UP : लखीमपुर खीरी जिले में किसान-भाजपा की हिंसा में 8 मरे, CM योगी गोरखपुर का दौरा रद्द


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे पर आरोप
- "बेटे के घटनास्थल पर होने का सवाल ही नहीं है" : मंत्री  
- एएसपी के अनुसार हिंसा में 8 लोगों की मौत
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया व घटनास्थल के Video 
(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में प्रदर्शन के दौरान किसानों की मौत के बाद प्रदेश के तमाम शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के बाद तथाकथित रूप से दो किसानों की मौत के बाद हिंसा भड़की। हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता भी मारे गए। जबकि, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में तथाकथित किसान लाठियों से हत्या करते स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। हिंसा में कई गाडिय़ों में आग लगा दिया गया। 

आरंभिक जानकारी के अनुसार, हिंसा में 4 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत की सूचना है। हिंसा को लेकर जमकर राजनीति भी शुरू हो गई। घटना को लेकर विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और घटना के लिए भाजपा और गृह राज्य मंत्री के पुत्र पर आरोप लगाया है। कल (4 सितंबर) अखिलेश यादव(सपा), प्रियंका गांधी वाड्रा (कांग्रेस) , सतीश चंद्र मिश्रा (बसपा) घटनास्थल पर जाएंगे। किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत के बाद प्रदेश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ स्थानों पर हाईवे जाम करने की भी सूचना है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।  
हाईवे पर धरना प्रदर्शन, जाम- 
पीलीभीत जिले में पूरनपुर तहसील क्षेत्र में घुघचाई चौराहे पर किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पीलीभीत से गुजरने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शामली जिले में भारतीय किसान यूनियन के नेता सवित मलिक किसानों के साथ नेशनल हाईवे दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर लेटकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गुरुद्वारे पर ट्रैक्टर से किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
किसानों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा-
हिंसा प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को  भड़की।हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई। जिले के एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह के अनुसार, दो एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारने के बाद किसानों ने दो एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दिया। मरने वालों में से चार लोग वाहनों से यात्रा कर रहे थे जबकि दो अन्य किसान बताया जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह से दो एसयूवी के कथित रूप से टकराने के बाद हिंसा भड़की। 

किसान, मौर्य के बनबीरपुर दौरे का विरोध कर रहे थे, जो केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव है। घटना में कुछ पत्रकारों के भी घायल होने की सूचना है। इस बीच हिंसा को देखते हुए मौर्य का बनबीरपुर गांव का दौरा रद्द कर दिया गया।  

किसानों ने गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री 
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने एक चैनल से कहा कि कार्यक्रम में सम्मिलित करने आ रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगवानी के लिए कुछ कार्यकर्ता जा रहे थे। रास्ते में तिकुनिया में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे वह गाड़ी पलट गई। उन्होंने कहा, लखीमपुर खीरी में ‘किसानों के प्रदर्शन में शामिल कुछ तत्वों’ की पिटाई में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत हो गई। 

उनके अनुसार, ड्राइवर के सिर में पत्थर लगने से उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और उसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार 4 लोगों को घटनास्थल पर मौजूद उपद्रवियों ने पीट-पीटकर मार डाला। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का कहना है, कि उनका और उनके बेटे का इस पूरे प्रकरण से कोई लेनादेना नहीं है। जिन दो गाड़ियों में आग लगाई गई उनमें एक उनकी थी और एक भाजपा कार्यकर्ता की थी, लेकिन इनमें से किसी में वह या उनके पुत्र आशीष मिश्रा सवार नहीं थे।
 
बेटे के घटनास्थल पर होने का सवाल ही नहीं है 
अजय मिश्रा ने बताया, जिन दो लोगों की मौत गाड़ी से कुचलकर हुई है वे किसानों के भेष में अराजक तत्व प्रतीत हो रहे हैं, जो आंदोलन में घुसकर कुछ गड़बड़ करना चाहते थे। दोनों हमारे जिले के भी नहीं रहने वाले हैं, बल्कि बहराइच के नानपारा के रहने वाले हैं। मेरा बेटा आशीष सुबह 11 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद था और तैयारियां देख रहा था। कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा लोग थे, एसपी और एसडीएम भी मौजूद थे। उसका घटनास्थल पर मौजूद होने का सवाल ही नहीं है। इस घटना में हमारे चार कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है, उन्हें उपद्रवियों ने पीटकर मार डाला.
------------------------------
आन्दोलनकारी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट-पीट कर मारने का दावा सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो से किया जा रहा है, देखें-
------------------------------
घटना दिन के 3-3:15 बजे की - जिलाधिकारी 
लखीमपुर की घटना पर जिलाधिकारी​ अरविंद चौरसिया ने (ANI से बात करते हुए) 
कहा, कि घटना दिन के 3-3:15 बजे की है, रोड के दोनों तरफ लोग खड़े थे। विपरीत दिशा से आती हुई तीन गाड़ियों की उनसे दुर्घटना हुई। हम एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने नहीं, किसानों ने किया हमला- 
गृह राज्य मंत्री ने दावा किया, “कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि किसानों ने कार्यकर्ताओं पर हमला किया। वहां किसानों के रूप में कुछ अराजक तत्व भी शामिल थे। उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है। इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होगी।” 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा-  “कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय क्रूर कृत्य है।” 
एक ट्वीट में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग किया और एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘‘लखीमपुरी खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता तेजिन्दर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई, उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए।’’

मेरे खिलाफ आरोप पूरी तरह से निराधार- आशीष मिश्रा
लखीमपुर खीरी कांड पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने कहा, कि हमारे 3 वाहन एक कार्यक्रम के लिए उप मुख्यमंत्री की अगवानी करने गए थे। रास्ते में कुछ बदमाशों ने पथराव किया, कारों में आग लगा दी और हमारे 3-4 कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा। मैं कार्यक्रम के अंत तक सुबह नौ बजे से बनवारीपुर में था। मेरे खिलाफ आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और मैं इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

अगले आदेश तक लखीमपुर के स्कूल-कॉलेज बंद-
लखीमपुर में भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने अगले आदेश तक इलाके के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं
 स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे. मालूम हो कि लखीमपुर में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, 
TMC सांसदों का दल जाएगा- 
लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना के बाद कई पार्टियों के वरिष्ठ नेता लखीमपुर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कल लखीमपुर जाएंगे उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। TMC सांसदों का एक दल कल लखीमपुर खीरी जाएगा दल में काकोली घोष, डोला सेन, प्रतिमा मंडल, अबीर रंजन और सुष्मिता देव शामिल हैं
--------
     #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया
आन्दोलनकारी कैसे भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट-पीट कर मार रहें हैं। ये कैसा दोगलापन हैं तथाकथित किसानों का ! देखें-
-
जनपद लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। 
@UPGovt  इस घटना के कारणों की तह में जाएगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।
मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, ए.डी.जी. कानून-व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ तथा आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं तथा स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी 
क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आएं व मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इन्तजार करें। -@myogiadityanath (CM Uttar Pradesh) 10:27 PM · Oct 3, 2021
-
यूपी के जिला लखीमपुर खीरी में 3 कृषि कानूनों की वापसी की माँग को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों पर केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा कथित तौर पर कई किसानों की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या अति-दुःखद। यह भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाता है जो कि इनका असली चेहरा भी
इस घटना के सम्बंध में भी पीड़ितों को सरकार से उचित न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। इसलिए माननीय सुप्रीम कोर्ट इस दुःखद घटना का स्वंय ही संज्ञान ले, बीएसपी की यह माँग। साथ ही, बीएसपी के स्थानीय प्रतिनिधिमण्डल को भी घटनास्थल पर जाने का निर्देश। -@Mayawati पूर्व CM व बसपा सुप्रीमो  (7:17 अपराह्न·3 अक्तू॰ 2021)
Replying to @Mayawati
मायावती जी समाज में भ्रम फैलाने बंद करिए, बीजेपी नेता के काफिले पर आंदोलन जीवियों ने हमला बोला था, इसी दौरान कार की चपेट में आने से हादसा हुआ है -@RajeshJAIBHIM
-
लखीमपुर में Bhi'ndran'wale की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने लोगों नें BJP कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर पत्थरबाजी की जिससे गाड़ी पलट गई और 2 आन्दोलनजीवी उसमें दब गए।
उसके बाद उन नें 3 BJP कार्यकर्ताओं और 1 ड्राईवर की डंडों और तलवारों से मार-मार कर हत्या कर दी और Car को आग लगा दी। -@JonyRana4735193
-
भिंडरावाले की तस्वीर
ख़ालिस्तान की माँग वाली टी शर्ट
हाथों में लाठी-डंडा ईंट के टुकड़े
गाड़ियों पर कर रहे हमला
ये किसान हैं??? या सिर्फ अराजक तत्व?
खुद पहचानिए -@rajat651133
-
खालिस्तानियों का यह पालतू राकेश डकैत उत्तर प्रदेश को हिंसा की आग में झोंक रहा है। -@UrVibhash

-
उप्र में चुनाव आ चुके हैं और कुछ संगठित अपराधी अपराध को अंजाम देने में लग चुके हैं ,जनता को बच के रहना होगा।
ये साले किसान तो कतई नहीं हो सकते जो खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं , गाड़ी चढ़ाने के लिए चढ़ाई या अपनी जान बचाने के लिए भगाई जांच का विषय है ,लेकिन ये तो हत्या जान बूझकर कर र -·@shiveshsingh10
-
योगी जी चुनाव नजदीक आते ही इन विपक्षियों ने शाजिस सुरू कर दी है सरकार को बदनाम करने की अगर सख्ती से इनके नापाक मंसूबों को नहीं कुचला गया तो ये प्रदेश को अराजकता के माहौल में बदल देंगें। -@abhaypandit8896
-
आज तक के पास किसानों से ज्यादा महत्वपूर्ण खबर ड्रग्स है क्योंकि किसानों को मोदी सरकार के मंत्री ने मारा है। शर्म करो ऐसे न्यूज चैनल शर्म करो ।। आज तक पक्का गोदी चैनल है -@gurjarmahendra8
-
Ah be dekhao jo kisano ko mara gya #GodiMedia -@PBartania
Ye किसान नही भाजपा का वर्कर है -@patel1dev
-
#Bhindrawala was not a Farmer. He was a terrorist
#KisanAndolan #Lakhimpur #lakhimpurkhiri #AmarinderSingh #rakeshtikait #AjayMishra -@SikkaYatharth

- to be updated further reactions later 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें- 

आज 3 अक्टूबर, रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार  
☟ 

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-3-October-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
मासिक राशिफल : अक्टूबर 2021... न्याय व्यवस्था चुस्त होगी, फिल्मी व राजनीतिक क्षेत्र हेतु नहीं है शुभ
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Monthly-horoscope-October-2021-Masik-rashifal.html 

आज विशेष : देश-दुनिया । अनोखे शासक राजा रवि वर्मा, जिन्होंने बनाई हिंदू महाकाव्यों व धर्मग्रन्थों पर कालजयी कलाकृतियाँ 
राजा रवि वर्मा, जिन्‍होंने घर-घर पहुंचा दिए देवी-देवताओं के च‍ित्र
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-Special-2-October-www.DharmNagari.com-Dharm-Nagari.html
#Expo2020 : वर्ल्ड एक्सपो में 438 हेक्टेयर में फैले भारत पवेलियन को बनाने में लगे 500 करोड़ रु

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Dubai-Expo-2020-latest-update-UAE-Indian-Economy-and-Business-Opportunities.html
जब शरीर का संस्कार (अग्निदाह) किया जाता है, तब प्राण मन को लेकर चलता है...
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Sraddh-Paksh-where-does-Soul-Mann-goes-after-the-cremation-Scientific-Aspect.html
आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
आज विशेष : देश-दुनिया । 'पंचायती राज के वास्तुकार' बलवंतराय... जिनकी मृत्यु पाक एयरफोर्स के अटैक से विमान में हुई
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-19-September-Dharm-Nagari.html 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg      
------------------------------------------------


No comments