आज 9 अक्टूबर, शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


सरकार को टाटा, घर लौटे "महाराजा"
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
आज (9 अक्टूबर) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- संघ लोक सेवा आयोग ने केन्द्र सरकार में उच्च स्तर के पदों के लिए निजी क्षेत्र के 31 विशेषज्ञों का चयन किया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टी फ्रेडेरिक्सन से वार्ता करेंगे।
- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल के लिए 974 कनाल से अधिक भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपी।
- श्रीनगर के नातिपोरा में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मार गिराया।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आसियान से बाधाएं हटाने और तीसरे पक्ष द्वारा मुक्त व्यापार समझौते का दुरुपयोग रोकने का आग्रह किया।
- विश्व के 136 देशों ने बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर कम से कम 15% कॉर्पोरेट कर लगाने की ऐतिहासिक संधि पर हस्ताक्षर किए।
- अफगानिस्तान के कुंदुज़ में शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमले में 100 लोग मारे गए। इस्लामिक स्टेट-खुरासान गुट ने हमले की ज़िम्मेदारी ली।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (9 अक्टूबर)-  
टाटा संस अब एयर इंडिया की नई मालिक होंगी, लगभग सभी समाचार पत्रों की पहली खबर है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- सरकार को टाटा, घर लौटे महाराजा। दैनिक भास्कर ने रतन टाटा के इन शब्दों को प्रमुखता से दिया है- जे आर डी अगर आज हमारे बीच होते तो बेहद खुश होते, सरकार को भी धन्यवाद देते। बकौल नवभारत टाइम्स 68 साल बाद फिर टाटा की हुई एयर इंडिया, रतन टाटा बोले वेलकम बैक। 

वायुसेना दिवस पर कल गाजियाबाद के हिंडन एयसफोर्स स्टेशन में वायु वीरों के पराक्रम को हिंदुस्तान ने सचित्र देते हुए लिखा है- शौर्यः राफेल, मिग, मिराज की गर्जना से गूंजा गगन। लोकसत्य ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान को दिया है- वायुसेना के अभियान देश के इतिहास के स्वर्णिम अध्याय। अमर उजाला की सुर्खी है- 75 लड़ाकू विमानों ने दिखाई ताकत, वायु वीरों ने त्रिशूल, विजय, मेघना जैसी आकृति बनाते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए। 

उपहार अग्निकांड मामले में रीयल स्टेट कारोबारी सुशील और गोपाल अंसल सुबूतों से छेड़छाड़ मामले में दोषी, राष्ट्रीय सहारा की खबर है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का दावा कि अर्थव्यवस्था अब महामारी के दबाव से बाहर आ चुकी है- अमर उजाला सहित सभी समाचार पत्रों में है। कल जारी मौद्रिक नीति में रेपो दर आठवीं बार भी नहीं बदलने को अखबार ने इसके साथ ही दिया है। आईएमपीएस यानी तुरंत भुगतान सेवा से पांच लाख भुगतान, डिजिटल पेमेंट बिना नेट भी नवभारत टाइम्स की खबर है। पत्र लिखता है- जल्द ही बिना इंटरनेट भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी के कल समाप्त होने को लोकसत्य ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है- मोदी को मिले तोहफों में चार के लिए एक करोड़ रुपये की बोली लगी। पत्र लिखता है- ओलिंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के भाले की आखिरी बोली डेढ़ करोड़ रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे तमाम उपायों के बीच पराली जलाने का सिलसिला भी दैनिक जागरण का समाचार है। पत्र को आशंका है कि अगले तीन दिन में खराब हो सकती है दिल्ली की हवा।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शुक्रवार 8 अक्टूबर रात 8:00 तक)- 
- रिजर्व बैंक ने लगातार आठवीं बार प्रमुख ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। रेपो रेट 4% जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बनी रहेगी।
- टाटा सन्‍स ने 18 हजार करोड़ रु में एयर इंडिया के अधिग्रहण की नीलामी जीती। विस्तार से पढ़ें- Link - http://www.dharmnagari.com/2021/10/Air-India-Tata-Sons-wins-bid-for-acquiring-national-carrier-Air-India.html
- भारतीय वायुसेना 89वां वर्षगांठ मना रही है। राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वायु योद्धाओं को शुभकामनाएं दीं।
भारत के कूटनीतिक प्रयास के कारण ब्रिटेन की सरकार ने कोविड टीके लगवा चुके भारतीयों के लिए ब्रिटेन यात्रा के दौरान संगरोध नीति में बदलाव किया।
- PM नरेन्द्र मोदी ने जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को कार्यभार संभालने पर बधाई दी।
- इस वर्ष का नोबेल शान्ति पुरस्‍कार फिलीपीन्‍स की पत्रकार मारिया रेजा और रूस के पत्रकार दिमित्री मुरातोफ को देने की घोषणा।
- डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेत्‍त फेदरिक्‍सन तीन दिन की यात्रा पर कल भारत आ रही हैं।
- भारत और नेपाल ने सीमा पार रेलवे लिंक और समग्र द्विपक्षीय सहयोग के कार्यान्‍वयन की नई दिल्‍ली में समीक्षा की।
- अफगानिस्‍तान में मस्जिद में बम धमाके में 50 लोगों की मौत।- डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्‍स कल से तीन दिन की भारत यात्रा पर।
- देश में अब तक 93 करोड 17 लाख से अधिक कोविड टीक लगाये गये।
- कोयला मंत्रालय 40 नई कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगा।
महाराष्‍ट्र सरकार ने प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाने के‍ लिए सप्‍ताहभर चलने वाले 'कवच कुंडल' अभियान आरम्भ किया।
- केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने आज उत्‍तराखंड के देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर हेलिकॉप्‍टर सेवाओं का उद्घाटन किया।
- भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने विश्‍व कुश्‍ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
निजी क्षेत्र के 31 लोग बनेंगे केंद्रीय मंत्रालयों उच्च अधिकारी
सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में संयुक्त सचिव, निदेशक और उप-सचिव के रूप में अनुबंध और प्रतिनियुक्ति आधार पर कुल 31 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इनमें से तीन का चयन संयुक्त सचिव और 19 का निदेशक पद के लिए किया गया है।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने दिसंबर 2020 और इस वर्ष फरवरी में संघ लोक सेवा आयोग से कई मंत्रालयों और विभागों में संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव पद के लिये अनुबंध आधार पर उपयुक्त व्यक्तियों के चयन का अनुरोध किया था। आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जवाब में, संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए दो सौ 95, निदेशक स्तर के लिये एक हजार दो सौ 47 और उप सचिव स्तर के लिए 489 आवेदन मिले। आयोग ने साक्षात्कार के लिए 231 उम्मीदवारों को बुलाया। साक्षात्कार 27 सितंबर से 8 अक्टूबर 2021 के बीच हुए।
 ------------------------------------------------

News Head lines (9 October) Saturday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance-
- PM Narendra Modi to hold talks with his Denmark counterpart in New Delhi today.
- UPSC selects 31 specialists from the private sector for senior level posts in the central government.
- Jammu and Kashmir government decides to transfer over 974 Kanals of land to the Airport Authority of India for establishment of new terminal at Jammu Airport.
- One Lashkar-e-Toiba terrorist killed in an encounter with security forces in Natipora area of Srinagar.
- Commerce and Industry Minister Piyush Goyal urges ASEAN to remove barriers and curb misuse of Free Trade Agreements by third parties.
- 136 countries sign a landmark pact to enforce at least 15 percent corporate tax on large multinationals.
- At least 100 people killed in a suicide attack on Shiite Mosque in Kunduz city of Afghanistan; ISIS-K claims responsibility.

Now Headlines in Today's English Daily-     
All papers have widely noticed Air India's acquisition by Tata. Hindustan Times carries an iconic picture of JRD Tata posing with an Air India aircraft on the airline's 30th anniversary celebrations in 1962. The headline says, "Maharaja boards return flight" while another headline reads, "Welcome back, Air India, says Ratan Tata: 'Ready to rebuild'." The Pioneer says, "Tatas back in Air India cockpit." 

The Weekend Business Standard writes, "Air India goes to Tatas for 18 thousand crores.The Tribune notes, "India, China troops face off near Tawang, retreat." Maria Ressa from Philippines and Dmitry Muratov from Russia get Nobel Peace Prize. The Asian Age reports, "Peace Nobel goes to 2 embattled journos." 

"No jab, no entry! Delhi government staff given October 15 deadline for shots, employees need to take at least one dose against Covid," writes The Pioneer. Finally, that climbing shoot in our backyard on which we relied heavily during the pandemic has now been shown the green flag by the government. "Giloy is safe to use says Ayush Ministry," writes The Hindu.
--------------------

31 Specialists from Pvt Sector to Sr level posts in Central Govt
A total of 31 candidates have been recommended as Joint Secretary, Director and Deputy Secretary in various Ministries and Departments of the Government on Contract and Deputation basis. Among the 31 lateral entries, three candidates have been selected for the post of Joint Secretary and 19 for the post of Director.

Deptt of Personnel and Training had requested the Union Public Service Commission (UPSC) in December, 2020 and February this year to select suitable persons to join the Govt at the level of Joint Secretary, Director and Dy Secretary in various Ministries and Departments on Contract basis. The UPSC launched Online Recruitment Application for these posts and in response, a total of 295 applications for Joint Secretary Level Posts, 1247 applications for Director Level Posts and 489 applications for Deputy Secretary Level Posts were received. UPSC shortlisted 231 candidates for the interviews. The interviews were conducted from the 27 September to 8 October 2021.

Over 974 Kanals of land to transfer Airport Authority 
Jammu and Kashmir government has decided to transfer over 974 Kanals of land to Airport Authority of India for the establishment of new terminal at Jammu Airport.
"The Administrative Council in a significant decision which met today under the chairmanship of Lieutenant Governor, Manoj Sinha in Srinagar gave nod to transfer the State land measuring over 974 Kanals at village Rakh Raipur in Jammu, in favour of Airport Authority of India (AAI) free of cost for establishment of new terminal at Jammu Airport. Establishment of the new terminal will significantly enhance the capacity of the Jammu Airport in handling air traffic which will boost tourism, economy and generate employment opportunities. The decision comes in line with the policy of the Government to promote the growth of Indian Aviation Sector in a significant manner so as to ensure a multiplier effect on the economy. "

Headlines (till 8:30 PM, Friday 8 Octoberat a glance-  
- Tata Sons wins bid for acquire national carrier Air India for 18 thousand crore rupees.

- Reserve Bank of India (RBI) keeps an accommodative stance with unchanged key lending rates for the eighth consecutive time. RBI's Monetary Policy Committee (MPC) today kept the repo rate unchanged at 4% and the reverse repo rate at 3.35%. RBI has also maintained FY-22 GDP growth target at 9.5%. The Central Bank sees Q2 FY-22 GDP growth at 7.9% compared to 7.3%earlier. The growth impulses were strengthening and inflation trajectory may be shifting downwards in contrast to initial expectations. -Shaktikanta Das (RBI Governor, 8 Oct, 2021)
- Indian Air Force is celebrating its 89th Anniversary today. President, Vice President and Prime Minister extend greetings to the air warriors.
- Journalists Maria Ressa of Philippines and Dmitry Muratov of Russia win Nobel Peace Prize 2021.
- In a major success for Indian Diplomacy, UK Govt reverses its quarantine policy on fully vaccinated Indian Travellers to UK.
- PM Narendra Modi calls up Fumio Kishida and congratulates him on assuming charge as the new Prime Minister of Japan.
- Prime Minister of Denmark Mette Frederiksen to arrive in India tomorrow on a 3-day visit.
- At least 50 people killed in a Bomb Blast in Afghanistan.
- Maharashtra launches week long Mission Kavach Kundale’ to Vaccinate 15 Lakh People daily from today.
- Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia inaugurates a new terminal building at Jolly Grant Airport in Uttarakhand's Dehradun today.
- More than 93 crore 17 lakh Covid vaccine doses administered in the country so far.
- Ministry of Coal to launch the next round of auction process for forty new coal mines for sale of coal.
- Indian grappler Anshu Malik creates history as she becomes the first Indian woman to win a silver medal in the World Wrestling Championships.

- #Thalaivii (Hindi) of एक्ट्रेस Kangana Ranaut is now streaming worlwide on Netflix.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

शारदीय नवरात्रि : किस रूप की कैसी पूजा व भोग, मनोकामना हेतु क्या करें...

http://www.dharmnagari.com/2021/10/Shardiya-Navratri-7-October-Ghat-sthapna-vidhi-Tithi-anusar-kya-kare.html
आखिर घाटी में गैर-मुस्लिम कितने सुरक्षित हैं ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Srinagar-Terrorist-attacked-and-killed-Two-non-Muslim-teachers-including-the-Principal.html
भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन और भोगवासना है... महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg      
------------------------------------------------

No comments