshi
-
इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु की पीट-पीटकर हत्या, सामने आया Video
ढाका (Bangladesh) में हिन्दू मंदिरों पर हमले जारी हैं. ढाका (बांग्लादेश) के नाओखाली इलाके के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में दशहरे के दिन शुक्रवार जुमा (15 अक्टूबर 2021) को मुसलमानों ने इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ और हमले किए, जिसका एक वीडियो सोशल_मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसे इस्कॉन के एक सदस्य ने ही बनाया है. वीडियो में मंदिर में बने तालाब में एक शव तैरता नजर आ रहा है।
 
मंदिर समिति का दावा है कि 200 लोगों की भीड़ ने इस्कॉन के एक सदस्य की हत्या कर दी. मृतक की पहचान पार्थो दास के रूप में हुई है. शव मंदिर के पास वाले तालाब में मिला. तोड़फोड़ और हमले के दौरान 17 लोग घायल हुए. इसके अलावा, शनिवार को ही उपद्रवियों ने मुंशीगंज में दानियापारा महाश्मशान काली मंदिर में घुसकर 6 मूर्तियां तोड़ डालीं. हमला शनिवार (16 अक्टूबर) सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुआ. इस दौरान मंदिर में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, इसलिए हमलावर बिना किसी डर के मूर्तियों को खंडित कर पाए।

दरअसल, बुधवार को चिट्टागांव के कोमिला इलाके में दुर्गा पंडालों पर हुए हमलों में 4 लोगों की मौत हुई थी. सोशल मीडिया पर मजहबी उन्मादियों ने झूठी अफवाह उड़ा दी, कि पूजा पंडाल में कुरान मिली है, जिसके बाद कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं. चांदपुर, चिट्‌टागांव, गाजीपुर, बंदरबन, चपाईनवाबगंज और मौलवीबाजार में कई पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की गई।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक्शन का दिया आदेश-
बांग्लादेश सरकार ने हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले करने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने का वादा किया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि कोमिला में हुई घटनाओं की पूरी तरह से जांच की जा रही है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. पीएम हसीना ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस धर्म के हैं. उनको पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी।
-
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 17 अक्टूबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-17-October-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
 
एक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करना है इस हेतु हमें राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" चाहिए। संपर्क- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg     
----------------------------------------------

No comments