...जब "बिजली के बिलों की जैकेट" पहनकर विधायक पहुंचा मध्य प्रदेश विधानसभा
विधानसभा में गुदगुदाते पल...
- प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस बढ़ती महंगाई, अनाप-शनाप बिजली के बिजली, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करती रही, वहीं पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मारको सदन में बेहिसाब बिजली बिलों के विरोध में बिजली के बिलों से बनी जैकेट विधानसभा आ गए।
- व्यापमं मामले में जेलयात्रा कर चुके एक बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के मालिक के बारे में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने नेता-प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह को कहा, कि कमलनाथ ने इनका सम्मान कर दिया था। वो भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में। फिर ये किस आधार पर व्यापमं मुद्दे को उठाने की बात करते हैं।
- अवैध उत्खनन के प्रश्न पर नरोत्तम मिश्रा ने अगला तीर चलाया नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह पर। उन्होंने कहा, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो अपनी विवशता जाहिर करते हुए अवैध उत्खनन के मामले पर गोविंद सिंह ने जनता से माफी मांग ली थी।
- सदन के शुरुआत में ही कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मुख्यमंत्रीजी सदन में नहीं हैं। मैं सदन के माध्यम से उन्हें बताना चाहता हूँ, कि मैंने विपक्ष की ये कुर्सी उनके लिए ही गरम करके रखी है। अब भविष्य में उन्हें इसी पर बैठना है।
- मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का बड़ा हल्ला था। लेकिन जब अविश्वास प्रस्ताव का मौका आया, तो पार्टी के प्रमुख विधानसभा से गायब थे।
- सबसे ज्यादा ठहाके तब लगे जब नरोत्तम ने कहा, कि कांग्रेस ने सिंधियाजी का चेहरा दिखाकर चुनाव में वोट मांगें और भाँवरे (विवाह के फेरे) बुढ्ढे आदमी से पड़वा दिया।
- बहस के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा, कि आप बीस साल से विपक्ष में हो और ये आगे भी होगा। कांग्रेस ने दिल बसपा का लगाया, सपा का फेफड़ा लगाया और निर्दलियों के अंग लगाकर सरकार बना ली।
- आधी रात तक विधानसभा की बैठक का चलना, पता नहीं मध्य प्रदेश का कितना विकास करेगा, पर ये जरूर है, कि सरकार ने शीतलहर में आधी रात तक विपक्ष को बैठाये रखा।
धर्म नगरी / DN News
मध्य प्रदेश विधानसभा का चार-दिवसीय ‘दिसंबर सत्र’ आज गुरुवार को संपन्न हो गया। सरकार और विपक्ष के मुद्दे अलग बात है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे थोड़ी देर के लिए सदन और पत्रकारगण आनन्दित हो गए। W.app- 8109107075 (न्यूज़, कवरेज, Advt, Membership हेतु)
- प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस बढ़ती महंगाई, अनाप-शनाप बिजली के बिजली, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करती रही, वहीं पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मारको सदन में बेहिसाब बिजली बिलों के विरोध में बिजली के बिलों से बनी जैकेट विधानसभा आ गए।
- व्यापमं मामले में जेलयात्रा कर चुके एक बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के मालिक के बारे में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने नेता-प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह को कहा, कि कमलनाथ ने इनका सम्मान कर दिया था। वो भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में। फिर ये किस आधार पर व्यापमं मुद्दे को उठाने की बात करते हैं।
- अवैध उत्खनन के प्रश्न पर नरोत्तम मिश्रा ने अगला तीर चलाया नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह पर। उन्होंने कहा, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो अपनी विवशता जाहिर करते हुए अवैध उत्खनन के मामले पर गोविंद सिंह ने जनता से माफी मांग ली थी।
------------------------------------------------
धर्म नगरी सूचना केंद्र हेल्प-लाइन : प्रयागराज माघ मेला में आयोजित हो रहे शिविर के क्रम में "धर्म नगरी" द्वारा सूचना केंद्र हेल्प-लाइन प्रयागराज माघ मेला-2023 लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग देनें के बाद अपने सहयोग की जानकारी भी लें, आप पूंछे- मेरा सहयोग कहाँ लगा ? सम्पर्क करें- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
------------------------------------------------
- मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का बड़ा हल्ला था। लेकिन जब अविश्वास प्रस्ताव का मौका आया, तो पार्टी के प्रमुख विधानसभा से गायब थे।
- सबसे ज्यादा ठहाके तब लगे जब नरोत्तम ने कहा, कि कांग्रेस ने सिंधियाजी का चेहरा दिखाकर चुनाव में वोट मांगें और भाँवरे (विवाह के फेरे) बुढ्ढे आदमी से पड़वा दिया।
- बहस के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा, कि आप बीस साल से विपक्ष में हो और ये आगे भी होगा। कांग्रेस ने दिल बसपा का लगाया, सपा का फेफड़ा लगाया और निर्दलियों के अंग लगाकर सरकार बना ली।
- आधी रात तक विधानसभा की बैठक का चलना, पता नहीं मध्य प्रदेश का कितना विकास करेगा, पर ये जरूर है, कि सरकार ने शीतलहर में आधी रात तक विपक्ष को बैठाये रखा।
-----------------------------------------------
मध्य प्रदेश विधानसभा के दिसंबर 2022 सत्र के अंतिम दिन (22-12-2022) को सदन में बोलते हुए CM शिवराजसिंह। सुनें-
-----------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
चीन में फूटा ‘करोना बम, तनाव में भारत सहित दुनिया के देश
जिसे मरने की जरूरत है, उसे मरने दें, जिसे भी संक्रमित होना है, उन्हें संक्रमित होने दें -कम्युनिस्ट पार्टी चीन
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/12/China-corona-bomb-exploded-in-China-updates-Lockdown-imposed.html
भारतीय सीमा में घुसपैठ और जवानों से हाथापाई करके क्या चाहता है चीन ?
कई चीनी सैनिकों के हाथ और पैर की हड्डियां टूटी, कई के सिर फटे
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/12/Indian-Chinese-army-clash-Why-China-repeatedly-infiltrating-the-indian-border.html
"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा हथियार उठा लेते..."
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
हिन्दुओं से आग्रह- "धर्म नगरी" की प्रति आश्रम, मठ / अपने घर, कार्यालय मंगवाने (सदस्यता) अथवा आगामी अंक में सहयोग कर अपने नाम से प्रतियाँ देशभर में भिजवाने हेतु कृपया सम्पर्क करें- मो. 9752404020, मो./वाट्सएप- 6261868110 अथवा ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com पर सम्पर्क करें
Post a Comment