आज 13 नवंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


विशेष ट्रेनें बंद... यात्रियों को राहत, कम होगा किराया
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (13 नबंबर) शनिवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- भारतीय रिजर्व बैंक की उपभोक्‍ता केन्द्रित दो नई पहलों का शुभारंभ। दस खरब डॉलर के सरकारी बॉन्‍ड बाजार व्‍यक्तिगत निवेशकों के लिए खुले।
- रेलवे बोर्ड ने विशेष रेलगाड़ि‍यों का दर्जा समाप्‍त करने और कोविड से पहले का किराया बहाल करने का निर्णय किया।
- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार 2021 प्रदान करेंगे।
- भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत
111 करोड़ 35 से अधिक टीके लगाये गए।

मुंबई में, धन शोधन निवारक अधिनियम की विशेष PMLA न्यायालय ने महाराष्‍ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की  प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत 15 नवम्‍बर तक बढ़ाई। प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख को पिछले हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। यह मामला मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह की शिकायत पर आधारित है।

- संस्‍कृति‍ मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत अखिल भारतीय नृत्‍य प्रतियोगिता- वंदे भारतम् नृत्‍य उत्‍सव का आयोजन करेगा।
- ग्‍लास्‍गो में कॉप-26 की शिखर बैठक में सभी राष्‍ट्रों ने जीवाश्‍म ईंधन समाप्‍त करने के रुख में नरमी। बैठक में अंतिम समझौते से पता चलता है कि जीवाश्‍म ईंधन खत्‍म करने के रूख में नरमी आई है, लेकिन जीवाश्‍म ईंधन समाप्‍त करने आवश्‍यक सभी बातों को हटाया नहीं गया है। बैठक में निर्धारित समय तक उत्‍सर्जन खत्‍म करने का प्रस्‍ताव कल पारित किया गया।

- भारत ने जलवायु परिवर्तन के दुष्‍प्रभावों से निपटने के लिए सामूहिक संकल्‍प का आह्वान किया

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

मेल और एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों का विशेष दर्जा समाप्त  

रेलवे ने तत्‍काल प्रभाव से मेल और एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों का विशेष दर्जा खत्‍म करने और महामारी से पहले का टिकट किराया बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है। मंडल रेलवे को (12 नवंबर को) लिखे पत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा, कि रेलगाडियां अब नियमित संख्‍या में संचालित होगी और महामारी से पहले का किराया बहाल हो जाएगा। उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य प्रवक्‍ता दीपक कुमार ने बताया, यह व्‍यवस्‍था लोगों को अनावश्‍यक यात्रा से बचने के लिए शुरू की गई थी। उन्होंने कहा- 

"अब डिसिजन ये है कि जो ट्रेन हमारी त्‍योहार के लिए स्‍पेशल ट्रेन जीरो नम्‍बर पर चल रही थी अब वो नार्मल नम्‍बर पर चलेगी। नार्मल नम्‍बर पर चलने का मतलब यह है कि उसके दो-तीन डिफेक्‍ट होते हैं। एक तो यह है कि जो स्‍पेशल ट्रेन की जो कैटागिरी है उसको खत्‍म कर दिया गया है। दूसरी बात यह है कि इसमें कुछ किराए स्‍पेशल लिए जाते थे तो अब वो स्‍पेशल किराए जो हैं लेने वाली प्रक्रिया खत्‍म हो गई है। अभी जैसे-जैसे हम लोग आगे बढ़ रहे हैं नार्मलाइजेशन की तरफ इसका इफेक्‍ट आ रहा है।"


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (13 नवंबर)-  

प्रधानमंत्री द्वारा रिज़र्व बैंक की दो योजनाएं शुरू करने का समाचार पत्र सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से है। नवभारत टाइम्‍स का शीर्षक है- सरकारी सिक्‍योरिटी में सीधे निवेश, पीएम ने शुरू की स्‍कीम। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- आम आदमी सीधे सरकारी बॉण्‍ड खरीद-बेच सकेगा। पंजाब केसरी के अनुसार मोदी बोले- आम आदमी की भागीदारी से बढ़ेगी इकॉनमी।


पंजाब केसरी का शीर्षक है- महिला अफसरों को स्‍थायी कमीशन देने पर सेना राज़ी। अमर उजाला का शीर्षक है- विशेष ट्रेनें बंद... यात्रियों को राहत, तीस फीसदी कम चुकाना होगा किराया।  


हरिभूमि ने प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत का बयान देते हुए लिखा है- भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन, सीमा और समुद्र में निपटने को तैयार। वीर अर्जुन लिखता है- एक करोड़ का ईनामी माओवादी पत्‍नी के साथ झारखण्‍ड के सरायकेला में गिरफ्तार। 


नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- कश्‍मीर में फिदायीन हमले की साजिश नाकाम, श्रीनगर-कुलगाम में आत्‍मघाती समेत तीन ढेर। हिन्‍दुस्‍तान ने आदेश शीर्षक से लिखा है- गायत्री प्रजापति को आखिरी सांस तक कारावास। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- न्‍यूजीलैण्‍ड के साथ टेस्‍ट क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा।  

------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बीती रात शुक्रवार (12 नवंबर, रात 8:00 तक)-
- भारतीय रिज़र्व बैंक की उपभोक्‍ता संबंधी दो नवाचार योजनाओं- खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना का PM नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ किया। PM ने कहा- इन योजनाओं से देश में निवेश की संभावना बढ़ेगी, पूंजी बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच आसान और सुरक्षित होगी। खुदरा प्रत्यक्ष योजना से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।
- प्रधानमंत्री ने कहा- पिछले सात वर्षों में भारत में डिजिटल लेन देन 19 गुना बढ़ा।
- वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन सोमवार को राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, वित्‍त मंत्री और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के उपराज्‍यपालों से बातचीत करेंगी।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- उत्‍तर प्रदेश में रक्षा औद्योगिक गलियारा सरकार के आत्‍मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा - पिछले कुछ वर्षों में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तेजी से बढ़ा। दक्षिण कोरिया के उद्यमियों को रक्षा और खुदरा क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
- भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को तीसरे चरण के परीक्षणों के बाद कोविड के खिलाफ 77.8% प्रभावी पाया गया।
- राष्‍ट्रीय टीकाकरण अभियान में अब तक 110 करोड़ 79 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे।
- केंद्र ने कहा - डेढ हजार भारतीय तीर्थयात्री इस गुरुपरब पर पाकिस्तान जाएंगे।
- ग्लासगो में कॉप-26 जलवायु शिखर सम्मेलन का आज समापन।
------------------------------------------------
संरक्षक चाहिए- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन हेतु हमें तत्काल राष्ट्रवादी विचारधारा के इन्वेस्टर एवं "संरक्षक" की आवश्यकता है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
------------------------------------------------

News Head lines Saturday 13 November 2021- 
Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance-
- Prime Minister says, digital transactions in India jumped 19 times in last seven years.
- The Railway Board decides to drop the special train tag and return to pre-Covid fares.
- President Ram Nath Kovind to give away National Sports Awards 2021 at Rashtrapati Bhavan today.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 111 Crore 35 lakh mark.
- Special PMLA Court extends ED custody of Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh till Monday.
- Culture Ministry to hold All India dance competition - Vande Bharatam Nritya Utsav, as part of Azadi ka Amrit Mahotsav.
- Nations soften their stand on fossil fuel phaseout at COP26 meeting in Glasgow; India calls for collective resolve to combat Climate Change.

Now Headlines in Today's English Daily-     
"Modi launches customer centric banking schemes", informs The Statesman. "Centre opens one trillion dollar government bond market to individual investors", leads Asian Age. "Negotiators at COP26 brainstorm over draft", writes The Hindu.  

Indian Express quotes National Security Advisor, Ajit Doval as saying "Civil society is new frontier of war... can be manipulated to hurt nation". The Pioneer quoting the Chief of Defence staff General Bipin Rawat says "China, not Pakistan, India's biggest threat". "Checks on paper, city chokes on toxic haze", writes the Hindustan Times about the pollution in Delhi. 

The Tribune quotes the outgoing head coach of the Indian Cricket team, Ravi Shastri as saying "Kohli may give up captaincy in Tests, ODIs".   "World to see longest partial lunar eclipse in 1,000 years on November 18-19". Well,  Times of India writes In India the eclipse will be visible for a very short span of time in Arunachal Pradesh and Assam.

Headlines (till 8:30 PM, Friday 12 Novat a glance-  
- PM Narendra Modi launches two innovative customer centric initiatives of RBI; asserts schemes to expand scope for investment in the country while making access to capital markets easier and more secure for investors.
- Prime Minister says,
digital transactions in India jumped 19 times in the last seven years.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman to interact with Chief Ministers, State Finance Ministers and Lieutenant Governors of Union Territories on Monday.
- Uttar Pradesh Defence Industrial Corridor will play a crucial role in fulfilling government’s dream of Aatma Nirbhar Bharat, says Defence Minister Rajnath Singh
- Commerce Minister Piyush Goyal says, FDI in India growing rapidly over last few years; invites South Korean entrepreneurs to invest in Defence and Retail sectors.
- Relief and rescue measures continue in rain-hit districts of Tamil Nadu.
- Over 111 crore 35 lakh doses of Covid vaccine administered in the country so far.  
- The Centre has said that 1,500 Indian Pilgrims will visit Pakistan this Gurupurab.
- President Ram Nath Kovind to give away National Sports Awards tomorrow.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप  ज्वाइन करें  
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
क्या #UPElections2022 में प्रमुख मुद्दों में एक "हिन्दू - मुस्लिम" बनेगा ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-20211023.html

#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
कृपया, अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments