UN में भारत ने कहा- PAK में खुले घूमते हैं आतंकी, जम्मू-कश्मीर से अवैध कब्जा खाली करें...


कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद पाकिस्तान पर फिर किया पलटवार      
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की सलाहकार काजल भट। (फाइल फोटो)
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
भारत ने यूनाइटेड नेशन (UN) में मंगलवार को कहा, कि वह पाकिस्तान समर्थित (Sponsored) सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध कड़े और निर्णायक कार्रवाई करता रहेगा। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा, किसी भी मानीखेज़ वार्ता के लिए मुनासिब माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है जो सिर्फ आतंक, दुश्मनी और हिंसा से पाक माहौल में आयोजित की जा सकती है

UN में भारत के स्थायी मिशन की सलाहकार काजल भट ने कहा, 'मैं भारत की स्थिति के बारे में स्पष्ट करना चाहूंगी कि पूरा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न थे और रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें वे इलाके भी शामिल हैं जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं। हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने की मांग करते हैं।'


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UN में भारत के स्थायी मिशन की कौंसलर काजल भट्ट ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में कहा, 'भारत, पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध चाहता है और अगर कोई लंबित मुद्दा है तो उसे शिमला समझौते और लाहौर ऐलान के मुताबिक दो-तरफा और पुरअमन तरीके से निपटाने के लिए पाबंदे अहद है'

उन्होंने कहा- 'हालांकि, कोई भी मानीखेज़ बातचीत आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त माहौल में ही हो सकती है. इस तरह के अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. तब तक भारत सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देने के लिए सख्त और निर्णायक कदम उठाता रहेगा
'

------------------------------------------------
आवश्यकता है- (संरक्षक / NRI चाहिए).. मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
पाकिस्तान द्वारा UNSC में कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद भारत ने उसपर पलटवार किया काजल भट ने कहा- ‘मैं आज पहले पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा की गई कुछ तुच्छ टिप्पणियों का जवाब देने हेतु एक बार फिर मंच पर आने के लिए मजबूर हूं.’ भट जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था

भारत की ओर से कहा गया- 'यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने मेरे देश के खिलाफ झूठे और अफसोसनाक प्रचार के लिए यूनाइटेड नेशन की तरफ से फराहम किए गए मंच का गलत इस्तेमाल किया है. वह दुनिया का ध्यान अपने देश की दुखद स्थिति से हटाने की कोशिश कर रहा है


भट खुद जम्मू-कश्मीर से हैं। उन्होंने UN में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर टिप्पणी को लेकर जवाब देते हुए कहा-
"यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार का प्रचार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्लेटफार्मों का दुरुपयोग किया है। साथ ही वह दुनिया का ध्यान अपने देश की दुखद स्थिति से हटाने की कोशिश कर रहा है, जहां आतंकवादी फ्री होकर घूम रहे हैं। आम लोगों, खासकर अल्पसंख्यकों का जीवन-यापन मुश्किल में है।"

 उन्होंने कहा, भारत पाकिस्तान से होने वाले सीमापार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करना जारी रखेगा।  उन्होंने आगे कहा, 'भारत पाकिस्तान सहित सभी देशों के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है और शिमला समझौते व लाहौर घोषणा के अनुसार बाकी मुद्दों का द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने की इच्छा रखता है।'
 ----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
भोपाल की वास्तविक रानी कमलापति, जो हुईं दोस्त मोहम्मद की क्रूरता की शिकार, बड़े तालाब में ली जलसमाधि...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rani-Kamalapati-was-real-Princess-who-was-betrayed-by-Dost-Mohammad-took-Jal-samadhi-in-Bade-Talab.html
विश्वस्तरीय मॉडल स्टेशन "रानी कमलापति" रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 
http://www.dharmnagari.com/2021/11/PM-Modi-to-inaugurate-Rani-Kamalapati-Railway-Station-today-developed-under-PPP-Model.html

#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
------------------------------------------------
Appeal- "Dharm Nagari" is non-commercial, nationalist, contemporary 'Sanatan' publication. Therefore, we send the copies with the name of concern person, Ashram, organisation, NGO, leader of the Political Party or NRI etc, with the money (we get as the financial support or donation). And with that money/donation, we send copies having the SEAL (name, mobile no. etc.) all over India. We have the expansion plan of "Dharm Nagari" & DN News. Therefore, we request, particularly from Hindu & pro-nationalists people to support our publication /work . It is important that we give details of the support/donation we get from the person etc.
☞ Kindly send your financial support or donation to the A/c of "Dharm Nagari" current in State Bank of India (SBI). The current A/c no. is- 325397 99922 and IFS Code- CBIN0007932, Bhopal

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News

No comments