लगभग पूरे देश में दिखा सूर्य ग्रहण, अगला सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को, जो पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा

कुरुक्षेत्र में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखा 

हजारों साल पहले जब पश्चिम को ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, तो ऋग्वेद ने कहा- "हे सूर्य! जब आप उस व्यक्ति द्वारा अवरुद्ध हो जाते हैं, जिसे आपने अपना प्रकाश (चंद्रमा) उपहार में दिया है, तब पृथ्वी अचानक अंधकार से भयभीत हो जाती है" -ऋग्वेद 5.40.5, 5.40.9

भारत और विश्व के कुछ अन्य देशों में आज (25 अक्टूबर) आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई दिया। आंशिक सूर्यग्रहण में चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेता है। इससे सूर्य अर्द्ध चंद्राकार रूप में दिखाई देता है। पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़ कर लगभग समूचे देश में ग्रहण देखा गया। सर्यग्रहण तीसरे पहर शुरू हुआ और शाम 4 बज कर 29 मिनट से दिखाई दिया। यह ग्रहण शाम पांच बज कर 42 मिनट पर सूर्यास्त के साथ समाप्त हुआ।
एक घंटे से अधिक आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देने वाले स्थानों में द्वारका, दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर, इंदौर, ठाणे, भोपाल, लुधियाना, आगरा, चंडीगढ़, उज्जैन, मथुरा, पोरबंदर, गांधीनगर, सिलवासा, सूरत और पणजी सम्मिलित हैं। वहीं अन्य स्थानों पर आंशिक सूर्य ग्रहण दिखा।

आंशिक सूर्य ग्रहण का दृश्य - कोटा (ऊपर)   @DharmNagari
पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, "भारत में अगला सूर्य ग्रहण दो अगस्त 2027 को दिखाई देगा, जो पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. देश के सभी हिस्सों से वह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में परिलक्षित होगा। अमावस्या को सूर्य ग्रहण तब घटित होता है, जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है। वे तीनों एक सीध में आ जाते हैं। आंशिक सूर्य ग्रहण तब घटित होता है, जब चन्द्र चक्रिका सूर्य चक्रिका को आंशिक रूप से ही ढक पाती है।"

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक  

पढ़ें / देखें- 
ऋषि सुनक आज बनेंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री - Rishi Sunak to take over as PM of UK today
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Rishi-Sunak-take-over-as-Prime-Minister-of-UK-today-25-Oct.html
UK PM Election : भारतीय मूल के ऋषि सुनक हो सकते हैं ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री
http://www.dharmnagari.com/2022/07/UK-PM-election-Rishi-Sunak-may-be-next-PM-as-he-won-IInd-round-of-voting.html
आंशिक सूर्य ग्रहण का दृश्य जिला-मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) में #Shivam_Shakya 

----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें या बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110

------------------------------------------------


No comments