आज 19 नवंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला आज से आमजन के लिए खुला

नई दिल्ली में अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला आम जन के लिए खुल गया  
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (19 नबंबर) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- PM नरेन्द्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश के महोबा और झांसी के दौरे पर। 6,250 करोड रु से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
- झांसी में आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत "राष्‍ट्र रक्षा समर्पण पर्व" में PM मोदी रक्षा क्षेत्र की विभिन्‍न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने कहा- दुनिया में भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा क्षेत्र का विश्‍वास बढ़ने से भारत को विश्‍व की फार्मेसी कहा गया है।
- नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा- भारत विश्‍व में तीसरा सबसे बड़ घरेलू उड्डयन बाजार।
- प्रगति मैदान (
नई दिल्‍ली) में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा। विस्तार से पढ़ें - Link -
- सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 552वीं जयंती
 आज देश और विदेश में धार्मिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनायी जा रही है।
- अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- उनकी सरकार चीन में होने वाले 2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्‍कार करने पर विचार कर रही है।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

रक्षा क्षेत्र की अनेक परियोजनाओं का आज शुभारंभ  

झांसी में "राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व" में रक्षा क्षेत्र की कई परियोजनाओं का शुभारंभ आज (19 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आज रानी लक्ष्मी बाई की भी जयंती है। प्रधानमंत्री-
- 400 करोड़ रुपये की उत्‍तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जहां सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड यहां अपना एक संयंत्र स्‍थापित करेगा।
- राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के पूर्व कैडेटों को कोर से जोडने, एक औपचारिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व कैडेट संघ का शुभारंभ कर एक पूर्व कैडेट के नाते संघ के पहले सदस्‍य बनेंगे।
- गरौठा (झांसी) में 600 मेगावाट के सौर ऊर्जा पार्क की आधारशिला रखेंगे। झांसी में "अटल एकता पार्क" का उद्घाटन करेंगे। महोबा जिले का दौरा करते हुए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए PM स्‍वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए उपकरण सुरक्षा बलों के सेवा प्रमुखों को सौपेंगे। आधुनिक टेक्निक से सुसज्जित हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन और विकसित लाइव कॉम्‍बैट हेलिकॉप्‍टर वायुसेना प्रमुख को सौंपा जाएगा। भारतीय स्‍टार्टअप्‍स द्वारा डिजाइन और विकसित ड्रोन यूएवी थल सेना अध्‍यक्ष को सौंपा जाएगा। DRDO द्वारा डिजाइन और भारत इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स लि. द्वारा नौसेना के जहाजों के लिए निर्मित उन्‍नत इलेक्‍ट्रॉनिकवॉर फेयर सूट नौसेना अध्‍यक्ष को सौंपा जाएगा।

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
तीनों कृषि कानून वापस, देश को संबोधित करते हुए PM की घोषणा
http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Modi-address-to-the%20nation-repeal-Three-Farm-Laws19Nov2021.html

आज 18 नवंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-18-Novermber-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
----------------------------------------------


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (19 नवंबर)-  

सिडनी संवाद तथा निर्बाध ऋण प्रवाह और विकास सम्मेलन में प्रधानमंत्री के बयान समाचार पत्रों की बड़ी खबर हैं। लोकसत्य की सुर्खी है- तकनीक के दुरुपयोग से युवाओं को बचाना होगा। नवभारत टाइम्स के शब्द हैं- गलत हाथों में न जाने दें क्रिप्टो करेंसी। निर्बाध ऋण प्रवाह और आर्थिक विकास सम्मेलन में प्रधानमंत्री के बयान पर हरिभूमि का कहना है- माल्या और नीरव जैसे आर्थिक भगोड़ों को प्रधानमंत्री मोदी का दो टूक संदेश- अपने मन से देश लौट आएं और कोई विकल्प नहीं।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बीती रात गुरुवार (18 नवंबर, रात 8:00 तक)-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने औषध क्षेत्र के पहले "वैश्विक नवाचार शिखर सम्‍मेलन" का उद्घाटन किया। कहा- दवाओं की उत्‍तम गुणवत्‍ता और किफायती कीमतों ने दुनियाभर में भारतीय औषधीय क्षेत्र में अभिरूचि पैदा की है।
- भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति से संबंधित बकाया मुद्दों का जल्‍द समाधान निकालने पर सहमत।
- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने 2022-23 में 7 से 7.5% विकास दर का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
- भारतीय फिल्‍म विशिष्‍ट व्‍यक्ति पुरस्‍कार हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को गोवा में भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में प्रदान किया जाएगा।
- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरूनानक जंयती की पूर्व संध्‍या पर लोगों को बधाई दी है।
- उच्‍चतम न्‍यायालय ने दुष्‍कर्म के मामले में पॉक्‍सो अधिनियम के अंतर्गत शारीरिक स्पर्श से सम्बद्ध बम्बई उच्च न्यायालय के निर्णय को रद्द किया।
- केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने पंचायत अधिनियम-1996 के प्रावधानों का प्रभावी कार्यान्वयन करने को कहा।

कोविड काल में वैश्विक विश्वास से भारत दुनिया की फार्मेसी बना  
कोविड महामारी काल की चुनौती से भारतीय दवा उद्योग बखूबी निपटा है। भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र द्वारा अर्जित वैश्विक विश्वास की वजह से अब भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाने लगा है। भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में वर्ष 2014 के बाद से 12 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश हुआ है। 
ये बात "फार्मास्युटिकल क्षेत्र के पहले वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन" का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (18 नवंबर) कहा। उन्होंने कहा- भारत भविष्‍य के निर्माण के लिए पूर्व की चुनौतियों को अवसर के रूप में बदल रहा है। भारत में हो रहे पांच महत्‍वपूर्ण बदलावों को रेखांकित किया। ये बदलाव हैं, भारत में विश्‍व के सबसे विस्‍तृत सार्वजनिक सूचना प्रौदयोगिकी ढांचे का विकास, शासन तथा कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए डिजिटलटेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल, स्‍टार्ट-अप के लिए तेजी से विकसित होता अनुकूल तंत्र, उद्योग और सेवा क्षेत्रों का बडे पैमाने पर डिजिटल रूपांतरणऔर टेलीकॉम टेक्‍नोलॉजी में स्‍वेदेशी क्षमता के विकास के लिए निवेश। प्रधानमंत्री कहा, सरकार लोगों को सस्‍ती चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्‍थ मिशन तैयार कर रही है और "एक राष्‍ट्र, एक कार्ड" से देश भर में कहीं भी रहने वाले करोडों श्रमिकों को लाभ होगा।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- (संरक्षक / NRI चाहिए).. मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------

News Head lines Friday 19 November 2021- 
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance-
- PM Narendra Modi to address the nation at 9 this morning.
Prime Minister to visit Mahoba and Jhansi in Uttar Pradesh today; To launch multiple development projects worth over 6,250 crore rupees.
Prime Minister to also launch various initiatives of Defence sector at Rashtra Raksha Samarpan Parv being held in Jhansi as part of Azadi ka Amrit Mahotsav.
Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia says, India has become third largest domestic aviation market in the world.
India International Trade Fair to open for general public from today at Pragati Maidan in New Delhi.
Guru Nanak Jayanti being celebrated with religious fervour in India and abroad.
US President Joe Biden says, his government is considering diplomatic boycot of 2022 Beijing Winter Olympics in China.

Now Headlines in Today's English Daily-   
India, China agree to hold meeting soon for complete disengagement, reports The TribuneDefence Minister Rajnath Singh says, India is fully prepared to give befitting reply, writes The Hindu.  The Statesman quotes him as saying, Rezang La reflects indomitable courage of troops. 

Hindustan Times quotes Prime Minister Modi as saying that democracies must unite to ensure crypto doesn't fall in wrong hands. The Supreme Court quashes Bombay High Court skin-to-skin order.  Says, 'sexual intent' is 'sexual assault' in child's case, writes The Pioneer

Delhi air quality remains in 'very poor' category, writes The Asian AgeTimes of India quotes a government study that states that winter morning walks could be injurious to health. Delhi CM gives 6-point plan to clean Yamuna by 2025, writes Hindustan Times. Finally, Hindustan Times reports that the Ministry of Home Affairs has declared Sadar Bazar police station as the best in the country for 2021. 

Headlines (till 8:30 PM, Thursday 18 Novat a glance-  
- Nation  

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें  
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
#कार्तिक_पूर्णिमा #देव_दीपावली : देवताओं के पृथ्वी पर आने का दिन, माँ लक्ष्मी की स्तुति, दान व दीपदान करने का दिन, क्या करें क्या नहीं...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Dev-Deepawali-2021-vishesh-din-Devta-Prithvi-par-aate-hai-kya-kren-kya-nahi.html 
-
वर्ष का अंतिम चंद्र-ग्रहण 19 नवंबर को, ग्रहण काल, राशियों पर प्रभाव, क्या करें क्या नहीं...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Chandra-Grahan-last-Lunar-Eclipse-of-2021-Kya-kare-Kya-nahi-Rashi-par-prabhav.html

जिनके नाम पर भोपाल में रेलवे स्टेशन नामकरण हुआ... भोपाल की वास्तविक रानी कमलापति, जो हुईं दोस्त मोहम्मद की क्रूरता की शिकार, बड़े तालाब में ली जलसमाधि...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rani-Kamalapati-was-real-Princess-who-was-betrayed-by-Dost-Mohammad-took-Jal-samadhi-in-Bade-Talab.html

#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments