#Ayodhya : श्रीराम की नगरी में दीपोत्सव पर सरयू के 32 घाटों पर जलेंगे 7.51 लाख दीये, बनेगा नया विश्व रिकार्ड...


Deepotsav : 12 lakh earthen diyas to illuminate 'Dharm Nagari' Ayodhya

भव्य विध्युत सज्जा पूरी, निकलेंगी आकर्षक झांकियां  
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
-राजेश पाठक  
श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस वर्ष भी दीपोत्सव अत्यंत भव्य एवं आकर्षक होगा। इस वर्ष नौ लाख दीए जलाए जाएंगे, जिसमें से 7 लाख 51 हजार दीपक राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे। इसके लिए राम की पैड़ी के 32 घाटों का चयन हुआ है। राम की पैड़ी वही स्थल है, जहां बीते चार वर्ष से "धर्म नगरी" के पावन सरयू तट पर दीपोत्सव के रूप में आयोजित किया किया गया। वैसे, दीपोत्सव-2021 पर लगभग 12 लाख दीये जलाने का लक्ष्य है 

भगवान श्रीराम के लंका विजय के पश्चात अयोध्या लौटने पर मनाए जाने वाले दीपोत्सव को योगी सरकार ने 2017 में दीपावाली से एक दिन पूर्व (छोटी दीपावाली को) आयोजित करना शुरू किया। तब से हर वर्ष दीपोत्सव नए-नए आयाम बनाते हुए, दीप जलाने के विश्व रिकॉर्ड भी बना रहा है।

दीपोत्सव पर इस बार राम की पैड़ी के अतिरिक्त लगभग डेढ़ लाख दीपक अयोध्या के रामलला के प्रांगण सहित प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों पर जलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। सुसज्जित जलते हुए दीपक के अतिरिक्त दीपोत्सव में झाकियां एवं लेजर-शो आकर्षण का केंद्र रहेगा। 

------------------------------------------------

संरक्षक चाहिए- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन हेतु हमें तत्काल राष्ट्रवादी विचारधारा के इन्वेस्टर एवं "संरक्षक" की आवश्यकता है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
------------------------------------------------
लगे हैं 12 हजार वालंटियर्स- 
उत्तर प्रदेश में लगभग चार माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखते हुए अयोध्या से योगी आदित्यनाथ की सरकार "विकास का संदेश"  देना चाहती है इस कारण भी अयोध्या का दीपोत्सव-2021 बीते वर्षों से अधिक भव्य होगा। पूर्व के अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दीपों एक नया "विश्व रिकार्ड" बनाने की पूरी तैयारी हो गई है। अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूली छात्र-छात्रों, विभिन्न गैर-शिक्षक संस्थान, एनसीसी, एनएसएस सहित  12 हजार स्वयंसेवक लगे हैं। 

घाटों पर जलने वाले दीप- 
दीपोत्सव में प्रति स्वयंसेवक 75 से 80 दिए जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी घाटों पर स्वयंसेवकों की टीम पर्यवेक्षकों की निगरानी में मार्किंग लगभग पूरी हो गई है। राम की पैड़ी के घाटों पर दीपों की संख्या निर्धारित कर दी गई है, जो इस प्रकार हैं- 
घाट नंबर एक- 55500, दो 27500, तीन 36700, घाट नंबर चार 48300, पांच पर 19 हजार, छह पर 18500 व घाट नंबर सात पर 52 हजार दीपक जलाने की योजना है। जबकि, घाट नंबर आठ पर 47200, नौ पर 52350, 10 पर 53800, 11 पर 47 हजार एवं 12 पर 37500 दीपक जलाए जाएंगे।

घाट नंबर 13 पर 23600, 14 पर 31900, 15 पर 33 हजार, 16 पर 9400, 17 पर 29500, 18 पर 29300, 19 पर 19200 व 20 पर 28500 दीपक जलाए जाने हैं। इसी प्रकार घाट नंबर 21, 22 व 23 पर क्रमश: 5-5 हजार, घाट नंबर 24 पर 6700, 25 पर 13500, 26 पर 12500, 27 पर 8700, 28 पर 44 हजार, 29 पर 43 हजार, 30 नंबर पर 26 हजार, 31 पर 12 हजार एवं घाट नंबर 32  पर 10 हजार दीप जलाए जाएंगे।

दीपोत्सव आयोजन की मॉनीटरिंग ड्रोन से की जाएगी। दीपोत्सव से नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। दीपों को इस प्रकार सजाया एवं रखा गया है, जिससे वो जलने के पश्चात श्रीराम लक्ष्मण जानकी जी को गंगाजी को पार करने "केवट प्रसंग" दिखेंगे। दीपोत्सव में नौ लाख दिए जलाने में कुल 1.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी  के अनुसार, एक लाख दीपक अयोध्या के प्रमुख मंदिरों पर भी जलेंगे। साथ ही मंदिरों में लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। इस साल पुराने सरयू पुल को फूलों से सजाया जाएगा। 
----------------------------------------------
दीपोत्सव 2019 : "दीपोत्सव" पर आज अयोध्या में 5.51 लाख दीप जलेंगे !
http://www.dharmnagari.com/2019/10/AyodhyaDeepotsav2019.html
----------------------------------------------
दीपोत्सव की पारंपरिक शोभा यात्रा साकेत महाविद्यालय से निकलेगी, जो राम कथा पार्क तक जाएगी। कुल तरह झाकियाँ निकलेगी। रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, केवट प्रसंग, राम दरबार, शबरी राम मिलाप, लंका दहन की झांकियां दीपोत्सव में निकलेंगी। इन झांकियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी रहेगा। इसके अलावा राम की पैड़ी पर लेजर-शो प्रोजेक्टर की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं, विशिष्ट एवं अति-विशिष्ट अतिथियों के बैठने के लिए मंच की व्यवस्था भी पूरी हो गई है।
-
#Ayodhya, as bright as pride of India is scintillating best on the pre-evening of #Deepotsav2021.
Stay tuned with us for the best views from the land of Shri Ram. #UP Tourism
सरयूजी के तट पर लेजर लाइट शो का एक दृश्य-




-
अयोध्या के विहंगम दृश्य- 
The majestic ‘Ram Ki Paidi’ Ghat was dotted with colourful lights for the mega celebrations. The ghat is the main venue of Deepotsav celebrations which will be illuminated with nine lakhs earthen diyas on the eve of Diwali...
















-
Shri Ram Janma Bhoomi Ayodhya sees the vibrant and extravagant celebration of #Deepotsav on the banks of the holy Sarayu River every year on the eve of Diwali.
Here is a glimpse of the magnificent light show at Ram Ki Ghat in #Ayodhya.
-
दीपावली पूरे देश सहित, दुनियाभर में  रहने वाले हिन्दू एवं सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा रखने वाले अन्य धर्म के लोग मनाते हैं, कहीं भारतवंशियों के संग, कभी भारत आकर अब "धर्म नगरी" अयोध्या, प्रभु श्रीराम की अयोध्या लाखों दीप, भव्य लेजर लाइट एवं विध्युत सज्जा के कारण भी विश्व में प्रसिद्ध हो गई है... देखें दीपावली से पूर्व दिन में अयोध्या सरयूजी के दोनों ओर किस प्रकार दीपक लगाए जा रहे हैं...   



-
अयोध्या के मार्गों पर भव्य विध्युत सज्जा के दृश्य-





-
Diwali preparation at the birth place of Shri Ram in #Ayodhya  -@INDERJEETSHAN1
-

ऐसे जलेंगे दीप, जगमगाएंगे सरयूजी के तट (फाइल फोटो) -



-
-
All thanks to #YogiAdityanath and #Modi for making us witness the Diwali celebration in Ayodhya -@vj7381
-


-
-
Deepotsav : 12 lakh earthen diyas to illuminate 'Dharm Nagari' 
CM Yogi Adityanath will on Wednesday formally inaugurate the Diwali celebrations in the holy city of Ayodhya, also known as ‘Deepotsav’. 12 lakh earthen diyas to illuminate 'Ram Nagari'. The CM will also release the Ayodhya Vision Document for all-round and holistic development of the ancient town. The Deepotsav, being held for the fifth consecutive year and the scale has increased with each celebration, had commenced on a grand scale from Monday (1 Nov.) evening.

CM Yogi Besides presiding over various cultural events, the Chief Minister will also release the Ayodhya Vision Document for all-round and holistic development of the ancient town. The majestic ‘Ram Ki Paidi’ Ghat was dotted with colourful lights for the mega celebrations. The ghats are the main venue of ‘Deepotsav 2021’ and it has been illuminated with 7.51 lakhs earthen diyas on the eve of Diwali.

Deepotsav-2021 celebrations began with the inauguration of Shilp Bazar at Ram Katha Park. On an inaugural day, famous Watkar sisters of Nagpur, Bhagyashri and Dhanashri, presented a musical rendition of various parts of Ramayana. Isha Ratan and Misha Ratan from Lucknow presented Kathak dance while famous bhajan singer Anoop Jalota enthralled the audience with his devotional songs.
(Paintings and sand art made at Ram Katha Park in Ayodhya, UP)

A troupe of artistes from Janakpur, Nepal, gave a performance on Ramayana. All temples, even those in narrow lanes and by-lanes of Ayodhya, have been decorated and illuminated for the festive occasion.

BJP MLA from Ayodhya Ved Prakash Gupta said, "Deepotsav celebrations began in Ayodhya on Monday. The entire city has been spruced up. The main event is scheduled on Wednesday, which will be presided over by Chief Minister Yogi Adityanath."

12 lakh earthen lamps 'diyas'-
The Ayodhya administration will go for the Guinness Book of World record for lighting 12 lakh diyas (earthen lamps) this year. Nine lakhs earthen diyas had been lit at the Ram Ki Paidi ghat on the banks of the river Saryu this year alone. The Ayodhya administration and the UP Tourism department have mobilised 12,000 volunteers for the task of lighting diyas.

Thirty-two other ghats in Ayodhya will also be illuminated with earthen diyas. For the first time, the state government is organising an aerial drone show on Deepotsav. Around 500 drones will draw various features from Ramayana on Ayodhya`s skyline.

3-D holographic show-
In addition to this, 3-D holographic show, 3-D projection mapping and laser show at the majestic Ram Ki Paidi on the banks of river Saryu will also be held. The first day of Diwali commenced on Tuesday with Dhanteras marking the beginning of festivities. Dhanteras, the day observed on the 13th lunar day of Krishna Paksha (dark fortnight) in the Vikram Sambat-2078.
-
- may be updated later  
----------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" DN News के विस्तार हेतु हर जिले में रिपोर्टर एवं स्थानीय प्रतिनिधि की. अपना कार्य (नौकरी, व्यापार आदि करते हुए) भी पार्ट-टाइम प्रतिनिधि के रूप में "धर्म नगरी" DN News से जुड़कर काम करने हेतु सम्पर्क करें -प्रबंध संपादक
-
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप  को ज्वाइन करें  
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 2 नवंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-2-Novermber-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   

No comments