आज 17 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

करतारपुर गलियारा 20 माह पश्चात फिर खुला

धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (17 नबंबर) मंगलवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- करतारपुर गलियारा बीस महीने बाद फिर खुला, गृहमंत्री अमित शाह ने इस निर्णय को श्री गुरूनानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार के सम्‍मान का प्रतीक बताया।
- PM नरेन्‍द्र मोदी आज सवेरे शिमला में 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज झांसी में आजादी का अमृत महोत्‍सव के हिस्‍से के रूप में "राष्‍ट्र रक्षा समर्पण" पर्व का उद्घाटन करेंगे।
- केन्‍द्र ने लद्दाख के लिए नये राज्‍य सैनिक बोर्ड को मंजूरी दी।
- विद्युत मंत्रालय ने अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लिए ताप विद्युत कंपनियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए।
- टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में 113 करोड 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए।
- अफगानिस्‍तान के लिए अमरीका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्‍ट ने नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और‍ विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से मुलाकात की।
- भारत की पुरुष और महिला टीम ढाका में एशियन तीरंदाजी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची।
- क्रिकेट में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज शाम जयपुर में।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 16 नवंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-16-Novermber-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News_02042578902.html

----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (17 नवंबर)-  

लगभग सभी अखबारों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित करने की खबर आज चित्र सहित सुर्खियों में दी है। दैनिक भास्कर लिखता है- एक्सप्रेसवे से निकला एक्स्ट्रावे, उत्तर-पूर्वी सीमा तक अब आसान पहुंच। अखबार ने लिखा है- देश में 12 एयरस्ट्रिप बनेंगी। हिंदुस्तान ने अपने एक शीर्षक के साथ लिखा है- बेहतर भविष्य की ओर समर्पित और मजबूत होती अर्थव्यवस्था का प्रमाण।


 नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- दिल्ली से बिहार तक सड़क का फास्ट रूट मिला, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हरक्यूलिस विमान से उतरे पीएम मोदी, दैनिक ट्रिब्यून ने इसे विकास का नया अध्याय बताया है। जनसत्ता ने एक्सप्रेसवे पर पीएम मोदी के चित्र के साथ लिखा है- विपक्षी दलों पर निशाना साधा। 

करतारपुर साहिब गलियारा आज से फिर खोले जाने की खबर  सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर दी है। प्रकाश पर्व से पहले केंद्र के इस निर्णय का पंजाब के मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने आभार व्यक्त किया। गुरुनानक जयंती से पहले केंद्र सरकार की इस घोषणा को अखबारों ने विशेष महत्व दिया है। अमर उजाला ने दिल्ली एनसीआर में सांसों पर संकट शीर्षक से लिखा है- वायु प्रदूषण से निपटने के लिए छह ताप बिजली संयंत्र बंद।

------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बीती रात मंगलवार (16 नवंबर, रात 8:00 तक)-

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर में 341 किलोमीटर लम्‍बे पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे का उदघाटन करते हुए कहा-एक्‍सप्रेसवे विकास और समृद्धि का मार्ग है।
- प्रधानमंत्री ने कहा- सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए कम और नहीं प्रयोग होने वाली परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण करने का साहसिक निर्णय लिया।

देखें, सुने- (नेहरू के अनेक बड़ी गलतियों, तुष्टिकरण, अदूरदर्शिता का परिणाम... हमारा करतार साहेब भारत में नहीं रहा)

गुरदासपुर (पंजाब) में जनसभा को संबोधित करते हुए PM ने कहा था- 7 दशक पहले भारत के विभाजन के समय उस पवित्र स्थान को दूर कर दिया गया था जिस पर हमारा हक था। देश की भावना को देखते हुए NDA सरकार ने #करतारपुर कॉरिडोर बनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया। #ModiOnceMore -@drharshvardhan (Jan 3, 2019)

- करतारपुर साहिब गलियारा कल (17 नवंबर) से फिर शुरू होगा।

- केन्‍द्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने आज 14 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में लगभग 76 स्‍थानों पर छापे मारे।  
- वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, भारत निवेश का अगला वैश्विक केंद्र बनेगा।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने NGO, सिविल सोसाइटी और विकास भागीदारों से प्रधानमंत्री हर घर दस्‍तक अभियान को और मजबूत करने को कहा।
- लेह में कोविड संक्रमण में तेजी, मरीजों की संख्‍या आज 200 तक पहुंची।
- संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व पर्यटन संगठन (UNWTO) ने तेलंगाना के पोचमपल्‍ली गांव को सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन गांवों में से एक के रूप में चुना।
- उत्‍तरी तमिलनाडु में 18 नवम्‍बर के लिए रेल अलर्ट घोषित। 

- केरल में विभिन्‍न जिलों में मूसलाधार वर्षा जारी हैं। आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी।
- अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्‍ट्रपति के साथ पहली वचुर्अल शिखर बैठक में कहा--अमरीका एक स्‍वतंत्र, खुला और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टी-टवेंटी क्रिकेट मैच कल जयपुर में।

------------------------------------------------
आवश्यकता है- (संरक्षक / NRI चाहिए).. मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------

"भारत का रेशम शहर" पोचमपल्ली Best Tourism Village  
यूनाइटेड नेशन्‍स वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन अवॉर्ड (United Nations World Tourism Organization Award, UNWTA) को 
पर्यटन मंत्रालय ने भारत से श्रेष्ठ पर्यटन गांव (Best Tourism Village) की प्रविष्टि हेतु तीन गांवों के लिए नॉमिनेट किया गया।इनमें तेलंगाना का पोचमपल्ली (Pochampally Village), मेघालय का कोंगथोंग गांव (Kongthong Village) और मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का  लाधपुरा खास का नाम सम्मिलित था।
UNWTO द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक के रूप में चुने गए पोचमपल्ली गांव को प्रतिष्ठित पुरस्कार 2 दिसंबर, 2021 को मैड्रिड, स्पेन में UNWTO महासभा के 24वें सत्र के अवसर पर दिया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री जी.किशन रेड्डी ने गांव के लोगों को बधाई दी और कहा- “पोचमपल्ली की अनूठी बुनाई शैली और पैटर्न ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से विशेष ध्यान दिया। मंत्र ‘वोकल फॉर लोकल’ के एक भाग के रूप में आत्मानबीर भारत। विशेष रूप से पोचमपल्ली के लोगों और तेलंगाना के लोगों की ओर से, मैं आभारी हूं कि यह पुरस्कार पोचमपल्ली गांव को दिया गया है। मैं पोचमपल्ली और अन्य प्रविष्टियों के मामले को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए मंत्रालय के अधिकारियों का भी आभारी हूं।" 

UNWTO पायलट पहल द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों’ का उद्देश्य उन गांवों को पुरस्कृत करना है जो ग्रामीण स्थलों के उत्कृष्ट उदाहरण हैं और इसके निर्दिष्ट नौ मूल्यांकन क्षेत्रों के अनुरूप अच्छी प्रथाओं का प्रदर्शन करते हैं। इसका उद्देश्य प्रशिक्षण और सुधार के अवसरों तक पहुंच के माध्यम से गांवों की ग्रामीण पर्यटन क्षमता को बढ़ाने में सहायता करना है।
पर्यटन मंत्रालय ने भारत से यूएनडब्ल्यूटीओ बेस्ट टूरिज्म विलेज एंट्री के लिए तीन गांवों की सिफारिश की। ये मेघालय में कोंगथोंग, मध्य प्रदेश में लधपुरा खास और तेलंगाना में पोचमपल्ली थे। पोचमपल्ली को UNWTO द्वारा सम्मानित किया गया था।

पोचमपल्ली, हैदराबाद से 50 किलोमीटर की दूरी पर तेलंगाना के नलगोंडा जिले का एक शहर है। इसे प्रायः इकत नामक अनूठी शैली के माध्यम से बुनी जाने वाली उत्तम साड़ियों के लिए ‘भारत का रेशम शहर’ कहा जाता है। पोचमपल्ली इकत, इस शैली को 2004 में एक भौगोलिक संकेतक (जीआई स्थिति) प्राप्त हुआ।

News Head lines Wednesday 17 November 2021- 
Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance-
- Kartarpur corridor re-opens today after 20 months; Home Minister Amit Shah says the decision reflects immense reverence of Modi government towards Shri Guru Nanak Dev Ji and Sikh community.
- PM Narendra Modi to address inaugural session of 82nd All India Presiding Officers’ Conference in Shimla at 10 AM today.
- Defence Minister Rajnath Singh to inaugurate Rashtra Raksha Samarpan Parv as part of Azadi Ka Amrit Mahotsav in Jhansi today.
- Centre approves a new Rajya Sainik Board for Ladakh.
- Power Ministry issues revised guidelines for thermal generation companies to set up renewable energy generation capacity.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 113 crore 61 lakh mark.
- US Special Representative for Afghanistan Thomas West meets National Security Advisor Ajit Doval and Foreign Secretary Harsh V Shringla in New Delhi.
- Indian recurve men's and women's teams enter finals of Asian Archery Championships in Dhaka.

Now Headlines in Today's English Daily-     
NCR schools, colleges shut, construction at a halt till November 21, writes Indian Express. "Thermal plants closed, trucks can't enter city", headlines Times of India

For the first time since vaccination started, there are more fully vaxxed Indians now than those with 1 jab, reports Hindustan TimesPfizer makes Covid pill cheaper in poor countries, reports The Asian AgeAs focus shifts to Covid pills, Indian companies eye affordable antiviral medicine, writes Times of India

In a major crackdown on online sexual abuse of minors, CBI registers 23 new cases against 83 accused persons across 14 states, reports The HinduOn crypto currency, RBI chief asserts caution, says not 'enough debate' writes Indian ExpressMercury drops below 10 degrees Celsius in Delhi as winter sets in, writes Hindustan Times.

Kartarpur corridor reopens today after 20 months
Kartarpur corridor, which allows Sikh pilgrims to travel visa-free to the Kartarpur gurdwara in Pakistan via the Attari-Wagah border, reopens today after 20 months. 
Kartarpur corridor (file photo)
The Centre Govt (on 16 Nov) announced the reopening of the Kartarpur Sahib Gurdwara corridor from today (17 Nov), ahead of Gurupurab- the birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji on Friday. Home Minister Amit Shah said- The decision reflects the immense reverence of Modi government towards Shri Guru Nanak Dev Ji and our Sikh community. The nation is all set to celebrate the Prakash Utsav of Shri Guru Nanak Dev ji on Friday and Modi government’s decision to reopen the Kartarpur Sahib corridor will further boost the joy and happiness across the country.

Headlines (till 8:30 PMTuesday 16 Novat a glance-  
- PM Narendra Modi inaugurates 341 Km long Purvanchal Expressway in Sultanpur, Uttar Pradesh; Says Expressway is road for development and prosperity.
- Government took brave decisions of monetising unused and under-used elements to revive economy, Says Prime Minister.
- Kartarpur Sahib Corridor to re-open from tomorrow.
- Today is National Press Day. - President Ram Nath Kovind to grace the Centenary Year Celebrations of the Punjab Engineering College in Chandigarh this evening.
- Commerce and Industry Minister Piyush Goyal says, India will be next investment global hotspot.
- Health Minister Mansukh Mandaviya urges all partners to join hands for "Har Ghar Dastak" campaign for Covid Vaccination.
- CBI conducts searches in 76 locations in 14 States and Union Territories
- Leh witnesses a surge in Covid infections with active positive cases reaching 200 today.
- Pochampally Village in Telangana selected as one of the best Tourism Villages by UN World Tourism Organisation.
- Red Alert issued in Northern Tamil Nadu for November 18 as low-pressure area over North Andaman Sea moves to Southeast Bay of Bengal.
- In Kerala, heavy rain continues to lash across various districts; Yellow alert declared in eight districts.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 113 crore mark.
- President Joe Biden says United States is committed to ensure free, open and secure Indo-Pacific region at first virtual summit with his Chinese Counterpart.
- In Cricket, first match of the three-match T-20 series between India-New Zealand to be held in Jaipur tomorrow.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप  ज्वाइन करें  
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 16 नवंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-16-Novermber-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News_02042578902.html
भोपाल की वास्तविक रानी कमलापति, जो हुईं दोस्त मोहम्मद की क्रूरता की शिकार, बड़े तालाब में ली जलसमाधि...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rani-Kamalapati-was-real-Princess-who-was-betrayed-by-Dost-Mohammad-took-Jal-samadhi-in-Bade-Talab.html
विश्वस्तरीय मॉडल स्टेशन "रानी कमलापति" रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 
http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Modi-to-inaugurate-Rani-Kamalapati-Railway-Station-today-developed-under-PPP-Model.html

#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments