आज 20 नवंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

संसद सत्र में निरस्त होंगे तीनों कानून
किसान प्रदर्शन (फाइल फोटो)
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (20 नबंबर) शनिवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय का व्यापक रूप से स्वागत।
- PM नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को देश में ही विकसित रक्षा उपकरण सौंपे। इससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिलेगा।
- प्रधानमंत्री आज लखनऊ में पुलिस महानिदेशकों (DGPs) और महानिरीक्षकों (IGs) के वार्षिक सम्‍मेलन में भाग लेंगे। विस्तार से पढ़ें - Link http://www.dharmnagari.com/2021/11/DGP-IG-Conference-in-Lucknow-discuss-on-Cyber-Crime-Deta-Governance-Terrorism-Drugs.html

- रेलवे बोर्ड ने से रेलगाडियों में यात्रियों के लिए भोजन सुविधा फिर आरंभ करने का निर्णय लिया है।बोर्ड ने रेलगाडियों में खान-पान सेवा आरंभ करने भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) पत्र लिखा है। बोर्ड ने कहा, यात्रियों के लिए तैयार भोजन उपलब्‍ध कराने की सुविधा जारी रहेगी। यह सेवा कोविड महामारी के कारण बंद कर दी गई थी। 
- देश में कोविडरोधी टीकाकरण एक अरब 15 करोड़ 73 लाख के पार पहुंचा।
- अमरीका ने सभी वयस्कों के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को स्वीकृति दी।
- 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का शुभारंभ आज से गोवा में हुआ, जो 
28 नवंबर तक चलेगा। इस समारोह के लिए 95 देशों की लगभग 624 फिल्मों को एंट्री मिली है। कोरोना महामारी के बाद से गोवा में आयोजित IFFI पहला अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है।
- श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकालीन अवधि के लिए आज बंद हो जाएंगे।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय का CMs ने किया स्वागत

केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय का व्यापक रूप से स्वागत हुआ है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए देश में तीन कृषि कानून बनाए गए थे। वह उन सभी किसान संगठनों के आभारी हैं, जिन्होंने इन तीन कानूनों का स्वागत और समर्थन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कृषि कानूनों को वापस लेने का कदम स्‍वागत योग्‍य है और यह प्रधानमंत्री की राजनीतिक कुशलता को दर्शाता है।

किसानों, विपक्षी नेताओं, कई मुख्‍यमंत्रियों ने कृषि कानून वापस लिए जाने के निर्णय का स्‍वागत किया है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कि कृषि कानूनों को निरस्‍त करना सत्‍याग्रह की जीत है। पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्‍नी, ओडिशा के CM नवीन पटनायक और केरल CM पिनाराई विजयन ने कहा, यह निर्णय देश और किसानों के हित में है। बिहार के CM नीतीश कुमार ने भी निर्णय का स्‍वागत किया है।


पंजाब और हरियाणा में धरना देने वाले किसानों और धार्मिक नेताओं ने भी निर्णय का स्‍वागत किया है। संयुक्‍त किसान मोर्चा ने कहा, कि वे संसदीय प्रक्रियाओं के माध्‍यम से इसके प्रभावी होने की प्रतीक्षा करेंगे।

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 19 नवंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-19-Novermber-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
----------------------------------------------


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (20 नवंबर)-  

तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री की घोषणा को सभी समाचार पत्रों ने पहली खबर बनाया है। हिन्दुस्तान लिखता है- प्रधानमंत्री ने गुरूपर्व के अवरसर पर कहा कि हम किसानों के कल्याण और उनके उज्जवल भविष्य के लिए सत्यनिष्ठा से तीनों कानून लेकर आए थे लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है प्रधानमंत्री का ऐलान- संसद सत्र में निरस्त होंगे तीनों कानून। राष्ट्रीय सहारा लिखा- संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- सरकार ने दिखाया रास्ता, अब राह खोलें प्रदर्शनकारी। लोकसत्य ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस विश्वास को दिया है कि किसान कानून वापस लेने के बाद देश में भाईचारे का नया माहौल बनेगा। 


देश की सामरिक ताकत बनेगा बुंदेलखंड-प्रधानमंत्री के इस भरोसे को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है- प्रधानमंत्री ने झांसी में डिफेंस कॉरिडोर फर्स्ट नोड और अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क का शिलान्यास किया। विदेशमंत्री एस.जयशंकर का बयान, कि समझौते के उल्लंघन पर चीन के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं- अमर उजाला की खबर है। पत्र लिखता है कि जयशंकर ने कहा कि अब यह सोचा जाना चाहिए कि वे इस संबंधों को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं, इसका जवाब उन्हें ही होगा।


उच्चतम न्यायालय का ये कहना कि समय सीमा के बगैर भर्ती प्रक्रिया निरर्थक होगी- राष्ट्रीय सहारा सहित सभी समाचार पत्रों में है। पत्र लिखता है इसके साथ ही शीर्ष न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में पी.ए.सी. में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का अदेश रद्द कर दिया है। रेल मंत्रालय द्वारा कल से ट्रेन में खान-पान सेवा शुरू किए जाने को लगभग सभी समाचार पत्रों ने लिया है। हिन्दुस्तान ने इसे राहत बताते हुए लिखा है- स्टेशनों पर फूड स्टॉल शुरू करने को हरी झंडी। आई.आर.सी.टी.सी. को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। दैनिक भास्कर कहता है- कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण बंद की गई ये सेवा अब फिर से शुरू हो गई है और ट्रेन के अंदर रेडी टू ईट मील की सुविधा जारी रहेगी।

------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बीती रात शुक्रवार (19 नवंबर, रात 8:00 तक)-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने घोषणा की- केन्‍द्र तीनों कृषि कानूनों को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में निरस्‍त करेगा। विरोध कर रहे सभी किसानों से प्रदर्शन खत्‍म कर घर लौटने की अपील की।
- प्रधानमंत्री ने कहा- सरकार शून्‍य बजट आधारित कृषि को बढावा देने, न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को और प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने के लिए समिति का गठन करेगी।
- किसानों तथा विपक्षी नेताओं और कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने निर्णय का स्‍वागत किया।
- प्रधानमंत्री ने उप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र हेतु अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा- पहले बुंदेलखंड से होता था पलायन, अब निवेश करने आ रहे लोग
। बीज से बाजार तक सरकार किसानों की हर प्रकार से सहायता रही है।
- प्रधानमंत्री ने झांसी में "राष्‍ट्र रक्षा समर्पण पर्व" में कहा- 
जो काम वो 70 वर्षों में न कर पाए, हमने 7 वर्षों में कर दिखाया। भाजपा सरकार ने भारत को सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया  भारत, 'मेक इन इंडिया-मेक फॉर वर्ल्‍ड' मंत्र के साथ रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनने के लिए काम कर रहा है।
- 52वां भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव का रंगारंग उद्घाटन समारोह कल।
- ढाका में एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने एक स्‍वर्ण, चार रजत, दो कांस्‍य सहित सात पदक जीते।

सबरीमला की तीर्थ-यात्रा स्‍थगित, तिरूपति में लगातार वर्षा
केरल में पतनम-थिट्टा जिला प्रशासन ने पम्‍पा, त्रिवेणी, और सन्निधानम जैसी जगहों पर भारी वर्षा के कारण सबरीमला की तीर्थ यात्रा स्‍थगित कर दी है। जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद जलाशय में जलस्‍तर बढ़ने पर कल (19 नवंबर) रात पम्‍पा बांध पर रेड अलर्ट जारी किया गया था। प्रशासन ने पम्‍पा और सबरीमला से तीर्थयात्रियों को निकालने की व्‍यवस्‍था की है, उन्‍हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए अन्‍य तीर्थ यात्रियों को पम्‍पा नदी में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। 
वहीं, आंध्र प्रदेश के तिरूपति में लगातार हो रही वर्षा से अत्यधिक हानि हुई है। कल रात (19 नवंबर) तक अनेक मकान क्षतिग्रस्‍त होने की सूचना है। सड़कों पर पानी भर गया। बंगाल की खाड़ी में दबाव के कारण सैकड़ों तीर्थ यात्री रास्‍ते में फंसे हुए हैं। राज्‍य में पिछले दो दिनों से तेज वर्षा हो रही है।

------------------------------------------------

आवश्यकता है- (संरक्षक / NRI चाहिए).. मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------

News Head lines Saturday 20 November 2021- 
Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance-
- Centre's decision to repeal all three farm laws widely welcomed.
- PM Narendra Modi hands over indigenously developed defence equipment to armed forces, giving a major push to Atmanirbhar Bharat in defence sector.
- Prime Minister to attend annual DGPs and IGPs conference in Lucknow today.
- Railway Board asks IRCTC to resume serving cooked meals to passengers in trains.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 115 crore 73 lakh mark.
- US authorities booster dose of Corona vaccine for all adults.
- 52nd International Film Festival of India begins today in Goa.
- Portals of Badrinath temple in Uttarakhand to be closed today for winter season.


Now Headlines in Today's English Daily-     
Prime Minister Narendra Modi rolling back the three farm reform laws dominates headlines in all the dailies this morning. "PM Modi rolls back farm laws, urges protesters to return home" leads the Economic Times, adding "PM says could not explain benefits to farmers, announces panel for zero-budget farming, MSP." 

"Modi hands over key hardware to armed forces" informs Hindustan Times. The Pioneer quoting External Affairs Minister S. Jaishankar says, "China's actions violate bilateral pacts". "Covid may have originated in Wuhan market, says study" states Business Line. 

Finally, the Statesman notes the passing away of noted football commentator Novy Kapadia. Well, the paper reports that with his departure, the world of football has lost its voice. The Delhi resident was equally successfully as a sports journalist and his columns in national dailies were read with great interest.

Headlines (till 8:30 PMFriday 19 Novat a glance-  
- PM Narendra Modi announces, Centre to repeal all three farm laws in upcoming Winter Session of Parliament; Appeals to protesting farmers to call off agitation and return home.
- Government to form a committee to promote zero budgeting based agriculture and make Minimum Support Price more effective and transparent, says PM.
- Farm Union leaders, Opposition leaders and Chief Ministers of various states welcome the decision.
- Prime Minister launches several development projects in Bundelkhand region; says from seeds to market, the government is helping farmers in every manner.
- India is working to become Atmanirbhar in the defence sector with the Mantra of 'Make In India- Make for World' says Prime Minister.
- World's most sophisticated MRI facility launched at National Brain Research Centre in Manesar Haryana.
- 52nd International Film Festival of India to open with a grand ceremony tomorrow.

World's most sophisticated MRI facility at NBRC
First of its kind, latest, world's most sophisticated MRI facility at the National Brain Research Centre (NBRC), Manesar in Haryana (on 19 Nov) by the Union Minister for Science and Technology Dr. Jitendra Singh. It is India's premier institute dedicated to Neuroscience Research and Education.

On the occasion, the Minister said, with this facility, India embarks on new frontiers of human Neuroscience with a unique and powerful 3-T MRI platform of outstanding performance. MRI Scanner Prisma from Siemens, Germany, is being used by several international initiatives, like Brain initiative of USA, the European human brain project. 
He said, this new facility can run intense scanning modalities very fast, which reduces the scanning time for patients by almost a quarter from earlier-generation machines. This is being used to develop human cohort data for patients suffering from common brain and mental health disorders including Parkinson's Disease, Alziemer's Disease, anxiety and depression.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार / कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित प्रवचन आदि तुरंत पाने हेतु हमारे वाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें  
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
#कार्तिक_पूर्णिमा #देव_दीपावली : देवताओं के पृथ्वी पर आने का दिन, माँ लक्ष्मी की स्तुति, दान व दीपदान करने का दिन, क्या करें क्या नहीं...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Dev-Deepawali-2021-vishesh-din-Devta-Prithvi-par-aate-hai-kya-kren-kya-nahi.html 
-
वर्ष का अंतिम चंद्र-ग्रहण 19 नवंबर को, ग्रहण काल, राशियों पर प्रभाव, क्या करें क्या नहीं...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Chandra-Grahan-last-Lunar-Eclipse-of-2021-Kya-kare-Kya-nahi-Rashi-par-prabhav.html

जिनके नाम पर भोपाल में रेलवे स्टेशन नामकरण हुआ... भोपाल की वास्तविक रानी कमलापति, जो हुईं दोस्त मोहम्मद की क्रूरता की शिकार, बड़े तालाब में ली जलसमाधि...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rani-Kamalapati-was-real-Princess-who-was-betrayed-by-Dost-Mohammad-took-Jal-samadhi-in-Bade-Talab.html

#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments