#KashiTamilSangamam : "काशी तमिल संगमम" में सुर, लय और ताल का संगम
काशी-तमिल समागम, वाराणसी में प्रस्तुति देते कलाकार एवं आनंद लेते उत्तर व दक्षिण भारत के दर्शकगण देखें- |
वाराणसी ब्यूरो / धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, Advt, Membership हेतु)
"काशी तमिल संगमम" में सम्मिलित होने पांचवा दल सोमवार 28 नवंबर देर रात 216 व्यापारियों का दल कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी) पहुंचा। दल का डमरू वादन के साथ पुष्प-वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सोमवार को काशी में सुर, लय ताल का संगम देखने को मिला, जब काशी के कलाकारों ने शहनाई वादन किया, संतूर की लहरियां बिखेरीं। वहीं, तमिलनाडु के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और दर्शकों ने तालियो से कलाकारों को सम्मान दिया।
काशी-तमिल समागम : वाराणसी में तमिलनाडु का पांचवा दल, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर बम बम हुए तमिल अतिथि |
नाटक "वेलू नाचियार" का मंचन एस.शांति समूह ने किया। नाटक तमिलनाडु के शिवगंगा प्रांत की रानी वेलू नाचीयार (1782-90) में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ संघर्ष को दर्शाती है। उन्हें तमिलवासी आज भी गर्व से वीरांगनाई के नाम से याद करते हैं। मूनुस्वामी और उनकी टीम ने पेरियामलम की अद्भुत प्रस्तुति दी। पी सावित्री एवं समूह द्वारा कोलट्टम, थप्पट्टम एवं कुम्मियट्टम लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद जीके वासन ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और संगमम के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
यादगार अनुभव को देखकर हमें खुशी है : पीएम
सांस्कृतिक संध्या, तमिलनाडु से आए मेहमानों की गतिविधियों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिक्रिया और अनुभव पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि है। पीएम ने 28 नवंबर को तमिलनाडु से आए दल के ट्वीट का जवाब तमिल भाषा में देते हुए लिखा- काशी तमिल संगमम में आपके इस यादगार अनुभव को देखकर खुशी है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने दो लोगों के ट्वीट को शेयर किया। नागरिकों ने प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम पर बने सैंड आर्ट की फोटो पोस्ट की थी। इसे प्रधानमंत्री ने भी शेयर किया है।
तमिलनाडु के क्रिकेटर पहुंचे हनुमान घाट
दिव्यांग बंधु डॉ. उत्तम ओझा के नेतृत्व में तमिलनाडु से आई दिव्यांग क्रिकेट टीम सोमवार को महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के हनुमान घाट स्थित आवास पर पहुंची। वहां परिवार के लोगों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दिव्यांग खिलाड़ियों का 15 सदस्यीय दल दो दिन से काशी में है। उनके आवास पर कप्तान सचिन शिवा, उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सोनी, राजा लिंगा सहित अन्य उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में दिख रही- "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" की झलक
काशी तमिल संगमम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से लगी प्रदर्शनी में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की झलक देखने को मिल रही है। महानिदेशक मनीष देसाई के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं। जो संगमम में आने वाले तमिल प्रतिनिधिमंडल और काशीवासियों को अपने सुनहरे अतीत से रूबरू करा रहे हैं। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी साबित हो रही है। विद्यार्थी ऐतिहासिक घटनाओं और महापुरुषों के बारे में प्रदर्शित सूचनाओं को भी संकलित कर रहे हैं।
कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यापारियों का स्वागत
काशी-तमिल संगमम में एर्णाकुलम से व्यापारियों का दल पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सोमवार को आधी रात बाद कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। डमरू, ढोल और पुष्पवर्षा कर 216 मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। मेहमानों के स्वागत में स्टेशन पर रेड कारपेट बिछाया गया था।
--
यादगार अनुभव को देखकर हमें खुशी है : पीएम
सांस्कृतिक संध्या, तमिलनाडु से आए मेहमानों की गतिविधियों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिक्रिया और अनुभव पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि है। पीएम ने 28 नवंबर को तमिलनाडु से आए दल के ट्वीट का जवाब तमिल भाषा में देते हुए लिखा- काशी तमिल संगमम में आपके इस यादगार अनुभव को देखकर खुशी है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने दो लोगों के ट्वीट को शेयर किया। नागरिकों ने प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम पर बने सैंड आर्ट की फोटो पोस्ट की थी। इसे प्रधानमंत्री ने भी शेयर किया है।
तमिलनाडु के क्रिकेटर पहुंचे हनुमान घाट
दिव्यांग बंधु डॉ. उत्तम ओझा के नेतृत्व में तमिलनाडु से आई दिव्यांग क्रिकेट टीम सोमवार को महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के हनुमान घाट स्थित आवास पर पहुंची। वहां परिवार के लोगों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दिव्यांग खिलाड़ियों का 15 सदस्यीय दल दो दिन से काशी में है। उनके आवास पर कप्तान सचिन शिवा, उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सोनी, राजा लिंगा सहित अन्य उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में दिख रही- "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" की झलक
काशी तमिल संगमम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से लगी प्रदर्शनी में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की झलक देखने को मिल रही है। महानिदेशक मनीष देसाई के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं। जो संगमम में आने वाले तमिल प्रतिनिधिमंडल और काशीवासियों को अपने सुनहरे अतीत से रूबरू करा रहे हैं। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी साबित हो रही है। विद्यार्थी ऐतिहासिक घटनाओं और महापुरुषों के बारे में प्रदर्शित सूचनाओं को भी संकलित कर रहे हैं।
कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यापारियों का स्वागत
काशी-तमिल संगमम में एर्णाकुलम से व्यापारियों का दल पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सोमवार को आधी रात बाद कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। डमरू, ढोल और पुष्पवर्षा कर 216 मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। मेहमानों के स्वागत में स्टेशन पर रेड कारपेट बिछाया गया था।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें। वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
सोशल_मीडिया से कुछ प्रतिक्रियाएं Reactions from #Social_Media
#KashiTamilSanghamam #KashiTamilSagamam #kashitamilsangam #KashiTamilSangamam
Evening Ganga Aradhana Darshan while boating on river Ganga as part of Kasi Tamil Sangam
-
काशी तमिल संगमम् -का आयोजन -श्री काशी विद्वत्परिषद् ने काशी विश्वनाथ धाम के त्रयंम्बक कारिडोर आडिटोरियम में आयोजित किया गया। मु०का०अ० @drsunilverma28, मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे -@ShriVishwanath (-Shri Kashi Vishwanath Temple Trust) 27 Nov 2022
- Kashi Tamil Sangam is an example of Indian unity - GK Vasan -@maalaimalar (news 24/7 in Tamil language)
Hon'ble Lt. Governor Participated & addressed at #kashitamilsangam-a month-long programme being organized in #Varanasi UP. Thank our Honb @PMOIndia for rediscovering the age-old links between Tamil Nadu and Kashi–two of the country’s most important and ancient seats of learning. -@LGov_Puducherry (Nov 25)--
Post a Comment