आज 26 अक्टूबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून विदा, 1975 के बाद सातवीं बार सर्वाधिक देर से लौटा

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (26 अक्टूबर) मंगलवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने 64,000 करोड रुपये की लागत से व्‍यापक स्‍वास्थ्‍य बुनियादी ढांचा मिशन का शुभारम्‍भ किया। उत्‍तर प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया।
- गृह मंत्री अमित शाह जम्‍मू-कश्‍मीर भ्रमण (दौरे) को बढाकर कल रात पुलवामा में CRPF कैम्‍प में ठहरे। कहा- वे कश्‍मीर के युवाओं से बात करेंगे, पाकिस्‍तान से नहीं।
- भारत के रक्षा निर्यात में पिछले पांच वर्ष में 334% की वृद्धि। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत अन्‍य देशों की रक्षा आवश्‍यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम।
- उत्‍तर प्रदेश तीन करोड लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्‍य बना।
- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून देश से विदा। मौसम विभाग ने कहा- 1975 के बाद सातवीं बार सर्वाधिक देर से लौटा मॉनसून। 
देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की अवधि (दौरान)  जून से सितंबर माह तक सामान्य वर्षा हुई"साइमल्टेनियसली जो नॉर्थ-ईस्ट मॉनसून है वो भी साउथ-ईस्ट पेनिन्सुलर इंडिया के ऊपर आ चुकी है। अभी साउथ-ईस्ट मॉनसून की वजह से तमिलनाडु, साउथ कर्नाटक, पुद्दुचेरी और केरेला में बारिश हो रही है। साउथ-ईस्ट मॉनसून इस बार देश में नॉर्मल रहा और 99 पर्सेंट बारिश रिकॉर्ड किया गया, 05 जून से 30 सेप्तंबर तक। इसके बाद अक्टूबर महीने में भी अच्छा बारिश रहा, पूरी कन्ट्री में अभी तक और नॉर्मल से 42 प्रतिशत ज़्यादा बारिश अक्टूबर महीने में अभी तक लेकर के आ गया है। बहुत अच्छा रहा, यूनीफॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन रहा रेनफॉल का और खेती वगैरा के लिए बहुत सपोर्टिव रहा।" -मृत्‍युंजय महापात्रा -महानिदेशक, मौसम विभाग
- विकसित देशों ने 100 अरब डॉलर के जलवायु परिवर्तन लक्ष्‍य की समय-सीमा 2023 तक बढाई।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (26 अक्टूबर)-  

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा उत्‍तर प्रदेश में कल (26 अक्टूबर) कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दिया है। पत्र ने PM के इस बयान को भी दिया है कि पूर्वांचल की धरती देश को योग्‍य डॉक्‍टर देने वाली बनेगी। 


राष्‍ट्रीय सहारा ने प्रधानमंत्री के इन शब्‍दों को पहला समाचार बनाया है- पहले चलती थी भ्रष्‍टाचार की साइकिल। अमर उजाला कहता है- प्रधानमंत्री बोले अभाव से आगे बढ़ना ही नये भारत की पहचान। गृहमंत्री अमित शाह के जम्‍मू कश्‍मीर दौरे को भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला कहता है - अमित शाह ने मंच से बुलेटप्रुफ का कांच हटवाया कहा, दिल से डर निकालिए। मन खोलकर कर बातें करिए। 


नीट काउंसलिंग पर उच्‍चतम न्‍यायालय की रोक को जनसत्‍ता सहित सभी अखबारों ने लिया है। अमर उजाला की सुर्खी है - केन्‍द्र सरकार ने कहा, 24 तारीख से सीट सत्‍यापन की प्रक्रिया शुरू हुई पर नहीं करेंगे काउंसलिंग। जनसत्‍ता की खबर है- विशेषज्ञ दल खोजेगा चार धाम यात्रा के पारंपरिक मार्ग। पत्र आगे लिखता है- 25 सदस्‍यीय विशेषज्ञों का दल हुआ रवाना 1200 किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेंगे।

------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार 25 अक्टूबर रात 8:00 तक)- 
- PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन का शुभारंभ किया। इस मिशन के अंतर्गत देश के हर कोने में इलाज और क्रिटिकल केयर यूनिट नेटवर्क का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा, उत्तरप्रदेश में नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। कहा - उत्तरप्रदेश उत्तर भारत का मेडिकल हब बनेगा।
पुलवामा के कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए @crpfindia  के बहादुर जवानों को आज पुलवामा शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। देश की रक्षा हेतु आपका समर्पण व सर्वोच्च बलिदान आतंकवाद के समूल नाश के हमारे संकल्प को और दृढ़ करता है। वीर बलिदानियों को कोटि-कोटि वंदन। -अमित शाह 
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति और विकास के लिए दृढसंकल्‍प। उन्होंने 
श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सेना का आधुनिकीकरण तथा किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली हथियार प्रणाली का निर्माण सरकार की प्राथमिकता।
- विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत ने क्षेत्रीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में बिम्सटेक सदस्य देशों की क्षमता निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई है।
- प्रधानमंत्री मोदी 18 वीं आसियान भारत सम्‍मेलन को बृहस्‍पतिवार को संबोधित करेंगे।
- राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 102 करोड़ 31 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।  
केंद्र खाद्य तेलों के भंडारण सीमा आदेश पर की गई कार्रवाई की सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आज समीक्षा करेगा।
- सूडान में सेना ने नेताओं को गिरफ्तार कर सरकार को भंग किया और आपातकाल की घोषणा की।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर  पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) बनने के इक्छुक संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन
64 हजार 180 करोड रुपये की लागत वाली विकास की सबसे बड़ी योजनाओं में एक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन है। यह राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अतिरिक्‍त है। ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (25 अक्टूबर को) वाराणसी में एक समारोह में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा- 

"64 हजार करोड़ रुपये का आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मिशन राष्‍ट्र को समर्पित करने का सौभाग्‍य मिला है। काशी के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से जुड़े करीब पांच हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट्स का भी लोकार्पण अभी किया गया है। इसमें सड़कों से लेकर घाटों की सुन्‍दरता, बीएचयू में अनेक सुविधाओं से जुड़े अनेक प्रोजेक्‍ट्स। ये विकास पर्व एक प्रकार से पूरे देश का नई ऊर्जा, नई शक्ति, नया विश्‍वास देने वाला है..."

"...भविष्‍य में किसी भी महामारी से निपटने में हम तैयार हों, सक्षम हों, इसके लिए अपने हेल्‍थ सिस्‍टम को आज तैयार यिका जा रहा है। कोशिश यह भी है कि बीमारी जल्‍दी पकड़ में आए, जांच में देरी न हो। लक्ष्‍य ये है कि आने वाले चार-पांच सालों में देश के गांव से लेकर ब्‍लॉक, जिला, रीजनल और नेशनल लेवल तक क्रिटिकल हेल्‍थ केयर नेटवर्क को सशक्‍त किया जा रहा है..." 
 ------------------------------------------------

News Head lines (26 Oct) Monday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance-
- PM Narendra Modi launches 64,000 crore rupees mega health infrastructure mission; Also inaugurates 9 medical colleges in Uttar Pradesh.
- Home Minister Amit Shah
extends his Jammu & Kashmir visit and spends night in CRPF camp at Lethpora in Pulwama. He  paid tribute to 40 CRPF jawans who were killed in 2019 Pulwama terror attack. Jammu and Kashmir Lt Governor Manoj Sinha laid a wreath at the memorial, paying tribute to the martyrs of Pulwama attack. He will talk to the youth of Kashmir and not Pakistan.
- India's defence exports grow by 334% in last 5 years, said Defence Minister Rajnath Singh. Addressing the Ambassadors' Round Table Conference on DEFEXPO-22 in New Delhi, he said- 
Now the country is exporting to more than 75 countries. 
India's export performance is a strong indicator of the quality and competitiveness of the defence products. India is ready to meet the defence requirements of other nations. India is ready to meet defence requirements of other countries. India has increased the defence capital outlay in the annual budget of 2021-22 by 18.75% from the preceding year. This is the highest ever increment in the last 15 years. The government has taken several initiatives to modernise Armed Forces and produce high quality and cost-effective weapon systems and platforms.
The DefExpo-2022 will be held at Gandhinagar in Gujarat, from 10th to 13th March 2022.
DefExpo-2022 is going to be one of the marquee events to mark the #AzadiKaAmritMahotsav.
- Uttar Pradesh becomes first state to fully vaccinate 3 crore people against Coronavirus.

- Southwest Monsoon withdraws from the entire country; IMD terms it seventh most delayed withdrawal since 1975.
- Developed Countries  push the 100 billion Dollar climate finance target deadline to 2023.


Now Headlines in Today's English Daily-     
The lead headline in The Asian Age reads, "No dialogue with Pakistan on Jammu & Kashmir, government to talk to Kashmiris, says Union Home Minister, Amit Shah".  Indian Express calls his assertion, "Shah 'mann ki baat'". 

The Indian Army has detected intensified patrolling in sensitive areas across the border in Arunachal Pradesh by the Chinese People's Army, reports Hindustan TimesThe WHO will meet today to consider emergency use listing of India's indigenous Covid vaccine, Covaxin, reports TribuneTimes of India quotes a study that reveals that 25% eateries closed in Financial Year 2021 due to Covid. 

Bringing huge relief to the "ravaged aviation, travel and hospitality sectors" travel for business has taken off again, writes Business StandardAirfares skyrocket ahead of Diwali; prices zoom 100%, reports Hindu BusinessLine.

Headlines (till 8:30 PMMonday 25 Octat a glance-  

- PM Narendra Modi launches PM Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission in Varanasi; says, a network for treatment and critical care will be developed across the country. Inaugurated 9 Medical Colleges in Uttar Pradesh, he said, UP will become the medical hub of Northern India.

- Government determined to bring peace and development in Jammu and Kashmir, says Home Minister Amit Shah.
- MEA asserts, India played a proactive role in building capacities of BIMSTEC Member States across various sectors of regional cooperation.
- Over 102 crore 31 lakh doses of Covid vaccine administered in the country so far.

- Prime Minister Modi to attend 18th ASEAN-India Summit on 28th of this month virtually. 

- Defence Minister Rajnath Singh says, modernisation of  Armed Forces and production of high quality and cost-effective weapon systems is the government's priority.
- Home Minister Amit Shah inaugurates and lays the foundation stone for various development projects in Srinagar.
- Centre to review action taken on stock limit order on edible oils with all States and UTs today.
- Four day Army Commanders' Conference begins today in New Delhi.
- Legendary Actor Rajnikanth conferred prestigious Dada Saheb Phalke Award; Manoj Bajpayee and Kangana Ranaut are the best actors at the National Film Awards ceremony.  
- In Sudan, the military dissolved civilian rule, arrested political leaders and declared a state of emergency. 

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप ☟ Link- (टच करें)

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
चार धाम यात्रा : विशेषज्ञ दल खोजेगा चारधाम के पुराने पारंपरिक मार्ग
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Chardham-Expert-team-will-find-the-old-traditional-route-of-Chardham-25-10-2021.html
चमत्कारी है "सिद्ध कुंजिका स्तोत्र", इसके पाठ से दूर होती हैं समस्याएं... श्रीरुद्रयामल के शिव-पार्वती संवाद से "स्तोत्र" के मन्त्र हैं स्वतः सिद्ध
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Swayam-Siddh-aur-Chamatkari-hai-Siddh-Kunjika-Srotra-Sri-Durga-Saptsati.html

राम के बिना भारत अधूरा है : राम और कृष्ण के खिलाफ अश्लील टिप्पणी पूरे देश का है अपमान : HC 
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Insult-to-Ram-Krishna-is-an-insult-to-the-whole-Country-Allahabad-High-Court-9-Oct-2021.html
श्रीरामचरित मानस के रोचक तथ्य :  सर्वाधिक किन शब्दों का कितनी बार हुआ प्रयोग,  श्रीराम ने किस पीढ़ी में अवतार (जन्म) लिया ? 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Interesting-Facts-of-SriRam-charit-Manas-www.DharmNagari.com-Ramcharit-Manas-ke-Rochak-Tathya.html
देश-दुनिया । अनोखे शासक राजा रवि वर्मा, जिन्होंने बनाई हिंदू महाकाव्यों व धर्मग्रन्थों पर कालजयी कलाकृतियाँ
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-Special-2-October-www.DharmNagari.com-Dharm-Nagari.html 
-----------------------------------------------
तथ्यात्मक, सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" चाहिए। संपर्क- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg     

No comments