आज 13 अक्टूबर, बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

बच्चों के लिए कोविड टीके की आपात स्वीकृति की अनुशंसा

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
आज (13 अक्टूबर) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेन्द्र मोदी आज पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय अवसंरचना मास्टर- प्लान का शुभारंभ करेंगे।
- मंत्रिमंडल ने सरकारी और निजी क्षेत्र के एक सौ स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्ध करने की स्वीकृति दी।
- मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने अगले वर्ष फॉस्फेट और पोटाश के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
- सरकार मार्च 2024 तक
प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करेगी।
- भारत में घरेलू उड़ानों का संचालन 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ किया जा सकेगा।
- कोयला मंत्रालय ने 40 नई कोयला खानों की नीलामी शुरू की।
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने कहा-भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा, इस वर्ष 9.5% वृद्धि दर का अनुमान।
IMF ने कहा है, भारत इस वर्ष 9.5% की वृद्धि दर के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। IMF के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, अर्थव्यवस्था में वैश्विक सुधार जारी है लेकिन इसकी गति कमजोर पड़ने से अनिश्‍चय बढ़ गया है। कोष की रिपोर्ट में अनुमान व्यक्त किया गया है, कि 2022 में 8.5% के सकल घरेलू उत्‍पाद विकास दर के साथ भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहेगा।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
शारदीय नवरात्रि : महानवमी- मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना करने से मिलती है विशेष सिद्धियाँ
भगवान शिव ने सिद्धियां प्राप्त करने मां सिद्धिदात्री का तप किया -श्रीमद देवीपुराण  
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Shardiya-Navratri-2021-9th-day-Maa-Siddhidatri-Siddhiya-deti-hai-Maa.html

माँ वैष्णो देवी की कथा, पढ़ें -सुनें, माता वैष्णो देवी यात्रा... माँ के मंदिर का निर्माण ब्राह्मण पुजारी पंडित श्रीधर द्वारा हुआ

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Maa-Vaishno-Devi-most-suitable-weather-in-Shardiya-Navratri-Maa-Vaishno-devi-ki-Katha.html
चमत्कारी है "सिद्ध कुंजिका स्तोत्र", इसके पाठ से दूर होती हैं समस्याएं... 
श्रीरुद्रयामल के शिव-पार्वती संवाद से "स्तोत्र" के मन्त्र हैं स्वतः सिद्ध
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Swayam-Siddh-aur-Chamatkari-hai-Siddh-Kunjika-Srotra-Sri-Durga-Saptsati.html
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (13 अक्टूबर)-  
बच्चों के लिए कोविड टीके की आपात स्वीकृति की अनुशंसा समाचार पत्रों की बड़ी खबर है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- 2 से 18 साल के बच्चों के लिए देसी टीका कोवैक्सीन का रास्ता साफ, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से मंजूरी की प्रतीक्षा। अक्तूबर में ही बच्चों के टीकाकरण की आशा। 

मानवाधिकार स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के बयान पर जनसत्ता लिखता है- मानवाधिकार हनन को राजनीतिक चश्मे से देखना लोकतंत्र के लिए खतरनाक। प्रधानमंत्री ने कहा- एक ही प्रकार की किसी घटना में कुछ लोगों को मानवाधिकार का हनन दिखता है और वैसी ही किसी अन्य घटना में उन्हीं लोगों को मानवाधिकार हनन नहीं लगता। हिंदुस्तान की टिप्पणी है- मानवाधिकार उल्लंघन के नाम पर देश की छवि बिगाड़ने वालों को प्रधानमंत्री ने दिया कड़ा संदेश। 

अफगानिस्तान के मुद्दे पर जी-20 देशों की विशेष शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लोकसत्य ने सुर्खी दी है- अफगान की जनता को तुरंत मिले मानवीय मदद। आतंकवाद का स्रोत न बने अफगान धरती। नवभारत टाइम्स का शीर्षक है- राज्यों के पास सरप्लस बिजली है तो बताना होगा, बिना बताए बिजली बेची तो कट जाएगा कोटा। केंद्र ने पहले ही राज्यों को समय पर कोयला स़्टॉक बढ़ाने को दिया था सुझाव, लेकिन कुछ राज्यों ने कोयले की सप्लाई तक बंद कर देने के लिए कहा था।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
----------------------------------------------

10 राज्‍यों में 55 अरब टन कोयला संसाधनों की नीलामी 
कोयला मंत्रालय ने 40 नई कोयला खानों के लिए नी‍लामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 88 कोयला खानों की नीलामी का प्रस्‍ताव है, जिनमें से 40 नई और 48 पिछले दौर की नीलामी के बाद बची खानें हैं। कुल मिलाकर लगभग 55 अरब टन कोयला संसाधनों की नीलामी की जाएगी। मंत्रालय के  अनुसार, चार कोकिंग कोयला खानों की नीलामी होनी है। ये खानें 10 राज्‍यों- झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश और असम में हैं।
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां विकसित देशों की तुलना में प्रति व्‍यक्ति बिजली खपत सबसे कम है। कोविड से पहले के समय की तुलना में बिजली की मांग लगभग 20% बढ़ गई है। उन्‍होंने कहा, कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में सरकार कोयला क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रही है और देश की अर्थव्‍यवस्‍था को आगे ले जा रही है।  

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगल 12 अक्टूबर रात 8:00 तक)- 
- PM नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्‍तान पर विशेष रूप से बुलाए गए जी-20 देशों सम्‍मेलन में अफगानिस्‍तान को आतंकवाद और कट्टरवाद का गढ बनने से रोकने पर बल दिया।
- प्रधानमंत्री ने अफगानिस्‍तान के लोगों को तुरंत मानवीय सहायता और समावेशी प्रशासन उपलब्‍ध कराने का आह्वान किया।
- राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्‍थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा मानवाधिकारों की मनमानी व्‍याख्‍या से लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है।
- ऊर्जा मंत्रालय ने राज्‍यों से केन्‍द्रीय संयंत्रों की गैर आंवटित बिजली का उपयोग केवल उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए कहा।
-  जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में दो अलग-अलग मुठभेडों में पांच आतंकवादी मारे गये।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 95 करोड 89 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए जा चुके हैं।
- नागर विमानन मंत्रालय ने घरेलू उडानों को 18 अक्‍तूबर से पूर्ण क्षमता के साथ उड़ान संचालन की अनुमति दी।
- सेंसेक्‍स 149 अंक बढकर 60,200 के पार। निफ्टी 18 हजार के निकट पहुंचा।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

विद्यार्थी 75 उपग्रह बनाएंगे, प्रक्षेपण ISRO करेगा
भारतीय प्रौद्योगिकी कांग्रेस संघ बंगलूरू में शिक्षकों, उद्योग और अनुसंधान संगठनों के बीच तालमेल पर ध्‍यान दे रहा है। संघ ने आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम और विद्यार्थी उपग्रह संकाय- मिशन 2022 शुरू किया है। इसके अंतर्गत ये विद्यार्थी 75 उपग्रह बनाएंगे, जिनका प्रक्षेपण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) करेगा।
बेंगलुरु में भारतीय प्रौद्योगिकी कांग्रेस एसोसिएशन ने छात्रों द्वारा तैयार उपग्रह को डिजाइन और लॉन्‍च करने के लिए इजराइल, सर्बिया और जापान के साथ सहयोग किया है। भारतीय प्रौद्योगिक कांग्रेस के अध्‍यक्ष डॉ. एलवी मुरलीकृष्‍ण रेड्डी के अनुसार, 76वीं संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में वैश्विक नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उपग्रह मिशन के लिए 75 छात्रों का उल्‍लेख किया था।
------
"भारत की नारी शक्ति के सामने आजादी के इतने दशकों के बाद भी अनेक रूकावटें बनी हुई हैं। बहुत से सेक्‍टर्स में उनकी एंट्री पर पाबंदी थी। महिलाओं के साथ इनजस्टिस हो रहा था। आज महिलाओं के लिए काम के अनेक सेक्‍टर्स को खोला गया है, वो चौबीस घंटे सुरक्षा के साथ काम कर सकें, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। दुनिया के बड़े-बड़े देश ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन भारत आज करियर वुमेन को 26 हफ्ते की पेड मेटनिटी लीव दे रहा है।"
-PM नरेंद्र मोदी
28वें राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्‍थापना दिवस कार्यक्रम (12 अक्टूबर) को संबोधित करते हुए।  
------------------------------------------------

News Head lines (13 Sept) Tuesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance-
- PM Narendra Modi to launch PM GatiShakti - National Master Plan for multi-modal connectivity at 11 AM today.
- Cabinet approves affiliation of 100 Schools in government and private sector with Sainik School Society.
- CCEA approves fixation of nutrient based subsidy rates for Phosphatic and Potassic fertilizers for the year 2022.
- Government to open ten thousand Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Kendras by March 2024.
- India's vaccination coverage crosses 96 crore 38 lakh mark.
- Domestic flights in India allowed to operate with full capacity from October 18.
- Coal Ministry launches auction of 40 new coal mines.
- IMF says India will be the fastest growing economy; Expects 9.5% growth this year.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Most newspapers today lead with the news on Bhart Biotech's Covid vaccine for childen. "Covaxin for kids aged 2-18 yrs gets a step closer to DCGI nod" writes The Asian AgeAnother story that hogs the limelight today is the address of Prime Minister Narender Modi at the National Human Rights Commission Foundation Day.

Quoting the PM, the Hindustan Times writes, "Viewing human rights with political lens harmful". Citing shortage of domestic  coal supply, "Govt mandates power units to import coal for blending", headlines the Business Standard"Supply maxmimum power to Delhi, Centre orders plants", states The Pioneer

In a bid to reduce the pressure on Delhi's landfills, "From Nov1, East & North MCDs to collect only segregated waste", writes the Indian Express.

Headlines (till 8:30 PMTuesday 12 Oct.at a glance-  
- PM Narendra Modi participates in G-20 Extraordinary Summit on Afghanistan; Stresses on preventing Afghan territory from becoming source of radicalisation and terrorism.
- Prime Minister calls for urgent and unhindered humanitarian assistance to Afghan citizens and an inclusive administration. He cautions against the selective interpretation of human rights and its use to diminish the image of country.
- Selective interpretation of human rights damaging for democracy, says Prime Minister at NHRC Foundation day programme
- Power Ministry asks States to utilise unallocated power from Central plants only to meet requirement of their own Consumers.
- Country inching towards 100 crore Covid vaccination target. 
- Civil Aviation Ministry allows domestic flights to operate at full capacity from 18th October.
- Five terrorists killed in two separate encounters in south Kashmir's Shopian district.
Prime Minister to launch PM Gati Shakti- National Master Plan for multi-modal connectivity tomorrow.
- Sensex jumps 149 points to close above 60,200 level; Nifty soars to 17,992.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

आज 12 अक्टूबर, मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-12-October-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#navratri : प्राचीन दीप स्तम्भ...शक्तिपीठ माँ हरसिद्धि मंदिर परिसर उज्जैन में, जहाँ जलते हैं एकसाथ 1101 दीप...
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Ujjain-Deep-Stambh-1101-Deepak-Maa-Harsiddhi-Mandir-Isht-Raja-Vikramaditya.html
रामलीला की अविश्वसनीय "सत्य घटना" जिसे देखकर हजारों लोग भय और श्रद्धा से जयकारे लगाने लगे
पण्डित कृपाराम दूबे के चौपाई पढ़ते ही आसमान में भीषण बिजली कड़की और... बनारस के तुलसी गाँव में रामलीला की "सत्य घटना"

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Ramleela-A-true-Incident-Ek-Sacchi-Ghatna-Jise-dekh-sabhi-Dar-gaye.html
नवरात्रि : मन्दिर में सोने के बाद स्वप्न में माता देती है गर्भवती होने का आशीर्वाद  

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Women-seek-the-blessings-of-goddess-for-child-and-sleep-on-the-floor-in-the-temple-premises.html
भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन और भोगवासना है... महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha.html
देश-दुनिया । अनोखे शासक राजा रवि वर्मा, जिन्होंने बनाई हिंदू महाकाव्यों व धर्मग्रन्थों पर कालजयी कलाकृतियाँ
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-Special-2-October-www.DharmNagari.com-Dharm-Nagari.html
देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg      
------------------------------------------------

No comments