आज 09 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

भूकंप के बाद आज दिल्ली में वर्षा का भी अनुमान  
  वर्षा हुई, तो प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट संभव, मौसम विभाग का अलर्ट 
- 9 नवंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
नेपाल में आज रात लगभ 2 बजे भूकंप आया। इसका प्रभाव दिल्ली में भी हुआ। 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

आज (9 नवंबर) बुधवार सुबह 11 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जी-20 की भारत की अध्‍यक्षता के लिए लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया, कहा- भारत का मंत्र- ''एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य।'' लोगो राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के जीवंत रंगों- केसरिया, सफेद, हरे और नीले रंग से प्रेरित है।
- हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और PM नरेंद्र मोदी कांगड़ा और हमीरपुर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण और अद्यतन कार्य शुरू करेगा।
- न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़़ आज उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे।
- नेपाल में 6.3तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में छह लोगों की मौत, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज झटके अनुभव किए गये।
- सिडनी में टी-ट्वेन्टी क्रिकेट विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में आज दोपहर न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 


----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (9 नवंबर)-  

जी-20 की भारत की अध्‍यक्षता के प्रतीक चिन्‍ह और वेबसाइट अनावरण अवसर पर प्रधानमंत्री के एक धरती, एक परिवार, एक भविष्‍य के आह्वान को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। अमर उज़ाला ने लिखा है- भारत के लोकतांत्रिक आदर्शों में अपनी चुनौतियों के समाधान देख रही है दुनिया।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की रूस यात्रा पर भी सभी 
समाचार पत्रों ने कवरेज दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- भारत-रूस के संबंध असाधारण रूप से सुदृढ़। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- मास्‍कों पहुंचे विदेश मंत्री ने दिया शांति का संदेश।

दिल्‍ली समेत देशभर में दिखा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, हिन्‍दुस्‍तान की यह पहली सुर्खी है। समय के साथ चांद की अलग-अलग शहरों में लिए गए चित्र भी साथ दी गई हैं। राष्‍ट्रीय सहारा ने इस खगोलीय घटना का चित्र के साथ शीर्षक दिया है- कुछ इस तरह दिखा चंद्र ग्रहण का नज़ारा।

उच्‍चतम न्‍यायालय के इस कथन को अमर उज़ाला ने प्रमुखता दिया है, कि शिक्षा लाभ कमाने का कारोबार नहीं। दैनिक टिब्‍यून ने लिखा है- ट्यूशन फीस बढ़ाने की मैडिकल कॉलेज की याचिका खारिज। 

हरी भूमि ने भारत और फ्रांस के बीच युद्धाभ्‍यास को पहला समाचार बनाते हुए चित्र के साथ लिखा है- दोनों देशों के वायुसेना प्रमुखों ने भरी राफेल-सुखोई में उड़ान। दिल्‍ली एन.सी.आर. में धुंध की चादर और दमघोंटू हवा से स्‍वास्‍थ्‍य पर असर पर कुछ 
समाचार पत्रों ने मुख पृष्‍ठ पर आलेख दिए हैं।

भूकंप के बाद आज दिल्ली में वर्षा का भी अनुमान 
देश की राजधानी दिल्ली में आज (9 नवंबर) तड़के भूकंप के तेज झटको का अनुभव हुआ. इसके बाद आज दिल्ली का मौसम के बदलने की संभावना है,  दिल्ली में वर्षा भी हो सकती है. मौसम विभाग  राजधानी के आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम ,वर्षा हो सकती है, तापमान में भी गिरावट आ सकती है। 

दिल्ली-एनसीआर की हवा आज भी जहरीली बनी हुई है. आज सुबह जब दिल्लीवालों की नींद खुली, तो दिल्ली कोहरे की मोटी चादर में लिपटी दिखी। वहीं, दूसरी ओर देर रात आए भूकंप के झटके से दिल्ली के लोग सहमे दिखे. दिल्ली में प्रदूषण का हाल बिगड़ता जा रहा है. अगर आज वर्षा होती है तो प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट आ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।  
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
----------------------------------------------
09 नवंबर को भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1236- मुग़ल शासक रुकनुद्दीन फिरोज शाह की हत्या।
1580- स्पेन की सेना ने आयरलैंड पर हमला किया।
1794- रूसी सेनाओं ने पोलैंड की राजधानी वारसा पर कब्जा किया।
1887- अमेरिका को पर्ल हार्बर हवाई के अधिकार मिले।
1917- बोल्शेविक रूस की अस्थायी सरकार में जोसेफ स्टालिन का प्रवेश।
1918- जर्मनी एवं बोल्शेविक रूस के बीच ब्रेस्ट-लितोस्क की संधि ; येरुशलम पर ब्रिटेन का अधिकार।
1922- अल्बर्ट आइंस्टाइन को 1921 का भौतिक शास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
1937- जापानी सेना ने चीन के शंघाई शहर पर अधिकार किया।
1943 : संयुक्त राष्ट्र राहत और पुनर्वास प्रशासन की स्थापना की गई।
1947- जूनागढ़ को भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया।
1948- जूनागढ़ रियासत का भारत में विलय।
1949- कोस्टारिका में संविधान को अंगीकार किया गया।
1953- कंबोडिया को फ्रांस से आजादी मिली।
1957- यू.यू. ललित (भारत के मुख्य न्यायाधीश) का जन्म।
1960- भारत के पहले एयर चीफ मार्शल सुब्रत मुखर्जी का निधन हुआ।
1962- अमेरिका ने नेवाडा में परमाणु परीक्षण किया।
1985- एंटोली कारपोव को हराकर सोवियत रूस के 22 वर्षीय गैरी कास्परोव दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने।
1989- तीन दशक तक पश्चिमी और पूर्वी बर्लिन को अलग करने वाली बर्लिन की दीवार गिराई गई। ब्रिटेन में मृत्यु-दण्ड की सजा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई।
1996- एवेंडर होलीफील्ड ने माइक टायसन को हराकर विश्व हैवीवेट मुक्केबाजी के तीसरी बार  चैंपियन बने।
2000- देवभूमि उत्तराखंड 
भारत गणराज्य के 27 वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। उत्तर प्रदेश से विभाजित कर उत्तराखंड एक नया राज्य बना।
2001- एलायंस की सेना मजार-ए-शरीफ़ में घुसी।
2005- फ्रांस में आपातकाल घोषित। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC ने कहा-ईराक में बहुराष्ट्रीय सेना 2006 तक बनी रहेंगी।

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स मंगलवार (08 नवंबररात 12 तक)-
- PM नरेंद्र मोदी ने कहा - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के मंत्र से विश्व का कल्याण होगा। भारत की अध्यक्षता में जी-20 संगठन के प्रतीक चिह्न, विषय और वेबसाइट का अनावरण किया।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्र्हमण्यम जयशंकर ने कहा- भारत और रूस 30 अरब डॉलर का वार्षिक व्यापार प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर।
- केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पतालों में 265 स्नातकोत्तर मेडिकल सीट निर्धारित कीं।
- पर्यावरण मंत्री भूपेंदर यादव ने कहा- वर्तमान वैश्विक जलवायु शमन प्रयास जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने के लिए अपर्याप्त।
- गुरू नानक जयंती भारत और विश्‍वभर में धार्मिक श्रद्धा के साथ मनायी जा रही है।
- भारत, जापान में आज से शुरू हो रहे मालाबार नौसेना अभ्यास-2022 में भाग ले रहे है।
-  संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतरस ने जलवायु संकट से बचने के लिए विकसित तथा उभरती अर्थव्यवस्था के लिए जलवायु एकजुटता समझौते का आह्वान किया।
- आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में कल पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से। भारत और इंग्लैंड गुरुवार को आमने-सामने होंगे।
- 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप 2022 कल से दक्षिण कोरिया में दाइगू में शुरू होगी।  
------------------------------------------------

पढ़ें / सुनें / देखें-  
आज  
http://www.dharmnagari.com 

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
 News Head lines Wednesday 9 Nov 2022- 
Headlines (till 11 AM, Wednesday) at a glance-
- PM Narendra Modi unveils logo, theme and website of India's G20 Presidency; Says One Earth, One Family, One Future to be India's mantra for G20 Presidency. In his tweet PM writes- "The G-20 Summit in India in 2023 will reflect the spirit of वसुधैव कुटुंबकम…One Earth, One Family, One Future!" See-
- Campaigning for assembly elections in Himachal Pradesh reaches its peak; Prime Minister to address rallies in Kangra and Hamirpur districts today.
- Election Commission of India to launch special summary revision of voters list today.
- Justice DY Chandrachud to take over as Chief Justice of India this morning.
- Six people killed as 6.3-magnitude earthquake hits Nepal; Strong tremors felt in Delhi and neighbouring areas.

Now Headlines in Today's English Daily-     
At the bilateral talks between Russia and India, External Affairs Minister, S. Jaishankar, expressed serious concern over Russia-Ukraine conflict and also stated that India cannot cut cheap oil import from Russia, reports The Pioneer.

The headline in Indian Express reads, "Global South in acute pain, return to table: Jaishankar to Russia". "Modi unveils G20 logo, theme with a 'one world' push" is the top headline in Hindustan Times.

UN Chief, world leaders push for fossil fuel tax at COP27, headlines Asian Age. At COP27, India urges equitable global carbon budgeting, writes Hindustan Times.

Upholding Andhra High Court order, quashing 7-fold hike in MBBS fee, the Supreme Court of India has ruled that Education is not business to earn profit and the tuition fee must be affordable, reports TribuneToI carries a photograph taken last evening of an eclipsed blood-red moon, behind an illuminated North Block. This is the last total lunar eclipse till 2025, writes the paper.

Headlines till 12 PM (Tuesday 8 Novat a glance-  
- PM Narendra Modi says Mantra of One Earth, One Family, One Future will lead to global welfare; Unveils logo, theme and website of India's G20 Presidency.
- India and Russia on track to achieve 30 Billion Dollars annual trade, says External Affairs Minister Dr. Jaishankar.
- Centre grants 265 postgraduate medical seats in Government hospitals in Jammu and Kashmir.
- Environment Minister Bhupender Yadav says current global climate mitigation efforts are inadequate in containing climate change.
- Guru Nanak Jayanti is celebrated across the country and abroad.
- India participates in Malabar Naval Exercise-2022 beginning today in Japan.
- In the ICC T-20 Cricket World Cup Semi-finals, New Zealand to take on Pakistan in Sydney tomorrow; India to clash with England on Thursday.
- UN Secretary-General António Guterres calls for a climate solidarity pact between developed and emerging economies to avoid climate catastrophe.

Group of 20 : G20 Summit next year in India 
The Group of 20 is an intergovernmental forum of the world’s major developed and developing economies and its Presidency offers a unique opportunity to India to contribute to the global agenda on pressing issues of international importance. It is the premier forum for international economic cooperation representing around 85% of the global GDP, over 75 percent of the global trade, and about two-thirds of the world population. 
During the course of its G20 Presidency, India will be holding about 200 meetings in 32 different sectors in multiple locations across the country. The G20 Summit to be held next year, will be one of the highest profile international gatherings to be hosted by India.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर तुरंत Link पाने हेतु फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari 
 
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
महाकाल लोक 
856 करोड़ रु की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ 
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------

अंत में, ज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
Just now felt #earthquake #noida -@PritamDutt (2:04 AM · Nov 9, 2022)
-
Earthquake in delhi.. upar ki floors mein rahne wale give up hi kar dete hai…
#earthquake -@flyingbeast320 (2:13 AM · Nov 9, 2022)
----
गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उप्र के CM योगी आदित्यनाथ ने आज 9 नवंबर मथुरा में श्रीराधा व श्रीकृष्ण की आरती की।  अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- "मथुरा में आज लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधारानी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन किए।
जगत के पालनहार, दयानिधि, द्वारकाधीश एवं श्रीराधा जी की कृपा संपूर्ण चराचर जगत पर बनी रहे। जगत का कल्याण हो। 
जय श्रीकृष्ण!"    
-
South India to get its first Vande Bharat soon!
Trial run of Vande Bharat Express between Chennai and Mysuru conducted successfully. -Ministry of Railways (7 Nov 2022)
-
----
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...   
 

No comments