आज 29 अक्टूबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

"2022 होगा भारत आसियान मैत्री वर्ष"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली की राजधानी रोम पहुंचे
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्योंहेतु)
आज (29 अक्टूबर) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्‍द्र मोदी जी-20 शिखर सम्‍मेलन और अंतरराष्‍ट्रीय जलवायु शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने इटली और ब्रिटेन की पांच दिन की यात्रा पर किया प्रस्थान।
- प्रधानमंत्री ने कहा, अंतरराष्‍ट्रीय जलवायु शिखर सम्‍मेलन में हितधारकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के व्यापक समाधान की आवश्‍यकता पर बल दिया।
- भारत और आसियान देशों ने दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता स्थापित करने तथा नौ-वहन एवं हवाई यातायात की स्‍वतंत्रता सुनिश्चित करने की आवश्‍यकता पर बल दिया।
- केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍यता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
- रेलवे आज भारत की पहली एसी-3 इक्‍नॉमी क्‍लास ट्रेन गतिशक्ति एक्‍सप्रेस का शुभारंभ करेगा।
- दिल्‍ली के लिंग अनुपात में सुधार प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्‍या 933 हुई।
- फ्रैंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत की पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्‍स के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (29 अक्टूबर)-  
किसान आंदोलन के चलते पिछले दस महीनों से बंद टिकरी बॉर्डर को खोलने की प्रक्रिया को आज के समाचार पत्रों ने अपनी लीड समाचार बनाया है। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- टिकरी सीमा पर पुलिस दस महीने बाद एक लेन खोलेगी। जनसत्‍ता में है- टिकरी सीमा से पुलिस ने अवरोध हटाए। वहीं दैनिक जागरण ने लिखा है- टिकरी बॉर्डर पर एक-दो दिन में बहाल हो सकता है यातायात।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा भारत-आसियान शिखर सम्‍मेलन को संबोधित करने को भी पत्रों ने पहली खबर बनाया है। लोकसत्‍य लिखता है- 2022 होगा भारत आसियान मैत्री वर्ष। हिन्‍दुस्‍तान ने प्रधानमंत्री के हवाले से दिया है- आसियान की एकता भारत के लिए प्राथमिकता। 

नीट 2021 के परिणाम जारी करने की अनुमति को भी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्‍ने पर दिया है। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- सुप्रीम कोर्ट ने खोली नीट के नतीजे की राह। वहीं हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- नीट - यूजी के परिणाम घोषित करने की कोर्ट से मंजूरी। दिल्‍ली में एक नवम्‍बर से स्‍कूल खोलने की खबर को भी समाचार पत्रों ने दिया है। अमर उजाला ने सुर्खी दी है- दिल्‍ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे स्‍कूल मगर बच्‍चों को आने के लिए बाध्‍य नहीं किया जाएगा। वहीं नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है - स्‍कूल खुलेंगे मगर ट्रांसपोर्ट के लिए अभी इंतजार। 

अफसरों के मुफ्त सफर पर रोक, नकद दो और उड़ान भरो - राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है। पत्र लिखता है- टाटा के बेड़े में जाने के बाद एयर इंडिया ने बंद की क्रेडिट सुविधा। सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-फाइव के सफल परीक्षण को भी समाचार पत्रों ने सुर्खी दी है। अमर उजाला ने लिखा है- अग्नि फाइव की जद में चीन समेत पूरा एशिया।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बुधवार 28 अक्टूबर रात 8:00 तक)- 

- PM नरेंद्र मोदी ने कहा - आसियान की एकता भारत के लिए सर्वोच्‍च प्राथमिकता रही है।कोविड महामारी के काल में भारत आसियान संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं।
- प्रधानमंत्री 16वें जी-20शिखर सम्मेलन और कॉप-26 के विश्व नेताओं के सम्मेलन में भाग लेने आज रात इटली और ब्रिटेन की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होंगे।
- उच्‍चतम न्‍यायालय ने नीट-स्‍नातक 2021परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को स्‍वीकृति दी।
- सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 30 नवम्‍बर तक बढाया।
- वित्‍त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को एयर इंडिया के बकाया राशि का भुगतान करने को कहा।
- केन्‍द्र सरकार कोविड टीकाकरण में तेजी लाने एक नवंबर से हर घर दस्‍तक महाअभियान शुरू करेगी। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 104 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।
 विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/10/Vaccination-campaign-Har-Ghar-Dastak-from-November-1-healthcare-workers-will-visit-door-to-door.html 


- केन्‍द्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वस्तु और सेवाकर क्षतिपूर्ति के लिए 44,000 करोड़ रु निर्गत (जारी) किए।
- भारत और एशियाई विकास बैंक ने चेन्‍नई में शहरी बाढ प्रबंधन के लिए 25 करोड 10 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।
------------------------------------------------
संरक्षक चाहिए- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन हेतु हमें तत्काल राष्ट्रवादी विचारधारा के इन्वेस्टर एवं "संरक्षक" की आवश्यकता है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
------------------------------------------------

News Head lines (29 Oct) Friday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance-
- PM Narendra Modi leaves on a five day visit to Italy and UK to attend the G-20 Summit and World Leaders’ Summit of COP26.
- Prime Minister says COP26 Summit will provide opportunity to meet all stakeholders; PM to highlight the need to comprehensively address climate change issues.
- India and ASEAN countries call for peace and stability in the South China sea, and ensure freedom of navigation and overflight.
- Union Home Minister Amit Shah to launch BJP's membership drive in Uttar Pradesh today.
- Railways to start running India's first train with AC-3 Economy class - Gati Shakti Express from today.
- Sex ratio in Delhi improves to 933 females to one thousand males.
- India's ace shuttler PV Sindhu enters the third round of women's singles event at the French Open Badminton tournament.
  
Now Headlines in Today's English Daily-     
As the Prime Minister heads for Rome and Glasgow different newspapers have given different headlines. The Hindu says "India will stress 'çlimate justice' at global summit." The Asian Age writes "Modi to meet Pope Francis for first time." 

The sixth sero survey conducted points towards herd Immunity in the national capital . "97 percent in Delhi have antibodies, Ninety percent in unvaccinated, while every district has sero-positivity over ninety three percent" headlines Indian Express

After India China stand-off in eastern Ladakh, "All weather solar tents to be deployed at over seventeen thousand feet on India-China border" reports The Economic TimesAnother headline in Economic Times reads "Sensex, Nifty skid 1.9 percent; worst fall in six months." A top front page headline in The Tribune writes "Aryan gets bail; witness Gosavi held; relief also for Merchant and Dhamecha." 

Finally, With the air quality likely to deteriorate, Central Pollution Control Board bans diesel generator sets and hikes parking fees by three to four times to discourage use of private vehicles in NCR , informs Times of India.

Superfast train "Gati Shakti Express" begin today
India's superfast special train- "Gati Shakti Express"  will run for the first time today  (29 October) between Delhi and Patna. The train service will primarily cater to the upcoming festival crowd. The train will make five total trips till 7 November.

The special Economy AC-3 tier train will have 20 coaches and will run under the Northern railway zone, said an official. The base fare of Economy AC-3 tier coach is 8% less than the normal AC-3 class of coaches.
According to Northern Railways, 01684 Anand Vihar Terminal-Patna Junction Gati Shakti Superfast Special train will depart from Anand Vihar Terminal at 11.10 pm on October 29, October 31, November 2, November 5, and November 7 to arrive at Patna Junction at 3.45 pm the next day.

Headlines (till 8:30 PMThursday 28 Octat a glance-  
- PM Narendra Modi says, ASEAN's unity and centrality is always an important priority for India; Asserts, India-ASEAN relations withstood the test of time during the Covid period.
- Prime Minister to embark on a five-day visit tonight to attend the 16th G-20 Summit in Italy and World Leaders’ Summit of COP-26 in United Kingdom.
- The Supreme Court clears the way for the National Testing Agency to declare the results of NEET-UG 2021 examination.
- Government extends Covid
 restrictions in the country till 30th November.
- Union Government to launch a mega door-to-door vaccination drive- Har Ghar Dastak next month to speed up Covid inoculation. Over 104 crore doses of Covid vaccine administered in the country so far. 
 - The Finance Ministry asks all ministries to clear Air India's dues.
- Centre releases 44,000 crore rupees to states and Union Territories to meet the GST compensation shortfall.
- India and Asian Development Bank sign 251 million dollar loan for integrated urban flood management in Chennai.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप ☟ Link- (टच करें)

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 28 अक्टूबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-27-October-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
अब "हर-घर दस्तक" Door-to-Door टीकाकरण अभियान चलेगा, क्योंकि कोविड की...

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Vaccination-campaign-Har-Ghar-Dastak-from-November-1-healthcare-workers-will-visit-door-to-door.html
पेरिस जलवायु समझौते के बाद UN जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन 31 से, PM मोदी जाएंगे
http://www.dharmnagari.com/2021/10/United-Nations-Climate-Change-summit-from-31-Oct.html
मध्‍य प्रदेश : तीन विधानसभा, एक लोकसभा सीट पर उप-चुनाव, मतदान 30 अक्‍तूबर, वोटों की गिनती 2 नवंबर को 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Campaign-is-in-full-swing-for-the-Bye-Elections-in-Madhya-Pradesh.html
दीपावली : घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान... वास्तु अनुरूप निर्मित घर में भी है...
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Ghar-me-Putai-ke-samay-iska-rakhe-Dhyan-www.DharmNagari.com-Take-care-of-these-things-while-white-wash.html
आज 27 अक्टूबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-27-October-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
http://www.dharmnagari.com/2021/10/ulasi-Pujan-se-Dhan-Samriddhi-Kaise-tode-Tulasidal-Tulasi-Pujan-in-Kartik-significance.html
कार्तिक माह में क्या करें, क्या नहीं ? पढ़ें माह के व्रत, पर्व-त्यौहार
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने या अपने नाम की सील के साथ से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां (राष्ट्रवाद को समर्थन देते हुए) अपनों को देशभर में भिजवाएं  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक, धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक, "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg       

No comments