आज 17 अक्टूबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
हिन्दी में चिकित्सा शिक्षा देने वाला देश का पहला राज्य- मध्य प्रदेश
- 17 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
रा.पाठक -अवैतनिक संपादक
आज (17 अक्टूबर) सोमवार सुबह 11 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी करेंगे। वह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन भी करेंगे।- गुजरात में आयुष्मान कार्ड का वितरण आज से।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, केंद्र सरकार पेटेंट कानून को सरल बनाएगी।
- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ करेगा।
- कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव आज। देशभर के 36 वोटिंग सेंटर पर मतदान आरंभ।
- भारत की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का पांचवां सम्मेलन आज से नई दिल्ली में।
- फुटबॉल में फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप के ग्रुप-ए में भारत और ब्राजील के बीच मुकाबला आज शाम भुवनेश्वर में।
किसान सम्मान निधि की किस्त, किसान सम्मान सम्मेलन" आज
PM नरेन्द्र मोदी आज (17 अक्टूबर) किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी करेंगे। नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में वह "प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन" का उद्घाटन भी करेंगे। सम्मेलन में देशभर के 13.000 से अधिक किसान और लगभग 1,500 कृषि र्स्टाटअप के सम्मिलित होने की संभावना है। PM मोदी कृषि स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्धाटन भी करेंगे।प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों का उद्घाटन
दो-दिवसीय सममेलन में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का भी उद्घाटन किया जायेगा। इसके अंतर्गत देश में तीन लाख 30,000 से अधिक उर्वरक दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों में परिवर्तित किया जाएगा। अभी देशभर में ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर उर्वरक की लगभग दो लाख 70 हजार खुदरा दुकानें हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन इन केंद्रों में किसानों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके अंतर्गत कृषि उपकरण, मिट्टी, उन्नत बीज और उर्वरकों के लिए परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा PM मोदी, "प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना - एक राष्ट्र एक उर्वरक" का भी शुभारंभ करेंगे। इसके तहत भारत यूरिया बैग की शुरूआत की जायेगी जिससे कंपनियों को एक ही ब्रांड नाम - भारत के तहत उर्वरक उत्पादों की बिक्री में मदद मिलेगी।----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (17 अक्टूबर)-
देशभर में 75 डिजिटल बैकिंग इकाइयों का शुभारंभ समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। अमर उजाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए लिखा है- हमने फोन बैंकिंग राजनीति को डिजिटल बैंकिंग में बदला। वर्ष 2014 से पहले कर्ज देने के लिए बैंकों को ऊपर से आते थे फोन। अब देश के निरंतर विकास का श्रेय पारदर्शी डिजिटल बैंकिंग को है।कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के आज चुनाव पर जनसत्ता की सुर्खी है- अध्यक्ष पद के दावेदार शशि थरूर ने मतपत्र को लेकर जताई आपत्ति। 24 साल बाद नेहरु गांधी परिवार से बाहर पार्टी का कोई अध्यक्ष होगा। पंजाब केसरी की बड़ी सुर्खी है- हिन्दी में बनो डॉक्टर, गृह मंत्री अमित शाह ने किया हिन्दी भाषा में प्रकाशित एमबीबीएस की पुस्तकों का विमोचन।
शराब घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई का समन, राष्ट्रीय सहारा के मुख पृष्ठ पर है। एक अन्य सुर्खी है- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी के एल्युमिनियम रैक को किया रवाना। राजस्थान पत्रिका लिखता है कि देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाले डिब्बे सामान्य मालगाडी के डिब्बों से हल्के हैं। इससे मालगाड़ी की गति में बढ़ोतरी होगी और बिजली की खपत में भी कमी आएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के बयान पर हिन्दुस्तान लिखता है- रुपया नहीं फिसल रहा, डॉलर हो रहा मजबूत। भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद सुदृढ़, वित्तीय घाटे को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क। दैनिक जागरण वित्त मंत्री के हवाले से लिखता है- गैस बहुत मंहगी होने से, कोयले की फिर वापसी होने वाली है। पश्चिमी दुनिया के देश फिर से कोयले की ओर बढ़ रहे हैं। ऊंचाई वाली बर्फीली चोटियों की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए है अच्छी खबर। बड़ी उपलब्धि शीर्षक से भास्कर का कहना है- भारत में बना दुनिया का पहला रडार, जो हिमस्खलन से बचाएगा। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के वैज्ञानिकों ने 25 वर्ष के डेटा के आधार पर नया रडार बनाया।
दीपावली-छठ पर स्पेशल ट्रेनें, 5 ट्रेनों में आज से टिकट बुकिंग
दीपावली और छठ त्यौहार पर रेलवे विभिन्न जोन में स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें से 5 ट्रेनों में आज (17 अक्टूबर) से शुरू टिकट बुकिंग आरंभ हो गई है। उत्तर रेलवे ने अलग-अलग राज्यों के लिए चलने जा रही सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी किया। इसके साथ पश्चिम रेलवे ने उन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है, जिनमें यात्रा के लिए 17 और 18 अक्टूबर से टिकट बुकिंग शुरू हो रही है।संविधान सभा ने 17 अक्टूबर 1949 को अनुच्छेद-370 को प्रबल विरोध एवं देशहित के विरुद्ध होने के बावजूद देश पर जबरन थोपा गया / स्वीकार किया। इस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को विशेष प्रावधान दिया गया। वहीं, इस अनुच्छेद-370 को पांच अगस्त 2019 को निष्प्रभावी कर दिया गया।
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स रविवार (16 अक्टूबर, रात 12 तक)-- PM नरेंद्र मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां आज राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इसे आम लोगों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
- गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी।
- मध्य प्रदेश हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य हुआ। गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में मेडिकल की हिंदी माध्यम की पाठय पुस्तकों का विमोचन किया।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत की शांति और सद्भाव बिगाडने का प्रयास करने वालों को करारा जवाब दिया जायेगा।
- PM नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- "मुख्यमंत्री अमृतम", आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ करेंगे। योजना के अंतर्गत पूरे गुजरात में सभी लाभार्थियों को उनके आवास पर 50 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। 2018 में इस योजना का शुभारंभ किया था। इसमें गरीब व्यक्ति को इलाज के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रु तक की सहायता प्रदान की जाती है।
- वायु प्रदूषण (Air Polution) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वैधानिक निर्देशों का उल्लंघन करने वाली 491 ईकाइयों को बंद करने के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने निर्देश दिए हैं। आयोग ने 8,580 से अधिक स्थलों के निरीक्षण के बाद यह आदेश दिया।
"...यह टर्मिनल 1400 से अधिक यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। 2.5 गीगावाट सोलर पॉवर के साथ यह टर्मिनल ग्रीन एनर्जी से संचालित होगा। साथ ही यहाँ बनने वाले कार्गो टर्मिनल की मदद से क्षेत्र के सभी MSME अपने उत्पाद को विश्वभर में पहुंचा पाएंगे। ...
कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनाव आज
24 साल बाद नेहरु गांधी परिवार से बाहर कोई अध्यक्ष होगा, वोटिंग शुरू
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज (17 अक्टूबर) सुबह 10 बजे से वोटिंग आरंभ हो गया। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में कौन पार्टी का नया अध्यक्ष होगा, इसका निर्णय देशभर के 9300 डेलिगेट्स करेंगे। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान करने देशभर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 67 बूथ हैं, जिनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में हैं। एक बूथ पर 200 वोट डाले जाएंगे। मतगणना 19 अक्टूबर को होगी।
विशेष उल्लेखनीय है, कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनाव हो रहा है। दिल्ली स्थित कांग्रेस के हेडक्वार्टर में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत 75 नेता वोट डालेंगे, जबकि दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में करीब 280 डेलिगेट्स वोट डालेंगे।
दीपावली और छठ त्यौहार पर रेलवे विभिन्न जोन में स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें से 5 ट्रेनों में आज (17 अक्टूबर) से शुरू टिकट बुकिंग आरंभ हो गई है। उत्तर रेलवे ने अलग-अलग राज्यों के लिए चलने जा रही सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी किया। इसके साथ पश्चिम रेलवे ने उन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है, जिनमें यात्रा के लिए 17 और 18 अक्टूबर से टिकट बुकिंग शुरू हो रही है।
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी की कॉपी भिजवाने हेतु 8109107075, 9752404020 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com या @DharmNagari पर ट्वीट करें
1870- कलकत्ता बंदरगाह को एक संवैधानिक निकाय प्रबंधन के तहत लाया गया।
1874- कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने के लिए 1874 में हुगली नदी पर पीपे से बनाए पंटून पुल को यातायात के लिए खोला गया। इसी पुल की जगह बाद में हावड़ा ब्रिज का निर्माण किया गया।
1904- बैंक ऑफ इटली को आम लोगों के लिए खोला गया।
1907- पहला वाणिज्यिक वायरलेस टेलीग्राफ अटलांटिक महासागर के ऊपर भेजा गया।
1918- युगोस्लाविया ने खुद को गणतंत्र घोषित किया।
1931- अमेरिकी गैंगस्टर अल कैपोन को इनकम टैक्स चोरी के पांच मामलों में दोषी ठहराया गया।
1935- भारतीय धावक, एथलीट मिल्खा सिंह का जन्म।
1941- द्वितीय विश्व युद्ध में पहली बार जर्मनी की पनडुब्बी ने एक अमेरिकी पोत पर हमला किया।
1949-संविधान सभा ने संविधान के अनुच्छेद-370 को स्वीकार किया। इसके अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को विशेष प्रावधान दिए गए।
1874- कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने के लिए 1874 में हुगली नदी पर पीपे से बनाए पंटून पुल को यातायात के लिए खोला गया। इसी पुल की जगह बाद में हावड़ा ब्रिज का निर्माण किया गया।
1904- बैंक ऑफ इटली को आम लोगों के लिए खोला गया।
1907- पहला वाणिज्यिक वायरलेस टेलीग्राफ अटलांटिक महासागर के ऊपर भेजा गया।
1918- युगोस्लाविया ने खुद को गणतंत्र घोषित किया।
1931- अमेरिकी गैंगस्टर अल कैपोन को इनकम टैक्स चोरी के पांच मामलों में दोषी ठहराया गया।
1935- भारतीय धावक, एथलीट मिल्खा सिंह का जन्म।
1941- द्वितीय विश्व युद्ध में पहली बार जर्मनी की पनडुब्बी ने एक अमेरिकी पोत पर हमला किया।
1949-संविधान सभा ने संविधान के अनुच्छेद-370 को स्वीकार किया। इसके अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को विशेष प्रावधान दिए गए।
1955- हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मिता पाटिल का जन्म।
1956- इंग्लैंड में पहला बड़ा न्यूक्लियर पावर स्टेशन शुरू हुआ। एलिजाबेथ-II ने सेला मैदान परमाणु ऊर्जा स्टेशन का औपचारिक उद्घाटन किया।
1962- कनाडा के एडमोंटन शहर ने नगरपालिका चुनाव आयोजित।
1979- मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार मिला।
1970: भारतीय स्पिन गेंदबाजी के धुरंधर अनिल कुंबले का आज जन्म। वह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले भारत के पहले और विश्व के दूसरे खिलाड़ी बनें।
1956- इंग्लैंड में पहला बड़ा न्यूक्लियर पावर स्टेशन शुरू हुआ। एलिजाबेथ-II ने सेला मैदान परमाणु ऊर्जा स्टेशन का औपचारिक उद्घाटन किया।
1962- कनाडा के एडमोंटन शहर ने नगरपालिका चुनाव आयोजित।
1979- मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार मिला।
1970: भारतीय स्पिन गेंदबाजी के धुरंधर अनिल कुंबले का आज जन्म। वह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले भारत के पहले और विश्व के दूसरे खिलाड़ी बनें।
1994- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (25 जून 1983 को विश्व कप दिलाने वाले ) ने अपने टेस्ट करियर का अंतिम एक दिवसीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में खेला
1998- नाइजीरिया के जेसी शहर में एक पाइप लाइन विस्फोट से 1,082 मौत हो गयी।
2003- चीन ने अंतरिक्ष में एशिया के पहले और रूस के बाद तीसरे देश के रूप में अंतरिक्ष में मानव भेजने में सफलता प्राप्त की।
2009- हिन्द महासागर में स्थित मालदीव ने पानी के अंदर दुनिया की पहली कैबिनेट बैठक कर सभी राष्ट्रो को ग्लोबल वार्मिंग के ख़तरे से सावधान करने का प्रयास किया।
2013- लिथुआनिया, सऊदी अरब, चाड, चिली और नाइजीरिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दो साल के कार्यकाल के लिए चुना।
1998- नाइजीरिया के जेसी शहर में एक पाइप लाइन विस्फोट से 1,082 मौत हो गयी।
2003- चीन ने अंतरिक्ष में एशिया के पहले और रूस के बाद तीसरे देश के रूप में अंतरिक्ष में मानव भेजने में सफलता प्राप्त की।
2009- हिन्द महासागर में स्थित मालदीव ने पानी के अंदर दुनिया की पहली कैबिनेट बैठक कर सभी राष्ट्रो को ग्लोबल वार्मिंग के ख़तरे से सावधान करने का प्रयास किया।
2013- लिथुआनिया, सऊदी अरब, चाड, चिली और नाइजीरिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दो साल के कार्यकाल के लिए चुना।
दुनिया की पहली कैबिनेट बैठक 17 अक्टूबर 2009 को हिन्द महासागर में। |
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स रविवार (16 अक्टूबर, रात 12 तक)-
- गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी।
- मध्य प्रदेश हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य हुआ। गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में मेडिकल की हिंदी माध्यम की पाठय पुस्तकों का विमोचन किया।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत की शांति और सद्भाव बिगाडने का प्रयास करने वालों को करारा जवाब दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री कल 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी करेंगे।
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार।- PM नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- "मुख्यमंत्री अमृतम", आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ करेंगे। योजना के अंतर्गत पूरे गुजरात में सभी लाभार्थियों को उनके आवास पर 50 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। 2018 में इस योजना का शुभारंभ किया था। इसमें गरीब व्यक्ति को इलाज के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रु तक की सहायता प्रदान की जाती है।
- वायु प्रदूषण (Air Polution) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वैधानिक निर्देशों का उल्लंघन करने वाली 491 ईकाइयों को बंद करने के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने निर्देश दिए हैं। आयोग ने 8,580 से अधिक स्थलों के निरीक्षण के बाद यह आदेश दिया।
शतरंज में भारतीय ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी ने वर्तमान विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को एमचेस रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में पराजित किया। विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
- देश की विशाल और सबसे लम्बी अंत: नौका दौड़- भारतीय नौसेना पालनौका प्रतियोगिता-2022 मंगलवार 17 अक्टूबर को आरंभ होगी। भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला (केरल) के मराक्कर वाटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर में प्रतियोगिता में तीनों भारतीय नौसेना कमानों के लगभग 100 नाविक भाग लेंगे।------------------------------------------------
"...मोदी जी ने कुछ दिन पूर्व उज्जैन में भव्य महाकाल लोक का उद्घाटन किया। नरेंद्र मोदी जी ने तुष्टीकरण की राजनीति का त्याग कर देश की सभी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया और सदियों तक लोग उन्हें देखने आ सकें इस तरह के वातावरण का निर्माण करने का पुनीत कार्य किया..."
"...एक समय में हवाई यात्रा केवल अमीरों के लिए हुआ करती थी पर मोदी जी ने PM-UDAN जैसी योजना से इसे आम जन के लिए भी सुलभ बनाया। ...आज ₹450 करोड़ की लागत के ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भूमिपूजन किया। इससे पर्यटन बढ़ेगा साथ ही हवाई सेवाओं व यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। ...मैं सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि जिस शिद्दत के साथ बारिकी से एयरपोर्ट का प्लानिंग किया है मुझे लगता है देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डों में यह हमारे ग्वालियर का एयरपोर्ट।"
" ... इस नए टर्मिनल के बाद हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ेगी और कार्गो टर्मिनल द्वारा लघु उद्योगों का उत्पाद पूरे विश्व में भेजा जाएगा जिससे क्षेत्र में रोजगारी बढ़ेगी व यहां का तेजी से विकास होगा। ...इसके साथ-साथ यहां पर कई लोगों को ग्रामीण और शहरी प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया गया, उनको घर की चाबी दी।"
- Distribution of Ayushman cards to begin today in Gujarat.
- Centre will amend Patent Law to make it simple, says Commerce and Industry Minister Piyush Goyal.
- CBI to question Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia in connection with the Excise Policy scam, today.
- Voting to elect a new Congress President to take place today.
- 5th Assembly of International Solar Alliance to begin today in New Delhi under India’s presidentship.
- In football, India to take on Brazil in their final Group A game of FIFA U-17 Women’s World Cup in Bhubaneswar this evening.
The Asian Age quoting the Finance Minister writes "Coal will be back, in India and West; gas unaffordable". Marking a revolution in education in India "Shah unveils first Hindi books for MBBS students" reports ToI.
With worsening Air Quality across North India, "Punjab, Haryana, UP record highest farm fires this season", states the Hindustan Times. "Reiterating that age is just a number, " Senior citizens dance as they participate in the Vedanta Delhi Half Marathon 2022 at the Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi on Sunday" writes The Asian Age.
-
-गृहमंत्री अमित शाह (ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखते हुए, 16 अक्टूबर, 2022)
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा- "...आज चौतरफा सौगातें ग्वालियर को मिल रही हैं। ₹ 10 हजार करोड की लागत से अटल एक्सप्रेस वे बन रहा है। ग्वालियर-भिंड में फोरलेन हो रहा है। देश का पहला ड्रोन मेला ग्वालियर में लगाया गया। अब ग्वालियर और मुरैना को चंबल का पानी दिया जाएगा। ...भाजपा की सरकार गरीबों की जिंदगी आसान करने वाली सरकार है। किसानों की जिंदगी में नया प्रकाश लाने वाली सरकार है और विकास की चौतरफा सौगातें देने वाली सरकार है। आज कई आज कई सौगातें देना माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी पधारे हैं...।"
“मराठा गैलरी” का उद्घाटन
ग्वालियर के जय विलास पैलेस में (16 अक्टूबर 2022) देश के गौरवशाली इतिहास पर आधारित “मराठा गैलरी” के उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया।संग्रहालय मराठों के वैभवशाली इतिहास को समर्पित है, और छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के झंडे को आगे लेकर जाने वाले सभी विभूतियों को एक श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्म सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।
आप भी देखें-
------------------------------------------------
कल का कॉलम- पढ़ें / सुनें / देखें-
आज 13 अक्टूबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Todays-13-Oct-2022-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Monday 17 Oct 2022-
Headlines (till 11 AM, Monday) at a glance-
- PM Narendra Modi to release 12th installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi today; To also inaugurate PM Kisan Samman Sammelan in New Delhi.- Distribution of Ayushman cards to begin today in Gujarat.
- Centre will amend Patent Law to make it simple, says Commerce and Industry Minister Piyush Goyal.
- CBI to question Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia in connection with the Excise Policy scam, today.
- Voting to elect a new Congress President to take place today.
- 5th Assembly of International Solar Alliance to begin today in New Delhi under India’s presidentship.
- In football, India to take on Brazil in their final Group A game of FIFA U-17 Women’s World Cup in Bhubaneswar this evening.
Now Headlines in Today's English Daily-
"Digital banking is furthering financial inclusion, banks now at doors of poor" this headline gets front page space in The Indian Express; The Asian Age states Digital banking to ease life for all citizens: PM.The Asian Age quoting the Finance Minister writes "Coal will be back, in India and West; gas unaffordable". Marking a revolution in education in India "Shah unveils first Hindi books for MBBS students" reports ToI.
With worsening Air Quality across North India, "Punjab, Haryana, UP record highest farm fires this season", states the Hindustan Times. "Reiterating that age is just a number, " Senior citizens dance as they participate in the Vedanta Delhi Half Marathon 2022 at the Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi on Sunday" writes The Asian Age.
Headlines till 12 PM (Sunday 16 Oct) at a glance-
- Madhya Pradesh becomes first State to impart medical education in Hindi; Home Minister Amit shah releases Hindi study material in Bhopal.
- PM Narendra Modi dedicates to the nation 75 Digital Banking Units across the country; Terms it a significant step in simplifying lives of common people.
- Home Minister Amit Shah lays foundation stone of new terminal building of Gwalior airport in Madhya Pradesh; Launches Hindi version of MBBS course books in Bhopal.
- Defence Minister Rajnath Singh says, India is ready to give befitting reply if anyone tries to disrupt its peace and harmony.
- PM Kisan Samman Sammelan to be inaugurated by PM in New Delhi tomorrow; Also to release the 12th instalment of 16,000 crore rupees under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi.
- Prime Minister Modi to launch distribution of Ayushman cards in Gujarat tomorrow.
- In Uttar Pradesh, ten people were arrested for cheating in the UPSSC Preliminary Eligibility Test 2022.
- CBI summons Delhi Deputy CM Manish Sisodia for questioning in alleged excise policy scam tomorrow.
- In Chess, India grandmaster Arjun Erigaisi defeats reigning World Champion Magnus Carlsen in Aimchess Rapid online tournament.
- And in Cricket; Namibia beat Sri Lanka by 55 runs while Netherlands defeat UAE by three wickets in group stage encounters of Men's T20 World Cup in Australia.
- Madhya Pradesh becomes first State to impart medical education in Hindi; Home Minister Amit shah releases Hindi study material in Bhopal.
- PM Narendra Modi dedicates to the nation 75 Digital Banking Units across the country; Terms it a significant step in simplifying lives of common people.
- Home Minister Amit Shah lays foundation stone of new terminal building of Gwalior airport in Madhya Pradesh; Launches Hindi version of MBBS course books in Bhopal.
- Defence Minister Rajnath Singh says, India is ready to give befitting reply if anyone tries to disrupt its peace and harmony.
- PM Kisan Samman Sammelan to be inaugurated by PM in New Delhi tomorrow; Also to release the 12th instalment of 16,000 crore rupees under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi.
- Prime Minister Modi to launch distribution of Ayushman cards in Gujarat tomorrow.
- In Uttar Pradesh, ten people were arrested for cheating in the UPSSC Preliminary Eligibility Test 2022.
- CBI summons Delhi Deputy CM Manish Sisodia for questioning in alleged excise policy scam tomorrow.
- In Chess, India grandmaster Arjun Erigaisi defeats reigning World Champion Magnus Carlsen in Aimchess Rapid online tournament.
- And in Cricket; Namibia beat Sri Lanka by 55 runs while Netherlands defeat UAE by three wickets in group stage encounters of Men's T20 World Cup in Australia.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु] फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
महाकाल लोक
856 करोड़ रु की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html
अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...-
दिल्ली में एक और हिंदू युवक की पीट पीटकर हत्या। बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्ता था नितेश। मस्जिद से भीड़ को बुला -बुलाकर मार डाला। केवल 25 वर्ष के इस युवा के माता जी का रो रो कर बुरा हाल हैं। #JusticeForNitesh -@SureshChavhanke
-
-
नमस्कार मै इस मैया से सामान और आप ?
सनातनियों के त्यौहारों में केवल सनातन धर्मावलंबियों से ही सदैव समान लें, जिससे वो भी हमारे त्यौहार को मनाए। माथे पर टीका देखें या अभिवादन करें, उत्तर न मिले तो दूसरा खोजे, जो गौहत्या न करता हो, खाने की चीजों में थूकता न हो, हिन्दुओं का गला न काटता हो और हिन्दुओं से जन्मजात घृणा भी न करता हो। -@Modi_Shah_Yogi_
सभी सनातनी मिलकर करें पूर्ण रूप से# बहिष्कार 🚩
जय हो सत्य सनातन धर्म की🙏
जय जय श्री राम
#बैन_आदिपुरुष -@spavitra277
-
-
दिल्ली में एक और हिंदू युवक की पीट पीटकर हत्या। बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्ता था नितेश। मस्जिद से भीड़ को बुला -बुलाकर मार डाला। केवल 25 वर्ष के इस युवा के माता जी का रो रो कर बुरा हाल हैं। #JusticeForNitesh -@SureshChavhanke
------
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
Post a Comment