आज 27 अक्टूबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


सरकारी नौकरियों में पदोन्‍नति देने में आरक्षण देने के निर्णय में सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखा
धर्म नगरी / DN News (वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (27 अक्टूबर) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 16वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे।
-  भारतीय रेलवे ने त्योहारों के दौरान लोगों की सुविधा के लिए 110 विशेष रेलगाड़ियों के छह सौ 68 फेरे लगाए जा रहे है।
- भारतीय सेना आज 75वां इन्फेंट्री दिवस मना रही है।
- भारतीय मूल की अनिता आनंद कैनेडा की नई रक्षा मंत्री नियुक्त की गई।
- अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था में ताइवान की भागीदारी का समर्थन करने की अपील की।
- संयुक्त राष्ट्र ने धरती का तापमान लगभग 2.7 डिग्री सेल्सियस के खतरनाक स्तर तक बढ़ने की चेतावनी दी।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (27 अक्टूबर)-  
लगभग सभी समाचार पत्रों ने दुपहिया वाहनों पर चार साल तक के बच्‍चों को बैठाने पर गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक न हो, इस उद्देश्‍य के सुरक्षा उपाय के प्रस्‍ताव को सुर्खियों में दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- दोपहिया पर बच्‍चा, तो स्‍पीड लिमिट चालीस। हिन्‍दुस्‍तान और नवभारत टाइम्‍स ने सुप्रीम कोर्ट के खीरी हिंसा मामले में उठाए गए इस सवाल को प्रमुखता दी है कि रैली में हजारों किसान थे, तो चश्‍मदीद गवाह केवल 23 क्‍यों। 

नेवी कमांडर समेत पांच को सूचना लीक करने पर गिरफ्तार किए जाने पर भी समाचार पत्रों में कवरेज है। लोगों को सस्‍ता और बेहतर इलाज उपलब्‍ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता पर लोकसत्‍य ने पहले पन्‍ने पर लिखा है- योजनाओं का उद्देश्‍य आम लोगों के जीवन को सुगम बनाना। सरकारी नौकरियों में पदोन्‍नति देने में आरक्षण देने के मामले में सुनवाई पूरी हुई, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, यह समाचार राजस्‍थान पत्रिकाअमर उजाला और दैनिक ट्रिब्‍यून के पहले पन्‍ने पर है। 

राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है- केंद्र सरकार ने सीबीआई के पांच अधिकारियों को नियम 56जे के अंतर्गत सेवानिवृत्‍त किया। कोविड की देश में स्थिति पर चर्चा करते हुए दैनिक भास्‍कर ने लिखा है- ब्रिटेन में बच्‍चों का टीकाकरण धीमा ही वहां नई लहर की बड़ी वजह है। फ्रांस समेत जिन देशों में टीकाकरण बढ़ा है, वहां नए केस बढ़ने की दर धीमी है। पत्र ने सतर्क करते हुए लिखा है- कोरोना का यह ट्रैंड हमारे लिए सबक है।
हिन्‍दुस्‍तान ने उत्‍तराखंड देवस्‍थानम बोर्ड के हवाले से लिखा है- केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए छह नवंबर को बंद होंगे। 

जनसत्‍ता के पहले पन्‍ने पर शीर्ष समाचार है- अमरीका के लोग अक्‍तूबर को हिन्‍दू विरासत माह के रूप में मना रहे हैं। इस दौरान समाज को कुछ देने की भावना के साथ योग से लेकर भोजन, नृत्‍य, संगीत, अहिंसा और गहन जीवन दर्शन के साथ-साथ त्‍योहारों के बारे में अमरीकी लोग जानकारी बढ़ाएंगे। 

दैनिक जागरण ने जापान की राजकुमारी माको के आम आदमी जैसी जिंदगी जीने के निर्णय के बाद शाही एशो आराम को ठुकरा कर आम आदमी से विवाह करने की खबर दी है। दैनिक टिब्‍यून और अमर उजाला ने चित्र के साथ लिखा है- शाही दर्जा समाप्‍त कर गुलदस्‍ता लिए महल से निकली। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- नासा की नजर आकाशगंगा से दूर, पहला ग्रह खोजा, दावा किया कि आकाशगंगा से बाहर खोजा जाने वाला यह पहला ग्रह हो सकता है।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स मंगलवार 26 अक्टूबर रात 8:00 तक)- 

- गृहमंत्री अमित शाह ने जोर देकर कहा- सरकार की नीति आतंकवाद को कतई सहन नहीं करने की। 

- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा-प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य बुनियादी ढांचा मिशन से भविष्‍य में महामारी जैसी स्थिति से निपटने में सहायता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवाओं को प्रोत्‍साहन मिलेगा।
- राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 102 करोड 96 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गये।
- संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अमृत महोत्‍सव पॉडकास्‍ट का शुभारंभ किया।
- केंद्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण, उपभोक्‍ताओं के अधिकारों के उल्‍लंघन पर सख्‍त कार्रवाई कर रहा है।
- भारत और एशियाई विकास बैंक ने मिजोरम में शहरी यातायात में सुधार के लिए प्रोजेक्‍ट रेडीनेस फाइनेंसिंग ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये।
- देशभर में सर्तकता जागरूकता सप्‍ताह मनाया जा रहा है।
- राष्‍ट्रपति को चार देशों के राजदूतों ने अपने परिचय पत्र सौंपे।

- भारत और ब्रिटेन के सशस्‍त्र बलों का कोंकण तट के पास अरब सागर में पहला संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास शुरू।
- अफगानिस्‍तान के काबुल में महिलाओं ने लड़कियों के स्‍कूल बंद करने पर प्रदर्शन किया।

------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर  पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) बनने के इक्छुक संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

पूर्वी एशिया सम्‍मेलन का आयोजन आज
16वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन का आयोजन आज (27 अक्टूबर) वर्चुअल रूप में किया जा रहा है। यह सम्‍मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख नेताओं का मंच है, जिसकी 2005 में स्‍थापना हुई। इस संगठन ने पूर्वी एशिया के सामरिक और भू-राजनीतिक विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में शामिल नेता समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद, कोविड-19 पर सहयोग सहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय हितों और चिंताओं से जुड़े प्रकरणों (मुद्दों) पर चर्चा करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी सम्मिलित होंगे। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, पर्यटन के माध्‍यम से आर्थिक सुधार और हरित रिकवरी पर घोषणा-पत्र जारी किए जाएंगे, जिन्‍हें भारत ने सह-प्रायोजित किया है। आसियान के दस सदस्‍य देशों के अतिरिक्त पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, अमरीका और रूस शामिल हैं। भारत पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन हिंद प्रशांत पर आसियान के दृष्टिकोण और हिंद प्रशांत महासागर पहल के बीच समन्‍वय कर क्षेत्र में व्‍याव‍हारिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्‍वपूर्ण मंच भी है।  
------------------------------------------------

News Head lines (27 Oct) Wednesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance-
- Prime Minister Narendra Modi to attend 16th East Asia Summit virtually today.
- Indian Railways run 668 trips of 110 special trains to ensure smooth travel of passengers during festive season.
- Indian Army celebrates 75th Infantry Day today.
- Indian-Origin politician Anita Anand appointed as Canada's new Defence Minister.
- United States calls for support to Taiwan's participation in UN system.
- The United Nations warns the world still on track for a catastrophic global temperature rise of around 2.7 degrees Celsius.
-
On the occasion of 75th InfantryDay (27 October) Gen Bipin Rawat #CDS, Gen MM Naravane #COAS & Director General Infantry along with other senior officers and Veterans of Infantry laid wreaths at #NWM to honour the #Bravehearts who made supreme sacrifice for the Nation.

Now Headlines in Today's English Daily-     
"Navy espionage racket busted" headlines The Pioneer. Navy commander, 2 retired officers held for leaking submarine information, reports The Tribune

On Covid, The Statesman headline reads, "Daily spike lowest in 238 days, 356 deaths". Expedite coverage of 2nd dose, government to tell states, writes  Times of India. The paper also informs that double jabs and negative report must to fly to the US from November 8. 

Government proposes new child safety rules for mobikes, writes The Asian Age. 40 kilometers per hour limit proposd for bikes with child pillion, reports The TribuneBusiness Standard quotes NCAER as saying that the business sentiment is at a 2-year high. 

Finally, India lost 87 billion dollars to climate disasters last year, says World Meteorological Organisation, and the UN has issued a fresh warning that the world is set for 2.7 degrees centigrade rise in temperature this century, on current emissions pledges. Both stories appear in Hindustan Times.

East Asia Summit today 
The 16th East Asia Summit will be held virtually today (27 Oct) in which PM Narendra Modi will also attend. The Summit is the premier leaders-led forum in the Indo-Pacific. Since its inception in 2005, it has played a significant role in the strategic and geopolitical evolution of East Asia.

"At the 16th East Asia Summit, leaders will discuss matters of regional and international interest and concern including maritime security, terrorism and Covid cooperation. Leaders are also expected to accept declarations on Mental Health, Economic recovery through Tourism and Green Recovery which are being co-sponsored by India. Apart from the 10 ASEAN Member states, East Asia Summit includes India, China, Japan, South Korea, Australia, New Zealand, United States and Russia. India, being a founding member, is committed to strengthening the East Asia Summit and making it more effective for dealing with contemporary challenges. It is also an important platform for furthering practical cooperation in the Indo-Pacific by building upon the convergence between ASEAN Outlook on Indo-Pacific and Indo-Pacific Ocean's Initiative.

Headlines (till 8:30 PMTuesday 26 Octat a glance-  

- Union Health Minister Mansukh Mandaviya asserts that Pradhan Mantri Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission to help in fight against pandemic-like situation in future.
- More than 102 crore 96 lakh vaccine doses of Covid administered in the country so far.  
- Union Minister for Culture and Tourism G.Kishan Reddy launches Amrit Mahotsav Podcast.
- Central Consumer Protection Authority takes strong action on violations of consumer rights.
- India and Asian Development Bank sign project readiness financing loan to support urban mobility in Mizoram.
- Vigilance week is being observed across the country.
- Dozens of women protest in Kabul against closure of schools for girls in Afghanistan.
- Sameer Verma advances to second round of men's singles of French Open Badminton.

------------------------------------------------


Reservation in promotion : SC reserved its judgement 
The Supreme Court today (26 Oct) reserved its judgement on the issue of the grant of reservation in promotion to the Scheduled Castes (SCs) and Scheduled Tribes (STs) in government jobs. A three-judge bench headed by Justice Nageswara Rao heard all the parties in the matter including Attorney General K K Venugopal, Additional Solicitor General, Balbir Singh and other senior lawyers appearing for various states.

The Centre had earlier told the bench also comprising Justices Sanjiv Khanna and B R Gavai that it is a fact of life that even after around 75 years those belonging to SCs and STs have not been brought to the same level of merit as the forward classes.

The bench had earlier said it would not reopen its decision on the issue of the grant of reservation in promotion to the Scheduled Castes and Scheduled Tribes and said it was for the states to decide how they are going to implement the same.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप ☟ Link- (टच करें)

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#दीपावली : घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान... वास्तु अनुरूप निर्मित घर में भी है...
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Ghar-me-Putai-ke-samay-iska-rakhe-Dhyan-www.DharmNagari.com-Take-care-of-these-things-while-white-wash.html
आज 26 अक्टूबर mnglवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-20-October-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
http://www.dharmnagari.com/2021/10/ulasi-Pujan-se-Dhan-Samriddhi-Kaise-tode-Tulasidal-Tulasi-Pujan-in-Kartik-significance.html
कार्तिक माह में क्या करें, क्या नहीं ? पढ़ें माह के व्रत, पर्व-त्यौहार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html 
राम के बिना भारत अधूरा है : राम और कृष्ण के खिलाफ अश्लील टिप्पणी पूरे देश का है अपमान : HC 
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं है 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Insult-to-Ram-Krishna-is-an-insult-to-the-whole-Country-Allahabad-High-Court-9-Oct-2021.html
श्रीरामचरित मानस के रोचक तथ्य :   सर्वाधिक किन शब्दों का कितनी बार हुआ प्रयोग 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Interesting-Facts-of-SriRam-charit-Manas-www.DharmNagari.com-Ramcharit-Manas-ke-Rochak-Tathya.html
देश-दुनिया । अनोखे शासक राजा रवि वर्मा, जिन्होंने बनाई हिंदू महाकाव्यों व धर्मग्रन्थों पर कालजयी कलाकृतियाँ
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-Special-2-October-www.DharmNagari.com-Dharm-Nagari.html 
-----------------------------------------------
तथ्यात्मक, सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" चाहिए। संपर्क- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक, धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg     

No comments