बना रहा हूं नई पार्टी, जल्द करूंगा नाम की घोषणा : कैप्टन अमरिंदर सिंह


29 साल पहले बनाई अलग पार्टी, पर असफल रहे

चुनाव आयोग द्वारा पार्टी सिंबल को अप्रूवल देने से पहले पार्टी के नाम की घोषणा करना जल्दबाजी
Capt Amarinder will meet Amit Shah : Media Advisor

धर्म नगरी / DN News (वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
पंजाब की जनता से हमने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया। मैंने चुनाव घोषणा पत्र के 92 फीसदी वादों को पूरा किया है।  साढ़े 9 साल पंजाब का होम मिनिस्टर रहा, इस दौरान संवेदनशील मुद्दों पर मैंने कई महत्वूर्ण फैसले लिए। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। ये बात पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने  आज (27 अक्टूबर) चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) में कही। 

PC में आशा थी कि वह अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने PC के शुरु में ही कह दिया- आज मैं नई पार्टी का ऐलान नहीं करूंगा। कैप्टन ने कहा कि नई पार्टी बना रहा हूं, लेकिन चुनाव आयोग से बातचीत पूरी होने के बाद इसकी घोषणा करूंगा। उन्होंने कहा, जब तक चुनाव आयोग हमारी पार्टी के सिंबल को अप्रूवल नहीं दे देता, तब तक पार्टी के नाम की घोषणा करना जल्दबाजी होगी। हमारे वकील चुनाव आयोग से बात कर रहे हैं। जब तक इलेक्शन कमीशन से मंजूरी मिल जाएगी मैं अपनी नई पार्टी के नाम और सिंबल दोनों का ऐलान करूंगा। 

------------------------------------------------

संरक्षक चाहिए- तथ्यात्मक, सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन हेतु हमें शीघ्र राष्ट्रवादी विचारधारा के इन्वेस्टर एवं "संरक्षक" की चाहिए। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड आवश्यकता है (वेतन /कमीशन पर योग्यतानुसार, मीडिया से जुड़े मार्केटिंग के लोगों को वरीयता)। संपर्क- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
------------------------------------------------ 

वहीं, PC से पहले कैप्टन के करीबी सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने संकेत दिए कि कैप्टन की नई पार्टी के नाम में कांग्रेस का नाम शामिल होगा। जिस तरह ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस और शरद पवार ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बनाई है, उसी तरह कैप्टन भी अपनी पार्टी के नाम में कांग्रेस शब्द को शामिल करेंगे।

कैप्टन अमरिंदर ने कहा, सुरक्षा उपायों को लेकर जो मेरा मखौल उड़ाते हैं, मैं 10 साल सेना में रहा हूं। दूसरी तरफ मैं 9.5 साल पंजाब का गृह मंत्री रहा और संवेदनशील मुद्दे मेरे अधीन थे। जो एक महीने गृह मंत्री रहा वो कहता है कि वो मुझसे ज्यादा जानता है।

मिले हुए हैं खालिस्तानी पाकिस्तानी- 
पाकिस्तान पर हमला करते हुए कैप्टन ने कहा-  खालिस्तानी औऱ पाकिस्तानी मिले हुए हैं। ISI लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रही है। इसमें खालिस्तानियों का भी इस्तेमाल हो रहा है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब की सुरक्षा को पाकिस्तान से बड़ा खतरा है। उन्होंने पाकिस्तान पर सीमा पार नशा भेजने का भी आरोप लगाते हुए कहा, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में नशा भेजा जा रहा है। 

BSF को लेकर निर्णय सही- 
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि 'मैं पंजाब में शांति चाहता हूं।' सीमा पर बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय को सही बताया और कहा, बीएसएफ पुलिस की मदद करती है। ऐसे में इसका दायरा बढ़ने से पुलिस की सहयोग ही मिलेगा।
 
29 साल पहले 1992 में बनाई अलग पार्टी
अपने 52 वर्ष के राजनीतिक यात्रा में 79 वर्षीय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1992 में शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर शिरोमणि अकाली दल (पंथक) पार्टी बनाई थी। हालांकि, वह इसमें असफल नहीं हो पाए थे। फिर 1998 के चुनाव में दो सीटों पटियाला और तलवंडी साबो पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने वापस कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हो गए थे।

भाजपा के साथ सीट समझौते की उम्मीद 
उल्लेखनीय है, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने (19 अक्टूबर) को कहा था, कि जल्द ही वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। पूर्व सीएम कैप्टन के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा था, कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है। एक साल से अधिक समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हमारे किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करेंगे।

चैन से नहीं बैठूंगा : कैप्टन 
कैप्टन ने आगे कहा था, कि अगर किसानों के आंदोलन को किसानों के हित में सुलझाया जाता है, तो 2022 के पंजाब चुनाव में भाजपा के साथ सीट समझौते की उम्मीद है। समान विचारधारा वाले दलों अकाली समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और ब्रह्मपुरा के साथ गठबंधन किया जा सकता है। साथ ही समान विचारधारा वाले दलों जैसे- अलग हुए अकाली समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और ब्रह्मपुरा गुटों के साथ गठबंधन किया जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा था, जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक व बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है। साथ ही अपने लोगों से वादा करते हुए उन्होंने कहा, मैं इसकी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी करना होगा वह करूंगा, जो आज दांव पर है।


Capt Amarinder will meet Amit Shah 
@capt_amarinder trashes allegations of not delivering during the 4.5 years of his rule. Says  @CHARANJITCHANNI government was merely implementing what his cabinet had decided to do. “All the work we started is simply being carried forward by Channi”.

Former CM Capt Amarinder rejects @INCIndia claims of a majority of the MLAs opposing his continuation in office, Says, “once they (party leadership) had made up their mind to replace me, all these excuses were made.”

@capt_amarinder slams @INCPunjab government for its repeated denial of any serious security concerns in the border state. Says there was something very wrong and dangerous happening at the borders, which the state could ill-afford to ignore.

Capt Amarinder trashes allegations of @BSF_India  taking over state’s administration or being deployed in Golden Temple etc, Says such misconceptions being spread to score brownie points ahead of assembly elections. @BSF_India  here only for helping maintain national security. 

Capt Amarinder will lead a non-political delegation of agricultural experts to meet the Union Home Minister @AmitShah to discuss possible solutions to the ongoing #FarmersProtest -@RT_Media_Capt (Raveen Thukral, Media Advisor to Capt Amarinder Singh) 2:29 PM ·Oct 27, 2021
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है - प्रबंध संपादक 
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
दीपावली : घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान... वास्तु अनुरूप निर्मित घर में भी है...
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Ghar-me-Putai-ke-samay-iska-rakhe-Dhyan-www.DharmNagari.com-Take-care-of-these-things-while-white-wash.html
आज 27 अक्टूबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-27-October-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
http://www.dharmnagari.com/2021/10/ulasi-Pujan-se-Dhan-Samriddhi-Kaise-tode-Tulasidal-Tulasi-Pujan-in-Kartik-significance.html
कार्तिक माह में क्या करें, क्या नहीं ? पढ़ें माह के व्रत, पर्व-त्यौहार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने या अपने नाम की सील के साथ से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां (राष्ट्रवाद को समर्थन देते हुए) अपनों को देशभर में भिजवाएं  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक, धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News 
------------------------------------------------
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें 
---------------------------------------------- 

No comments