#Ayodhya : 5001 बत्ती की महाआरती, अभूतपूर्व, दिव्य-भव्य दीपोत्सव-2022


विश्व रिकॉर्ड की तैयारी पूरी, प्रज्ज्वलित होंगे 15 लाख दीये
- सरयू पुल पर 20 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी
- दीपोत्सव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला के किए दर्शन, आरती उतारी
- Social_Media अपडेट...



रामलला की आरती करते (ऊपर) प्रभु चरणों में प्रणाम करते PM नरेंद्र मोदी 

माँ सरयू के तट पर श्रीराम मंदिर की आकृति में सजे दीपक (ऊपर) दीपोत्सव पर रेजर शो की तैयारी एवं मंच के सम्मुख सज्जा #फोटो साभार  
अयोध्या (
धर्म नगरी / DN News) 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज व सदस्यता हेतु)
रा.पाठक अवैतनिक संपादक 

श्रीराम की नगरी अयोध्याअपने दिव्यतम और भव्यतम स्वरूप दिख रही है। सरयू पुल पर लगभग 20 मिनट तक पटाखों की आतिशबाजी होगी। PM नरेंद्र मोदी, सीएम सरयू तट पर बने मंच से इसे निहारेंगे। पुल व घाटों को फूलों व झालरों से सजाया गया है। पूरी अयोध्या राममय हो गई है। दीपोत्सव की अद्भुत छटा बिखर रही है। रामकथा पार्क को राजभवन की तरह सजाया है।

दीपोत्सव का शुभारम्भ करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। राम नगरी में पहुंचकर प्रधानमंत्री ने रामलला के दर्शन किए। रामलला की आरती उतार कर उन्हें प्रणाम किया। उनका आशीर्वाद लिया। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे।

रामलला का दर्शन करने के बाद PM मोदी ने राम मंदिर के नक्शे को देखा और जानकारी ली। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। पीएम मोदी को जानकारी देने के लिए एक गैलरी का निर्माण किया गया, जिसके माध्यम से उन्हें जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री आज 5001 बत्ती की महाआरती करेंगे। तीन 3 घंटे 20 मिनट तक अयोध्या में रहेंगे और रामलला का दर्शन-पूजन करने के पश्चात श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। सायं 6.10 बजे भगवान श्रीराम के स्वरूप का राज्याभिषेक करेंगे।

इससे पूर्व पुष्पक विमान रूपी हेलिकॉप्टर से माता सीता व तीनों भाइयों के साथ भगवान श्रीराम उतरेंगें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ उनकी अगवानी करेंगे। फिर श्रीराम का राज्याभिषेक होगा। PM नरेंद्र मोदी महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में उनका राजतिलक कर आरती उतारेंगे। राजतिलक के समय हेलीकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा होगी। श्रीराम की स्तुति गूंजेगी। इसके पश्चात सरयू तट पर आरती में सम्मिलित होंगे और फिर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में सम्मिलित होंगे।
निकली श्रीराम से जुड़े प्रसंगों की भव्य शोभायात्रा

छठवें दिव्य दीपोत्सव का रविवार सुबह विधिवत शुभारंभ हुआ। उदया चौराहे से श्रीराम से जुड़े प्रसंगों की भव्य झांकियों की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में विभिन्न लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते रहे। इसे देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा।

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें- 
"ज्‍योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्‍यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और दर्शन का विकास है" :  PM  
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Mahakal-Lok-Lokarpan-Mahakaleshwar-corridor-inauguration-Video-and-Pics.html

"काशी में एक ही सरकार है... यहाँ अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं"
CM योगी संग PM आधी रात में घूमे काशी 
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-CM-visit-Kashi-and-Railway-station-in-mid-night-listen-what-PM-said.html
------------------------------------------------

सुबह से तेल व बाती डालने का कार्य 

राम की पैड़ी पर बिछाए गए सभी 17 लाख दीपों में सुबह से तेल व बाती डालने का कार्य शुरू किया गया। राम की पैड़ी प्रधानमंत्री व अन्य अतिथियों के स्वागत में सजकर पूरी तरह तैयार हो चुकी है। दूसरी ओर राम नगरी अयोध्या सुरक्षा के कड़े घेरे में है। साकेत महाविद्यालय से लेकर नया घाट तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है। मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षाकर्मी सघन तलाशी व आईडी चेक करने के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश करने दे रहे हैं।

राम की पैड़ी 
विश्व रिकॉर्ड की तैयारी पूरी
अयोध्या रविवार को राम की पैड़ी पर 15 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। विश्व रिकार्ड के साक्षी कई देशों के राजदूतों सहित 10 हजार लोग बनेंगे। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम उपस्थित रहेगी। रिकॉर्ड बनाने के लिए 15 लाख दीपकों को 5 मिनट तक लगातार जलना आवश्यक है और सभी दीपकों को 40 मिनट के अंदर जलाना होगा।

अयोध्या में यह दीपोत्सव अभूतपूर्व, दिव्य-भव्य होगा, क्योंकि यह पहला अवसर है, जब विश्व के आठ देशों की रामलीला का मंचन होगा। देश-विदेश के 1800 से अधिक लोक कलाकार दीपोत्सव का वैभव बढ़ाएंगे।


दीपोत्सव में सम्मिलित होने PM नरेंद्र मोदी के हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां से वह रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुँचने से पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पहुंच गए।
Ayodhya Deepotsav अपडेट...

अयोध्या दोपहर का दृश्य 
-
भव्य शोभा यात्रा की झलक...
 
-
राजा राम का  महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में अभिषेक करते PM मोदी 
देखें- 
-
दीपोत्सव से पहले सरयू तट का एक दृश्य   
-
राजा राम का अभिषेक करते PM मोदी 
रामकथा पार्क में PM मोदी ने कहा, कि मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम के आदर्शो का पालन करना सभी भारतीयों का दायित्‍व है। उन्होंने कहा-

"...अयोध्‍या भारत की महान सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतिबिम्‍ब है। राम अयोध्‍या के राजकुमार थे, लेकिन आराध्य वो पूरे देश के हैं। उनकी प्ररेणा, उनकी तप-तपस्‍या, उनका दिखाया मार्ग हर देशवासी के लिए है। भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्‍य है। उनके आदर्शों को हमें निरंतर जीना है, जीवन में उतारना है...।
 


...अयोध्‍या के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की नई योजनाएं शुरू की गई हैं। सड़कों का विकास हो रहा है, चौराहों और घाटों का सौन्‍दर्यीकरण हो रहा है, नए इंफ्रास्‍टक्‍चर बन रहे हैं। अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन के साथ-साथ वर्ल्‍ड क्‍लास एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा यानि कनेक्‍टीविटी और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन का लाभ इस पूरे क्षेत्र को मिलेगा। अयोध्‍या के विकास के साथ-साथ रामायण सर्किट के विकास पर भी काम चल रहा है।


...बीते आठ वर्षों में देश ने हीन भावना की इन बेडि़यों को तोड़ा है। हमने भारत के तीर्थों के विकास के समग्र सोच को सामने रखा है। हमने राम मंदिर और काशी विश्‍वनाथ धाम से लेकर केदारनाथ और महाकाल महालोक तक घनघोर उपेक्षा के शिकार, हमारी आस्‍था के स्‍थानों के गौरव को पुनर्जीवित किया है। एक समग्र प्रयास कैसे समग्र विकास का जरिया बन जाता है आज देश इसका साक्षी है...।"
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

देखें- दीपोत्सव का शुभारम्भ- 
देखें- 
भव्य दृश्य.... 
राम की पैड़ी के निकट हजारों की संख्या में "दीपोत्सव" को देखने बाहर से आए लोगों, राम भक्तों  सहित आम जन गणमान्य अतिथि उपस्थित हैं, जहां लाखों दीयों के प्रकाश से जगमग हो रही है। सरयू किनारे के दो दर्जन से अधिक घाटों पर भी इसी प्रकार किए गए दीपों के प्रकाश इ अतिरिक्त पूरे अयोध्या शहर के गलियों, चौराहों और मंदिरों में भी दीप जलाए गए हैं। 

अयोध्या प्रशासन और उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने 22 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों को दिए जलाने के लिए नियुक्त किया था। इससे पूर्व दोपहर में "राम कथा यात्रा" साकेत विद्यालय से आरंभ हुई और रामायण के प्रसंगों पर आधारित विभिन्न झांकियों दोपहर बाद राम कथा पार्क पहुंची, जहां पर परंपरागत तरीके से राम लक्ष्मण और सीता की आरती उतारी गई। 

दीपोत्सव के समय विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की गईं। प्रधानमंत्री ने भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखा।
-
Ayodhya sets world record by lighting over 15 lakh diyas on eve of Deepawali-2022  
-
PM Narendra Modi offered prayers at Ram Janmabhoomi in Ayodhya today (23 Oct). He offered 'aarti' on the banks of the Saryu River ahead of the launch of grand Deepotsav celebrations on the eve of Deepawali (festival of lamps).  

Earier, PM landed in Ayodhya to participate in Deepotsav on the eve of Diwali. He prayed at the Ram temple, performed a symbolic coronation of Lord Ram, and performed aarti on the Sarayu river's banks.

Launching the Deepotsav celebrations, PM Modi said- Lord Ram is in Ayodhya's DNA. He witnessed a laser show, fireworks and showcased the Guinness World Record set by volunteers from Uttar Pradesh’s Avadh University of lighting the most diyas (earthen lamps) on Diwali. Over 15 lakh diyas were lit as crackers and lasers lit up the Ayodhya sky. This year’s Diwali in Ayodhya was the grandest yet as it is the first ‘Deepotsav’ of the second term of Chief Minister Yogi Adityanath.
-
देखें- दीपोत्सव में ग्रीन आतिशबाजी- 

Deepotsav-2022 has set a world record by lighting 15,76000 diyas-
देखें-

-


राम मंदिर की आकृति में 
प्रज्वलित हुए दीपक (ऊपर) सायंकाल और सजे दीपक (नीचे) दिन में रविवार 23, 2022 सरयू तट...   
-
--




No comments