#Deepawali : कैसे लें अच्छी फोटो, बनाएं वीडियो ! ... क्या आपने पहले कभी ऐसे पटाखें, चित्र, वीडियो देखें हैं ?


 Happy Deepavali Diya lamp        शुभ दीपावलीFolded hands                  हैप्पी दिवाली 🪔      Bouquet @DharmNagari 

धर्म नगरी / DN News (W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
-राजेशपाठक 
दीपावली पर विशेष क्षण, जैसे- माँ लक्ष्मी-पूजन, घर की आंतरिक सज्जा, घर दुकान प्रतिष्ठान की प्रकाश की (lighting) सज्जा, ड्रेस, संबंधियों मित्रों आदि के साथ आशीर्वाद लेते हुए, रंगोली, ड्रेस आदि को स्मृतियों में सहेजना चाहता है. इसके लिए अत्यंत सहज और बिना खर्च का माध्यम भी सबके पास रहता है- मोबाइल।

जी हाँ, संभवतः ऐसा पर्व है, जब फोटो खींचने अनेक अवसर होते है। परन्तु मोबाइल के कैमरे से खींची फोटो प्रायः अधिक रोशनी होने से कई बार फोटो सही नहीं आ पाती है और साथ ही दिवाली पर जगमग करते लाइट्स की फोटो लेने में समस्या होती है। जाने कुछ टिप्स, जिनसे आप भी अपने मोबाइल से सुंदर चित्र खींच सकते, बढ़िया वीडियो बना सकते हैं-

मेमोरी को खाली करें-
दीपावली पर फोटो खींचते या लेते समय कोई समस्या न हो, इस हेतु सबसे पहले आप अपने फोन की मेमोरी को थोड़ा खाली कर लें। जिससे आप मनचाही फोटोज ले सकें। साथ ही अपने फोन की बैट्री को चार्ज कर लें और अपने फोन के कैमरे के लेंस को ठीक ढंग से साफ़ कर लें। अब आपका फोन दिवाली के मौके पर अच्छी फोटोज खींचने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
देखें- इन दो फोटो में अंतर... स्थान व रंगोली वहीं है, लेकिन light setting से कैसा इफ़ेक्ट आया है (फोटो को टच करके देखें)-


फोन के कैमरे की सेटिंग-
लाइट्स की फोटो को लेने अपने फोन के कैमरे की सेटिंग में भी कुछ बदलाव कर लें। जैसे, लो लाइट्स मोड, ग्रिड लाइन और HDR मोड को ऑन कर लें। इसके सेटिंग के बाद आप अच्छी फोटो खींच सकेंगे। साथ ही मोबाइल में नाईट मोड का यूज करके भी दिवाली के मौके पर अच्छी फोटो ले सकते हैं।

स्पोर्ट्स मोड-
आजकल कई सारे स्मार्टफोन में स्पोर्ट्स मोड भी आते हैं। इस मोड के सहारे मोशन वाली वस्तुओं के मोमेंट्स को अच्छे तरीके से कैप्चर करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं कई फोन में आजकल फायरक्रैकर्स मोड भी आते हैं। आप इनके जरिए भी शानदार फोटो खींच सकते हैं। अगर आपके फोन में ये सारे मोड नहीं है तो तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन के कैमरा सेटिंग में मैनुअल तरीके से शटर स्पीड को सेट करके भी अच्छी फोटो ले सकते हैं।


स्लो मोशन और 120fs स्पीड-

इसके अलावा ब्राइटनेस और एक्सपोजर को कंट्रोल करके भी अच्छा फोटो लिया जा सकता है। इसके अलावा स्लो मोशन और 120fs स्पीड पर स्लो मोशन रिकॉर्ड करके भी दिवाली के ढ़ेरों प्यारे मोमेंट्स को कैप्चर किया जा सकता है। साथ ही आप लैम्प और आकर्षक लाइट्स को अपने फ्रेम में लाकर भी अच्छे फोटोज ले सकते हैं। हालांकि, स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करते वक्त जूम करने से बचना चाहिए। जूम आपके फोटो को काफी ब्लर कर देगा। इन माध्यमों से आप इस बार दीपावाली को अच्छे से अपने मोबाइल कैमरे में संजोकर रख सकते हैं।
------------------------------------------------
#दीपावली : स्थिर-लग्न में करें माँ लक्ष्मी की पूजा, वैष्णव व दानवों की है "पैतृक तिथि", इन मंत्र का जप...
श्री गणेश-लक्ष्मी पूजा मुहूर्त सायं 6:09 से 8:20 तक
ये पटाखा कभी देखा है आपने ? नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं

ये ISRO सेटेलाइट नहीं भेज रहा, ये हम हिन्दुस्तानी के पटाखे  हैं-

दीपावली से पूर्व "प्रकाशोत्सव" की बधाई-
 

बीते वर्ष महाकाल बाबा... महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, उज्जैन के समक्ष दीपावली की पूजा- 

दीपावली दुनियाभर में मनाई जाती है... सतयुग, द्वापर, त्रेता से भी हैं दीपावली का संबंध...
-
इतनी बड़ी चटाई हजारों-हजार गड्डो से बनी तो हमने कभी नहीं देखी, हमने भी वीडियो में ही देखा... सड़क का कोई कोना नहीं बचा !  
-
-
दीपावली पर वाराणसी के घाट पर जैसे दिए जला रहे हैं, ऐसे दिये जलाते हुए आपने कभी देखा है क्या ?

-
-
------
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
कृपया, अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
-
#सोशल_मीडिया से... दीपावली   Deepawali from #Social_Media...
-
-
What this hostility against Hindus, their customs, traditions, spirituality, ancient wisdom, etc, was making
#Hindus more conscious of how precious their inheritance is, the beauty & deep symbolism of their festivals & gives them courage to stand for them? #HappyDeepavali to ALL -@fgautier26
-
To begin with everyone is born a Hindu. Hindu is not a religion. It's way of life. If someone is condemning Hindus, they are condemning their own way of Life. -@snehprabhu
-
-
-
-
-
-
-
 

No comments