स्व. कैलाश जोशी की स्मृति में अखिल भारतीय शूटिंग बाल टूर्नामेंट 29, 30 अक्टूबर को भोपाल में
लीग कम नॉक आउट आधार टूर्नामेंट, नगद पुरस्कार एवं सम्मान
- विभिन्न राज्यों की 12-12 सीनियर पुरुष व महिला टीमें खेलेंगी
- ‘खेलो इंडिया खेलो’ योजना के अंतर्गत टूर्नामेंट का आयोजन
- कोच एवं वरिष्ठ खिलाडियो का भी होंगे सम्मानित
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की स्मृति में अखिल भारतीय शूटिंग बाल टूर्नामेंट का आयोजन 29 एवं 30 अक्टूबर को भोपाल में किया जा रहा है। एक्टिव फ्रेन्ड्स ऑफ भोपाल और साके खेल एवं युवा कल्याण समिति के तत्वावधान में टूर्नामेंट का आयोजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मिसरोज में किया जा रहा है।
यह जानकार देते हुए मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं क्लब के अध्यक्ष दीपक जोशी ने मीडिया को बताया, कि लीग कम नॉक आउट के आधार पर हो रहे इस टूर्नामेंट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, आंन्ध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट में 12 सीनियर पुरुष एवं 12 महिला सीनियर की टीमें भाल लेंगी। जो टीम लीग में जीतेगी, वह सेमीफाइनल एवं फाइनल खेलेगी। द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में क्रमश: 25 हजार, 11 हजार एवं पांच हजार रु दिया जाएगा। साथ ही, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज व सदस्यता हेतु)
यह जानकार देते हुए मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं क्लब के अध्यक्ष दीपक जोशी ने मीडिया को बताया, कि लीग कम नॉक आउट के आधार पर हो रहे इस टूर्नामेंट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, आंन्ध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट में 12 सीनियर पुरुष एवं 12 महिला सीनियर की टीमें भाल लेंगी। जो टीम लीग में जीतेगी, वह सेमीफाइनल एवं फाइनल खेलेगी। द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में क्रमश: 25 हजार, 11 हजार एवं पांच हजार रु दिया जाएगा। साथ ही, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्य सरकार द्वारा ‘खेलो इंडिया खेला’ योजना के अंतर्गत ग्रामीण खेलों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी में शूटिेंग बाल एक ग्रामीण खेल है, जो पूरे देश में लोकप्रिय है। उन्होंने कहा, शूटिंग टूर्नामेंट में संभवत: पहली बार पुरुषों वर्ग को एक लाख रु एवं महिला वर्ग को 50 हजार रु नगर पुरुस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, विक्रम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक का कार्य संपादित करने वाले 15 खिलाड़ी एवं कोच को 11-11 हजार रुपए नगद एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।
क्लब के सचिव गिरीश शर्मा एवं इंटरनेरशल पब्लिक स्कूल के संचालक अशोक नंदा ने बताया, सभी खिलाडिय़ों के आने-जाने, ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था आयोजकों की ओर से होगी। खिलाडिय़ों के ठहरने आदि की व्यवस्था सिद्धि विनायक पैलेक गार्डन में होगी। गार्डन के संचालक नील केलकर ने बताया, इस दौरान सभी खिलाडिय़ों के लिए तीन अल्पावधि का ध्यान एवं योग का सत्र अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार 29 अक्टूबर शाम 4 बजे मंत्री विश्वास सारंग एवं सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मेयर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में होगा। वहीं, समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 30 अक्टूबर शाम 7 बजे मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ओम प्रकाश सकलेजा की उपस्थिति में होगा।
क्लब के सचिव गिरीश शर्मा एवं इंटरनेरशल पब्लिक स्कूल के संचालक अशोक नंदा ने बताया, सभी खिलाडिय़ों के आने-जाने, ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था आयोजकों की ओर से होगी। खिलाडिय़ों के ठहरने आदि की व्यवस्था सिद्धि विनायक पैलेक गार्डन में होगी। गार्डन के संचालक नील केलकर ने बताया, इस दौरान सभी खिलाडिय़ों के लिए तीन अल्पावधि का ध्यान एवं योग का सत्र अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार 29 अक्टूबर शाम 4 बजे मंत्री विश्वास सारंग एवं सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मेयर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में होगा। वहीं, समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 30 अक्टूबर शाम 7 बजे मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ओम प्रकाश सकलेजा की उपस्थिति में होगा।
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI चाहिए। इच्छुक कृपया संपर्क करें -प्रबंध संपादक 6261868110
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें / सुनें-
ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री - Rishi Sunak to take over as PM of UK today
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Rishi-Sunak-take-over-as-Prime-Minister-of-UK-today-25-Oct.html
श्रीनगर में सीनियर एशियाई पैनकेक सिलेट चैम्पियनशिप
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Senior-Asian-Pencak-Silat-Championship-in-Srinagar-begins.html
Post a Comment