भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने विश्व चैंपियन में किया उलटफेर


अर्जुन को नार्वे के सुपरस्टार के विरुद्ध मिली पहली जीत  
धर्म नगरी-
DN News  
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

एरिगैसी ने सातवें दौर में कार्लसन को हराया। यह नार्वे के सुपरस्टार के विरुद्ध उनकी पहली जीत है। एरिगैसी ने निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन) डेनियल नरोदित्स्की (अमेरिका) और कार्लसन को हराकर लगातार तीन बाजियां जीती।

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने आज (16 अक्टूबर) को एमचेस रैपिड आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट (
Emches Rapid Online Chess Tournament ) उलटफेर कर दिया। यह उलटफेर एरिगैसी ने प्रारंभिक चरण के सातवें दौर में विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को हराकर किया। 19 वर्षीय एरिगैसी प्रतियोगिता के पहले दौर में भारत के ही विदित गुजराती से हार गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और आठ दौर के बाद वह पांचवें स्थान पर हैं।

---------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी की कॉपी भिजवाने हेतु 8109107075, 9752404020 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com या @DharmNagari पर ट्वीट करें 
---------------------------------------------

अर्जुन एरिगैसी की यह पहली जीत है, जो नार्वे के सुपरस्टार के विरुद्ध मिली है। एरिगैसी ने निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन), डेनियल नरोदित्स्की (अमेरिका) और कार्लसन को हराकर लगातार तीन बाजियां जीती। उन्होंने आठवें दौर में यान क्रिजिस्तोफ डूडा (पोलैंड) से बाजी ड्रा खेली। इस भारतीय खिलाड़ी के 15 अंक हैं और वह उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव (17 अंक), शखरियार मामेदयारोव (अजरबैजान) और कार्लसन (दोनों 16) और डूडा (15) के बाद पांचवें स्थान पर हैं। 

एरिगैसी पिछले महीने जूलियस बेयर जेनरेशन कप आनलाइन टूर्नामेंट के फाइनल में कार्लसन से हार गए थे। एक अन्य भारतीय डी गुकेश 12 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं। उन्होंने पांचवें दौर में भारत के  पी हरिकृष्णा को हराया, लेकिन इसके बाद वह छठे और आठवें दौर में क्रमश: अब्दुसात्तोरोव और नरोदित्स्की से हार गए। इस बीच उन्होंने सातवें दौर में ग्रैंडेलियस को हराया। भारत के अन्य खिलाडि़यों में गुजराती, आदित्य मित्तल और हरिकृष्णा आठवें दौर के बाद क्रमश: 10वें, 11वें और 15वें स्थान पर हैं। #इनपुट : न्यूज़ एजेंसी
---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / सुनें / देखें-  
दीपावली : घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान... वास्तु अनुरूप निर्मित घर में भी है...
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Ghar-me-Putai-ke-samay-iska-rakhe-Dhyan-www.DharmNagari.com-Take-care-of-these-things-while-white-wash.html

Deepawali : धनतेरस और दीपावली से पहले करें ये तैयारी, धनतेरस से पहले क्या-क्या करें ?

http://www.dharmnagari.com/2022/10/Dhanteras-Deepawali-se-pahale-kya-karen.html
 

 

 

No comments