देश के लिए प्राण देने वाले वीरों का हुआ सम्मान, सर्वप्रथम अपने प्राण गवाँने वाले शूरवीरों को...


ग्रुप कैप्टन अभिनंदन "वीर चक्र" से सम्मानित
- रक्षा अलंकरण समारोह में शूरवीरों का हुआ सम्मान 
- सर्वप्रथम देश के लिए प्राण देने वालों सम्मान 
का हुआ  

"रक्षा अलंकरण समारोह" के पश्चात राष्ट्रपति भवन में ग्रुप फोटो, (नीचे)- IAF के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन, (सबसे नीचे)- अलंकरण समारोह का दृश्य 
   
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
देश की सुरक्षा के लिए अदम्य साहस एवं वीरता का प्रदर्शन करते हुए अपने प्राण देने वाले "वीरों" को, राष्ट्र रक्षा के लिए अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करने ने वाले जांबाजों को आज (22 नवंबर) राष्ट्रपति भवन में आयोजित "रक्षा अलंकरण समारोह" में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया।राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अन्य वरिष्ठ मंत्री सहित CDS सहित तीनों सेना के शीर्ष अधिकारी उपस्थिति रहे। 

सर्वप्रथम देश के लिए अपने प्राण गवाँने वाले शूरवीरों को, उनकी पत्नी / माँ को पदक प्रदान किया गया। उसके पश्चात सेना के अधिकारियों व जवानों को राष्ट्र के प्रति उनके अद्भुत सेवा साहस व समर्पण के लिए सम्मानित किया गया
 
बलिदानी सैपर प्रकाश जाधव की पत्नी और माँ, (नीचे) पदक लेते हुए पत्नी। 
सैपर प्रकाश जाधव 
को मरणोपरांत ‘कीर्ति चक्र’
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को मारने के लिए 
सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। कोर ऑफ इंजीनियर्स के सैपर प्रकाश जाधव को दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन वीरता पुरस्कार "कीर्ति चक्र" से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने मरणोपरांत सैपर प्रकाश जाधव की पत्नी और माँ को पदक प्रदान किया। 

नायब सूबेदार सोमवीर को मरणोपरांत ‘शौर्य चक्र’
नायक सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान ए ++ श्रेणी के आतंकवादी को मारने के लिए नायब सूबेदार सोमवीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया गया। 

मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत ‘शौर्य चक्र’
पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले बलिदान होने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता का कौल एवं माँ ने राष्ट्रपति कोविंद से पुरस्कार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है, कि बलिदान होने के बाद जब लेफ्टिनेंट निकिता "वर्दी पहने" अपने पति को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए उनको सैलूट किया और कहा- "आई लव यू विभु" वो दृश्य एवं शब्द अत्यंत हृदयस्पर्शी व किसी भी भारतीय की अंतरात्मा को झकझोर देने वाला था। 
 
सेवानिवृत्त पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त), इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह, दक्षिणी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल अनिल चावला को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वहीं, पूर्वी वायु कमांडर एयर मार्शल दिलीप पटनायक को राष्ट्रपति ने "अति विशिष्ट सेवा पदक" (AVSM) प्रदान किया।
'वीर चक्र' से सम्मानित हुए ग्रुप कैप्टन अभिनंदन
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति ने "वीर चक्र" से सम्मानित किया। अभिनंदन वर्धमान ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद 27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था।

सैनिक स्कूल सातारा (महाराष्ट्र) के पूर्व छात्र मेजर महेश कुमार भूरे को शौर्य चक्र वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। मेजर भूरे ने उस अभियान का नेतृत्व किया था, जिसमें छह आतंकवादी कमांडर मारे गए थे। मेजर भूरे तीन वर्ष पहले इस अभियान के समय भारतीय सेना के कैप्टन थे। उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में पदक प्रदान किया गया।
-
President Kovind presents Shaurya Chakra to Lt. Colonel Ajay Singh Kushwah, 3rd Battalion, Rashtriya Rifles. He displayed extraordinary tactical acumen, dauntless courage, sterling leadership qualities leading to the neutralisation of terrorists in Jammu & Kashmir.
-
Kirti Chakra to Harshpal Singh, Dy Commandant, CRPF. He displayed exceptional leadership qualities, raw grit and moral courage risking his own life to secure his troops as well as the local populace during an operation.
-
Shaurya Chakra to Captain Maheshkumar Bhure, Rashtriya Rifles. He led a team that eliminated six top terrorist commanders. He displayed exemplary leadership and unparalleled courage under the most challenging circumstances.
-
Shaurya Chakra to Maj. Konjengbam Bijendra Singh, Assam Rifles. He showed conspicuous bravery and stout leadership in going beyond the call of duty in the face of grave and imminent danger. His daring act resulted in the elimination of two militants.
-
Shaurya Chakra to Naik Naresh Kumar, 42nd Battalion, Rashtriya Rifles. He exhibited immense courage of conviction and perseverance in eliminating a terrorist in a village in Jammu and Kashmir.
-
Shaurya Chakra to Lt. Colonel Jyoti Lama, 37th Battalion, Assam Rifles. He displayed daring leadership and conspicuous gallantry which resulted in the neutralisation of two terrorists.
-
Shaurya Chakra to Naib Subedar Narender Singh, Parachute Regiment (Special Forces). He showed conspicuous gallantry, tactical acumen and outstanding leadership in combat. His actions led to the foiling of an attempt to target Indian posts.-
-
Shaurya Chakra to Havildar Alok Kumar Dubey, Rashtriya Rifles. He has shown indomitable spirit, presence of mind, exemplary initiative and unparalleled courage, resulting in the neutralisation of a terrorist in a village in Jammu and Kashmir.
-
-
---
----
To be updated shortly

Gallantry Awards for, 
Indomitable courage & Extreme devotion 
President Ram Nath Kovind has conferred Gallantry Awards and Distinguished Service Decorations upon Armed Forces Personnel for displaying indomitable courage and extreme devotion to duty at the Defence Investiture Ceremony held in the Rashtrapati Bhavan.

Sapper Prakash Jadhav from Corps of Engineers has been accorded the second-highest peacetime gallantry award Kirti Chakra, posthumously, for neutralising terrorists in an operation in Jammu and Kashmir. His wife and mother received the award from the President.

Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal was accorded the Shaurya Chakra posthumously for his role in an operation where five terrorists were eliminated and 200 kg explosive material was recovered. His wife Lt Nitika Kaul and mother Saroj Dhoundiyal received the award. Naib Subedar Sombir was accorded Shaurya Chakra posthumously for killing an A category terrorist during an operation in Jammu and Kashmir. His wife and mother received the award.

Group Captain Abhinandan Varthaman who shot down a Pakistani F-16 fighter aircraft aerial combat was honoured with Vir Chakra.
PM Narendra Modi, Defence Minister Rajnath Singh, Lok Sabha Speaker Om Birla, Minister of State for Defence Ajay Bhatt were present on the occasion along with other dignitaries.
-
सैपर प्रकाश जाधव की वीरता...
सैपर प्रकाश जाधव जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में अंधाधुंध फायरिंग के बीच अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। 27 नवंबर 2018 को अनंतनाग जिले के रेडबानी बाला गांव में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने पर एक घेरबांदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व करते हुए सैपर प्रकाश जाधव रक्षा कवच की सहायता से अपने साथियों के साथ सुबह लगभग 3:30 बजे उस घर में घुसे। अंदर आतंकियों ने तलाशी दल को सीढ़ियों पर चढ़ते देखा, तो अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
सैपर प्रकाश जाधव की पत्नी राष्ट्रपति भवन में पदक ग्रहण करते हुए
अपने साथियों की जान के खतरे को भांपते हुए सैपर प्रकाश जाधव ने अपनी जान की परवाह नहीं की। उन्होंने अपने साथी को पीछे धकेल दिया और स्वयं आतंकियों की गोलियों की बौछार के बीच एक आतंकवादी को मार गिराया। इस बीच दूसरे आतंकवादी ने पेट्रोल बम फेंक दिया। तब सैपर जाधव ने अपने साथियों को घर से बाहर निकलने का निर्देश दिया और स्वयं दूसरे आतंकवादी पर निशाना साधने लगे। तब तक सैपर जाधव को गोली लग चुकी थी।

घायल अवस्था में भी सैपर जाधव ने दूसरे आतंकी पर गोली चलाई और उसके हाथ से हथियार गिरा दिया। इस बीच पेट्रोल बम की आग पूरे घर में फैल चुकी थी। आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि सैपर जाधव बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर साथियों की जान बचा ली और धधकती आग में बुरी तरह जलकर शहीद हो गए। सैपर जाधव ने देश की सेवा में अपनी जान देकर और अपनी जान पर साथियों के प्राणों को तरजीह देकर वीरता की वो मिसाल पेश की जो हर भारतीय का सीना गर्व से भर देता है।

घायल अवस्था में भी सैपर जाधव ने दूसरे आतंकी पर गोली चलाई और उसके हाथ से हथियार गिरा दिया। इस बीच पेट्रोल बम की आग पूरे घर में फैल चुकी थी। आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि सैपर जाधव बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर साथियों की जान बचा ली और धधकती आग में बुरी तरह जलकर शहीद हो गए। सैपर जाधव ने देश की सेवा में अपनी जान देकर और अपनी जान पर साथियों के प्राणों को तरजीह देकर वीरता की वो मिसाल पेश की जो हर भारतीय का सीना गर्व से भर देता है।

------------------------------------------------

संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे POST A COMMENT कमेंट बॉक्स में अवश्य दें,  
-

इसे भी पढ़ें, देखें-
अब किसान संगठन बोले- बाकी के मुद्दों के लिए PM को लिखेंगे खुला पत्र, 22 नवंबर को लखनऊ में किसान महापंचायत और...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Samyukt-Kisan-Morcha-will-write-Open-Letter-to-PM-for-other-demands-like-MSP-Cases-against-farmers.html

DGP, IG के 56वें सम्‍मेलन में साइबर क्राइम, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी पर चर्चा
कट्‌टरवाद, उग्रवाद, तटीय सुरक्षा है चुनौती -शाह 
http://www.dharmnagari.com/2021/11/DGP-IG-Conference-in-Lucknow-discuss-on-Cyber-Crime-Deta-Governance-Terrorism-Drugs.html

तीनों कृषि कानून वापस, देश को संबोधित करते हुए PM की घोषणा
http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Modi-address-to-the%20nation-repeal-Three-Farm-Laws19Nov2021.html
 

No comments