#Employment_News_DN : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2022 में 7500 नई वेकेंसी हेतु जारी होने वाला है नोटिफिकेशन
MP पुलिस 6000 कांस्टेबल भर्ती के परिणाम के बाद-
इसी माह हो सकता है नई भर्ती का नोटिफिकेशन
MP Police में 6000 कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) इसी माह कांस्टेबल की नई 7500 वैकेंसी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी कर सकता है। इसलिए उन अभ्यर्थियों को निराश नहीं होना चाहिए, जिनका चयन 6000 कांस्टेबल भर्ती में नहीं हो सका। हाँ, अब (इस माह) निकलने वाली MP पुलिस 7500 कांस्टेबल भर्ती के लिए उन्हें नए तरीके से तैयारी की रणनीति बनानी होगी।
MP Police में 6000 कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) इसी माह कांस्टेबल की नई 7500 वैकेंसी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी कर सकता है। इसलिए उन अभ्यर्थियों को निराश नहीं होना चाहिए, जिनका चयन 6000 कांस्टेबल भर्ती में नहीं हो सका। हाँ, अब (इस माह) निकलने वाली MP पुलिस 7500 कांस्टेबल भर्ती के लिए उन्हें नए तरीके से तैयारी की रणनीति बनानी होगी।
MP Police कांस्टेबल भर्ती-2020 और आगामी MP Police कांस्टेबल भर्ती-2022 के नियमों के बहुत अंतर है। अभी जहां PET ( शारीरिक दक्षता परीक्षा ) केवल क्वालिफाइंग होती है, वहीं नई भर्ती में PET के अंक (marks) मिलेंगे। नई पुलिस भर्ती परीक्षा में 50% अंक लिखित परीक्षा और 50% PET पीईटी के होंगे। जो जितना अच्छा फिजिकल टेस्ट देगा, उसे उतने अच्छे अंक मिलेंगे। फिटनेस के अतिरिक्त अंक मिलेंगे। फिजिकल टेस्ट का स्लैब बनाया जाएगा। चयन बहुत कुछ फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
उल्लेखनीय है, वर्ष 2020 की 6000 कांस्टेबल भर्ती में दौड़, गोला फेंक व लंबी कूद कराने का नियम था। कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी थी। 19 फिट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना था। इसके बाद 13 फीट की लंबी कूद मारनी थी। जबकि इस माह निकलने वाली भर्ती में संभवत: यह नियम लागू हो, कि जो जितने कम समय में 800 मीटर की दौड़ पूरी करेगा, जो जितने अधिक दूर तक गोला फेंकेगा और जितनी लंबी कूद मारेगा, उन अभ्यर्थियों को उतने ज्यादा नंबर मिलेंगे।
नई भर्ती में एक अंतर यह भी दिखेगा, अब तक की MP Police कांस्टेबल भर्ती में, जो लिखित परीक्षा में फेल होता था, वह PET में हिस्सा नहीं ले सकता था। जबकि आगामी कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को दोनों लिखित व PET में मौका देने की तैयारी है। दोनों को 50-50% वेटेज दिया जाएगा।
------------------------------------------------
Disclaimer- उक्त रोजगार संबंधी समाचार देने में पूर्ण सावधानी रखी गई है, फिर भी अपनी ओर से अभ्यर्थी / आवेदक पूर्ण सावधानी बरतें। भूलवश किसी त्रुटि हेतु हम जिम्मेदार नहीं होंगे - संपादक
------------------------------------------------
बिहार पुलिस : प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती
Bihar Police Constable Recruitment 2022
बिहार पुलिस प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली जिसके लिए आवेदन 14 नवंबर से शुरू हो गए हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल (Prohibition Constable) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी CSBC भर्ती-2022 के लिए विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत 14 नवंबर से 14 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन www.csbc.bih.nic.in पर आमंत्रित किए जाएंगे।
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास किया है, वह इस पद पर आवेदन करने के योग्य हैं। अभ्यर्थियों को सुझाव है, कि वह भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि-
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ- 14 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14 दिसंबर 2022
वेतन-
चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 21,700 से 53,000 रुपये तक की वेतन दिया जाएगा।
------------------------------------------------
एम्स दिल्ली में वेकैंसी, नौकरी पाने के लिए शीघ्र करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने AIIMS नई दिल्ली/एनसीआई झज्जर, हरियाणा के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। वैज्ञानिक, नैदानिक मनोवैज्ञानिक / मनोवैज्ञानिक, चिकित्सा भौतिक विज्ञानी, रक्त आधान अधिकारी, सहायक रक्त आधान अधिकारी, सामान्य कर्तव्य चिकित्सा अधिकारी, प्रोग्रामर, छिड़काव विशेषज्ञ, सहायक आहार विशेषज्ञ, चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, स्टोर कीपर के लिए कुल 254 पद रिक्त हैं।
पद-
जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, सांख्यिकीय सहायक, नेत्र तकनीशियन ग्रेड I, तकनीशियन (रेडियोलॉजी), फार्मासिस्ट जी.डी. II, जूनियर फोटोग्राफर, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, सेनेटरी इंस्पेक्टर जी.डी. II, न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, स्टेनोग्राफर, डेंटल टेक्निशियन ग्रेड II, असिस्टेंट वार्डन, सिक्योरिटी - फायर गार्ड ग्रेड- II, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पोस्ट।
वैज्ञानिक 3
वैज्ञानिक||- 5
नैदानिक मनोवैज्ञानिक/मनोवैज्ञानिक-1
चिकित्सा भौतिक विज्ञानी- 4
सहायक रक्त / रक्त आधान अधिकार- 4
जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी- 10
प्रोग्रामर- 3
पर्फ्युजनिस्ट-1
सहायक आहार विशेषज्ञ- 5
चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. द्वितीय-10
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट / ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 5
स्टोर कीपर (ड्रग्स / जनरल)- 12
जूनियर इंजीनियर (ए / सी और रेफरी।)- 8
तकनीशियन (रेडियो थेरेपी)-3
सांख्यिकीय सहायक- 2
नेत्र तकनीशियन ग्रेड -3
तकनीशियन (रेडियोलॉजी)-12
फार्मासिस्ट जी.डी. द्वितीय-18
जूनियर फोटोग्राफर-3
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट-44
स्वच्छता निरीक्षक जी.डी. द्वितीय- 4
परमाणु चिकित्सा प्रौद्योगिकीविद्-1
आशुलिपिक-14
दंत तकनीशियन ग्रेड II- 3
सहायक वार्डन-1
सुरक्षा - फायर गार्ड ग्रेड II- 35
कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक- 40
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 19 नवंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 दिसंबर 2022
वैज्ञानिक||- 5
नैदानिक मनोवैज्ञानिक/मनोवैज्ञानिक-1
चिकित्सा भौतिक विज्ञानी- 4
सहायक रक्त / रक्त आधान अधिकार- 4
जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी- 10
प्रोग्रामर- 3
पर्फ्युजनिस्ट-1
सहायक आहार विशेषज्ञ- 5
चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी. द्वितीय-10
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट / ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 5
स्टोर कीपर (ड्रग्स / जनरल)- 12
जूनियर इंजीनियर (ए / सी और रेफरी।)- 8
तकनीशियन (रेडियो थेरेपी)-3
सांख्यिकीय सहायक- 2
नेत्र तकनीशियन ग्रेड -3
तकनीशियन (रेडियोलॉजी)-12
फार्मासिस्ट जी.डी. द्वितीय-18
जूनियर फोटोग्राफर-3
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट-44
स्वच्छता निरीक्षक जी.डी. द्वितीय- 4
परमाणु चिकित्सा प्रौद्योगिकीविद्-1
आशुलिपिक-14
दंत तकनीशियन ग्रेड II- 3
सहायक वार्डन-1
सुरक्षा - फायर गार्ड ग्रेड II- 35
कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक- 40
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 19 नवंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 दिसंबर 2022
शैक्षिक योग्यता-
1. सुरक्षा - फायर गार्ड ग्रेड II- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा।
2.जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता।
3. वैज्ञानिक II पीएच.डी, एनाटॉमी में कुछ अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी।
4. साइंटिस्ट II (सीसीआरएफ) - पीएचडी और एक वर्ष का शोध अनुभव पोस्ट- पीएचडी क्षेत्र में, यह Phd की अवधि में दो साल के अनुभव के अतिरिक्त है।
5. क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट / साइकोलॉजिस्ट - एम.फिल (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इसके समकक्ष। या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय के मेडिकल (क्लिनिकल) मनोविज्ञान में डिप्लोमा के साथ प्रायोगिक मनोविज्ञान के साथ मनोविज्ञान में परास्नातक डिग्री। एक पीएच.डी. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नैदानिक मनोविज्ञान में डिग्री। भारतीय पुनर्वास परिषद के साथ पंजीकृत।
- मेडिकल फिजिसिस्ट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री. एक पोस्ट-एमएससी। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेडियोलॉजिकल / मेडिकल फिजिक्स में डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त अच्छी तरह से सुसज्जित विकिरण चिकित्सा विभाग में न्यूनतम 12 महीने की इंटर्नशिप। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में डिग्री, जिसमें भौतिक विज्ञान मुख्य विषयों में से एक है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेडियोलॉजिकल / मेडिकल फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विकिरण चिकित्सा विभाग में न्यूनतम 12 महीने की इंटर्नशिप।
6 .चिकित्सा भौतिक विज्ञानी (परमाणु चिकित्सा विभाग) - एम. एससी। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से परमाणु चिकित्सा प्रौद्योगिकी, और एईआरबी द्वारा मान्यता प्राप्त आरएसओ स्तर- II प्रमाणन।
7.रक्त आधान अधिकारी- एक मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम-1956 की तीसरी अनुसूची के I या II अनुसूची या भाग-II में शामिल है। तीसरी अनुसूची के भाग-II में शामिल शैक्षिक योग्यता धारकों को निर्धारित शर्तों को पूरा करना चाहिए। भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम-1956 की धारा-13 की उप-धारा (3)। मेडिकल ग्रेजुएट के रूप में पंजीकरण के बाद ब्लड बैंक के काम में पांच साल का अनुभव। उम्मीदवार को राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
7.रक्त आधान अधिकारी- एक मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम-1956 की तीसरी अनुसूची के I या II अनुसूची या भाग-II में शामिल है। तीसरी अनुसूची के भाग-II में शामिल शैक्षिक योग्यता धारकों को निर्धारित शर्तों को पूरा करना चाहिए। भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम-1956 की धारा-13 की उप-धारा (3)। मेडिकल ग्रेजुएट के रूप में पंजीकरण के बाद ब्लड बैंक के काम में पांच साल का अनुभव। उम्मीदवार को राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
------------------------------------------------
पार्ट टाइम रोजगार के अवसर- यदि आप बेरोजगार हैं एवं अपने शहर में पार्ट टाइम कुछ करना चाहते हैं, तो संपर्क करें, क्योकि "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। आपके कार्य का अनुभव आपके करियर में काम आएगा।
"धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की भी आवश्यकता है। निश्चित आय के साथ। इच्छुक कृपया सम्पर्क करें-प्रबंध संपादक 6261868110
रोजगार से जुड़े समाचार/सूचना एवं GK/GS/Daily Affairs पढ़ने हेतु हमारे ट्वीटर / Koo- @DharmNagari फॉलो कर बेल सेलेक्ट करें
------------------------------------------------
जूनियर नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती
ICMR NIIRNCD Recruitment 2022
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इम्प्लीमेंटेशन रिसर्च ऑन नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज (NIIRNCD) जोधपुर ने प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, लेबोरेटरी टेक्निशियन और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 21 नवंबर 2022 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन,साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास की है, वह इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
आवेदन करने वाले आवेदक को ध्यान दें, केवल पात्र उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा / वॉक-इन-इंटरव्यू / ग्रुप डिस्कशन के लिए उपस्थित होंगे। 30 से अधिक योग्य उम्मीदवारों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसके लिए प्रश्नों का स्तर पद के लिए निर्धारित आवश्यक योग्यता का होगा।
शैक्षणिक योग्यता-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / जनसंख्या अध्ययन / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / में स्नातक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 05 साल का प्रासंगिक कार्य अनुभव होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि-
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 21 नवंबर 2022
शैक्षणिक योग्यता-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / जनसंख्या अध्ययन / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / में स्नातक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 05 साल का प्रासंगिक कार्य अनुभव होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि-
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 21 नवंबर 2022
पद-
प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर- 03 पद
जूनियर नर्स- 01 पद
लेबोरेटरी टेक्नीशियन - 01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-B -01 पद
प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर- 03 पद
जूनियर नर्स- 01 पद
लेबोरेटरी टेक्नीशियन - 01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-B -01 पद
वेतन-
प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर- 32,000 रु.
जूनियर नर्स-18,000 रु.
लेबोरेटरी टेक्नीशियन- 18,000 रु.
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-बी- 18,000 रु
कैसे करें आवेदन-
योग्य उम्मीदवार ICMR & NIIRNCD की वेबसाइट main.icmr.nic.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में उल्लिखित स्थल के रूप में हालिया पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म लाएं।
------------------------------------------------
इसे भी देखें-
CISF Recruitment 2022: 700 से अधिक पदों पर भर्ती
CISF Recruitment 2022: 700 से अधिक पदों पर भर्ती
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/11/Employment-news-DN-13Nov2022.html
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
Post a Comment