#BJP : राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, PM मोदी पहुंचे


भाजपा शासित राज्यों के CMs, प्रदेशाध्यक्ष 2-वे से जुड़ेंगे
BJP National Executive to meet today 

भाजपा शासनकाल की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी को देखते PM मोदी @DharmNagari 
धर्म नगरी / DN News (W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
भारतीय जनता पार्टी की आज (7 नवंबर) राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। नई दिल्ली के NDMC कन्वेंशन  सेंटर में  हाइब्रिड रूप में बैठक आयोजित हो रही हैं। पार्टी नेताओं और मंत्रियों के स्वागत में आरती की थल लिए महिलाएं खड़ी हैं। वहीं, सेंटर के बाहर ढोल नगाड़े भी बज रहे हैं।
बैठक में सम्मिलित होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के सात वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका अवलोकन PM मोदी ने किया।  

प्रधानमंत्री के आने से पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, हरदीप पुरी, मुख्तार अब्बास नकवी आदि पहुंच गए। वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वर्चुअली शामिल हो रहे हैं।  

आज की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी केवल 5 घंटे की बैठक होगी। बैठक अध्यक्षीय भाषण जेपी नड्डा (भाजपा अध्यक्ष) से आरंभ होगी और PM मोदी के भाषण के साथ समाप्त होगी। बैठक में हाल में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव, विशेष रूप से राजस्थान एवं हिमांचल प्रदेश में भाजपा की बुरी हार पर चर्चा होने की संभावना है।
------------------------------------------------
संरक्षक चाहिए- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन हेतु हमें तत्काल राष्ट्रवादी विचारधारा के इन्वेस्टर एवं "संरक्षक" की आवश्यकता है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
------------------------------------------------

पार्टी के सभी CMs, प्रदेशाध्यक्ष टू-वे से जुड़ेंगे- 
राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक में प्रधानमंत्री सहित 124 सदस्य बैठक में सम्मिलित होंगे। अलग-अलग राज्यों के पार्टी अध्यक्ष डिजिटल माध्य में बैठक से जुड़ेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया, संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं वहां से राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश कार्यालयों में बैठकर वर्चुअली टू-वे कम्युनिकेशन के माध्यम से बैठक में भाग लेंगे। 

बैठक में कुल मिलाकर 124 सदस्य दिल्ली में NDMC सेंटर में राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेंगे, क्योंकि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति के सभी सदस्यों को नहीं बुलाया गया है।-
BJP Executive to
discuss forthcoming elections, other issues
It may be mentioned here that after the 2019 victory, for the first time BJP national executive meeting is being organised. The meeting will begin with the speech of party president JP Nadda. The meeting is being held at Delhi's NDMC convention center, where Leaders and ministers have reached the to attend the meeting. 

The Meeting will commence with the inaugural address of the BJP President Jagat Prakash Nadda and conclude with the valedictory address of the PM Narendra Modi.

BJP National General Secretary Arun Singh said, all senior party leaders who are members of the National Working Committee are going to participate in the meeting. The National Executive will discuss the forthcoming Assembly elections in five states and other current issues.

In view of the Covid protocols, the meeting will take place in a hybrid manner in which some leaders will be present physically while others will join virtually. This will be the first physical National Executive Meeting of the BJP after the Covid pandemic.

Welcome : Narendra Modi   
गिनाईं सरकार की उपलब्धियां-
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1984 के दंगों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, लंगर को जीएसटी से बाहर करने जैसे सरकार के कदमों का उल्लेख किया। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति में बोलते हुए उन्होंने कहा, पार्टी को अभी चरम तक पहुंचना है, बूथ, मतदाता सूची स्तर पर इसे बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देश में 100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है, कुल आबादी के 30 फीसदी से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। WHO भारत द्वारा निर्मित कोवाक्सिन को मान्यता दे चुका है। उन्होंने कहा, आने वाले समय में जब भी बंगाल में चुनाव होगा तब भाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से बंगाल को बचाने के लिए, बंगाल में प्रजातंत्र को, संविधान को बहाल करने के लिए हम लड़ेंगे
। प. बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में में नया इतिहास रचेगी। 
उन्होंने ये भी कहा-
- 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी, लेकिन हमें 38% वोट मिला। 18 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटें हमारे पास हैं। 
- भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार 9 करोड़ आबादी वाले राज्य में इस तरह के विकास को देखा गया, लेकिन चुनाव के बाद हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मार दिया गया। एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए। 
- चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सभी ने इस पर टिप्पणी की. पीएम मोदी ने बंगाल में वैक्सीन भेजी, लेकिन वैक्सीन पार्टी बेसिस पर लगाई जा रही है। 
- बंगाल में अमानवीयता की हदें पार कर दी गई हैं। पूरी भाजपा बंगाल के साथ खड़ी है। 
- कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लड़कर बंगाल को बचाने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील करता हूँ।
इस दौरान बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत अन्य उपस्थित नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी।



-
पूरी दुनिया में जो वैक्सीनेशन का सराहनीय काम भारत में हुआ है, उसको याद करते हुए हम ये भी याद रख रहे हैं, कि कैसे विपक्षी पार्टियों ने शुरुआत से ही वैक्सीनेशन पर अनेकों प्रश्नचिन्ह उठाए थे।लॉकडाउन के ऐलान के 48 घंटे के बाद से हम 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं। कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम के ऐलान से पता चलता है, कि भारत सरकार अगली पीढ़ी और बच्चों की कितनी परवाह करते हैं। Today, because of the Jan Aushadhi Yojana, affordable medicines are being made available to the poor and middle class. Also, over 75,000 health and wellness centres have been set up. -निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री
-

भाजपा की अनोखी पहल-

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इसबार एक अनोखी पहल की गई। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, कि सभी 342  प्रतिभागियों ने डिजिटल रजिस्ट्रेशन किया। इसमें सभी ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर कर के रजिस्ट्रेशन किए हैं।

-

#सोशल_मीडिया से...
बीजेपी कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मिलित हुआ, इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। -Dy CM, Uttar Pradesh  


-----------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
कृपया, अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, 
इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें -
#Kedarnath : "पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती, हमने इसे बदला है" India's success is no longer bound by the old ways : PM 
http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Modi-at-Kedarnath-Unveils-statue-of-Adi-Shankaracharya-Spoke-Jan-sabha-5-Nov-2021.html

कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
http://www.dharmnagari.com/2021/10/ulasi-Pujan-se-Dhan-Samriddhi-Kaise-tode-Tulasidal-Tulasi-Pujan-in-Kartik-significance.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News    
------------------------------------------------

1 comment:

  1. मैं यह कहना चाहता हूं कि अभी 108 102 एंबुलेंस कर्मचारी बर्खास्त हुए 3 महीना से ऊपर हो गया है इनको वापस क्यों नहीं कराया गया कराने का कृपा करें मेरी कोई राय नहीं है धन्यवाद धन्यवाद

    ReplyDelete