ज्ञानवापी से जुड़े दो प्रकरणों में सुनवाई, धार्मिक भावना भड़काने पर आज आ सकता है आदेश
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
मामले में शनिवार (15 अक्टूबर) को ही आदेश आने वाला था, लेकिन किसी कारण नहीं आ सका था। वाराणसी के रामेश्वर निवासी अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की ओर से दाखिल वाद में मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं, इस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। उन्होंने ज्ञानवापी में वजू स्थल के पास मिले कथित शिवलिंग के पास गंदगी फैलाने और शिवलिंग को लेकर बयानबाजी कर धार्मिक भावना भड़काने, नारेबाजी के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी समेत शहर काजी और मौलवी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में अदालत ने आदेश के लिए 17 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की है।
पक्षकार बनाने के आवेदन पर सुनवाई होगी-
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी प्रकरण की सुनवाई जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सर्वे के दौरान सामने आए कथित शिवलिंग की आकृति की कार्बन डेटिंग कराने संबंधी मांग खारिज करते हुए पक्षकार बनाने संबंधित अर्जियों पर सुनवाई शुरू की थी। सोमवार को भी उन पर सुनवाई होनी है। अब तक पक्षकार बनाने के लिए गिरीश उपाध्याय, वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी, मुख्तार अहमद समेत चार लोगों ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा है। आज बाकी चार लोगों पर सुनवाई होगी।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक मामले में आदेश-
ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी वाद सुनवाई योग्य है या नहीं, इस पर 27 अक्तूबर को आदेश आ सकता है। इस प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में चल रही सुनवाई शनिवार को पूरी हो चुकी है।
अदालत ने 18 अक्तूबर को सभी पक्षों को अपनी लिखित बहस दाखिल करने को कहा है। अदालत में किरन सिंह की तरफ से मानबहादुर सिंह, शिवम गौड़ और अनुपम द्विवेदी ने दलीलें पेश कीं। वरिष्ठ अधिवक्ता मानबहादुर सिंह ने कहा कि वाद सुनवाई योग्य है या नहीं, इस मुद्दे पर अंजुमन इंतजामिया की तरफ से जो भी मुद्दा उठाया गया है, वह साक्ष्य व ट्रायल का विषय है।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें /देखें-
"ज्योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और दर्शन का विकास है" : PM
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Mahakal-Lok-Lokarpan-Mahakaleshwar-corridor-inauguration-Video-and-Pics.html
महाकाल लोक : महाकाल लोक का PM मोदी करेंगे उद्घाटन
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html
"काशी में एक ही सरकार है... यहाँ अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं"
CM योगी संग PM आधी रात में घूमे काशी ☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-CM-visit-Kashi-and-Railway-station-in-mid-night-listen-what-PM-said.html
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार, 5 लाख वर्ग फ़ीट है काशी विश्वनाथ का परिसर, जिसका... ☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html
#Social_Media : श्रीकृष्ण की बेट द्वारिका पुलिस छावनी बनी... !
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-08-Oct-2022.html
"धर्म नगरी" के विस्तार, DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" / NRI / इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
Post a Comment