उत्तर प्रदेश : 4 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगाने वाला पहला राज्य बना


उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन 14.39 करोड़ के पार
- जो असंभव लगता था वो आज संभव हो रहा है : PM
- देश के बढ़ रहें डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के मामले
- लखनऊ जिले में सर्वाधिक वैक्सीनेशन, प्रयागराज दूसरे, गाजियाबाद तीसरे नंबर पर   
CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
-रा.पाठक अवैतनिक संपादक 
राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में कल (17 नवंबर दोपहर तक) 113 करोड़ 68 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए गए। वहीं,  उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के विरुद्ध टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान में बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर इसकी सुचना दी।

CM योगी ने ट्वीट किया- "
उ.प्र. 04 करोड़ से अधिक नागरिकों को कोविड टीके की दोनों डोज के साथ पूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। यह उपलब्धि मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन, सभी स्वास्थ्य कर्मियों के कठोर परिश्रम व 'टीका जीत का' लगवाने वाले सभी नागरिकों को समर्पित है।"  

भारत सरकार की कोविन (CoWIN) वेबसाइट के अनुसार-
उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात 9:30 बजे तक कोरोना वैक्सीन की कुल 14.39 करोड़ से अधिक (14,39,62,209) डोज लोगों को लगाई गई, जिसमें 9.5 लाख से अधिक (9,65,809) डोज बुधवार को लगाई गई हैं। राज्य में 10.34 करोड़ से अधिक (10,34,74,579) पहली डोज, जबकि 4 करोड़ से अधिक (4,04,87,630) दूसरी डोज दी गई हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन लखनऊ (Lucknow Corona Vaccination) में किया गया है।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- (संरक्षक / NRI चाहिए).. मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
पढ़ें, संबंधित पुराना लेख-
Coronavirus : चीन के जैविक हथियार का भांडा फोड़ ? दुनिया हुई चीन के षड्यंत्र का शिकार !
http://www.dharmnagari.com/2020/03/CoronavirusChinaKiSajis.html
------------------------------------------------

कोविन आंकड़े के अनुसार, लखनऊ में अभी तक कोरोना वैक्सीन की कुल 48.5 लाख से अधिक (48,66,626) डोज लगाई गई, जिनमें लगभग 32 लाख (31,97,048) पहली और 16.5 लाख से अधिक (16,69,578) दूसरी डोज हैं। बुधवार को जिले में 17,486 डोज लगाई गईं।

लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन प्रयागराज और गाजियाबाद में किया गया है। प्रयागराज में कुल 39.3 लाख से अधिक (39,32,664) डोज लोगों को दी गई, जबकि गाजियाबाद में लगभग साढ़े 35 लाख (35,45,746) डोज लाभार्थियों को दी गई हैं।

बढ़ रहे हैं डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के मामले 
देश के विभिन्न हिस्सों में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के मामले बढ़ रहे हैं। नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) के डॉ. राजेश मल्होत्रा ​​ने इन बीमारियों के प्रति आम नागरिकों को सतर्क करते हुए इस बात का भी ध्‍यान रखने को कहा, कि कोविड अभी तक खत्म नहीं हुआ है।

डेंगू और टाइफाइड आपसे दूसरों को नहीं फैलेगा। वहीं, कोरोना के केसिस कम हो गए हैं, लेकिन कोरोना अभी नहीं गया है और कोरोना से आज दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। इनके अलावा टाइफाइड है तो उसमें एंटीबॉयटिक जल्‍दी शुरू करने की जरूरत है। तो बहुत जरूरी है कि उसका डायग्‍नोसिस किया जाये। और डेंगू है तो उसमें बुखार और प्‍लेटलेट्स पर नजर रखनी है, तो हर हालत में आज की तारीख में जिसको भी बुखार हो रहा उसे तुरंत मेडिकल एडवाइज़ या डॉक्‍टर की सलाह लेनी चाहिए और ये काम डॉक्‍टर का है और ये डॉक्‍टर पर छोड़ दें। आप उससे एक अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन उसका सही निदान डॉक्‍टर ही कर सकते हैं वो आपको सही समय पर सही इलाज दे सकते हैं।

जो असंभव लगता था वो आज संभव हो रहा है : PM  
"...हमें देश को नई ऊचाईयों तक ले जाना है तथा आने वाले वर्षों में असाधारण लक्ष्‍य हासिल करने हैं। ये संकल्‍प केवल सबका प्रयास के जरिए ही पूरे किए जाएंगे। ...कोविड वैश्विक महामारी का जिस तरह से सभी राज्‍यों ने मिलकर सामना किया है वह सराहनीय है। कोरोना महामारी से संघर्ष सबका प्रयास का एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है..."
"...सबसे बड़ा उदाहरण हमारे सामने कोरोना का ही है। इतनी बड़ी लड़ाई देश ने सब राज्‍यों को साथ लेकर जिस एकजुटता से लड़ी, वो अपने आप में ऐतिहासिक है। आज भारत 110 वैक्‍सीन डोज ऐसा बड़ा आंकडा पार कर चुका है। जो कभी असंभव लगता था वो आज संभव हो रहा है।"
-PM नरेंद्र मोदी, (शिमला में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन को वीडियो कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित करते हुए) 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज, बीजेपी ने शिकायत की, कांग्रेस में दो फाड़...
अमेरिका में भारत की बदनाम करने वाले कॉमेडियन का विरोध जारी... #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... 
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Comedian-Vir-Das-insulted-India-and-Indian-in-USA-protest-continue-complain-lodged.html
आज 17 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-17-Novermber-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html 
#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html

भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन और भोगवासना है... महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha
जब शरीर का संस्कार (अग्निदाह) किया जाता है, तब प्राण मन को लेकर चलता है...
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Sraddh-Paksh-where-does-Soul-Mann-goes-after-the-cremation-Scientific-Aspect.html

हिन्दुओं के साथ ठगी का कोई अंत नहीं... आखिर कब तक ठगा जाएगा हिंदुओं को ?
http://www.dharmnagari.com/2020/07/HinduKabTakThagaJayega.html

बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर भगवान गणेश के नाम से 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- मैगजीन- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), साफ़-सुधरी, स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" की खोज है। साथ ही राज्यों की राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। संपर्क  9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments