#Employment_News_DN : उत्तराखंड में विभिन्न जेलों में 238 जेल वार्डरों ( बंदीरक्षकों ) के पदों पर भर्ती
उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए जेल वार्डर के 238 पदों पर भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न जेलों में 238 जेल वार्डरों ( बंदीरक्षकों ) के पदों पर भर्ती होनी है। 238 पदों में से 214 पुरुष, शेष 24 पद महिलाओं के लिए निर्धारित हैं।
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी रावत के अनुसार, 12वीं पास और 21 से 35 उम्र के युवा इनके लिए अर्ह माने जाएंगे। पर, इससे पहले शारीरिक और उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए पांच स्पर्धाएं-बाल थ्रो, लंबी कूद, चिन्हअप, दंड बैठक और दौड़, जबकि महिलाओं के लिए दो स्पर्धाएं दौड़ एवं चिन्हअप सम्मिलित हैं। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इच्छुक उम्मीदवार www.psc.uk.gov.in पर जाकर 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
शारीरिक परीक्षा में प्रत्येक स्पर्धा में 50 अंक लाने जरूरी होंगे, अन्यथा युवा लिखित परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित यह पांचवीं भर्ती है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग गृह विभाग से शारीरिक परीक्षा पुलिस अथवा किसी दूसरी एजेंसी से करवाने की सिफारिश कर सकता है।
योग्यता-
12वीं उत्तीर्ण
वरीयता-
प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या नेशनल कैडेट कोर का ‘बी‘ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, उनको वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा-
21 से 35 वर्ष
शारीरिक मापदण्ड-
शारीरिक मापदण्ड-
(1) पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर, सामान्य/पिछड़ी तथा एससी अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी एवं पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 160 सेमी अर्थात तथा एसटी जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम ऊंचाई 157.5 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। सभी के लिये वजन न्यूनतम 55 किग्रा अनिवार्य है।
सीने की माप सामान्य/पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियो के लिये बिना फुलाये 78.8 सेमी तथा फुलाने पर 83.8 सेमी होनी चाहिए और पर्वतीय क्षेत्र/एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिये बिना फुलाये 76.3 सेमी तथा फुलाने पर 81.3 सेमी होनी चाहिए।
वेतनमान-
वेतनमान-
21700-69100 रु (लेवल-3)
विशेष- लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग (minus marking) होगी।
------------------------------------------------
Disclaimer- उक्त रोजगार संबंधी समाचार देने में पूर्ण सावधानी रखी गई है, फिर भी अपनी ओर से अभ्यर्थी / आवेदक पूर्ण सावधानी बरतें। भूलवश किसी त्रुटि हेतु हम जिम्मेदार नहीं होंगे - संपादक
------------------------------------------------
Post a Comment