देश के पहले "सबसे आधुनिक" रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का PM ने किया उद्घाटन...


PPP Model "सार्वजनिक-निजी भागीदारी" के माध्यम से विकसित रेलवे स्टेशन 


धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
-राजेश पाठक (अवैतनिक संपादक) 
"सार्वजनिक-निजी भागीदारी" (PPP Model) से पुनर्निमित देश के पहले "सबसे आधुनिक" रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 नवंबर) किया। इसके साथ भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति रेलवे हो गया है। केंद्र सरकार ने रानी कमलापति के नाम पर रखने का निर्णय अंतिम हिंदू आदिवासी मध्यप्रदेश सरकार की अनुशंसा पर लिया।

गोंड रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला विश्व स्तरीय मॉडल स्टेशन है, जहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के मानक के अनुसार यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। स्टेशन को PPP -Model (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) के अंतर्गत विकसित किया गया है। रानी कमलापति स्टेशन परियोजना की कुल लागत लगभग 450 करोड़ रु बताया जाता है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग हैं। प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगे हैं। ओपन कॉनकोर्स में 700 से 1,100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। ट्रेनों की आवागमन की जानकारी के लिए पूरे स्टेशन पर अलग-अलग भाषाओं के डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं। स्टेशन पर फूड कोर्ट, रेस्तरां, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, छात्रावास, वीआईपी लाउंज भी है। चौबीस घंटे निगरानी रखने के लिए स्टेशन पर लगभग 160 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
देखें- "रानी कमलापति रेलवे स्टेशन" के उद्घाटन को जाने से पहले PM मोदी का स्वागत-
भोपाल की अंतिम हिन्दू महारानी- रानी कमलापति व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (नीचे)

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एक दृष्टि में-
- यह मध्यप्रदेश पहला विश्वस्तरीय स्टेशन (World Class Railway Station) है जिसमें जाने के बाद एयरपोर्ट जैसा ​अनुभव होता है हबीबगंज स्टेशन, जिसका नाम अब गोंड रानी कमलापति के नाम पर आज (15 नवंबर) को आदिवासी दिवस भी है। गोंड भारत में आदिवासियों का एक बड़ा समुदाय है 
- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में 1979 में तैयार इस रेलवे स्टेशन को जर्मनी के Heidelberg रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया गया है। 1955 में बने जर्मनी के Heidelberg स्टेशन करीब 42000 यात्रियों के आने-जाने की क्षमता वाला है, लेकिन इतने यात्रियों के पश्चात भी वहां भीड़ नहीं लगती।उसी के अनुरूप रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है।

- स्टेशन परिसर इतना बड़ा है, कि यहाँ लगभग 300 कार 800 से अधिक बाइक, टैक्सी, रिक्शा और बस आदि के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। पार्किंग में ड्रॉप ऑफ जोन के लिए अलग से लाइन और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ है। प्लेटफॉर्म टिकट 20 रुपये रखी गई है। एंट्री से लेकर एग्जिट तक टिकट चेकिंग पॉइंट है, इसलिए बिना टिकट लिए प्रवेश संभव नहीं होगा।

- पीपीपी मॉडल के अंतर्गत रेलवे ने 17,245 वर्ग मीटर भूमि अंसल समूह को 45 वर्ष के लिए लीज पर दिया है। लगभग 100 करोड़ रु की लागत से स्टेशन को नया रूप दिया गया है। स्टेशन में फूड कोर्ट, रेस्तरां, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज है। प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए स्टेशन पर 12 एस्केलेटर, 8 लिफ्ट भी लगा लगाए गए हैं। चौबीसों घंटे निगरानी रखने के लिए स्टेशन पर लगभग 176 CCTV लगाए गए हैं। स्टेशनों पर ट्रेनों की सूचना पर विभिन्न भाषाओं का डिस्प्ले बोर्ड होगा। स्टेशन में पर्यटक लाउंज हेतु भी स्थान है और मध्य प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई है।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- (संरक्षक / NRI चाहिए).. मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें #RT करें... 

पढ़ें संबंधित लेख-
 
भोपाल की वास्तविक रानी कमलापति, जो हुईं दोस्त मोहम्मद की क्रूरता की शिकार, बड़े तालाब में ली जलसमाधि...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rani-Kamalapati-was-real-Princess-who-was-betrayed-by-Dost-Mohammad-took-Jal-samadhi-in-Bade-Talab.html
------------------------------------------------
एयरपोर्ट के अनुरूप बनाया है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन




देखें- रानी कमलपति रेलवे स्टेशन, भोपाल-

मुख्यमंत्री ने दिया PM मोदी का धन्यवाद

CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम आदिवासी रानी रानी कमलापति के नाम पर रखने हेतु पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-
"मैं भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम आदिवासी रानी "रानी कमलापति" के नाम पर रखने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। वह गोंड समाज की शान थीं। वह आखिरी हिंदू रानी थीं।" मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को केंद्र को पत्र लिखकर भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम आदिवासी रानी रानी कमलापति के नाम पर रखने को कहा था।
------------------------------------------------
संबंधित न्यूज़ /लेख-
बिरसा मुंडा व 12 नायक जिन्होंने अंग्रेजों व इस्लामी आक्रांताओं को सिखाया सबक, आज PM मोदी...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Janjatiya-Gaurav-Divas-celebrations-PM-Narendra-Modi-to-address-Maha-sammelan-15%20-Nov.html
------------------------------------------------
बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान - संग्रहालय का उद्घाटन
भारत सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में 
मनाने की घोषणा की है। PM नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया। पीएम ने सदैव जनजातीय समुदायों के अमूल्य योगदान, विशेष रूप से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदान पर जोर दिया है।

भोपाल में योजनाओं का शुभारंभ-
"जनजातीय गौरव दिवस" के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में संपन्न "जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन" में PM नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए अनेक पहलों का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में मध्यप्रदेश में "राशन आपके ग्राम" योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से जनजातीय समुदाय के लाभार्थियों को हर महीने उनके अपने गांवों में पीडीएस राशन का मासिक कोटा पहुंचाया जाएगा, जिससे उन्हें अपना राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर न जाना पड़े।

\भोपाल दौरे में प्रधानमंत्री 'विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों' के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल, CM शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद एस पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और डॉ. एल मुरुगन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
प्रधानमंत्री के आगमन पर 15 को बदलेंगे मार्ग, आदिवासियों को ठहराने की अनेक स्थानों पर व्यवस्था
http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Narendra-Modi-visit-Bhopal-15-November-Traffic-resctriction-diversion-in-the-city.html

आवश्यकता है- (संरक्षक / NRI चाहिए).. मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
Appeal- "Dharm Nagari" is non-commercial, nationalist, contemporary 'Sanatan' publication. Therefore, we send the copies with the name of concern person, Ashram, organisation, NGO, leader of the Political Party or NRI etc, with the money (we get as the financial support or donation). And with that money/donation, we send copies having the SEAL (name, mobile no. etc.) all over India. We have the expansion plan of "Dharm Nagari" & DN News. Therefore, we request, particularly from Hindu & pro-nationalists people to support our publication /work . It is important that we give details of the support/donation we get from the person etc.
☞ Kindly send your financial support or donation to the A/c of "Dharm Nagari" current in State Bank of India (SBI). The current A/c no. is- 325397 99922 and IFS Code- CBIN0007932, Bhopal
------------------------------------------------

No comments