जब माँ हीराबेन का "अंतिम संस्कार" के बाद "सूतक" पर PM मोदी की तुलना अखिलेश यादव से...


सपा नेता ने किया, तो उस समाजवादी पार्टी के नेता को क्या मिला जवाब ?
आज के कुछ चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...20221231
- #कैलेंडर_बदले_संस्कृति_नहीं
ये कैसी तुष्टिकरण की नीति ? 
ये कैसी है तुष्टिकरण की नीति ? 
- हमारे ही  देश* में रहकर, हमारे TV चैनल्स पर कैसे बोलते हैं ये ?
सलाह... 
हवा लगी पश्चिम की तो... 
-
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता के पूर्व राज्य मंत्री आईपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपनी माँ के अंतिम संस्कार के बाद उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पर (30 दिसंबर 2022 दोपहर 3:51 बजे) आपत्ति जताई। उन्होंने पूर्व CM व अपनी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की (मुलायम सिंह यादव मृत्यु के बाद) तुलना PM मोदी से किया, तो उनको भारतीयों ने क्या जवाब दिया, कैसे-कैसे भारतीयों ने कमेंट्स किए, पढ़ें कुछ चुनिंदा उत्तर...  

सपा नेता ने लिखा- 
एक वो हिंदू बेटा जिसने सभी हिंदू संस्कारों का मान रखते हुए तेरहवीं तक सब कुछ त्याग पिता की आत्मा को शांति हेतु पाठ किया।
एक वो बेटा जो हिंदू संस्कारों को नकारते हुए सूतक में शुभ कार्य प्रतिबंधित होने के बावजूद माँ के निधन के उपरांत सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुआ।
हिंदू कौन हुआ ? -@IPSinghSp (Ex State Minister UP. Samajwadi Party) 3:51 PM · Dec 30, 2022
-
Replying to @IPSinghSp
आज मालूम हुआ दुनिया में सिर्फ चार्जर ही ‘C’ टाइप नहीं होते, इन जैसे कुछ इंसान भी होते है?
रामभक्तो पर गोलियां चलवाने वाले सपाई कब से हिंदू की बात करने लगे?
लगता है!
‘लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है!’ -Dr_RizwanAhmed TimesNow
--
हिंदू शास्त्रों के अनुसार राजा को सूतक नहीं होता। जिन विषयों का का पता ना हो उन पर अनर्गल प्रलाप ना किया करो। Reference credit: @33kVA -@DivyaSoti
-
thanks for this clarification that rulers can continue performing duties of state during the Sutaks period.was nagging me some what since the passing of Heerben ji.🙏 -@sriramcherukuri
-
Replying to @DivyaSoti @IPSinghSp and @33kVA
शास्त्रों में हिन्दू शब्द तक नहीं, तो हिन्दू के शास्त्र कैसे हुए।
राजेरवाड़े के दिन लद गए, अभी तक गुलामी की आदत नहीं गई। ये भारत देश है जहां लोकतंत्र ही राजा है। -भीम धम्म: आदर्श पुरूष द्वारा धार्मिक किताब संविधान
@RKBhart55742917
-
हिंदू धर्म नहीं एक जीवन शैली है।
हमारा धर्म सनातन धर्म है
सभी ग्रंथ सनातन धर्म के हैं
जो धर्म तुमने अपनाया वो भी सनातन धर्म से उत्पन्न हुआ है
थोड़ा पढ़ लिख लेते तो कोटा की जरूरत नहीं पढ़ती -@spectrumcreat
-
अरे ताऊ क्यूँ तुम सब @yadavakhilesh   का नुक़सान करने में लगे रहते हों, क़तई संवेदनहीन हो रखें हों. 
UP कीं सत्ता में अखिलेश की वापसी होने नही दोगे -@SaurabhSKU
-
गज़ब संवेदनहीनता है, आज मानवीय संवेदना दिखाने की जगह पुत्र की महिमा गा रहे हैं?
जब इतना बता रहे हैं तो ये भी बताइए कि उसी 'महान पुत्र' ने पिता के जीते जी क्या व्यवहार किया ? -@arpitalokmishra
-
धिक्कार है ऐसा घटिया ट्वीट करने वाले व्यक्ति और सपाईयों पर जो किसी की मृत्यु पर भी राजनीति करते हैं! -@SunilArkvanshii
--
-
कोई आडंबर, दिखावा, प्रोटोकॉल, तामझाम नहीं 
चाहते तो शाम तक सारे देश के CM, केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रपति , लाखों की भीड़ वहाँ होती 
लेकिन एक साधारण परिवार की तरह अति साधारण अंतिम संस्कार और फिर कर्म योग में लीन 
एक "कर्मयोगी" को... उनको जन्म देने वाली माँ को...  -@DharmNagari 
जीवन की अंतिम यात्रा- (जिस पर हमें-आपको, हम सबको एक दिन जाना ही है) -संपादक  
-
----------------------------------------------
प्रयागराज माघ मेला-2023 में धर्म नगरी / DN News का "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" सेवा शिविर- 
मेले में सूचना केंद्र हेल्प-लाइन का शिविर श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर लगाया जा रहा है।  प्रयागराज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी भोपाल के सहयोग से इस शिविर के आयोजन / संचालन में यदि आप भी किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे दें और उसके पश्चात अपने सहयोग की जानकारी भी लें। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
"धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075

----------------------------------------------
 
-
-
#कैलेंडर_बदले_संस्कृति_नहीं
1 Jan, अंग्रेजो का new year है और Ye NavVarsh Hame Svikar Nahi, Young generation should recognize the greatness of Sanatan Dharma and celebrate Chaitra Pratipada, Stop Western Influence, 1 Jan only 👇 - @Rameshbhaiom
-
Today many Indians became mentally enslaved, due to which they forgot the Indian New Year and celebrating the British New Year, but Ye NavVarsh Hame Svikar Nahi and Stop Western Influence @Omatul_85
Chaitra Shukla Pratipada day is very auspicious for Indians. On this day the universe was created by Lord Brahma and first Satyayuga started among the ages.
Ye NavVarsh Hame Svikar Nahi
Now Stop Western Influence -@rajeshmadaan13
-
Reactions on this has tag to be updated later 
----------------------------------------------------

बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है।
 ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। 
-प्रसार प्रबंधक  
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------

ये कैसी है तुष्टिकरण की नीति ? 
राजस्थान में 20 दिन लगाकर रह कर भी 
खाटू श्याम जी वा बालाजी मंदिर नहीं गया !

लेकिन राजस्थान से दिल्ली पहुँचते ही 
निज़ामुद्दीन की दरगाह पर चादर चढ़ाने
और ज़ियारत करने पहुँच गए !😔😔
------------------------------------------------

हमारे ही देश* में रहकर, हमारे TV चैनल्स पर कैसे बोलते हैं ये ?
ये है ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन का मौलाना साजिद रशीदी कह रहा है, आज के मुसलमान भले ही खामोश हैं, लेकिन आने वाली पीढि़यों में 50-100 साल में कोई मुस्लिम भी भारत का शासक हो सकता है, कोई जज मुसलमान हो सकता है, वो उसका बेटा भविष्य में, राम मंदिर को तोड़कर उसकी जगह मस्जिद बनायेंगे ? 

कहता है मुसलमानों की अगली पीढ़ियां चुप नहीं बैठेंगी, ठीक है, तो हिंदुओं आज से ही गुल्लीकट्टूओं का पूर्ण आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक बहिष्कार करो,  इनको एक पैसे का काम देना, लेना, मतलब अपने राम का विरोध करना है! 

हम कहते हैं, राम नाम सत्य है! इसलिए अब समय आ गया है वैचारिक गंदगी का, बाबर, औरंगजेब, अकबर, हुमायूं, जिल्लत ए इलाही की नाजायज औलादों का डीएनए मिलाना छोड़कर, इनके आरएनए की वैक्सीन देने का! हरामखोर पहले कहते थे, कोर्ट में लड़ेंगे, अब कोर्ट ने मैया हरी कर दी, मुंह की खाई तो अब कह रहे आने वाले जेनरेशन राम मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाएंगी! 

गुल्लीकट्टूओं ने इसको हागीया सोफिया समझ लिया है ? जो राम का नहीं हमारे किसी काम का नहीं! इसलिए आज से ही बस राम राम करने वालों से व्यापार उन्हीं से व्यवहार और मुल्लों को राम राम!
* 1947 में धर्म के आधार पर पूरा पाकिस्तान मुसलमानों ने ले लिया। शेष बचा भारत गैर-मुस्लिमों... हिंदुओं, जैन, सिख आदि को मिला है। पाकिस्तान में लगभग खत्म कर दिए गए, धर्मांतरण कर दिया गया, मार दिया गया, परन्तु हिन्दुओं व गैर-मुस्लिमों की उदारता, सबकुछ बर्दाश्त करने, चुप रहने, प्रतिकार न करने, अन्याय एवं तुष्टिवादी नेताओं व पार्टियों के खिलाफ  लगातार विरोध न करने के कारण सारे अन्याय हो रहे हैं, जो किसी भी स्वाभिमानी राष्ट्र-प्रेमी के लिए शर्मनाक है... मूक दर्शक ही बने रहे तो...।     
------------------------------------------------

प्रसंसनीय... 🙏👍👌🙏
ये कोंकण स्कूल के बच्चे और शिक्षक हैं जो उत्तर कन्नड़ में कुम्ता के पास चंदावर हनुमान मंदिर की यात्रा पर निकले हैं
------------------------------------------------
Disclaimer : इस कॉलम (आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स...) में सभी पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट अक्षरशः सत्य हों, हम यथासम्भव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं -सम्पादक
------------------------------------------------

नाथद्वारा शिव मूर्ति स्मारक विश्वास स्वरूपम
देखें-

------------------------------------------------
#Social_Media : राहुल गाँधी, दम है तो केवल एक दिन उसी ड्रेस में, उसी खाने को खाकर, हथकड़ियां पहने, बिना टॉयलेट वाले उसी सेलुलर जेल में बिताकर दिखाए , जैसे... 
http://www.dharmnagari.com/2022/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-18-Nov-2022.html
-
जब अपने पति और बेटे का शव घर में, घर के फर्नीचर से जलाना पड़ा

http://www.dharmnagari.com/2020/11/1984-me-Jab-Apane-Husband-Bete-ki-Body-ko-Ghar-me-Ghar-ke-Furniture-se-Jalaya.html
-
देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News के प्रत्येक जिले- ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विस्तार हेतु एवं कॉपी को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हमें आर्थिक सहयोग (शुभकामना/विज्ञापन के रूप में) दानदाताओं की आवश्यकता है। नीचे QR कोड पर सहयोग भेजें या संपर्क करें- 6261868110 सहयोग देने के बाद अपना पूरा हिसाब (detail) भी लें, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक हैं- @DharmNagari 
------------------------------------------------

सलाह... 
जयंत बाबू सचिवालय से सेवानिवृत्त  हुए हैं।
वह और उनकी पत्नी राँची के एक  फ़लैट में रहते हैं।
उन्होंने दशहरा में शिमला मनाली जाने की योजना बनाई।
बाहर जाने से पहले जयंत बाबू ने सोचा कि अगर उनकी अनुपस्थिति गैर-मौजूदगी में कोई चोर घुस गया तो वो घर की सारी अलमारी और पेटी तोड़ कर। क्षतिग्रस्त कर देंगे क्योंकि कोई नकद नहीं मिलेगा।
इसलिए उन्होने घर को बर्बाद होने से बचाने के लिए 1000 रुपये टेबल पर रख दिए।

एक संवाद के साथ जिसमें लिखा था- 
हे अजनबी, मेरे घर में प्रवेश करने के लिए आपने कड़ी मेहनत की इसके लिए मेरी हार्दिक बधाई, 
लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है की हम शुरू से मध्यम वर्गीय परिवार हैं और हमारा परिवार पेंशन के थोड़े से पैसे से चलता है। इसलिए हमारे पास कोई अतिरिक्त नकदी नहीं है।

मुझे सच में बहुत शर्म आ रही है कि आपकी मेहनत और आपका कीमती समय बर्बाद हो रहा है।

इसलिए मैंने आपकी पैरों की धूल के सम्मान में यह थोड़े से पैसे मेज पर छोड़ दिए हैं।
कृपया इसे स्वीकार करें।
और 
मैं आपको आपके बिजनेस को बढ़ाने के कुछ तरीके बता रहा हूं।
आप कोशिश कर सकते हैं।
सफलता मिलेगी।

मेरे फ्लैट के सामने आठवीं मंजिल पर एक बहुत प्रभावशाली मंत्री रहता है।
नामी प्रॉपर्टी डीलर सातवें माले में रहता है।
सहकारी बैंक के अध्यक्ष छठे तल पर रहते हैं।
पांचवी मंजिल पर प्रमुख उद्योगपति।
चौथी मंजिल पर नामी तथाकथित महाराज जी हैं।
और तीसरी मंजिल पर तो एक भ्रष्ट राजनीतिक नेता हैं।
उनका घर गहनों और नकदी से भरा है।

मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं, कि आपकी व्यावसायिक सफलता उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएगी और उनमें से कोई भी पुलिस को रिपोर्ट नहीं करेगा।

यात्रा के बाद जब जयंत बाबू और उनकी पत्नी वापस लौटे तो उन्हें टेबल पर एक बैग रखा मिला।
बैग में 10 लाख रुपए नकद और एक पत्र रखा देखकर वह हैरान रह गये।

पत्र पर लिखा था-
आपके निर्देश और शिक्षा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।🙏

मुझे इस बात का अफ़सोस है, कि मैं पहले क्यों आपके करीब नहीं आ पाया।
आपके निर्देशानुसार मैंने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।
मैंने इस छोटी सी राशि को धन्यवाद के रूप में छोड़ दिया है।
भविष्य में भी मैं आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन की कामना करता हूँ
भवदीय 
   चोर
😀😀😀😀😀
------------------------------------------------

आज 30 दिसंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
- प्रधानमंत्री की माँ #हीराबेन पंचतत्व में विलीन - 30 दिसंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं पढ़ें/ देखें- ☟ http://www.dharmnagari.com/2022/12/Todays-30-Dec-2022-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
...
ऋणं कृत्वा, धृतं पिवेत... 
@ArvindKejriwal and @raghav_chadha ruined Punjab just in 9 months. Punjab borrowed 30000 Crore Rs in 9 months for @ArvindKejriwal @BhagwantMann
Helicopter trips and ads in Gujarat, Himachal and Kashmir to Kanyakumari Newspapers.
-
हवा लगी पश्चिम की तो... 
सारे कुप्पा बनकर फूल गए।  
ईस्वी  सन  तो  याद  रहा, 
पर अपना संवत्सर भूल गए।।  

चारों  तरफ  नए  साल  का, 
ऐसा  मचा  है  हो-हल्ला।  
बेगानी  शादी  में  नाचे,
जैसे कोई दीवाना अब्दुल्ला।।

धरती ठिठुर रही सर्दी से, 
घना कुहासा छाया है। 
कैसा  ये  नव वर्ष  है, 
जिससे सूरज भी शरमाया है।। 

सूनी है  पेड़ों  की  डालें, 
फूल नहीं हैं उपवन में।  
पर्वत ढके बर्फ से सारे, 
रंग कहां है जीवन में।।  

बाट जोह रही सारी प्रकृति, 
आतुरता  से  फागुन  का।  
जैसे  रस्ता  देख  रही  हो, 
सजनी अपने साजन का।।

अभी ना उल्लासित हो इतने, 
आई  अभी  बहार  नहीं। 
हम अपना नववर्ष मनाएंगे, 
न्यू ईयर हमें स्वीकार नहीं।। 

लिए  बहारें  आँचल  में, 
जब चैत्र प्रतिपदा आएगी। 
फूलों  का  श्रृंगार  करके, 
धरती दुल्हन बन जाएगी।।  

मौसम बड़ा सुहाना होगा, 
दिल सबके खिल जाएँगे।  
झूमेंगी फसलें खेतों में , 
हम गीत खुशी के गाएँगे।। 

उठो  खुद  को  पहचानो, 
यूँ कबतक सोते रहोगे तुम।  
चिन्ह गुलामी के कंधों पर , 
कबतक ढोते रहोगे तुम ।।  

अपनी समृद्ध परंपराओं का, 
आओ मिलकर मान बढ़ाएंगे।  
आर्यवृत  के  वासी  हैं  हम, 
अब अपना नववर्ष मनाएंगे।। 
         🚩जय माँ भारती🚩
 
-
 Pls see later, as more updates in coloum in the afternoon 

No comments