रामलीला की अविश्वसनीय "सत्य घटना" जिसे देखकर हजारों लोग भय और श्रद्धा से जयकारे लगाने लगे

 

आसमान में बिन बादल बिजली कौंधने लगी...
पेट्रोमेक्स की धीमी रोशनी बढ़ने लगी...
और 
नगाड़े की आवाज भीषण दुंदभी में बदल गई  

पण्डित कृपाराम दूबे के चौपाई पढ़ते ही आसमान में भीषण बिजली कड़की और मंच पर रखे लोहे के धनुष को कलाकार ने दो भागों में तोड़ दिया...

धनुष-भंग  

बनारस के तुलसी गाँव में रामलीला की "सत्य घटना"
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
-राजेश पाठक (अवैतनिक संपादक)  
बात 1880 के अक्टूबर-नवम्बर की है बनारस की एक रामलीला मण्डली रामलीला खेलने तुलसी गांव आयी हुई थी... मण्डली में 22-24 कलाकार थे जो गांव के ही एक आदमी के यहाँ रुके थे... वहीं सभी कलाकार अभ्यास (रिहर्सल) करते और खाना बनाते खाते थे... पण्डित कृपाराम दूबे उस रामलीला मण्डली के निर्देशक थे और हारमोनियम पर बैठ के मंच संचालन करते थे... और फौजदार शर्मा साज-सज्जा और राम-लीला से जुड़ी अन्य व्यवस्था देखते थे...

एक दिन पूरी मण्डली बैठी थी और रिहर्सल चल रहा था, तभी पण्डित कृपाराम दूबे ने फौजदार से कहा, इस बार वो शिव धनुष हल्की और नरम लकड़ी की बनवाएं, ताकि राम का पात्र निभा रहे 17 साल के युवक को 
समस्या न हो... पिछली बार धनुष तोड़ने में समय लग गया था... इस बात पर फौजदार कुपित (क्रोधित) हो गया, क्योंकि राम-लीला की साज-सज्जा और अन्य व्यवस्था वही देखता था और पिछला धनुष भी वही बनवाया था... इस बात को लेकर पण्डित जी और फौजदार में से कहा सुनी हो गया... फौजदार पण्डित जी से काफी नाराज था और पंडितजी से बदला लेने को सोच लिया था... 

संयोग से अगले दिन सीता स्वयंवर और शिव धनुष भंग का मंचन होना था...फौजदार मण्डली जिसके घर रुकी थी उनके घर गया और कहा रामलीला में लोहे के एक छड़ की जरूरत आन पड़ी है दे दीजिए... गृहस्वामी ने उसे एक बड़ा और मोटा लोहे का छड़ दे दिया... छड़ लेके फौजदार दूसरे गांव के लोहार के पास गया और उसे धनुष का आकार दिलवा लाया। रास्ते मे उसने धनुष पर कपड़ा लपेट कर और रंगीन कागज से सजा के गांव के एक आदमी के घर रख आया... 
सुनें, देखें- 
हनुमानजी-रावण संवाद के गाना/भजन जिसे सुनकर आभास होता है, कि दशहरा आ गया....  

रात में रामलीला शुरू हुआ तो फौजदार ने चुपके धनुष बदल दिया और लोहे वाला धनुष ले जा के मंच के आगे रख दिया और खुद पर्दे के पीछे जाके तमाशा देखने के लिए खड़ा हो गया...रामलीला शुरू हुआ पण्डितजी हारमोनियम पर राम चरणों मे भाव विभोर होकर रामचरित मानस के दोहे का पाठ कर रहे थे... हजारों की संख्या में दर्शक शिव धनुष-भंग देखने के लिए मूर्तिवत बैठे थे... 
रामलीला धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी... सारे राजाओं के बाद रामजी गुरु से आज्ञा ले के धनुष भंग को आगे बढ़े... पास जाकर उन्होंने जब धनुष हो हाथ लगाया, तो धनुष उससे उठ ही नही रहा था... कलाकार को सत्यता का आभास हो गया गया... उस 17 वर्षीय कलाकार ने पंडित कृपाराम दूबे की तरफ कातर दृष्टि (लाचार होकर) से देखा, तो पण्डितजी समझ गए कि दाल में कुछ काला है... उन्होंने सोचा, स्वयं से प्रश्न किया, क्या आज हमारा और रामलीला मण्डली का मान-सम्मान हजारों लोगों के सामने चला जाएगा...? और ये कलाकार की नहीं स्वयं प्रभु राम का अपमान सरे-बाजार होगा... 

पंडितजी ने कलाकार को आंखों से रुकने और धनुष की प्रदक्षिणा करने का संकेत किया और स्वयं को मर्यादा पुरुषोत्तम के चरणों में समर्पित करते हुए... आंखे बंद करते हुए... उंगलियां हारमोनियम पर रख दी और राम जी की स्तुति करनी शुरू...
धनुष भंग का दृश्य रामलीला मंचन (रामलीला मंडली द्वारा) प्रतीकात्मक 
जिन लोगों ने ये लीला अपनी आँखों से देखी थी, बाद में उन्होंने बताया, इस संकेत 
के बाद जैसे पंडितजी ने आंख बंद करके हारमोनियम पर हाथ रखा, हारमोनियम से उसी पल दिव्य सुर निकलने लगे वैसा वादन करते हुए किसी ने पंडितजी को कभी नहीं देखा था... सारे दर्शक मूर्तिवत हो गए... नगाड़े से निकलने वाली परम्परागत आवाज भीषण दुंदभी में बदल गयी... पेट्रोमेक्स की धीमी रोशनी बढ़ने लगी आसमान में बिन बादल बिजली कौंधने लगी और पूरा पंडाल अद्भुत आकाशीय प्रकाश से रह-रह के प्रकाशमान हो रहा था... दर्शकों के कुछ समझ में नही आ रहा था कि क्या हो रहा और क्यों हो रहा ? 

पण्डितजी खुद को राम चरणों मे आत्मार्पित कर चुके थे, जैसे ही उन्होंने चौपाई कहा-
लेत   चढ़ावत   खींचत   गाढ़ें।  काहुँ  न लखा देख सबु ठाढ़ें॥
तेहि छन राम मध्य धनु तोरा। भरे भुवन धुनि घोर कठोरा॥
देखें-
धनुष-भंग : सीता स्वयंवर #साभार- सोशल मीडिया 

पण्डितजी के चौपाई पढ़ते ही आसमान में भीषण बिजली कड़की और मंच पर रखे लोहे के धनुष को कलाकार (श्रीराम का पात्र निभाने वाले)  
ने दो भागों में तोड़ दिया...
लोग बताते हैं, कि ये सब कैसे हुआ ? कब हुआ ? किसी ने कुछ नही देखा... सब एक पल में हो गया... धनुष टूटने के बाद सब स्थिति अगले ही पल सामान्य हो गयी... पण्डितजी मंच के बीच गए और टूटे धनुष और कलाकार के सन्मुख दण्डवत हो गए... लोग शिव धनुष भंग पर जय श्रीराम, जय सियाराम के जयकारे लगा रहे थे... और पण्डित जी की आंखों से बहते श्रद्धा के आँसू रुक नहीं रहे थे...
----------------------------------------------
'धर्म नगरी' एवं 'DN News' का स्थानीय प्रतिनिधि बनने या 
(अपने जिले से) जुड़कर धर्म-समाजहित में कार्य करने हेतु संपर्क करें-
रजि.ऑफिस- 9752404020, 6261868110, ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
फॉलो करें-
ट्वीटर- @DharmNagari ( www.twitter.com/DharmNagari )
यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
- नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
- वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने (लिंक) हेतु वाट्सएप ग्रुप- Link- 
----------------------------------------------
अन्य धार्मिक लेख-
जगन्नाथ मन्दिर पुरी से जुड़े कई चमत्कार, अनेक विशेषता एवं अद्भुत रहस्य...
भगवान का हृदय आज भी धड़क रहा है मूर्ति में ! - अद्भुत रहस्यमय चमत्कारिक है मंदिर
http://www.dharmnagari.com/2020/07/Jagannath-Mandir-Puri-ke-Rahasya-Chamatkar-Visheshata.html

----------------------------------------------

आगे पढ़ें- श्रीरामचरित मानस के रोचक तथ्य 

शेयर और फारवर्ड करें....


1 comment: