आज 28 अक्टूबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
दंड प्रक्रिया संहिता CrPC और भारतीय दंड संहिता IPC में होंगे बड़े बदलाव
- 28 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
आज (28 अक्टूबर) शुक्रवार सुबह 11 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्द्र मोदी आज राज्यों के गृहमंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे।- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- केन्द्र और राज्यों को अंतरराज्यीय अपराधों से निपटने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा- मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसके लिए NIA व अन्य एजेंसियों को मजबूत किया गया है। मोदी सरकार 2024 तक देश के हर राज्य में NIA की शाखा बना कर एक दृढ़ आतंकवाद-रोधी नेटवर्क बनाने की दिशा में काम कर रही है। ...नारकोटिक्स के खतरे से युवाओं को बचाने के लिए मोदी जी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय संकल्पित है। हमारी इस नीति के परिणाम भी दिख रहे हैं, जिसके अंतर्गत अभी तक 20000 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की जा चुकी है।
सुनें-
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आंतकवाद रोधी समिति की बैठक आज मुंबई में।
- PM नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र मूर्त रूप देने पर सहमत।
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की, कहा- दोनो देशों के विशेष संबंध हैं।
- चार दिन की छठ पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ आज से शुरू।
दैनिक जागरण की खबर है- अगले वर्ष शुरू हो जाएगी उपग्रह संचार सेवा। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- दूरदराज के गावों में भी मिल सकेगी गुणवत्ता वाली डिजिटल सेवा। इंटरनेट के लिए सिर्फ दूरसंचार कंपनियों पर नहीं रहेगी निर्भरता, डिजिटल भारत के कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलेगी मदद। वी-सेट उपग्रह तकनीकी में भी किए गए बदलाव।
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर पांच लाख से ज्यादा नौकरियां। सरकार ने करियर सर्विस पोर्टल पर ज्यादा नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए कसी कमर। पोर्टल पर सरकारी और गैर-सरकारी समेत अनुबंध आधारित है रोजगार।
संकट में पढ़ाई शीर्षक से दै.भास्कर का कहना है- एडवायजरी के बाद भी छात्र यूक्रेन छोड़ने को राजी नहीं, बोले- डिग्री लेकर ही आएंगे। रूस के लगातार हमलों के बीच भारत के मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसे।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 2024 तक सभी राज्यों में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के कार्यालय खोले जाएंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में 6,000 करोड़ रु. से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गृहमंत्री सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों और उप-राज्यपालों के दो-दिवसीय चिंतन शिविर की अध्यक्षता भी करेंगे।
- PM नरेन्द्र मोदी कल सुबह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति की कल मुंबई में विशेष बैठक होगी।
- केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सर्दियों के लिए बंद।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने केरल में एविएन इन्फ्लुएंज़ा के प्रकोप का निरीक्षण करने उच्च स्तरीय दल नियुक्त करने का निर्णय लिया।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष और महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एक समान फीस देने की घोषणा की।
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच जारी।
उत्तराखंड में केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार, अनुष्ठान और सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच बंद कर दिए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
- Home Minister Amit Shah says Centre and States must work together to fight borderless crimes.
- Special Meeting of UN Security Council Counter-Terrorism Committee begins today in Mumbai.
- PM Narendra Modi spoke to his UK counterpart Rishi Sunak; Two leaders agree on early conclusion of Free Trade Agreement.
- Russian President Vladimir Putin praises Prime Minister Modi for independent foreign policy; Says Russia and India have special relationship.
- Chhath Puja begins today with religious fervour and gaiety.
- BCCI decides to end discrimination and offer equal pay to men and women cricketers.
"I'm a big fan of India, says Chinese envoy to Dhaka" is the top headline in The Tribune. He is quoted in the paper as saying that China and India can work closely together to solve economic and geopolitical issues.
Tata-Airbus consortium will make IAF C-295 in Gujarat, giving a big boost to make-in-India, writes The Asian Age. In what Hindustan Times calls a "historic step", BCCI has announced that men and women cricketers will get equal match fees.
Pioneer quotes a UN report that reveals that India's per capita Green House Gas emissions are far below world average. ToI writes that India will see the highest growth globally in energy demand through 2030, as per a study by the International Energy Agency. Finally, spike in Delhi pollution as winter spiral begins, writes Hindustan Times.
- Centre aims to implement Parliament's resolution to reclaim remaining parts of Kashmir such as Gilgit and Baltistan in Pakistan-occupied Kashmir, says Defence Minister Rajnath Singh. He participates in 76th Infantry Day celebrations at Budgam in Jammu and Kashmir.
- National Investigation Agency to have offices in all states by 2024, says Home Minister Amit Shah.
- P\M Narendra Modi to address Chintan Shivir of Home Ministers of states tomorrow morning via video-conferencing.
- Scrutiny of nomination papers underway for Himachal Pradesh Legislative Assembly Elections.
- Health and Family Welfare Ministry decides to depute a high-level team to Kerala to take stock of Avian Influenza outbreak.
- Portals of Kedarnath and Yamunotri close for winters.
- In a historic move, the Board of Control for Cricket in India announces equal match fee for both men and women cricket players.
- PM नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र मूर्त रूप देने पर सहमत।
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की, कहा- दोनो देशों के विशेष संबंध हैं।
- चार दिन की छठ पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ आज से शुरू।
- BCCI ने महिला क्रिकेट खिलाडियों को पुरुष खिलाडियों के समान मैच फीस देने का निर्णय किया।
- स्व. कैलाश जोशी की स्मृति में अखिल भारतीय शूटिंग बाल टूर्नामेंट 29, 30 अक्टूबर को भोपाल में
विस्तार से पढ़ें- Link- http://www.dharmnagari.com/2022/10/All-India-cash-price-Shooting-Ball-Tourney-in-Bhopal-on-29-30-Oct-2022.html
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें। वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (28 अक्टूबर)-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बातचीत समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। भारत और ब्रिटेन के बीच कार्यनीतिक साझेदारी पर अमर उजाला लिखता है- मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द से जल्द नतीजे के लिए सुनक और मोदी हुए सहमत।
हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृहमंत्रियों के चिंतन शिविर में गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन पर राष्ट्रीय सहारा लिखता है- अपराध रोकना केन्द्र व राज्य दोनों का काम। दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय दंड संहिता में होंगे बडे बदलाव। संसद में जल्द पेश होगा संशोधित मसौदा। बैठक में शामिल नहीं हुए अधिकतर गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री।
श्रीनगर में शौर्य दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान समाचार पत्रों की बड़ी खबर है- जनसत्ता का शीर्षक है- गिलगित-बाल्तिस्तान पहुंच कर पूरी होगी उत्तर में विकास यात्रा। रक्षा मंत्री के बयान को प्रमुखता देते हुए अन्य समाचार पत्रों ने दिया है- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जुल्म कर रहा पाकिस्तान। पंजाब केसरी का कहना है- पाकिस्तान भुगतेगा अंजाम, पीओके में अत्याचार को लेकर रक्षा मंत्री की चेतावनी।
हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृहमंत्रियों के चिंतन शिविर में गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन पर राष्ट्रीय सहारा लिखता है- अपराध रोकना केन्द्र व राज्य दोनों का काम। दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय दंड संहिता में होंगे बडे बदलाव। संसद में जल्द पेश होगा संशोधित मसौदा। बैठक में शामिल नहीं हुए अधिकतर गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री।
श्रीनगर में शौर्य दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान समाचार पत्रों की बड़ी खबर है- जनसत्ता का शीर्षक है- गिलगित-बाल्तिस्तान पहुंच कर पूरी होगी उत्तर में विकास यात्रा। रक्षा मंत्री के बयान को प्रमुखता देते हुए अन्य समाचार पत्रों ने दिया है- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जुल्म कर रहा पाकिस्तान। पंजाब केसरी का कहना है- पाकिस्तान भुगतेगा अंजाम, पीओके में अत्याचार को लेकर रक्षा मंत्री की चेतावनी।
दैनिक जागरण की खबर है- अगले वर्ष शुरू हो जाएगी उपग्रह संचार सेवा। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- दूरदराज के गावों में भी मिल सकेगी गुणवत्ता वाली डिजिटल सेवा। इंटरनेट के लिए सिर्फ दूरसंचार कंपनियों पर नहीं रहेगी निर्भरता, डिजिटल भारत के कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलेगी मदद। वी-सेट उपग्रह तकनीकी में भी किए गए बदलाव।
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर पांच लाख से ज्यादा नौकरियां। सरकार ने करियर सर्विस पोर्टल पर ज्यादा नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए कसी कमर। पोर्टल पर सरकारी और गैर-सरकारी समेत अनुबंध आधारित है रोजगार।
संकट में पढ़ाई शीर्षक से दै.भास्कर का कहना है- एडवायजरी के बाद भी छात्र यूक्रेन छोड़ने को राजी नहीं, बोले- डिग्री लेकर ही आएंगे। रूस के लगातार हमलों के बीच भारत के मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसे।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
1627- मुगल बादशाह जहांगीर की मौत।
1848- स्पेन का पहला रेलवे बार्सिलोना और मातरो के बीच खुला।
1848- स्पेन का पहला रेलवे बार्सिलोना और मातरो के बीच खुला।
1867- स्वामी विवेकानंद की परम शिष्या, महिलाओं के शैक्षिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विख्यात समाज सेविका, प्रसिद्ध लेखिका व हिन्दू धर्म-सांस्कृतिक प्रचारिका भगिनी निवेदिता का जन्म।
1886- अमेरिक के राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को राष्ट्र को समर्पित किया।
1891- जापान में भूकंप से 7300 लोगों की मौत।
1918- आस्ट्रिया और हंगरी के अलग होने के बाद चेकोस्लोवाकिया स्वतंत्र हुआ।
1940- द्वितीय विश्व युद्ध में इटली ने ग्रीस पर आक्रमण किया।
1942- अलास्का हाईवे बनाया गया।
1954- अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।
1955- मिस्र और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए।
2004- बीजिंग में 4000 वर्ष पुराने मकबरों का पता लगा।
2005- चेकोस्लोवाकिया देश सम्पूर्ण रूप से आजाद हुआ ।
2009- पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाके से 117 मरे, 213 घायल।
2012- जर्मनी के सेबेस्टियन वेटेल ने फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री खिताब जीता।
2014- ऑस्ट्रेलिया ने इबोला वायरस से प्रभावित देशों के सभी वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया।
2016- गोवा की दूसरी मुख्यमंत्री शशिकला काकोदकर का निधन।
2019- चिली के राष्ट्रपति ने देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए आपात स्थिति समाप्त की।
1891- जापान में भूकंप से 7300 लोगों की मौत।
1918- आस्ट्रिया और हंगरी के अलग होने के बाद चेकोस्लोवाकिया स्वतंत्र हुआ।
1940- द्वितीय विश्व युद्ध में इटली ने ग्रीस पर आक्रमण किया।
1942- अलास्का हाईवे बनाया गया।
1954- अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।
1955- मिस्र और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए।
2004- बीजिंग में 4000 वर्ष पुराने मकबरों का पता लगा।
2005- चेकोस्लोवाकिया देश सम्पूर्ण रूप से आजाद हुआ ।
2009- पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाके से 117 मरे, 213 घायल।
2012- जर्मनी के सेबेस्टियन वेटेल ने फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री खिताब जीता।
2014- ऑस्ट्रेलिया ने इबोला वायरस से प्रभावित देशों के सभी वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया।
2016- गोवा की दूसरी मुख्यमंत्री शशिकला काकोदकर का निधन।
2019- चिली के राष्ट्रपति ने देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए आपात स्थिति समाप्त की।
-
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (27 अक्टूबर, रात 12 तक)-
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 76वें पैदल सेना दिवस समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा- संसद में पारित प्रस्ताव के कार्यान्वयन का केंद्र का उद्देश्य पाकिस्तान केकब्जे वाले कश्मीर के गिलगित और बाल्टिस्तान जैसे बाकी हिस्सों पर फिर से दावा करना है।- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 2024 तक सभी राज्यों में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के कार्यालय खोले जाएंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में 6,000 करोड़ रु. से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गृहमंत्री सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों और उप-राज्यपालों के दो-दिवसीय चिंतन शिविर की अध्यक्षता भी करेंगे।
- PM नरेन्द्र मोदी कल सुबह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति की कल मुंबई में विशेष बैठक होगी।
- केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सर्दियों के लिए बंद।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने केरल में एविएन इन्फ्लुएंज़ा के प्रकोप का निरीक्षण करने उच्च स्तरीय दल नियुक्त करने का निर्णय लिया।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष और महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एक समान फीस देने की घोषणा की।
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच जारी।
केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट आज (27 अक्टूबर) सर्दियों के लिए बंद कर दिए गए |
केदारनाथ मंदिर आज 27 अक्टूबर तड़के 3 बजे खुल गया। सुबह चार बजे से कपाट बंद करने की समाधि-पूजा की प्रक्रिया शुरू की गयी।
ज्योतिर्लिंग को बाघंबर, भृंगराज फूल, भस्म, स्थानीय फूल और पत्ते आदि से आच्छादित किया गया। इसके साथ ही, वैकुंड भैरव नाथ के आह्वान पर गर्भगृह और मुख्य द्वार को जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में बंद कर दिया गया। कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के शीतकालीन आसन के लिए प्रस्थान की गई। पंचमुखी डोली पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। कल 28 अक्टूबर को देवडोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी और 29 अक्टूबर को डोली श्रीओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंच जाएगी। इस बीच, उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये। यहां से सोमेश्वर देवता की डोली के साथ यमुना की भोग मूर्ति को खरसाली लाया जाएगा, जहां भैया दूज पर यमुना की मूर्ति मंदिर में विराजमान होगी।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें / सुनें-
ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री - Rishi Sunak to take over as PM of UK today
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Rishi-Sunak-take-over-as-Prime-Minister-of-UK-today-25-Oct.html
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" / NRI / इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Friday 28 Oct 2022-
Headlines (till 11 AM, Friday) at a glance-
- PM Narendra Modi to address Chintan Shivir of Home Ministers of States this morning.- Home Minister Amit Shah says Centre and States must work together to fight borderless crimes.
- Special Meeting of UN Security Council Counter-Terrorism Committee begins today in Mumbai.
- PM Narendra Modi spoke to his UK counterpart Rishi Sunak; Two leaders agree on early conclusion of Free Trade Agreement.
- Russian President Vladimir Putin praises Prime Minister Modi for independent foreign policy; Says Russia and India have special relationship.
- Chhath Puja begins today with religious fervour and gaiety.
- BCCI decides to end discrimination and offer equal pay to men and women cricketers.
Now Headlines in Today's English Daily-
Defence Minister Rajnath Singh as saying that the mission of full integration of Jammu & Kashmir will end when Gilgit-Baltistan and PoK reunite with India, quotes the Hindu.
Defence Minister Rajnath Singh as saying that the mission of full integration of Jammu & Kashmir will end when Gilgit-Baltistan and PoK reunite with India, quotes the Hindu.
"I'm a big fan of India, says Chinese envoy to Dhaka" is the top headline in The Tribune. He is quoted in the paper as saying that China and India can work closely together to solve economic and geopolitical issues.
Tata-Airbus consortium will make IAF C-295 in Gujarat, giving a big boost to make-in-India, writes The Asian Age. In what Hindustan Times calls a "historic step", BCCI has announced that men and women cricketers will get equal match fees.
Pioneer quotes a UN report that reveals that India's per capita Green House Gas emissions are far below world average. ToI writes that India will see the highest growth globally in energy demand through 2030, as per a study by the International Energy Agency. Finally, spike in Delhi pollution as winter spiral begins, writes Hindustan Times.
Headlines till 12 PM (Thursday 27 Oct) at a glance-
- Home Minister Amit Shah inaugurates developmental projects worth over 6000 crore rupees in Haryana.- Centre aims to implement Parliament's resolution to reclaim remaining parts of Kashmir such as Gilgit and Baltistan in Pakistan-occupied Kashmir, says Defence Minister Rajnath Singh. He participates in 76th Infantry Day celebrations at Budgam in Jammu and Kashmir.
- National Investigation Agency to have offices in all states by 2024, says Home Minister Amit Shah.
- P\M Narendra Modi to address Chintan Shivir of Home Ministers of states tomorrow morning via video-conferencing.
- Scrutiny of nomination papers underway for Himachal Pradesh Legislative Assembly Elections.
- Health and Family Welfare Ministry decides to depute a high-level team to Kerala to take stock of Avian Influenza outbreak.
- Portals of Kedarnath and Yamunotri close for winters.
- In a historic move, the Board of Control for Cricket in India announces equal match fee for both men and women cricket players.
Special Meeting of UN Security Council today
A Special Meeting of UN Security Council Counter-Terrorism Committee will begin today (27 October) in Mumbai. The meeting will continue in New Delhi tomorrow. The theme of the meeting is ‘Countering the use of new and emerging technologies for terrorist purposes. The meeting provides opportunities to discuss existing and evolving threats, the deployment of new and emerging technology to counter those threats, continuing challenges and good practices, as well as a range of related human rights and gender considerations.
Briefing media in New Delhi, India's Permanent Representative to the UN and Counter-Terrorism Committee Chair, Ruchira Kamboj said, terrorism remains one of the most serious threats to international peace and security. She said, over the past two decades, member states have made tangible progress in countering terrorism efforts.Ms Kamboj added that the focus will be specifically on rapid development, growing used by member states and increasing threat of use for terrorist purposes of 3 significant technologies. These are internet, including social media; new payment technologies and fundraising methods and unmanned aerial systems, including drones. UK foreign secretary James Cleverly will be among the foreign ministers to attend the meeting.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
हमारा ट्वीटर (तुरंत Link पाने हेतु) फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
महाकाल लोक
856 करोड़ रु की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपठिए घूस देकर हिंदू नाम से अधार, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट बनवा रहे हैं। योजना के अनुसार 2 वर्ष बाद देश के बड़े शहरों में सार्वजनिक जलसा आयोजित होगा और घुसपठिये मतांतरित हिंदू बन जायेंगे @narendramodi -@AshwiniUpadhyay
Replying to @AshwiniUpadhyay
-
सबसे बड़ी कमी हम लोगों की है जो किसी भी कीमत पर पैसे कमाते हैं। हमको न देश की चिंता है न कौम की बस खुद की और अपने बच्चों की। उनके लिए महल बन जाएं बाकी भाड़ में जाएं। नहीं भूलना चाहिए कि जब कौम ही नहीं बचेगी तो महल धरे के धरे रह जायेंगे। वक्त के रहते सावधान होने में ही भलाई है। -@radheyshyamyash
-
यदि ऐसा है तो केंद्र सरकार क्या कर रही हैं। आंख बंद है क्या ? -@ak2ajay
-
इतने सारे कागजात बनवाकर तो वो सरकारी योजनाओं का लाभ भी लेते होंगें तो फिर ये कागजात घूस देकर कोई ओर भी बनवा सकता है लेकिन अपने मोदी जी तो कहते हैं हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया अब पूरा एक रूपया गरीब तक पहुंचता है। इसका मतलब वो झूठ बोलते हैं ? -@ParveenNandal20
-
जो जानकारी आपके संज्ञान में है वह @HMOIndia को क्यों नहीं पता है ?
यदि गृहमंत्री @AmitShah और केंद्रीय गृह मंत्रालय के संज्ञान में भी है और वे जानबूझकर इससे आंखें मूंदे बैठे हैं, तो इससे बडा अपराध कोई नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री @narendramodi अविलम्ब इस मामले में दखल दें. -@GoelPramodK
-
यह जानकारी बड़े-बड़े पद पर आसीन को अवश्य होनी चाहिए।
ऐसा है तो
चिंता की ही नहीं वरन ये राष्ट्र अपराधी हैं। -@mkjha3
-
How it is being done? Who are Responsible for making False IDs and Adhar Cards for illegal migrants from Bangladesh and Rohingayas?
They Must be find out and Terminate from Govt. Services and Send them in Jail. -@vikassa65867434
-
देश के ज्यादातर मुस्लिम आबादी वाले गांवों की पंचायतों में 1 मुस्लिम को कंप्यूटर ऑपरेटर बना रखा हे जो सरकार की सभी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा गैरलाभ उस गांव के मुस्लिमो को दिलवा रहा हैं। एक तरह की लूट है ये सरकारी सहूलियतों की.... -@mehulgbhatt
Post a Comment