आज 15 अक्टूबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
पूरे देश में विजयदशमी का उत्साह, परंपरागत "शस्त्र पूजन"
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)- प्रधानमंत्री आज सुबह सूरत में लडकों के छात्रावास के पहले चरण का भूमि पूजन करेंगे।
- भारत को रिकॉर्ड छठे कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारी बहुमत से फिर चुना गया।
- भारत 20 अक्टूबर को अफगानिस्तान पर मास्को रूपरेखा संबंधी बैठक में भाग लेगा।
- विजयदशमी आज पूरे देश में मनाई जा रही है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दीं।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर शस्त्र पूजन में सम्मिलित होंगे।
आज 14 अक्टूबर, गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
गृह मंत्री अमित शाह का यह कहना, कि सर्जिकल स्ट्राइक से भारत दे सकता है कड़ा संदेश। सीमाओं से छेड़छाड़ पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हिन्दुस्तान सहित सभी समाचार पत्रों में प्रमुख समाचार है।लोकसत्य ने गृह मंत्री के इस बयान को दिया है, कि कश्मीर में दखलअंदाजी न करें पाकिस्तान।
नवभारत टाइम्स ने अरुणाचल प्रदेश में सेला टनल की खुदाई पूरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस टनल के शुभारम्भ को प्रमुखता से लिया है। पत्र लिखता है- एल.ए.सी. तक आसानी से जाएंगे जवान। हर मौसम में आवाजाही हो सकेगी। दैनिक जागरण ने रक्षा मंत्री के इस बयान को प्रमुखता दी है आतंकवाद गैर जिम्मेदार देशों का हथियार है।
कोरोना की चुनौतियों से निपटने में हमारा लोहा सारी दुनिया ने माना, राजस्थान पत्रिका की पहली ख़बर है। स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया का यह कहना कि एक सौ करोड़ कोविड रोधी वैक्सीन का आंकड़ा छूने की उपलब्धि का जश्न मनाने की तैयारी की गई है, को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से दिया है। राष्ट्रीय सहारा की ख़बर है- भारतीय वैक्सीन को तीस देशों की मंजूरी। पत्र लिखता है- वृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में होंगी। सी.बी.एस.ई. का ये निर्णय जनसत्ता सहित सभी समाचार पत्रों में हैं। पत्र लिखता है- कि इस कार्यक्रम की घोषणा 18 अक्तूबर को की जाएगी।
बांग्लादेश में मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले की ख़बर को दैनिक जागरण सहित सभी समाचार पत्रों ने लिया है। दिल्ली-एन.सी.आर. में आज से लागू होगा ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान- ग्रेप, लिखता है अमर उजाला। पत्र के अनुसार प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश। राष्ट्रीय सहारा ने सुविधा शीर्षक से लिखा है- एम्बुलेंस का भी काम करेगी रैपिड रेल। पत्र लिखता है- एन.सी.आर. के बड़े मार्ग ट्रेन के रास्ते पर होंगे।
तमिलनाडु में सशस्त्र वाहन निगम लिमिटेड आज राष्ट्र को समर्पित की जा रही सात नई रक्षा कंपनियों में एक है। कंपनी की सभी पांच इकाइयां और तमिलनाडु के अवडि में इसका मुख्यालय देश के अन्य स्थानों पर स्थित कंपनियों के साथ लोकार्पण समारोह में होगा। अवाडी में सशस्त्र वाहन निगम लिमिटेड ने इस महीने की पहली तारीख से काम करना शुरू कर दिया है। विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा और अत्याधुनिक तकनीक के लिए विख्यात इस कंपनी में 12 हजार कर्मी हैं। कंपनी के मुख्य उत्पाद युद्धक टैंक, आईसीवी, सैन्य वाहन इंजन और अन्य सहायक उपकरण हैं। कंपनी को 31 हजार करोड़ रु से अधिक के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के उत्पाद पूरी तरह परीक्षित और विश्वसनीय हैं और यह सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और स्वदेशी सुरक्षा एजेंसियों के लिए शक्ति स्रोत हैं।
- भारत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन के विरोध को सिरे से निरस्त (खारिज) किया। विदेश मंत्रालयने कहा- अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग के अंतिम चरण के कार्य का शुभारंभ किया। देश की सुरक्षाऔर सामाजिक-आर्थिक विकास में प्रतिबद्धता के लिए सीमा सड़क संगठन (BSF) की सराहना की।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सात नई रक्षा कंपनियों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आश्वासन दिया- देश में कोयले की आपूर्ति की कमी के कारण कोई भी बिजली संयंत्र बाधित नहीं होगा।
- राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 97 करोड से अधिक टीके लगाए गए।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने महामारी से निपटने में जी-20 देशों की भूमिका और कमजोर देशों को ऋणों के बोझ से राहत दिलाने के उपायों की सराहना की।
- जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जिसका मतलब है-“मोहम्मद की सेना”) का शीर्ष आतंकवादी मारा गया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में कई छापों में आतंकी गतिविधियों से जुडे नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पाकिस्तान में स्थित एक जिहादी इस्लामी उग्रवादी संगठन है जिसका एक ध्येय भारत से कश्मीर को अलग करना है हालांकि यह अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के विरुद्ध आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल समझे जाती हैं। इसके बाद जैश-ए-मुहम्मद ने अपना नाम बदलकर 'ख़ुद्दाम उल-इस्लाम' कर दिया।
- सेंसेक्स पहली बार 61 हजार के ऊपर बंद हुआ, निफ्टी भी 18 हजार 300 के पार।
- महानवमी का पर्व आज देश भरमें श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा है।
- ताइवान के काओश्योंग शहर में आग लगने की घटना में कम से कम 46 लोगों की मौत।
-बैडमिंटन में, भारतीय पुरुष टीम ने 2010 के बाद पहली बार थामस कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाईा डेनमार्क में ग्रुप सी के एक मैच में ताहिती को 5-0 से हराया।
जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शम सोफी, जिसेपुलवामा के त्राल में सेना ने मार गिराया |
कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया जारी है। बुधवार (13, अक्टूबर) को सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल इलाके में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शम सोफी को मार गिराया। सुरक्षा बलों की यह बड़ी सफलता है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलोें और आतंकवादियों के बीच यह छठी मुठभेड़ थी। यही नहीं, सुरक्षाबलों ने इस दौरान अभी तक आठ आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने जैश कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की।
“त्राल मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है जिसकी पहचान शमीम सोफी के नाम से हुई है इसको हम शम सोफी के नाम से जानते हैं। ये जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर है। इसको हमने पहले 2004 में गिरफ़्तार किया था, इसने पीएसए के तहत 2 साल जेल में बिताए। जेल से बाहर आने के बाद फिर ये सक्रिय हो गया था, साल 2019 के जून में शम सोफी पूरी तरह सक्रिय हो गया था। उसके बाद उसने कई हत्याएँ की। ये बाहर से आए जैश के आतंकियों को पनाह देता था। हमें 2 आतंकवादी की सूचना मिली थी जिसमें से कमांडर मारा गया और दूसरी की तलाशी की जा रही है।” -विजय कुमार (आईजी, कश्मीर)
- Prime Minister to perform Bhoomi-Poojan ceremony of first phase of Boys' hostel in Surat this morning.
- India was re-elected to the UN Human Rights Council for a record 6th term with an overwhelming majority.
- India to attend Moscow format meet on Afghanistan on 20th October.
- Vijayadashami is being celebrated across the country today; President, Vice-President and Prime Minister greet people on the occasion.
- President Ram Nath Kovind to participate in Shastra Puja at Kargil war memorial in Drass today.
- India rejects China’s opposition to Vice President Venkaiah Naidu’s trip to Arunachal Pradesh; MEA says, Arunachal Pradesh is an integral and inalienable part of India.
- PM Narendra Modi to deliver video address to dedicate seven new Defence Companies to the Nation tomorrow.
- Coals Mines Minister Prahlad Joshi assures that no power plant in the country will be hindered due to shortage of coal supply.
- Nationwide Covid vaccination coverage crosses 97 crore mark.
- Tamil Nadu Government decides to reopen worship places on all days.
- Top Jaish-e-Mohammed terrorist killed in an encounter with security forces at Awantipora in Jammu and Kashmir; NIA arrests 9 terror associates following multiple raids in J&K. Jaish-e-Mohammed means "The Army of Muhammad" (abbreviated as JeM) is a Pakistan-based Deobandi Jihadist Mujahideen group active in Kashmir which is widely considered as a terrorist group. The group's primary motive is to separate Kashmir from India and merge it into Pakistan. Since its inception in 2000, the group has carried out several attacks in the state of Jammu and Kashmir.
- In Taiwan, at least 46 people were killed in a fire incident in Kaohsiung city.
- Sensex ends above 61 thousand mark for first time, Nifty also closes over 18,000.
- Maha Navami being celebrated across the country today with religious fervour.
- Indian Army Contingent departs for 17th Edition of Indo-US Joint Military Exercise to be held from 15 October at a joint base in Alaska, USA.
- In Badminton, Indian men’s team storms into quarterfinals of Thomas Cup for the first time since 2010; Beats Tahiti 5-0 in a Group C match at Denmark.
------------------------------
The Government has decided to convert Ordnance Factory Board from a Government Department into seven corporate entities 100% owned by the government, as a measure to improve self-reliance in the defense preparedness of the country. The move will bring about enhanced functional autonomy, efficiency and will unleash new growth potential and innovation.
"The Armoured Vehicles Nigam limited at Avadi has commenced its operations with effect from the first of this month. Having a world class infrastructure and state of the art technology and around 12,000 personnel, the main products of the company are battle tanks, ICVs, Military Mobility solutions, engines and other accessories. It has an order book position in excess of Rs. 31 thousand crores. The products are all time tested and have served as the source of strength for the Armed Forces, Paramilitary Forces and Homeland Security agencies.
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Maa-Vaishno-Devi-most-suitable-weather-in-Shardiya-Navratri-Maa-Vaishno-devi-ki-Katha.html
चमत्कारी है "सिद्ध कुंजिका स्तोत्र", इसके पाठ से दूर होती हैं समस्याएं...
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment