#Employment_News_DN : इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3932 पोस्ट पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि आज
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आठवीं से ग्रेजुएट के लिए नौकरी का अवसर
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
उक्त भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3,932 पदों पर भर्ती होनी है। पद इस प्रकार हैं-
-स्टेनोग्राफर ग्रेड-C के 1,186 पद हैं, जिसमें हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 एवं अंग्रेज़ी स्टेनोग्राफर के 305 पद सम्मिलित हैं,
-जूनियर असिस्टेंट के लिए 1021 पद, ड्राइवर के 26 एवं अन्य ग्रुप डी के 1,699 पद हैं।
उक्त पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2022 से शुरू की गई थी और आज (13 नवंबर) आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last date) है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को तुरंत आवेदन करना चाहिए।
आवेदन शुल्क-
इस भर्ती प्रक्रिया में निकले प्रत्येक पद के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन के पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए। कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि कुछ पदों के लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क है। जबकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट का प्रावधान है।
------------------------------------------------
रोजगार के अवसर-
यदि आप बेरोजगार हैं एवं अपने शहर में पार्ट टाइम कुछ करना चाहते हैं, तो संपर्क करें, क्योकि "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। आपके कार्य का अनुभव आपके करियर में काम आएगा।
"धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की भी आवश्यकता है। निश्चित आय के साथ। इच्छुक कृपया सम्पर्क करें-प्रबंध संपादक
------------------------------------------------
CISF Recruitment 2022: 700 से अधिक पदों पर भर्ती
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में भर्ती होकर करियर बनाने वालों के लिए एक अवसर है।CISF में 700 से अधिक भर्तियां की जायेंगी। भर्ती 10वीं पास 18 से 22 साल के युवा अभ्यर्थियों के लिए है। इन भर्ती में दर्जी, रसोइया, राजमिस्त्री, नाई, बूट मेकर/मोची, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर की प्राथमिकता दी जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जारी किया जाएगा।
उक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जारी किया जाएगा।
जिसके बाद अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जनरल, OBC और EWS अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रुप में 100 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को कोई फीस नहीं देनी होगी।
चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा यानी शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख पर या उससे पहले स्किल ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। विशेष उल्लेखनीय यह है, कि इस भर्ती में दर्जी, रसोइया, राजमिस्त्री, नाई, बूट मेकर/मोची, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर को प्राथमिकता दी जाएगी।
पद-
कांस्टेबल कुक
कांस्टेबल कॉब्लर
कांस्टेबल टेलर
कांस्टेबल बार्बर
कांस्टेबल वॉशर मैन
कांस्टेबल स्वीपर
कांस्टेबल पेंटर
कांस्टेबल Mason
कांस्टेबल प्लबंर
कांस्टेबल माली
कांस्टेबल वेल्डर
------------------------------------------------
Disclaimer- उक्त रोजगार संबंधी समाचार देने में पूर्ण सावधानी रखी गई है, फिर भी अपनी ओर से अभ्यर्थी / आवेदक पूर्ण सावधानी बरतें। भूलवश किसी त्रुटि हेतु हम जिम्मेदार नहीं होंगे - संपादक
------------------------------------------------
महाराष्ट्र पुलिस में 18,334 कांस्टेबल की भर्ती
महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) में कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहें, वे Maharashtra Police की आधिकारिक वेबसाइट mahapolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन आरंभ हो गई है।
उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.mahapolice.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक Maharashtra Police Recruitment 2022 Notification 1 Maharashtra Police Recruitment 2022 Notification 2 और Maharashtra Police Recruitment 2022 Notification 3 के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 18,334 पदों को भरा जाएगा।
पुलिस कांस्टेबल- 14,956
SRPF पुलिस कांस्टेबल-1,204
ड्राइवर पुलिस कांस्टेबल- 2,174
योग्यता-
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही महाराष्ट्र पुलिस चालक पदों के लिए, ड्राइविंग में अनुभव के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, चरित्र प्रमाण-पत्र सत्यापन, मेडिकल टेस्ट, आदि के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि-
ऑनलाइन आवेदन आरंभ- 09 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2022
------------------------------------------------
CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022
बिहार में 689 मद्य निषेध कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इस संबंध में 12 नवंबर, 2022 को विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद CSBC- सिपाही भर्ती ने एक बार फिर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्यनिषेध सिपाही (csbc bihar police excise constable vacancy) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस बार 689 मद्य निषेध कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है।
बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद CSBC- सिपाही भर्ती ने एक बार फिर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्यनिषेध सिपाही (csbc bihar police excise constable vacancy) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस बार 689 मद्य निषेध कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है।
मद्य निषेध सिपाही के पद पर वेतनमान लेवल-3 और 21,700 से 53,000 के वेतन पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। 14 नवंबर 2022 से नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2022 निर्धारित की गई है। इस संबंध में www. csbc.bih.nic.in पर जाकर prohibition dept के टैब पर विस्तार से जानकारी दी गयी है।
मद्य निषेध सिपाही हेतु आवेदन के लिए पात्रता-
-भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है,
-पुरुष, महिला एवं थर्ड जेंडर आवेदन कर सकते हैं,
अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता-
01/01/2022 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता।
अभ्यर्थी की आयु-
दिनांक-01/01/202 ‘‘ को ‘‘मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्न है-
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष,
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष,
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष,
- पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष,
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष,
- बिहार के वैसे सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी, जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो,
- असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बशर्ते उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं हो।
- अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी।
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड-
ऊॅंचाई, सीना और वजन के लिए कोई अंक देय नहीं
होगा। परंतु विहित अर्हताएं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।
(क) ऊॅंचाई-
(1) अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेमी.,
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए- न्यूनतम 160 सेमी.,
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 160 सेमी.।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए- न्यूनतम 155 सेमी.।
होगा। परंतु विहित अर्हताएं पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे।
(क) ऊॅंचाई-
(1) अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेमी.,
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए- न्यूनतम 160 सेमी.,
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 160 सेमी.।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए- न्यूनतम 155 सेमी.।
(ख) सीना (केवल पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य)/ पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
बिना फुलाए- 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए-
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।
(3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरुषों के लिए-
बिना फुलाए- 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।
(4) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।
बिना फुलाए- 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)।
(4) महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।
(ग) वजन-
सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना आवश्यक है।
(घ) किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रांसजेन्डर (थर्ड जेन्डर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
नियुक्ति की प्रक्रिया-
(क) प्रथम चरण- लिखित परीक्षा-(प) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
(घ) किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रांसजेन्डर (थर्ड जेन्डर) अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
नियुक्ति की प्रक्रिया-
(क) प्रथम चरण- लिखित परीक्षा-(प) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा समिति की 10वीं कक्षा की 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न-पत्र-दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा।
------------------------------------------------
Post a Comment