आज 1 दिसंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


आर्थिक मोर्चे पर अच्‍छी खबर, चौथी तिमाही में 8.4% विकास दर 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (1 दिसंबर) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 8.4% दर्ज हुई।
- लोकसभा में आज तकनीक समर्थित प्रजनन (विनियमन) विधेयक और राज्यसभा में बांध सुरक्षा विधेयक पर चर्चा होगी।
- ओमिक्रॉन के दृष्टिगत भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश आज से लागू। गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कोविड दिशा-निर्देशों को 31 दिसंबर तक बढ़ाया।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन का फैलाव रोकने विश्व के देशों से तर्कसंगत उपाय करने की अपील की।
- भारत में 124 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- नगालैंड के 59वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो निपुन भारत मिशन का शुभारंभ करेंगे।
- सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 57वां स्थापना दिवस आज।
- विश्व एड्स दिवस आज मनाया जा रहा है।
- FIH जूनियर विश्व कप हॉकी में, आज भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में चारों क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे, भारत और बेल्जियम के बीच मुकाबला शाम को ।
- बैडमिंटन BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स महिला डबल्‍स में पहली बार अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी पहली बार अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। 
वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट आज से इंडोनेशिया के बाली में शुरू हो रहा है। दो बार की ओलिम्पियन अश्विनी पोनप्पा और उनकी जोड़ीदार एन सिक्की रेड्डी पहली बार टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। आज उनका सामना जापान की नामी मात्‍सुयामा और चिहारू शीदा की जोड़ी से होगा। पुरुष सिंगल्‍स में, लक्ष्य सेन का मुकाबला दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाडी जापान के केंतो मोमोतो से होगा।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

विदेशों से राज्य में आने वाले यात्रियों का RTPCR अनिवार्य
भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन का पता लगने के बाद कुछ देशों को जोखिम वाला देश घोषित किया है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जो आज से प्रभावी हो गए। विदेशों से राज्य में आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर अनिवार्य रूप से RTPCR जांच करानी होगी। पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर उन्हें 14 दिन तक घर में पृथकवास में रहना होगा। जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात दिन के संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा तथा दूसरे, चौथे और सातवें दिन उनकी आरटीपीसीआर जांच की जाएगी

भोपाल में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, CM ने दिए निर्देश  
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। CM ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना के इलाज से जुड़ी सभी मशीनों का परीक्षण किया जाये, बच्चों के वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों को भी सुचारू रूप में रखा जाये। सार्वजनिक कार्यक्रमों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। भोपाल और इंदौर हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 की जांच बढ़ा दी गई है। इस बीच भोपाल में 14, इंदौर में 5 और जबलपुर जिले में 1 सहित राज्य में 20 नए मामले सामने आये हैं। राज्य में 119 सक्रिय मामले हैं।

BSF स्थापना दिवस : इस वर्ष  सीमा पर दिखें 67 ड्रोन

सीमा सुरक्षा बल आज 57वां स्थापना दिवस मना रहा है। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने (पूर्व संध्या पर कल) कहा, बंगलादेश से लगी सीमा पर सख्त निगरानी से पशु तस्करी में भारी कमी आई है। अधिकांश सीमावर्ती इलाकों में कंटीले तार लगा दिए गए हैं। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण लगभग 10 से 12% क्षेत्र में बाड़ा नहीं लगाया जा सका है। उन्होंने बताया, पंजाब और जम्मू सीमा पर आने वाले ड्रोन विमान चिंता का कारण है। इस वर्ष 67 ऐसे विमान देखे गए हैं।

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 30 नवंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-30-Novermber-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
----------------------------------------------


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (1 दिसंबर)-  

आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए राहत और अच्‍छी खबर कि आर्थिक वृद्धि दर दूसरी तिमाही में कोविड पूर्व स्‍तर के पार, को हिन्‍दुस्‍तान सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता से लिखा है। पत्र लिखता है- लगातार चौथी तिमाही में सकारात्‍मक परिणाम। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- 8.4% रही विकास दर। 


कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन में मद्देनजर कल हुई समीक्षा बैठक में केन्‍द्र सरकार की यह सलाह कि अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों की निगरानी और टीकाकरण बढ़ायें- राष्‍ट्रीय सहारा  में पहला समाचार है। 


नवभारत टाइम्‍स ने नया दौर शीर्षक से लिखा है- पहली बार आर्मी डे और रिपब्लिक डे परेड में आर्मी की आजादी से पहले से लेकर नई ड्रेस तक सब दिखाई देंगे। पत्र लिखता है- इंडियन आर्मी के कॉम्‍बैट यूनिफॉर्म में बदलाव, डिजिटल पैटर्न दिखेगा। दिल्‍ली में नर्सरी एडमिशन 15 दिसम्‍बर से, पहली लिस्‍ट चार फरवरी को, नवभारत टाइम्‍स की खबर है। 


एड्स दिवस पर विशेषज्ञों की यह सलाह कि कोरोना की तरह इसके खिलाफ भी लड़ना होगा युद्ध अमर उजाला की खबर है। पत्र लिखता है- जागरूकता के हथियार से करें वार, तभी मिलेगी मुक्ति।

------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोम वार (30 नवंबर, रात 8:00 तक)-
- वर्तमान वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद दर 8.4% रही। राष्‍ट्रीय सांख्‍यिकी कार्यालय (NSO)के अनुसार चालू वित्‍तवर्ष की दूसरी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र का उत्‍पादन 5.5% बढ़ा जबकि इसी अवधि में निर्माण क्षेत्र में 7.5% की व‍ृद्धि हुई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद जुलाई से सितम्‍बर की दूसरी तिमाही में घरेलू खपत में वृद्धि हुई, इससे आने वाले महीनों में उपभोक्‍ता मांग में तेजी से सुधार होने की आशा बढ़ गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में अर्थव्‍यवस्‍था में 7.5% की गिरावट दर्ज की गई थी।
- लोकसभा में विपक्ष के शोरगुल के बीच दो विधेयक प्रस्तुत। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित। सदन की कार्यवाही बार-बार स्‍थगित करने के बाद दिनभर के लिए स्‍थगित।
- राज्‍यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे की राज्‍यसभा के 12 सदस्‍यों का निलंबन रद्द करने की अपील खारिज की।
- सरकार ने संसद को बताया- आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम-2014 के ज्‍यादातर प्रावधानों को लागू कर दिया और बाकी प्रावधान लागू करने के विभिन्‍न चरणों में।
- सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा- प्रसार भारती 5-जी ब्रॉडकास्‍ट के अनुरूप नई प्रसारण तकनीक विकसित करने का प्रयास कर रहा है।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्‍यसभा में बताया- देश में कहीं भी कोविड के नए वैरियंट ओमीक्रॉन का मामला सामने नहीं आया।
- PM नरेंद्र मोदी, तीन दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फिनटेक पर वैचारिक नेतृत्व फोरम-इन्फिनिटी का उद्घाटन करेंगे।
- नए वैरियंट के मद्देनजर विदेश से भारत आने वाले विमान यात्रियों के लिए कल से संशोधित दिशा-निर्देश जारी।

- एडमिरल आर.हरि कुमार ने नौसेना के 25वें अध्‍यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
- कोवैक्‍सीन टीका लगवाने वाले लोगों को आज से कनाडा में प्रवेश की अनुमति।
- अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाडी लियोनल मेसी ने सातवीं बार पुरुष वर्ग का बेलोन डी'ओर पुरस्‍कार जीता। महिला वर्ग का पुरस्‍कार बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलस को।
- पुरुष जूनियर हॉकी विश्‍व कप के र्क्‍वाटर फाइनल मुकाबले कल भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्‍टेडियम में।
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए की आवश्यकता है- एक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन व इसके विस्तार हेतु हमें राष्ट्रवादी विचारधारा के इन्वेस्टर / "संरक्षक" की चाहिए। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------

News Head lines Wednesday 01 December 2021- 
Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance-
- India's GDP grows at 8.4 per cent in second quarter of current fiscal.
- Lok Sabha to take up Assisted Reproductive Technology (Regulation) Bill while Rajya Sabha to discuss the Dam Safety Bill today.
- Union Health Minister Mansukh Mandaviya says no case of new Covid variant Omicron reported in any part of the country.
- Revised guidelines for international arrivals in India in view of new Omicron variant come into effect; Home Ministry extends Covid containment measures issued under the Disaster Management Act, till 31st of this month.
- WHO urges countries to remain calm and take rational measures against fast-spreading Omicron Corona virus variant.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 124 crore mark.
- Chief Minister Neiphiu Rio to launch NIPUN Bharat Mission in Nagaland on its 59th Statehood Day.
- Border Security Force celebrates its 57th Raising Day.
- World AIDS Day is being observed today.
- In FIH Junior World Cup Hockey, all the four quarterfinals to be held today at Kaling Stadium in Bhubaneswar; India to take on Belgium this evening.to make
- In Badminton, Ashwini Ponnappa and N. Sikki Reddy to make debut in Women's Doubles of BWF World Tour Finals today.

Now Headlines in Today's English Daily-     
The two topics: the new Corona Virus variant and the stalling of Parliament proceedings are at centre stage in most newspapers today.Under the caption 'variant of concern', "High-risk cases' being watched for Omicron" headlines the Hindustan Times

The Times of India headlines reads, "Omicron effect: Doubts over Moderna vax efficacy roil markets". "RS adjourned for day as Opp stage walk out over suspension of MPs" writes the StatesmanOn the Financial front, "GDP grows 8.4 in Q2", states the Business Standard

With Barbados becoming a republic the Asian Age carries a picture of Prince Charles and other dignitaries, "Barbados a republic, drops allegiance to Queen". Finally, 'Taking Charge', the Indian Express has a picture of the newly - appointed Chief of Naval Staff Admiral R Hari Kumar.

Headlines (till 8:30 PM, Tuesday 30 Novat a glance-  
- India's GDP grows at 8.4% in the second quarter of current fiscal.
- Lok Sabha witnesses introduction of two bills amid din before being adjourned for the day after repeated disruptions.
- Rajya Sabha Chairman M.Venkaiah Naidu rejects Opposition Leader Mallikarjun Kharge’s appeal for revocation of suspension of 12 MPs. To Read in detail- Link -
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rajyasabha-Chairman-rejects-request-to-revoke-suspension-of-12-MPs.html

- No case of new Covid Variant Omicron reported in any part of the country, says Union Health Minister Mansukh Mandaviya in Rajya Sabha.
- Govt informs Parliament a large number of provisions of Andhra Pradesh Reorganisation Act, 2014 have been implemented and remaining provisions at various stages of implementation.
- The Information and Broadcasting Minister says, Prasar Bharati is striving to develop a Next Generation Broadcast solution consistent with 5G broadcast.
- PM Narendra Modi to inaugurate InFinity Forum, a thought leadership Forum on FinTech, on 3rd of December.
- Revised guidelines for international arrivals in India in view of the new Omicron variant to be effective from tomorrow.

- Admiral R. Hari Kumar assumes charge as the 25th Chief of the Naval Staff.
- Canada allows entry to persons inoculated with Covaxin from today.
- Argentina football player Lionel Messi wins the men's Ballon d’Or for a record seventh time; Barcelona's Alexia Putellas bags the women's Ballon d’Or.
- In FIH Junior World Cup Hockey: all quarterfinals to be held tomorrow at Kalinga Stadium in Bhubaneswar.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari   
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष का धरना...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rajyasabha-Chairman-rejects-request-to-revoke-suspension-of-12-MPs.html

देश के लिए प्राण देने वाले वीरों का हुआ सम्मान, सर्वप्रथम अपने प्राण गवाँने वाले शूरवीरों को...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/President-Honoured-Gallantry-Awards-in-Raksha-Alankaran-Samaroh-Defence-Investiture-Ceremony-at-Rashtrapati-Bhavan-22-Nov-2021.html

दूरदर्शन की वो ‘आंख’... विश्व टेलीविजन दिवस : "सत्यम् शिवम् सुदरम" Logo देखते हुए जब सुनते थे ट्यून...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Doordarshan-ki-Aankh-Satyam-Shivam-Sundram-World-Television-Day-21-Nov.html

जिनके नाम पर भोपाल में रेलवे स्टेशन नामकरण हुआ... भोपाल की वास्तविक रानी कमलापति, जो हुईं दोस्त मोहम्मद की क्रूरता की शिकार, बड़े तालाब में ली जलसमाधि...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rani-Kamalapati-was-real-Princess-who-was-betrayed-by-Dost-Mohammad-took-Jal-samadhi-in-Bade-Talab.html

#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020 W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments