नरेंद्र मोदी की रैली में सीरियल बम विस्फोट : इम्तियाज, हैदर, अंसारी और मोजीबुल्लाह को फाँसी


आठ साल पहले सीरियल विस्फोट केस में #NIACourt ने 9 दोषियों को सुनाई सजा

-पटना के गाँधी मैदान मे जब मोदी "हुंकार रैली " में बोल रहे थे, तभी किए थे सीरियल विस्फोट, जिसमें 6 की मौत, 89 लोग हुए थे घायल 
- पढ़ें देखें #सोशल _मीडिया में प्रतिक्रिया...

बिहार की राजधानी के गांधी मैदान में सीरियल विस्फोट से पहले पटना जंक्शन के शौचालय (toilet) में मानव बम बन रहे एक आतंकी की गलती के कारण शरीर में बम बांधते वक्त विस्फोट हो गया था। नरेंद्र मोदी के पटना आगमन से पहले पटना जंक्शन पर हुए इस विस्फोट में पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।   

धर्म नगरी / DN News (W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
बीते सात साल से हम भारतीय भले ही बम विस्फोट की घटना न्यूज़ चैनल्स में शायद देख-सुन नहीं पा रहे हों, लेकिन आठ साल पहले जब पूरा देश चुनावी सरगर्मियों में डूबा था, तब बिहार की राजधानी पटना में सीरियल विस्फोट ने आतंकी घटना व बम विस्फोट की याद ताजा कर दी. विस्फोट पटना के गाँधी मैदान में तत्कालीन भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की रैली में, उसके बाहर हुए थे, जिपर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (National Investigation Aagency) NIA ने अपना ऐतिहासिक निर्णय दिया है। निर्णय NIA के विशेष जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में सुनाया गया। 

पटना के गांधी मैदान में विस्फोट के समय का दृश्य 
पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर, 2013 को हुए सीरियल धमाकों ने बिहार ही नहीं, पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। धमाके उस समय हुए, जब गांधी मैदान में बीजेपी की हुंकार रैली में सम्मिलित होने तत्कालीन भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आने वाले थे। हालांकि, नरेंद्र मोदी के पटना पहुंचने के पहले ही आतंकियों ने बीजेपी समर्थकों से खचाखच भरे गांधी मैदान में सीरियल विस्फोट किए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इन विस्फोटों से पहले पटना जंक्शन के टॉयलेट में विस्फोट हुआ था। लगातार धमाकों के बावजूद नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया था।
-----------------------------------------------
संरक्षक चाहिए- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन हेतु हमें तत्काल राष्ट्रवादी विचारधारा के इन्वेस्टर एवं "संरक्षक" की आवश्यकता है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
----------------------------------------------

4 दोषियों को फांसी, 2 को उम्रकैद
सीरियल ब्लास्ट में NIA की कोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुए 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई।  कोर्ट ने 9 आरोपियों को दोषी ठहराया। सोमवार को कोर्ट ने चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं, 2 दोषियों को उम्रकैद और 2 दोषियों को 10 साल की सजा, एक दोषी को 7 साल की सजा सुनाया। ब्लास्ट के सभी आरोपी अभी बेऊर जेल में बंद हैं
 इनमें से पांच को बोधगया ब्लास्ट मामले में भी उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है 

उल्लेखनीय है, गांधी मैदान में होने वाले नरेंद्र मोदी की "हुंकार रैली" के ठीक एक दिन पहले (26 अक्टूबर 2013) को गांधी मैदान से 25 मीटर दूर पुलिस को एक लावारिस ब्रीफकेस बरामद हुआ था। हालांकि, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद वह ब्रीफकेस खाली पाया था। वहीं, दूसरे दिन जब गांधी मैदान में सीरियल विस्फोट हुआ, तो लोग यह सोचने पर मजबूर हुए, क्या खाली ब्रीफकेस रखना भी आतंकवादियों का एक षड्यंत्र था ।

कब-कहां किए थे धमाके-
पहला- सुबह 9:30 बजे : पटना जंक्शन के प्लेटफार्म-10 के शौचालय में
दूसरा- सुबह 11:40 बजे : गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के पास
तीसरा- दोपहर 12:05 बजे : गांधी मैदान के बाहर रीजेंट सिनेमा के पास
चौथा- दोपहर 12:10 बजे : गांधी मैदान में बापू की पुरानी प्रतिमा के पास
पांचवां- दोपहर 12:15 बजे : गांधी मैदान के दक्षिण में ट्विन टावर के पास
छठा- दोपहर 12:20 बजे : गांधी मैदान के पश्चिम में स्टेट बैंक के पास
सातवां- दोपहर 12:45 बजे : गांधी मैदान के बाहर चिल्ड्रेन पार्क के पास

NIA ने 11 के खिलाफ दाखिल की थी चार्जशीट-
गाँधी मैदान में घटना के अगले दिन से NIA ने जांच शुरू कर दिया था. NIA ने एक साल के अंदर 21 अगस्त 2014 को कुल 11 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया। इसके बाद NIA की टीम ने इस मामले में हैदर अली, नोमान अंसारी, मो. मुजिबुल्लाह अंसारी, इम्तियाज आलम, अहमद हुसैन, फकरुद्दीन, मो. फिरोज असलम, इम्तियाज अंसारी, मो. इफ्तिकार आलम, अजहरुद्दीन कुरैशी और तौफिक अंसारी को गिरफ्तार किया था।

हैदर अली और मोजिबुल्लाह था मास्‍टरमाइंड- 
गांधी मैदान विस्फोट का मास्टर माइंड हैदर अली और मोजिबुल्लाह था। तब कहा गया था, कि बम विस्फोट के बाद वो डर गया था इसीलिए मौके से भागने की कोशिश की। पर तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे दबोच लियाथा। इस बीच पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया था, कि वो अपनी पूरी टीम के साथ गांधी मैदान में हुंकार रैली को दहलाने के लिए पहुंचा था। गिरफ्तार आतंकी इम्तियाज से जब NIA टीम ने कठोरता से पूछताछ शुरू की, तो उसने कई नाम उगल दिए। उसके बाद मास्टर माइंड मोनू उर्फ तहसीन समेत दो दर्जन से अधिक आतंकियों को जांच एजेंसी ने दबोचा था।
"अरे कुछ नहीं... बच्चे-युवक पटाखा फोड़ रहे हैं"
मंच से कुछ दूर बाहर की ओर एक विस्फोट हुआ। विस्फोट भले ही कम तीव्रता का हुआ, लेकिन आवाज भरपूर थी। मैदान में जुटी भीड़ सन्न, लेकिन मंच से एक उत्साहपूर्ण स्वर गूंजा- अरे कुछ नहीं हुआ-कुछ नहीं हुआ... बच्चे-युवक पटाखा फोड़ रहे हैं। इस बात का इतना प्रभाव हुआ, कि गांधी मैदान के बाहर, सिलसिले वार विस्फोट होते रहे, लेकिन नेता मंच से भाषण देते रहे, लोग अपनी-अपनी जगह पर ही जमे रहे। इस सूझबूझ भरी बात का इतना अधिक प्रभाव हुआ, कि बम धमाकों के बावजूद मैदान में भगदड़ की स्थिति नहीं बनी। 

एक दृष्टि में विस्फोट 
27 अक्टूबर 2013- भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की "हुंकार रैली" में सीरियल विस्फोट, 6 से अधिक की मौत, 80 से अधिक घायल
1 नवंबर 2013- राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने जांच की कमान संभाली, दिल्ली के NIA थाने में FIR लिखा     
6 अक्टूबर 2021- पटना की NIA कोर्ट में बम धमाकों की सुनवाई पूरी, निर्णय के लिए 27 अक्टूबर की तारीख निर्धारित 
इम्तियाज आलम, अजहरुद्दीन कुरैसी, मुजिबुल्लाह अंसारी, नोमान अंसारी, मो फकरुद्दीन, मो. फिरोज असलम, इम्तियाज अंसारी, मो. इफ्तिकार आलम को गिरफ्तार किया गया. NIA के विशेष जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के कोर्ट में निर्णय सुनाया गया।
----------------------------------------------

Imtiaz, Hyder , Numan & Mojibullah awarded capital punishment
The Special NIA court in Patna has pronounced the quantum of punishment for nine convicts in the 2013 Patna Gandhi Maidan serial blasts case. Four convicts have been awarded capital punishment, two got life imprisonment, two got 10 year imprisonment and one convict got seven years imprisonment. The judgment was pronounced by the Additional district and session judge Gurwinder Singh Malhotra.

Imtiaz Ansar, Hyder Ali, Numan Ansari and Mojibullah Ansari were awarded capital punishment. Umar Siddiqui and Azharuddin were sentenced to life imprisonment while Ahmad Hussain and Firoz Aslam got 10 years imprisonment. Iftekhar Alam was awarded seven years imprisonment.

Six people were killed and over 90 were injured in serial blasts that rocked Bihar's capital on October 27, 2013. The explosions had taken place at the venue of then Prime Ministerial candidate Narendra Modi's "Hunkar" rally. 

The explosions occurred 150 metres from the platform where Mr Modi was to deliver his speech. Later, four more live bombs were discovered near the rally venue. The NIA had taken over the investigation in November 2013 and had unearthed a plot to assassinate Mr Modi.

After probing the incident, nine Indian Mujahideen suspects and Students' Islamic Movement of India were named as the accused in the case.
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
धनतेरस : सुख-समृद्धि स्वास्थ्य के आगमन के दिन"धन त्रयोदशी" का महत्व, विशेष उपाय, जिससे...
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Dhanteras-par-Dhan-Samriddhi-ke-Upay-Do-these-to-get-Money-Health-on-this-Danteras.html
दीपावली : वर्षभर में केवल चतुर्दशी को होती है यमराज की पूजा... ताकि परिवार में अकाल मृत्यु का भय न रहे !
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Yamraj-ki-kewal-ek-din-Narak-Chaturdashi-ko-hoti-hai-Puja-why-Yamraj-puja-only-on-Chaturdashi.html
दीपावली : घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान... वास्तु अनुरूप निर्मित घर में भी है...
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Ghar-me-Putai-ke-samay-iska-rakhe-Dhyan-www.DharmNagari.com-Take-care-of-these-things-while-white-wash.html
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
http://www.dharmnagari.com/2021/10/ulasi-Pujan-se-Dhan-Samriddhi-Kaise-tode-Tulasidal-Tulasi-Pujan-in-Kartik-significance.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है -प्रबंध संपादक   
------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News    
-
#सोशल _मीडिया में प्रतिक्रिया... गाँधी मैदान पटना विस्फोट 27.10.2013
2013 Patna Gandhi Maidan serial blasts | NIA Court Patna pronounces quantum of punishment for 9 convicts-4 get capital punishment, 2 get life imprisonment, 2 get 10-yr imprisonment&one gets 7-yr imprisonment
Blasts had occurred at venue of then PM candidate Narendra Modi’s rally -@ANI (4:08 PM · Nov 1, 2021)
-
पटना के गाँधी मैदान में बम ब्लास्ट करने वालों को फाँसी की सजा सुनाई गयी है। 
आतंकवादियों जाओ जहन्नुम में जाकर बम बनाते रहना।
#PatnaBombBlast #GandhiMaidanBlast -@TigerforIndia
=
देश मे पहली बार किसी ब्लास्ट मामले में इतने कम समय मे फैसला सुनाया गया 
#PatnaBlast 
#NIA #GandhIMaidanBlast -@Pranavraj299
=
2 हजार 924 दिनों बाद फैसला आया...#GandhiMaidanBlast #GandhiMaidan -@VikashRanjanS20
-
4 sentenced to death for 2013 #GandhiMaidanBlast in Patna; jail for 5 others -@ganeshmahnar
-
-
-  Coloum to be updated 


No comments