प्रधानमंत्री के आगमन पर 15 को बदलेंगे मार्ग, आदिवासियों को ठहराने की अनेक स्थानों पर व्यवस्था


जम्बूरी मैदान पर बने पांच हैलीपैड

जम्बूरी मैदान के अंदर का दृश्य (ऊपर) , तैयारियों को देखते CM शिवराज सिंह (नीचे) 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम 15 नवंबर को भोपाल में है, जिसे लेकर तैयारिया चल रही है। प्रधानमंत्री 15 नवम्‍बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान पर जनजातियों के विकास और कल्‍याण कार्यक्रमों का शुभारंभ और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया। PM नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के भोपाल प्रवास में जनजातीय गौरव दिवस की सभा और कार्यक्रम स्थल स्थल पर की जा रही तैयारियों को देखा। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने CM को प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। सांसद विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
देखें- जम्बूरी मैदान में तैयारी-
पांच हैलीपेड बनाए-
जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के आने के कारण जंबूरी मैदान पर पांच हैलीपेड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के भोपाल प्रवास के कारण SPG की टीम भी भोपाल पहुंच गई है। इसके साथ ही "जनजातीय गौरव दिवस" में आने वाले आदिवासियों के ठहरने के लिए कई जगह व्यवस्था किया गया हैं
देखें- (मप्र की जनजाति, जनजाति कला)-


"जनजातीय गौरव दिवस" को लेकर उत्साह-

"जनजातीय गौरव दिवस" को लेकर झाबुआ, अलीराजपुर जैसे प्रदेश के आदिवासी जिलों में खासा उत्साह है, वहीं भोपाल सहित सभी आदिवासी बहुल ग्राम पंचायतों में 
कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहाँ स्थानीय लोग टेलीविजन और वेबकास्ट के माध्यम से 15 नवंबर के कार्यक्रम से जुड़ेंगे। 

जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन के दौरान आने वाले वाहनों को टोल टैक्स से छूट दी जाएगी। कार्यक्रम में जनजातीय समुदाय अपने पारंपरिक परिधान में भाग लेंगे।

शौर्य और सौंदर्य की प्रतिमूर्ति रानी कमलापति, जिनके नाम पर हुआ हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन।
रानी की सुंदरता को लेकर एक कहावत भोपाल में प्रसिद्ध है- 
"ताल तो भोपाल ताल, बाकी सब तलैया। रानी तो कमलापति, बाकी सब रनैया।"
PM मोदी के जम्बूरी मैदान के कार्यक्रम एवं हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है।इसके अंतर्गत अनेक मार्ग परिवर्तित रहेंगे। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था होगी, जो इस प्रकार है- 
-----------------------------------------------
संरक्षक चाहिए- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन हेतु हमें तत्काल राष्ट्रवादी विचारधारा के इन्वेस्टर एवं "संरक्षक" की आवश्यकता है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
------------------------------------------------

ऐसे पहुंचेंगे जम्बूरी मैदान
- इंदौर की ओर से आने वाले सभी बस, वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चोपड़ाकला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल पहुंचेंगी। 
- राजगढ़ (ब्यावरा) जिले से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़ होकर इसी रास्ते से पहुंचेंगे।
- सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर एवं जम्बूरी मैदान में बायीं ओर मुड़कर बस पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।
- होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायीं ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे जाकर बायीं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।
विशेष- उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर पार्किंग में अपने वाहन खड़े करेंगे।


- जम्बूरी मैदान / कार्यक्रम में पहुंचने वाले स्थानीय लोग अपने जीप/कार एवं दो पहिया वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे अपने वाहन पार्क करेंगे।

वीआईपी पासधारी लोगों की पार्किंग- 
गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआइपी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

मीडिया प्रतिनिधि- 
गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अय्यप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया प्रतिनिधियों के वाहन पार्क किए जाएंगे।

- कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन 15 नवंबर की सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

परिवर्तित रहेगा शहर का ट्रैफिक-
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इंक्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। इसी प्रकार पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आइटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
 
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था-
-हबीबगंज स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहन बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक 15 नवंबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- यात्रीगण प्लेटफार्म-एक की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल प्लेटफार्म नम्बर-पांच का उपयोग कर सकेंगे।
- बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आइएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-पांच का उपयोग कर सकेंगे।
- मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कालोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नंबर-पांच की ओर आवागमन कर सकेंगे।

कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन-
- बोर्ड आफिस चौराहे की ओर से आने वाले वाहन प्रगति पेट्रोल पंप होते हुए मानसरोवर तिराहा का उपयोग कर हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे।
- लिंक रोड नम्बर-दो एवं तीन की ओर से आने वाले वाहन सात नंबर चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जाएंगे।
- मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बावड़िया कला ब्रिज से होते हुए सात नंबर चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जाएंगे।

परिवर्तित मार्ग- 
- होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- बोर्ड आफिस चौराहे से प्रगति पेट्रोल पंप होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर एवं सात नंबर स्टाप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

यात्री बसों का डायवर्सन- 
- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आइसीआइसीआई बैंक तिराहा, अरविंद विहार कालोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर-तीन, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चोपड़ाकला, भानपुर चौराहा, पीपुल्स माल, बेस्ट प्राईज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

15 नवंबर को आम नागरिक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित मार्ग/क्षेत्र
- कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन 15 नवंबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- बोर्ड आफिस चौराहे से हबीबगंज स्टेशन की ओर एवं सात नंबर स्टाप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
- बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक आवागमन 15 नवंबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- हबीबगंज रेलवे स्टेशन का पश्चिमी क्षेत्र (प्लेटफार्म नम्बर-एक की ओर) 15 नवंबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Preparations are underway for PM's visit to Bhopal   
Preparations are underway for Prime Minister Narendra Modi's visit to Madhya Pradesh on Monday, 15 November, 2021. CM Shivraj Singh Chouhan while reviewing the arrangements has said that Tribal pride day, the birth anniversary of Amar Shaheed Bhagwan Birsa Munda is an occasion for the manifestation of joy. 

The Prime Minister will launch the programmes for the development and welfare of tribes on November 15 at Jamburi Maidan, Bhopal.

There is a lot of enthusiasm in the tribal districts like Jhabua , Alirajpur regarding Tribal Pride Day. Gaurav Yatras are being taken out from every village. Programme is being organized in all tribal dominated gram panchayats along with Bhopal where local residents will be connected to the programme through television and webcast. Vehicles coming during Tribal Pride Day will be exempted from toll tax.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप  ज्वाइन करें  
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 13 नवंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-13-Novermber-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

मोदी का वो प्रण.. बोलिए... सियावररामचन्द्र की...  

http://www.dharmnagari.com/2020/08/ModispeechAyodhya5August.html 
रामलला के दर्शन करने वाले और हनुमान गढ़ी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री-


पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती, हमने इसे बदला है : PM
http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Modi-at-Kedarnath-Unveils-statue-of-Adi-Shankaracharya-Spoke-Jan-sabha-5-Nov-2021.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
कृपया, अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments