आज 24 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से शीघ्र राहत !
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (24 नबंबर) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में आज से दो दिन के दौरे पर। चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्‍मशती समारोह को सम्‍बोधित करेंगे।
- PM नरेन्‍द्र मोदी कल उत्‍तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे। विस्तार से पढ़ें - Linkhttp://www.dharmnagari.com/2021/11/Noida-International-Airport-PM-will-lay-Foundation-stone-on-25-Nov-Airport-may-be-run-in-2024.html

- केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज जम्‍मू में एक खरब 17 अरब 21 करोड रूपये की 25 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
- समुद्री सुरक्षा सहयोग पर पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में भारत ने स्‍वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम आधारित हिंद-प्रशांत महासागर पहल के दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।
- भारत अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से 50 लाख बैरल कच्‍चा तेल जारी करने पर सहमत।
- नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्‍य शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड- 2021-22 जारी किया। सूचकांक में शिमला शीर्ष पर। इसके बाद कोयम्‍बटूर और चंडीगढ का स्‍थान।
- देशव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के  अंतर्गत अब तक 118 करोड 35 लाख से अधिक टीके लगाए गए।
- FIH . पुरुष जूनियर हॉकी विश्‍व कप आज से भुवनेश्‍वर में। वर्तमान चैम्पियन भारत अपने आरम्भिक मैच में आज रात फ्रांस से खेलेगा।
- इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज सुबह पहले दौर में पी.वी. सिंधु और किदाम्‍बी श्रीकांत के मैच होंगे।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

117 अरब 21 करोड़ की जम्मू में 25 NH परियोजनाएं    
जम्मू में 257 किलोमीटर लंबी 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला आज (24 नवंबर) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  रखेंगे। इन परियोजनाओं पर एक खरब 17 अरब 21 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 
परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच किसी भी मौसम में संपर्क-सुविधा का काम करेंगी। ये क्षेत्र की कृषि, औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के साथ रक्षा बलों की तेजी से आवागमन के लिए रणनीतिक रूप से अहम होंगी। इनसे कई जिला मुख्यालयों तक सभी प्रमुख सड़कों को जोड़ने के साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी बढेंगे। मुख्य समारोह डोडा जिले में होगा इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह (से.नि.), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह तथा सांसद जुगल किशोर शर्मा उपस्थित रहेंगे।

थीम आधारित पर्यटन सर्किट ट्रेन  

थीम आधारित पर्यटन सर्किट ट्रेन भारत गौरव का शुभारंभ करने की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है। उन्होंने कहा, ये रेलगाड़ियां भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करेंगी। ये रेलगाड़ियां पर्यटकों को सभी शानदार ऐतिहासिक स्थलों तक ले जाएंगी। भारत गौरव रेलगाड़ियां निजी कम्पनियां और आईआरसीटीसी, दोनों थीम आधारित सर्किट में चलेंगी।

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 23 नवंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-23-Novermber-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
----------------------------------------------


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (24 नवंबर)-  

भारत द्वारा रणनीतिक तेल भंडार से 50 लाख बैरल कच्चा तेल जारी करने के निर्णय को जनसत्ता ने कीमतों में कमी के लिए सरकार की कवायद बताया है। हिन्दुस्तान ने इसे अभूतपूर्व बताते हुए लिखा है कि अमरीका चीन के साथ मिलकर भारत, पहली बार ऐसा कदम उठा रहा है। राजस्थान पत्रिका को लगता है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जल्द राहत मिलने के आसार। 


अगले सप्ताह से आरंभ हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में 26 विधेयक सूचीबद्ध किये जाने को नवभारत टाइम्स सहित सभी समाचार पत्रों ने दिया है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही कृषि कानून वापस लेने का आएगा विधेयक। 


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में वीरता पुरस्कार प्रदान किये जाने को सभी समाचार पत्रों ने सचित्र लिया है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- कर्नल संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित। अमर उजाला ने शौर्य को सम्मान शीर्षक से लिखा है- चार जांबाजों को मरणोपरांत वीर चक्र से नवाजा गया। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- अभिनंदन के सम्मान पर पाकिस्तान तिलमिलाया। 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी की पुस्तक को लेकर विवाद भी समाचार पत्रों की सुर्खी है. नवभारत टाइम्स ने लिखा- मनीष तिवारी ने लिखा कि 26/11 के बाद एक्शन न लेना तत्कालीन सरकार की कमजोरी थी। हरिभूमि कहता है मनीष की किताब से निकली चिंगारी अपनी ही पूर्व सरकार पर हमला। आपदा प्रबंधन पर विश्वभर के वैज्ञानिक करेंगे मंथन। लोकसत्य  लिखता है केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने जी-सेट 7सी की खरीद को मंजूरी दी। हिन्दुस्तान में प्रमुखता से है। पत्र लिखता है- वायु सेना की ताकत बनेगा संचार उपग्रह। 


भारतीय रेलवे द्वारा देश की महान संस्कृति और विरासत का दर्शन कराने के लिए "भारत गौरव" ट्रेन की श्रृंखला शुरू किये जाने की घोषणा पर अमर उजाला की सुर्खी है - ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मार्ग पर कराएंगे भ्रमण।

------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोम वार (23 नवंबर, रात 8:00 तक)-
- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्‍कार प्रदान किए।
- भारत अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से पांच मिलियन बैरल कच्‍चा तेल जारी करने के लिए सहमत।
- PM नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई के साथ बेंगलुरु बाढ़ पर चर्चा की। CM ने बेंगलुरु में मुख्‍य नालों को चौड़ा करने के मास्टर प्लान की घोषणा की।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने जम्‍मू में ऋण मेले और वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में कहा- जम्मू-कश्मीर तेज  विकास के दौर से गुजर रहा है और आने वाले वर्षों में इसकी अर्थव्यवस्था दोगुनी हो जाएगी।
- केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- भारतमाला के पहले और दूसरे चरण में 65,000 किमी. राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है।
- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने थीम आधारित पर्यटन सर्किट ट्रेन भारत गौरव आरंभ करने की घोषणा की।
- नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 जारी किया। सूची में शिमला पहले, कोयम्‍बटूर दूसरे और चंडीगढ तीसरे स्‍थान पर।
- राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक एक सौ 117 करोड 63 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये गये।  ।
- कांग्रेस के पूर्व नेता कीर्ति आजाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल।
- पश्चिमी बुल्गारिया में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 46 लोगों की मौत।
- पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप कल से भुवनेश्वर में।
- इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन में पारुपल्ली कश्यप और लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर। पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत कल पहले दौर में खेलेंगे।
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए की आवश्यकता है- एक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर या इन्वेस्टर / "संरक्षक" की चाहिए। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------

News Head lines Wednesday 24 November 2021- 
Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance-
- President Ram Nath Kovind to reach Kanpur in Uttar Pradesh to address Birth Centenary Celebrations of Chaudhary Harmohan Singh Yadav this morning.
- PM Narendra Modi to lay the foundation stone of Noida International Airport in Jewar Uttar Pradesh tomorrow.
- Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari to lay foundation stones for 25 National Highway Projects worth 11,721 crore rupees in Jammu today.
- India expresses its commitment towards the vision of a free, open, inclusive and rules-based Indo-Pacific Ocean at the East Asia Summit on Maritime Security Cooperation.
- India agrees to release 5 million barrels of crude oil from its Strategic Petroleum Reserves.
- NITI Aayog launches Sustainable Development Goals Urban Index and Dashboard 2021-22; Shimla tops the Index followed by Coimbatore and Chandigarh.
- Over 118 crore 35 lakh Covid  vaccine doses administered in the country so far. 
- FIH Men's Junior Hockey World Cup 2021 tournament to begin in Bhubaneswar; Defending champions India to take on France in their opening encounter tonight.
- In Indonesia Open Badminton, P. V. Sindhu and Kidambi Srikanth to play their first-round matches this morning. 

Now Headlines in Today's English Daily-     
"Service over self'- India hails its Galwan heroes", is the Hindustan Times headline referring to the Maha Vir Chakra awarded posthumously to Colonel B Santosh Babu who was martyred at Ladakh's Galwan valley in 2020. 

"Railway minister announces Bharat Gaurav trains", says The Statesman. "Government plans Bills to bar private cryptocurrency with a few 'exceptions', repeal farm laws"- is the Indian Express headline. "India, US to expand agri market access", headlines Financial Express. The Hindu says "Law students to help prisoners with bail pleas, appeals" says NHRC. 

And in some other stories covered by papers are Driverless train on Metro Pink line on November 25th in Delhi. Loharu fort in Bhiwani now being a protected moneument and Weightlifter Mirabai pulling out of Tashkent World Championship.

Headlines (till 8:30 PM, Tuesday 23 Novat a glance-  
- President Ram Nath Kovind confers Gallantry Awards at the third Defence Investiture Ceremony today.
- India agrees to release 5 million barrels of crude oil from its Strategic Petroleum Reserves.
- PM Narendra Modi discusses Bengaluru flooding with Karnataka CM Basavraj Bommai; CM announces master plan to widen main storm water drains in Bengaluru.
- In "Credit outreach and financial inclusion" programme in Jammu, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman said J&K is going through a rapid development phase; Says the economy of J&K will double in the coming years.
- Construction of 65,000 Kilometre of National Highways is being done under Bharatmala Phase 1 and 2, says Union Minister Nitin Gadkari.
- Minister of Railways Ashwini Vaishnaw announces theme-based tourist circuit trains, Bharat Gaurav.
- Supreme Court dismisses writ petition challenging the proposal of land use change in the Central Vista.
- Delhi Government lifts ban on construction activities as air quality improves in the national capital.
- NITI Aayog launches Sustainable Development Goals Urban Index and Dashboard 2021-22; Shimla tops the Index followed by Coimbatore and Chandigarh.
- Over 118 crore 35 lakh Covid vaccine doses administered in the country so far.  
- Former Congress leader Kirti Azad joins Trinamool Congress.
- Forty six people die in a bus accident in Western Bulgaria.
- In Hockey, Men's Junior World Cup 2021 tournament to begin in Bhubaneswar tomorrow.
- In Indonesia Open Badminton, Parupalli Kashyap and Lakshya Sen crash out in the first round. PV Sindhu and Kidambi Srikanth to play their first-round matches tomorrow.

Noida International Airport foundation stone 
The foundation stone of Noida International Airport in Jewar Uttar Pradesh will be laid by PM Narendra Modi tomorrow (25 November). The development of the airport is in line with the vision of the PM towards boosting connectivity and creating a future-ready aviation sector. A special focus of this grand vision has been on the State of Uttar Pradesh that is witnessing the development of multiple international airports including the recently inaugurated Kushinagar airport and the under construction international airport at Ayodhya. Uttar Pradesh is poised to become the only state in India to have five international airports.

Jewar airport will be the second international airport to come up in Delhi NCR. It will help decongest the Indira Gandhi International Airport. It is strategically located and will serve the people of cities including Delhi, Noida, Ghaziabad, Aligarh, Agra, Faridabad and neighbouring areas. Due to its scale and capacity, the airport will be a game-changer for Uttar Pradesh. It will unleash the potential of Uttar Pradesh to the world and help establish the state on the global logistics map. For the first time, an airport in India has been conceptualised with an integrated multi-modal cargo hub, with a focus on reducing the total cost and time for logistics. The dedicated cargo terminal will have a capacity of 20 lakh metric tonnes, which will be expanded to 80 lakh metric tonnes.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari   
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
देश के लिए प्राण देने वाले वीरों का हुआ सम्मान, सर्वप्रथम अपने प्राण गवाँने वाले शूरवीरों को...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/President-Honoured-Gallantry-Awards-in-Raksha-Alankaran-Samaroh-Defence-Investiture-Ceremony-at-Rashtrapati-Bhavan-22-Nov-2021.html

दूरदर्शन की वो ‘आंख’... विश्व टेलीविजन दिवस : "सत्यम् शिवम् सुदरम" Logo देखते हुए जब सुनते थे ट्यून...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Doordarshan-ki-Aankh-Satyam-Shivam-Sundram-World-Television-Day-21-Nov.html

जिनके नाम पर भोपाल में रेलवे स्टेशन नामकरण हुआ... भोपाल की वास्तविक रानी कमलापति, जो हुईं दोस्त मोहम्मद की क्रूरता की शिकार, बड़े तालाब में ली जलसमाधि...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rani-Kamalapati-was-real-Princess-who-was-betrayed-by-Dost-Mohammad-took-Jal-samadhi-in-Bade-Talab.html

#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments